संदेश

जयपुर में दिखेगा 30 देशों की सुपर मॉडल की अदाओं का जलवा

चित्र
0 आशा पटेल 0 जयपुर में 30 देशों की मिस सुपर मॉडल अपनी इठलाती और बलखाती अदाओं के दम पर जलवा बिखेरेंगी। मौका होगा, 'रू-ब-रू ग्रुप की ओर से होने वाले इंटरनेशनल मेगा इवेंट मिस सुपर मॉडल वल्र्ड वाइड- 2022 का। प्रियंकास इवेंट के प्रियंका नितिन दुबे के संयोजन में आयोजित यह मेगा इवेंट शहर में 15 अक्टूबर को होगा। जिसमें 30 देशों की मिस सुपर मॉडल शिरकत करेंगी। प्रियंकास इवेंट के ऑर्गनाइजर्स के डायरेक्टर प्रियंका नितिन दुबे ने आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि शो में रशिया, कजाकिस्तान, ब्राजील, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बेल्जियम, फिलिपींस, टर्की, म्यांमार सहित कई देशों की सुंदरियों अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाएंगी। उन्होंने बतया कि हेल्दी लाइफ स्टाइल, नैतिक और पारिवारिक मूल्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश-दुनिया के विभिन्न देशों की सांस्कृतिक विरासत के तहत कल्चर एक्सचेंज करना कॉम्पीटिशन का मकसद रहा। उन्होंने बताया कि कॉम्पीटिशन के फाइनल को जयपुर में आयोजित करना एक बड़ी उपलब्धि है। इस थीम पर होंगे राउंड कॉम्पीटिशन के तहत शहर में 3 चरणों में विभिन्न थीम बेस्ड राउंड होंगे, जिसमें सुपर मॉडल कैट

उत्तर-पूर्वी सीमा से तस्करी कर लाया जा रहा 11.65 करोड़ रुपये का 23.23 किलोग्राम सोना जब्त, 4 गिरफ्तार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - डीआरआई ने तस्करी के विदेशी मूल के सोने का एक और बड़ा जखीरा जब्त किया, जिसका वजन लगभग 23.23 किलोग्राम और मूल्य (लगभग) 11.65 करोड़ रुपये था, जिसे म्यांमार से तस्करी करके लाया जा रहा था। विशिष्ट खुफिया जानकारीमें इस बात काइशारा किया गया कि पर्याप्त मात्रा में विदेशी मूल के सोने को तस्करी करके चम्फाई-आइजोल, मिजोरम से कोलकाता, पश्चिम बंगाल वाहन में छुपाकर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिबंधित पदार्थ पर रोक लगाने के लिए 28-29 सितंबर 2022 को समन्वित कार्रवाई की गई। डीआरआई के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी-गुवाहाटी को जोड़ने वाले राजमार्ग पर निगरानी की। दो संदिग्ध वाहनों में यात्रा कर रहे चार यात्रियों की पहचान की गई और उन्हें रोका गया।  दो दिनों की अवधि में दोनों वाहनों की गहन तलाशी के बाद, वाहन के बॉडी में 21 बेलनाकार टुकड़ों के रूप में छुपाया गया 23.23 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। इस मामले में सोने को दोनों वाहनों में एक धातु पाइप, जो पीछे के पहियों एवं सस्पेंशन के पीछे चेसिस के दाएं एवं बाएं के छड़ को जोड़ता है, के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गुहा में फिट करके

6 से 10 जनवरी 2023 को जिफ में होंगी 40 देशों की 199 फिल्में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : 15वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2023 के लिए दुनिया भर से 82 देशों से लगभग 1530 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिये 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में में 40 देशों की 199 फिल्मों को स्थान मिला है. 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है. प्रथम सूची में जिफ का ये अब तक का सबसे बड़ा सलेक्शन है. ये ही नहीं पहली बार तीन महीने पहले नॉमिनेटेड फिल्मों की सूची जारी की गयी. अब तक दो महीने पहले जारी की जाती थी. पिछले साल जिफ 2022 के लिए इस समय तक 82 देशों से 1500 फ़िल्में प्राप्त हुई थी जिनमें से 52 देशों की 182 फिल्मों का नॉमिनेशन हुआ था.जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 6 से 10 जनवरी 2023 तक ऑफलाइन मोड़ में होगा. जिफ विश्व का चर्चित और फिक्शन फिल्म्स में सबसे बड़ा कॉम्पिटिटव फिल्म फेस्टीवल बनकर उभरा है और "विश्व का बेस्ट रिव्यूड फेस्टीवल" है . जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 10 श्रेणियों में

