संदेश

2031 तक 10 मिलियन टन का एयर कार्गो लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  जब हम पिछले 2000 वर्षों में सबसे धनी शहरों को देखते हैं, तो वे बंदरगाहों पर स्थित शहर थे जहां माल की आवाजाही आसान थी और इसी तरह पिछले 3 दशकों में प्रमुख बढ़ते शहर बड़े हवाई अड्डे हैं क्योंकि यह वह जगह है जहां मजबूत व्यवसाय खड़ा हो सकता है। यह आपूर्ति श्रृंखला में सुधार करता है। हम 10 मिलियन टन कार्गो की योजना बना रहे हैं जो हांगकांग हवाई अड्डे से अधिक है, इसमें घरेलू में 1/3, आयात में 1/3 और निर्यात में 1/3 शामिल है।  एयर कार्गो किसी भी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और एक राष्ट्र वास्तव में इस लाभ का लाभ उठा सकता है यदि वह एयर कार्गो के संबंध में अपना प्रयास करता है, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (डॉ) वी के सिंह ने कहा । फाउंडेशन फॉर एविएशन सस्टेनेबल टूरिज्म (FAST) द्वारा आयोजित एक सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में, उन्होंने कहा, “किस तरह हमने एयर कार्गो की तुलना में यात्री यातायात पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। मुझे लगता है कि एयर कार्गो इकोसिस्टम को और अधिक कुशल बनाने की जरूरत है, तभी हम 2031 तक एयर कार्गो सेवाओं

क्षत्रियों को एक मंच पर लाना हमारा मुख्य उद्देश्य

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - क्षत्रियों का समाज व राष्ट्र निमार्ण के लिए गौरवशाली है। इतिहास इस बात का साक्षी है।भारत माता के रक्षा के लिए क्षत्रियों का तप त्याग व तपस्या का उद्घारण आज भी दिया जाता है चाहे वह महाराणा प्रताप हो, 'अमर सिंह राठौर या वीर कुवॅर सिह हों। राजपुत हमेशा ही अपने धर्म कर्म व कर्तव्य का पालन करते हैं। चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जान तक क्यों न देनी पड़े। आज हमारा राज पाठ नही है फिर भी क्षत्रिय समाज हमेशा ही समाज व राष्ट्र की सेवा के हमेशा ही तत्पर रहता है।समाज के उपेक्षित सभी वर्गो की सेवा करना क्षत्रियों का कर्तव्य है। यह विचार राजकुमार सिंह भदौरिया अखिल भारतीय राजपुत महासंघ के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष ने नजफगढ रोड, मनसा राम पार्क में दशहरा महोत्सव एवं शास्त्र व शस्त्र पूजन भव्य कार्यक्रम में कही। इस कार्यकम में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक एवं भारत के इकलौते राष्ट्र मंदिर के संस्थापक अजय भाई द्वारा "राष्ट्र गाथा" का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में देश भर से क्षत्रिय समाज की महान व अति विशिष्ट हस्तियाँ शामिल हुई। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्र

समाज के सामने ऐसा चरित्र लाना चाहता हूं, जिसे समाज आदर्श माने।

चित्र
० योगेश भट्ट ०  कानपुर । नानाराव पार्क में वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि समाज के सामने ऐसा चरित्र लाना चाहता हूं, जिसे समाज आदर्श माने।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने वक्ताओं के अपने बारे में विचार के संबंध में भी कहा किवक्ता कह रहे थे । मैं मिठाई हूं,लेकिन में मिठाई नहीं बताशा बने रहना ही ठीक समझता हूं। इस दौरान उन्होंने महर्षि वाल्मीकि का भी जिक्र किया और कहा कि रामायण व वाल्मीकि हिन्दू समाज के प्रणेता थे। वह अगर रामायण नहीं लिखते तो हमें कुछ पता ही नहीं होता। बड़ी संख्या में शामिल हुए बाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह भी कहा कि मैं समाज के सामने ऐसा चरित्र लाना चाहता हूं, जिसे समाज आदर्श माने।उन्होंने भगवान राम की भी चर्चा की और कहा कि वाल्मीकि रामायण की रचना हुई। उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम में श्रीराम सबके आदर्श बने। उनके नाम का जप किया जाता है हर घर प्रतिष्ठित होते हैं, जो वाल्मीकि जी की राम के साथ हनुमान व वाल्मीकि का भी स्मरण किया है। उन्होंने मनुष्य के गिरते स्तर प

