संदेश

67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, 6 दिसंबर। भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जयपुर के अंबेडकर सर्किल पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। संविधान दिवस पखवाड़े के तहत संवैधानिक अधिकारों और मूल्यों पर बात की। सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता कांसोटिया ने अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहब अंबेडकर भारत के एक प्रमुख शैक्षिक विचारक थे। उनके शैक्षिक विचार आज भी प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण हैं।  पत्रकार व मानवाधिकार कार्यकर्ता पवन देव ने संविधान दिवस पखवाड़े की जानकारी देते हुए कहा कि संविधान जागरूकता को लेकर जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 26 नवबंर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक 2 माह के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को संवैधानिक अधिकारों और मूल्यों पर जानकारी दी जा रही है। पत्रकार और संविधान विचारक बाबूलाल नागा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को सही मायने में सच्ची श्रद्धांजलि तब ही होगी जब हम संविधान की प्रस्तावना में दिए गए संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन

दी राजलक्ष्मी महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के संचालक मंडल के चुनाव संपन्न

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर शहर की दी राजलक्ष्मी महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के संचालक मंडल के चुनाव राजस्थान राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण के निर्देशानुसार व नियुक्त निर्वाचन अधिकारी उमेश चन्द शर्मा, अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी, केन्द्रीय सहकारी बैंक, भरतपुर की देखरेख में बैंक की मुख्य शाखा - दीवान चैम्बर, नवाब साहब की हवेली, त्रिपोलिया बाज़ार, जयपुर में संपन्न हुए I  बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद इकबाल खान ने बताया की दी राजलक्ष्मी महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के नवनिर्वाचित संचालक मंडल के सदस्यों के लिए नंदिता राज, रेशमा, नीतू जैन, ममता कुमारी गौतम, उषा सिंघल,  तरन्नुम, नुसरत जहाँ, रोमा उधवानी, अनीशा खान व सुप्रिया कुरैशी विजयी रहे I निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश चन्द शर्मा द्वारा सभी निर्वाचित संचालको को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये I हाल ही बैंक के संचालक मंडल के पदाधिकारियों के चुनाव हुए जिसमे नंदिता राज अध्यक्ष व रेशमा उपाध्यक्षा निर्विरोध निर्वाचित हुई I दी राजलक्ष्मी महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न होने पर बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिक

मंगलम प्‍लस मेडिसिटी हॉस्‍पिटल में मिलेंगी डॉ एस एस शर्मा की चिकित्‍सा सेवा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। चिकित्सा में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के क्षेत्र में पिछले 15 साल में काफी बदलाव आया है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए पहले सर्जरी करनी पड़ती थी, उन बीमारियों को अब केवल दवाइयों से ठीक किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सही जांच और विशेषज्ञ चिकित्‍सक का परामर्श होना जरूरी है। यह कहना है वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ चिकित्‍सक डॉ एस एस शर्मा का । एसएमएस मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत होने के बाद डॉ एस एस शर्मा ने हाल ही में मंगलम प्‍लस मेडिसिटी हॉस्‍पिटल में अपनी सेवाएं शुरू की हैं। यहां एक कार्यक्रम में डॉ एसएस शर्मा ने बताया कि उनके पास कई मेडिकल कॉलेज से ऑफर थे, लेकिन उनकी इच्‍छा एक ऐसे हॉस्‍पिटल से जुडने की थी,  जहां आधुनिक मशीनें, उपकरण और एक्‍सपर्ट मेडिकल स्‍टाफ होने के साथ बेहतरीन प्रबंधन हो। मंगलम प्‍लस मेडिसिटी हॉस्‍पिटल उनके सभी पैरामीटर्स पर खरा उतरता है। खास बात है कि शानदार प्रबंधन की वजह से यह हॉस्‍पिटल तेजी से आगे बढ़ रहा है। डॉ एस एस शर्मा का कहना है कि पीलिया के मरीजों के लिए पोलेंजियोस्‍कॉपी के माध्‍यम से अब लीवर के अंदर भी देखना आसान हो गया है। इसी तरह छोटी आ

