संदेश

मतदाता शिक्षण एवं जागरूकता अभियान के लिए राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार

चित्र
० आरिफ जमाल ०  नयी दिल्ली - भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2022 के दौरान मतदाता शिक्षण एवं जागरूकता से संबंधित सर्वश्रेष्ठ अभियान के लिए राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार हेतु मीडिया हाउसों से प्रविष्टियां आमंत्रित की है। प्रिंट मीडिया, टेलीविजन (इलेक्ट्रॉनिक), रेडियो (इलेक्ट्रॉनिक) और ऑनलाइन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया के लिए चार पुरस्कार होंगे।इन पुरस्कारों का उद्देश्य सुगम चुनावों के बारे में जागरूकता पैदा करके, चुनावी प्रक्रिया के बारे में लोगों को शिक्षित करके और मतदान तथा पंजीकरण की प्रासंगिकता एवं महत्व के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाकर चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देने में मीडिया हाउसों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देना है।  ये पुरस्कार एक प्रशस्ति पत्र, पट्टिका और नकद पुरस्कार के रूप में होंगे और राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2023 के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे ।  पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए जायेंगे : प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (टेलीविजन) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (रेडियो) और ऑनलाइन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया ऐसी सभी संस्तुतियां/प्रस्तुतियां भारत निर्वाचन आयोग के पास 30 नवंबर, 2022 तक अव

काशी तमिल संगमम ज्ञान, संस्कृति और विरासत के दो प्राचीन केंद्रों काशी और तमिलनाडु के बीच की कड़ी को जोड़ेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - भारतीय भाषा समिति (बीबीएस) सदियों से मौजूद रहे तमिल संस्कृति और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों को फिर से खोजने, मजबूत करने और सेलिब्रेट करने का यह प्रस्ताव लेकर आई है। 16 नवंबर से 19 दिसंबर, 2022 तक वाराणसी (काशी) में एक महीने तक चलने वाले "काशी तमिल संगमम" का आयोजन किया जाना है। इस दौरान भारतीय संस्कृति की इन दो प्राचीन अभिव्यक्तियों के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों/विद्वानों के बीच अकादमिक आदान-प्रदान- सेमिनार, चर्चा आदि आयोजित किए जाएंगे जहां दोनों के बीच संबंधों और साझा मूल्यों को आगे लाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसका व्यापक उद्देश्य ज्ञान और संस्कृति की इन दो परंपराओं को करीब लाना, हमारी साझा विरासत की एक समझ निर्मित करना और इन क्षेत्रों लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों को मजबूत करना है। केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय मत्स्य पालन, डेयरी, पशुपालन और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन के साथ आज "काशी तमिल संगमम" की घोषणा की जो 16 नवंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा

4 नवम्बर को होगी रिलीज फिल्म "धूप छाँव" का ट्रेलर लॉन्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई - फ़िल्म पारिवारिक भावनाओं व मूल्यों पर आधारित दो भाइयों की कहानी लगती है। फ़िल्म मे भारतीय पारिवारिक इमोशन को देखा जा सकता है। फिल्म के निर्माता सचित जैन व साक्षी जैन हैं। कहानी संजय जैन की है। लेखक हेमंत शरण व अमित सरकार हैं और निर्देशन हेमंत शरण ने किया है। बॉलीवुड ट्रेड पंडितों ने भी धूप छांव के ट्रेलर को खूब सराहा है। फेमस बॉलीवुड क्रिटिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्रेलर को शेयर कर निर्माता व निर्देशक को बधाई दी। फ़िल्म 4 नवम्बर को पूरे देश के सर्वाधिक थियेटरों में एकसाथ रिलीज की जाएगी। फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म धूप छाँव का ट्रेलर मुम्बई में एक भव्य कार्यक्रम कर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता राहुल देव,अभिषेक दुहान,अहम शर्मा,सिमृति भतीजा,समीक्षा भटनागर के अलावा फिल्म के डायरेक्टर हेमंत शरण और निर्माता सचित जैन भी मौजूद थे ।मीडिया से बातचीत के दौरान प्रसिद्ध अभिनेता राहुल देव ने फ़िल्म से जुड़े अपने कई अनुभव साझा किए। उन्होंने इस फ़िल्म को अपनी बेहतरीन जर्नी का एक अहम हिस्सा बताया है उन्होंने आगे कहा ये फ़िल्म आपको ऋषिकेश मुखर्जी के

Bihar Chapra मुन्ना सिंह के पार्थिव शरीर को देख सपही गांव के लोगों की आ...