आप में से कोई राम है क्या

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  दिल्ली व एन सी आर मे रामलीला का मंचन व जय श्री राम से पुरा वातावरण गुंजायमान था।वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दो वर्षों के बाद दिल्ली वासी शाम होते ही अपने परिवार के सदस्यो के संग रामलीला का आनंद लेने घर से निकल पड़ते थे।मुझे भी कुछ रामलीलाओं को तीरक्षी नजर से देखने का सुअवसर मिला।इस दौरान मुझे रामायण के कई पात्रओ के बारे में बारिकी से जानने का अवसर मिला। इस क्रम में कई ऐसे क्षण आयें जिसने मुझे ना प्रभावित किया बल्कि कुछ सोचने को मजबूर कर दिया विशेष कर राम - रावण युद्ध का प्रसंग। आप को बता दें राम - रावण का युद्ध काफी ही शिक्षाप्रद व रोचक है।आज रामलीलाओं में मर चुका है रावण का शरीर,सुनसान है किले का परकोटा,चारो दिशाओं में उदासी पसरी है,किसी के घर में नही जल रहा दीया।विभीषण के घर छोड़ कर सागर के तट पर बैठ है विजय श्री राम।विभीषण को लंका का राज्य पाठ सौंपते हुए ताकि सुबह हो सके र्निविघ्न राज्याभिषेक,स्वयं राम लक्ष्मण से पुछते अपने सहयोगियों के कुशल क्षेम,चरणो में हनुमान बैठे। लक्ष्मण मन से क्षुब्द है।भ्राताश्री राम सीता माता को अशोक बाटिका मे क्यों नही लेने जाते है

आईआरसीटीसी यात्रा,पर्यटन और आतिथ्य-सत्कार के क्षेत्रों में एक ब्रांड के रूप में स्थापित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : आईआरसीटीसी-भारतीय रेलवे के तत्वाधान में कार्य करने वाली एक अग्रणी संस्था है। आईआरसीटीसी ने यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य-सत्कार के क्षेत्रों में स्वयं को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। वर्तमान में आईआरसीटीसी, देश की पहली और एकमात्र ऐसी शासकीय कंपनी है जिसका अपना पर्यटन पोर्टल www.irctctourism.com है। पर्यटन मंत्रालय द्वारा आईआरसीटीसी का ऑनलाइन मान्यता प्राप्त होने वाला पहला ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर है। यह पोर्टल ग्राहकों को ऑनलाइन यात्रा और मन-पसंद पर्यटन उत्पाद विकल्पों में से चयन करने हेतु उपलब्ध कराई जाती रही है। आईआरसीटीसी पर्यटन तथा यात्री सेवा में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रही है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मेडिकल टूरिज़्म के क्षेत्र में कई सारे पैकेज लॉन्च किये है। ‘भारत मेडिकल वैल्यू ट्रैवल’ के लिए भारत में सबसे अधिक मांग वाले गंतव्यों में से एक है। पिछले कुछ दशकों में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में देश ने दृढ़ता से प्रगति की है, पूरे देश में समग्र स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भारत ने एक अद्भुत प्रणाली को विकसित किया है, जो आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्था दे

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. पं. नवल किशोर शर्मा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. पं. नवल किशोर शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, मुख्यालय सचिव रामसिंह कस्वां, ललित तूनवाल, सचिव जसवंत गुर्जर, फूलसिंह ओला, पूर्व सांसद अश्कअली टाक, पूर्व विधायक नवरंग सिंह,  जयपुर हैरिटेज उप महापौर असलम फारूकी, विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, सुशील शर्मा, ज्योति खण्डेलवाल, रामविलास चौधरी, बालकृष्ण खींची, हरसहाय यादव, वीरेन्द्र पूनियां, अयूब खान, सीताराम नैनीवाल, रामकरण कुमावत, मोहम्मद इकबाल, गोपाल नावरिया, राजेश पाण्डे, राजेन्द्र आर्य, विक्रम स्वामी, धनसिंह नरूका, दीपक धीर, श्रवण चौबे, राजू खान, हरिकिशन तिवाड़ी, शरीफ खान एवं श्री सत्येन्द्रसिंह जादौन सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व. पं. शर्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की

बीएमसीएचआरसी और कैंसर केयर स्थापना दिवस समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के स्थापना दिवस समारोह के तहत सांस्कृतिक संध्या “जश्न“ का आयोजन महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में किया गया। इस मौके पर चिकित्सालय के कर्मचारियों की ओर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग की ओर से डांस प्रस्तुति रही, जिसमें 27 डॉक्टर्स और टेक्नीशियन की टीम ने अपने कला से सभी का मन जीता। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) की संरक्षिका सुनीता गहलोत ने चिकित्सालय को 25 वर्ष का सफर पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय एवं कैंसर केयर ने कैंसर उपचार और रोगी की देखभाल के क्षेत्र में कई नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इस मौके पर चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी, प्रबंध न्यासी विमल चंद सुराणा, कोषाध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह लोढ़ा, चिकित्सा अधीक्षक मेजर जनरल एस सी पारीक (सेवानिवृत्त) सहित ट्रस्ट एवं चिकित्सालय प्रबंधन के सदस्य एवं समस्त कर्मचारी मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सभी प्