फ्लेम ऑफ होप से हुआ रोशनी 2022 का आगाज, दुनिया के कई देशों में पोस्टर लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुराइट्स को हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति के बीच हेल्थ टिप्स दिए जाएंगे। ये अनूठा आयोजन लोगों को हेल्थ के प्रति अवेयर करते हुए संगीत के करीब लेकर जाएगा। इसके लिए 18 दिसंबर को जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में रोशनी-2022 का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत फ्लेम ऑफ होप कार्यक्रम के रूप में की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी और नोडल ऑफिसर निर्भया स्क्वायड सुनीता मीणा, आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के सीनियर आरएएस पंकज ओझा, डॉ. सुनील ढंड ,योग गुरु ढाका राम, सांवरमल जांगिड़, नीलम मित्तल, वेद खंडेलवाल, भाविन, अंकित खंडेलवाल ,मनीष विजयवर्गीय, सर्वेश्वर शर्मा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। पुलिस अधिकारी व जयपुर के गणमान्य लोग भी जुड़ेंगे : कार्यकारी अध्यक्ष अंकित खंडेलवाल ने बताया, कि 18 दिसंबर को कार्यक्रम रोशनी में डॉक्टर सुनील ढंड लाइव हेल्थ टिप्स देंगे। वहीं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कार्यक्रम से जुड़ना अच्छा अनुभव बताया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मुहिम से जोड़ने का आश्वासन दिया। डॉक्टर सुनील ढंड खान-पान से लेक

Sofia NGO ने लगाया Delhi मुस्तफाबाद में मुफ़्त स्वास्थ्य मेला { Qutub Ma...

चित्र

फिल्म 'साढू जी नमस्ते' जल्द दर्शकों का मनोरंजन करेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पटना -  निर्माता सुबीर कुमार और यशवंत कुमार ने फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की है और फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक की सबसे अलग फिल्म होगी इस बात का दावा किया है। वही फिल्म के निर्देशक रजीत महापात्रा ने अपनी फिल्म को बेहद खास और दर्शको के मनोरंजन के अनुरूप तैयार किया है. फिल्म के लेखक पप्पू प्रीतम है.  अनुराग मूवी के बैनर तले बनी फिल्म ''साढू जी नमस्ते' जल्द दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है . फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है और इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से किया जा रहा है. फिल्म का नाम जितना आकर्षित कर रहा है उतना ही फिल्म भी दर्शकों का मनोरंजन करेगी क्योंकि फिल्म का कांसेप्ट ही काफी यूनिक और दमदार है . फिल्म के कलाकारों में सुधीर कमल, माहि खान, प्रियरंजन सिंह, सुजीत सुगना, नीलू नीलम, सुजीत सार्थक, प्रदीप शर्मा, रत्नेश बर्णवाल और राजेश गुप्ता जैसे मझे हुए कलाकार नजर आएँगे. फिल्म में कुछ नए कलाकार भी नजर आएँगे क्योंकि नए चेहरों को भी फिल्म में मौका दिया गया है . वह फिल्म इंडस्ट्री के जाने पहचाने चेहरे भी दिखाई देंगे . फिल्म में संगीत

स्वर्गीय धनंजय मिश्रा को समर्पित गाने के लिए TMG Films की खास पहल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पटना -सैकड़ो भोजपुरी गानो में अपने खूबसूरत और मधुर संगीत से अपनी एक खास याद लोगो के बीच छोड़ चुके दिवंगत संगीतकार धनंजय मिश्रा की याद में दो खूबसूरत गाना बनाया जाने वाला है TMG फिल्म्स द्वारा इन दोनों गानो का निर्माण जल्द किया जाएगा . इन दोनों गानों में से एक गाना डीजे सॉन्ग होगा और एक सैड सॉन्ग होगा. इन गानो को कोरोना काल के पहले ही रिकॉर्ड कर लिए गए जिसमे संगीत स्वर्गीय धनंजय मिश्रा ने ही दिया था और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव ने . दोनों गानो में अपनी आवाज़ दी है अंतरा सिंह प्रियंका और प्रियंका सिंह ने . डीजे सॉन्ग में अंतरा सिंह ने अपनी आवाज़ दी है तो वही सैड सॉन्ग में प्रियंका सिंह की आवाज़ का जादू चलेगा .  इन दोनों गानों की शूटिंग जल्द ही शिमला में शूट किया जाएगा . इन दोनों गानों में अपनी अदाकारी से चार चाँद लगाने जा रहे रवि यादव काफी उत्साहित है इन दोनों गानों को लेकर उन्होंने बताया की यह दोनों गाने स्वर्गीय धनंजय मिश्रा को समर्पित है . मैं TMG फिल्म और आजम खान का दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इन दोनों गानो का जिम्मा उठाया और मुझे इस लायक समझा की मैं इन खास गा