चित्र

3 साल में जियो बनी सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन सेवा देने वाली कंपनी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली :   भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से हालिया जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में जियो के वायरलाइन ग्राहकों की संख्या 73.52 लाख पर पहुंच गई जबकि बीएसएनएल का ग्राहक आधार 71.32 लाख रहा। बीएसएनएल देश में पिछले 22 वर्षों से वायरलाइन सेवाएं प्रदान कर रही है, जबकि जियो ने तीन साल पहले ही अपनी वायरलाइन सेवा शुरू की थी।  इसी के साथ अगस्त में देश में वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ हो गई, जो जुलाई में 2.56 करोड़ थी। रिलायंस जियो अगस्त में सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( बीएसएनएल ) को पछाड़कर फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। देश में दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत के बाद पहली बार किसी निजी कंपनी ने वायरलाइन श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। वायरलाइन सेवाएं इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में हुई इस वृद्धि में निजी क्षेत्र का योगदान रहा। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में जियो ने 2.62 लाख नए ग्राहक जोड़े, भारती एयरटेल ने 1.19 लाख जबकि वोडाफोन आइडिया (वीआई) और टाटा टेलीसर्विसेज ने क्रमश: 4,202 और

एच.सी.एल. फाउंडेशन ने नोएडा में माई ई-हाट डिस्प्ले सेंटर शुरू किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नॉएडा - यह सेंटर शिल्पकारों को व्यवसाय और इस उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए चल रही वेबिनार श्रृंखला शिल्पचर्चा में भाग लेने की सुविधा भी प्रदान करेगा। माई ई-हाट का उद्देश्य शिल्प-आधारित उद्यमों के लिए स्थायी बनने और भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एक परिवेश का निर्माण करना भी है।  एच.सी.एल.टेक की सी.एस.आर. शाखा एच.सी.एल. फाउंडेशन ने नोएडा, यू.पी., भारत में अपनी तरह के पहले माई ई-हाट डिस्प्ले सेंटर की शुरुआत की। डॉ. निधि पुंढीर, उपाध्यक्ष एवं निदेशक, एच.सी.एल. फाउंडेशन और सुश्री एओइफ़े वॉल्श, वरिष्ठ निदेशक, ग्लोबल थॉट लीडरशिप, एच.सी.एल. टेक ने इस डिस्प्ले सेंटर का उद्घाटन किया। यह डिस्प्ले सेंटर एच.सी.एल. फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2021 में शुरू किए गए एक ऑनलाइन कॉमर्स पोर्टल, माई ई-हाट का विस्तार है, जो कारीगरों और समुदाय के सदस्यों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन और उन्हें बेचने और मूल्य श्रृंखला के बीचो-बीच मौजूद रहने में मदद करता है। यह पोर्टल कारीगरों की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और कारीगर से ग्राहक और कारीगर से व्यवसाय के मॉडल के सिद्धांत का वि

उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली द्वारा शिक्षण संस्थानों में सैनिटाइजर मशीन तथा सैनिटरी नैपकिन मशीनरी वितरण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  कोटद्वार - कन्हैयालाल नौटियाल तथा वी एन शर्मा द्वारा अपने सम्बोधन में अपने बाईस वर्षीय लम्बी समाज सेवा को विज्ञान महोत्सव में सभी छात्रों व अध्यापकों के समक्ष साझा किया।और बताया कि संस्था द्वारा प्रदत्त मशीन में रुपये दस या पांच डालकर क्रमशः सुविधानुसार नैपकिन प्राप्त कर सकते हैं यही नहीं आस-पास के ग्रामीण महिलाओं को भी इसका लाभ प्राप्त होगा साथ ही प्रयुक्त की गई वस्तु डिस्पोजल मशीन में नष्ट किया जा सकेगा। जिसके बनाने व मरम्मत का खर्चा समिति वहन करेगी। कार्यक्रम में बीरेंद्र डोबरियाल, हरीश जदली,शेखर राणा,पायल की अहम भूमिका रही। 30 मशीनों के सेट व संबंधित अन्य पदों का पूरा खर्चा इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन दिल्ली के द्वारा प्रायोजित था   उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार समेत उत्तराखंड की प्रमुख समस्याओं के लिए निस्वार्थ भाव से कृत् संकल्पित है। इसमें स्वास्थ्य विशेषकर स्कूली छात्राएं हैं या छात्र हैं उनसे संबंधित कोई कोई भी प्रयास जो उनके स्वास्थ्य सुरक्षा के मध्येनजर विगत बदो दशक से प्रयत्नशील होकर इसे कार्य रूप में परिणीत की ओर