संदेश

लोक कला के रंग में रंगा जवाहर कला केंद्र

चित्र
० कोशा गुरुंग ०  लोक कला के रंग में रंगा जवाहर कला केंद्र- जेकेके में 25वें लोकरंग का भव्य शुभारंभ- विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति की दिखी झलक- हस्तशिल्प मेले में मनोरंजन के साथ जायके का तड़का जयपुरः लोकरंग महोत्सव के आगाज के साथ ही जवाहर कला केंद्र 10 अक्टूबर से आगामी 11 दिनों के लिए लोक कला के रंग में रंग गया है।  गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव, कला-संस्कृति विभाग ने दीप प्रज्जवलित कर लोक कला के रजत महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्र की अति. महानिदेशक  अनुराधा गोगिया समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिल्पग्राम राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कृत दस्तकारों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प की स्टाॅल्स से सजा है। इस राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में लगी फूड स्टाॅल्स पर लोग विभिन्न प्रदेशों के लजीज व्यंजनों का स्वाद लेते दिखायी दिए। कालबेलिया, राजस्थानी लोक नृत्य व भपंग वादन की मंचीय प्रस्तुति ने लोगों को रोमांचित किया। वहीं शिल्पग्राम में शहनाई-नगाड़ा, कच्छी घोड़ी, बम रसिया, कठपुतली,बहूरूपिया, तीन ढोल की प्रस्तुति ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस मौके पर श्रीमती गायत्री रा

श्री झूलेलाल तिब्बती मार्केट मानसरोवर के बाजार में ही दुकानें लगाएंगे आयुक्त 14 अक्टूबर को करेंगे शुभारम्भ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा मानसरोवर के शिप्रापथ पर विकसित श्री झूलेलाल तिब्बती मार्केट का शीतकालीन सीजन 14 अक्टूबर को प्रारम्भ होगा। आवासन आयुक्त पवन अरोडा इसका शुभारम्भ करेंगे।  मण्डल ने तिब्बतीयन रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड सेलर यूनियन को गत वर्ष इस मार्केट की 266 दुकानें आवंटित कर स्थाई बाजार उपलब्ध करवाने की उनकी बरसों पुरानी मांग को पूरा किया था। यूनियन की अध्यक्ष ल्हामो के नेतृत्व में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने आवास भवन में आवासन आयुक्त पवन अरोडा से मुलाकात की।  यूनियन पदाधिकारियों ने आवासन आयुक्त को अवगत कराया कि सभी 266 तिब्बती दुकानदारों में स्थाई मार्केट में दुकान संचालित करने के लिये भरपूर उत्साह है।यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि बीते 40 सालों से वे ऊनी और गर्म कपड़ों के व्यापार के लिए जयपुर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनियन से संबंधित सभी आवंटी श्री झूलेलाल तिब्बती मार्केट में ही दुकानें संचालित करेंगे। उन्होंने बताया कि कालवाड रोड पर जो तिब्बती मार्केट लग रहा है उससे यूनियन का कोई संबंध नहीं है। यूनियन से संबंधित कोई भी दुकानदार वहां दुकान नहीं लग

सैफी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

चित्र
0 इरफ़ान राही 0 हापुड़ ,उत्तर प्रदेश-हापुड़ सैफी समाज द्वारा बुलंदशहर रोड स्थित वंश गार्डन में सैफी एकता सम्मेलन का आयोजन किया । जिसके आयोजक अलीजान सैफी, ताहिर सैफी, हाफिज अब्दुल वहाब और अनवर सैफी थे। समारोह तिलावते कुरान पाक हाफिज अब्दुल वहाब ने की वहीं नात शरीफ कवि पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफी में पेश की। समारोह की अध्यक्षता अलीजान सैफी ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डिप्टी एसपी हाजी अख्तर अली सैफी रहे तो मुख्य अतिथि सैफी समाज के सरपरस्त और लेखक मास्टर अलीशेर सैफी रहे। समारोह का मंच संचालन पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी ने किया। प्रोग्राम के विभिन्न एजेंडे तय थे जिसमें शिक्षा, सामाजिक बुराईयों का खात्मा, शादी में दहेज़ और फ़िज़ूल ख़र्ची को कैसे रोका जाए पर विस्तार से अलग अलग वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिसमें जदीद फाउंडेशन ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी तथा शिक्षाविद डॉ इलियास सैफी ने समाज में उच्च शिक्षा को कैसे प्राप्त किया जाए और उसको कैसे सही इस्तेमाल किया जाए उसके बारे में बताया, मास्टर अलीशेर सैफ़ी ने कहा कि सबसे पहला स्कूल मां की गोद होती है लिहाजा हम अपन

Hapur सैफी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित Saifi Mus...

चित्र

नोएडा क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ की टीम जर्सी की लांचिंग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा -  देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन तथा सह-आयोजक माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं उत्तराखण्ड जन मोर्चा ओर समस्त संस्थाओं के सहयोग से गढ़वाल सदन, कड़कड़डुमा, पूर्वी दिल्ली के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली 32 टीमों के कप्तान और उप-कप्तान सम्मिलित हुए।   टूर्नामेंट के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने मंच संचालन करते हुए उपस्थित सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं कप्तानों को अनुशासन में रहकर खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उत्साहवर्धन किया। और साथ ही टूर्नामेंट से सम्बंधित समस्त जानकारी साझा करी। बैठक में उपस्थित समस्त अतिथियों के साथ मिलकर उपरोक्त क्रिकेट टूर्नामेंट की टीम-जर्सी लांच की गई। जिसका सभी उपस्थित मेहमानों ने हर्ष उल्लास से स्वागत किया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सत्येंद्र रावत ने इस क्रिकेट महाकुंभ को सफल बनाने हेतु टूर्नामेंट से जुड़े सभी सहयोगियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। बैठक में हरिपाल रावत, हरेंद्र डोलिया, दलबीर रावत, दरबान सिंह नेगी, दुष्यंत नायक, सुरेश चौबे, राजेन्द्र चौहान,  देवेन्द्र सिंह क

के चंद्रशेखर राव ने कलेश्वरम प्रोजेक्ट में किया बड़े स्तर का भ्रष्टाचार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : शर्मिला ने कहा कि उन्हें यह देखकर दुख हो रहा है कि इस मुद्दे पर दो राष्ट्रीय पार्टी पूरी तरह से असफल नजर आई है. जबकि इस मामले में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी ने पहल करते हुए KCR के आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार को उजागर करने का कार्य किया है. वाईएस शर्मिला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की इस शिकायत के बाद इस मामले में कुछ कार्रवाई होगी  वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने दिल्ली में सीबीआई के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान शर्मिला ने के चंद्रशेखर राव सरकार की ओर से प्रारंभ की गई कलेश्वरम नहर परियोजना में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत की. शर्मिला ने कहा कि इस योजना में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है. जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. शर्मिला ने इस संबंध में सीबीआई को एक ज्ञापन पत्र और उसके साथ कई अन्य दस्तावेज भी जमा कराए हैं. शर्मिला ने कहा कि यह राज्य का सबसे बड़ा घोटाला है. जिसमें मनचाहे तरीके से अपने चहेते लोगों को के चंद्रशेखर राव ने लाभ पहुंचाने का कार्य किया है. शर्मिला ने कहा कि यह प्रोजेक्ट बड़े स्तर पर

Bihar Chapra Eid-E-Milad un Nabi जुलुस में लोगों की भीड़

चित्र