आज लॉन्च होगा JIO का TRUE 5G बीटा ट्रायल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी से शुरू होंगी बीटा ट्रायल सर्विस • JIO TRUE 5G ‘वेलकम-ऑफर’ सिर्फ इनविटेशन पर: o दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी में चुनिंदा जियो यूजर्स को ही मिलेंगे इनविटेशन o ऑफर में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा • JIO TRUE 5G को दुनिया का सबसे एडवांस 5G सर्विस माना जा रहा है • नई दिल्ली : जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, रिलायंस जियो की ट्रू-5जी सर्विस का बीटा ट्रायल दशहरे से शुरू हो रहा है। यह सर्विस देश के चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी में शुरू की जाएंगी। अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन है, यानी मौजूदा जियो यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा। यूजर्स को इसके साथ ही वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। इनवाइटेड यूजर्स इन जियो ट्रू 5जी सर्विस का एक्सपीरियंस करेंगे और उनके अनुभवों के आधार पर ही कंपनी विस्तृत 5जी सर्विस लॉन्च करेगी। "वी केयर" यानी हमें आपका ख्याल है, Jio का True-5G इसी मूल मंत्र पर

"साहित्य का समीक्षात्मक अनुशीलन" पुस्तक का वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल ने किया लोकार्पण

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर /  भारतीय भाषाओं से इतर हिन्दी साहित्य में सृजन का श्रेय देने में कोताही बरतने के चलन को तोड़ने का छोटा सा प्रयास भी मन को सुखद एहसास से भर देता है।  पुस्तक लोकार्पण आयोजन ने आनंदित किया। अवसर था शब्द संसार के अध्यक्ष एवं सिद्ध साहित्यकार श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा संपादित पुस्तक " डॉ कृष्णा रावत के साहित्य का समीक्षात्मक अनुशीलन " के लाकार्पण का। पुस्तक का लोकार्पण करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और सेतु प्रकाशन की प्रधान सम्पादक आशा पटेल ने कहा कि महिला साहित्यकार, लेखिकाओं एवं पत्रकारों को जितना अख़बारों में और समाज में भी प्रतिष्ठा मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिलती। पुस्तक में सम्पादक कृष्ण शर्मा ने समीक्षा के बहुरंगी आयामों को एक नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है। इस अवसर पर साहित्य मर्मग्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधेंदु पटेल ने कहा कि डॉ. कृष्णा रावत की उल्लेखित पुस्तक के संपादन में विद्वान समीक्षक श्री कृष्ण शर्मा ने कृष्ण के संपूर्ण साहित्य की विविध समीक्षकों द्वारा की गयी समीक्षाओं की न केवल बारीक पड़ताल की है अपितु समीक्षाओं में निहित पारदर्शी सच बखूबी उजागर किया है l

भाबीजी घर पर हैं‘ के ऐक्टर्स ने दिल्ली की ‘लव-कुश रामलीला‘ में शिरकत की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  :  दिल्ली के लाल किले पर होने वाली प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला अपनी पूरी भव्यता और चमक-दमक के साथ लौट आई है! और इस भव्य आयोजन में एण्डटीवी के कल्ट-कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से भारतीय टेलीविजन की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी- विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और अनीता मिश्रा (विदिशा श्रीवास्तव) ने शिरकत की। ये दोनों एक्टर्स दिल्लीवालों द्वारा दिल खोलकर किये गये वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत करके बेहद खुश थे। उन्होंने अपने इस हालिया दौरे के बारे में बात की।  आसिफ शेख, यानि विभूति नारायण मिश्रा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘‘लाल किले की रामलीला में आये लोग बेहतरीन थे! इन लोगों में बड़ा लगाव और जोश था, खासकर जब वे हमें पुकार रहे थे और हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे। वह सबसे यादगार पलों में से एक था। लव-कुश रामलीला सबसे पसंदीदा आयोजनों में से एक है, जहाँ देश के लाखों लोग जुटते हैं। इस साल का उत्सव ज्यादा भव्य और आकर्षक था। यह इसलिये भी ज्यादा खास था, क्योंकि लोगों की पसंदीदा रामलीला आखिरकार दो साल के बाद लौटी थी। और इसमें कोई शक नहीं है कि मेरे लिए यह पूरा अनुभव ज

हिन्दु- अध्ययन केन्द्र की स्थापना से राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को बल मिलेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  न यी  दिल्ली ।   शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि जब जर्मनी तथा अमेरिका जैसे अनेक देशों में अनेक हिन्दु-अध्ययन केन्द्र हैं तो भारत में इसे खुलना ही चाहिए था । उन्होंने आगे यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अनुसार सभी भारतीय भाषाओं को महत्त्व देकर उन भाषाओं को प्रोत्साहित करना चाहते हैं क्योंकि अपनी भाषा में अभिव्यक्त की नीजता बनी रहती है । भाषा विकास के इसी क्रम में यहां पर यह केन्द्र स्थापित किया गया है । सरकार सभी भारतीय भाषाओं को महत्त्व देना चाहती है ।  उन्होंने कहा कि 'हिन्दु- अध्ययन केन्द्र ' की स्थापना से राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 को बल मिलेगा । सीएसयू , दिल्ली के पुरी स्थित श्री सदाशिव परिसर में शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देशन तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी की अध्यक्षता में हिन्दु- अध्ययन केन्द्र ' की स्थापना की कल्पना की गयी थी उसका पुरी परिसर में उद्घाटन किया गया ।  कुलपति प्रो वरखेड़ी वेद के वैश्विक महत्त्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही यह पावन सांस्कृतिक क्षेत्र वेद तथा उनके अंगो