संदेश

रियलमी का 10प्रो सीरीज 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, जियो के स्टैंड-अलोन 5जी नेटवर्क को करेगा सपोर्ट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रियलमी ने अपना नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। फ्लैगशिप फोन किलर -10प्रो सीरीज के इस फोन की कीमत 17,999 रु से शुरू होगी। अपने वक्तव्य में रिलयमी ने कहा कि वह रिलायंस जियो के साथ मिलकर कई नए बंडल ऑफर ले कर आएगी। स्मार्टफोन की सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी। लॉन्च करते हुए रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने कहा- रियलमी ने 5जी स्टैंडअलोन, एनआरसीए, वीओएनआर जैसी तकनीकों के लिए जियो के साथ हाथ मिलाया है। इसके साथ ही ग्राहकों को ट्रू 5जी एक्सपीरियंस देने के लिए जियो के साथ साझेदारी में रियलमी अपने चुनिंदा शोरूम में ट्रू 5जी एक्सपीरियंस जोन भी स्थापित करेगा। किरण थॉमस, सीईओ, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने इस साझेदारी पर कहा - “हम रियलमी के साथ एक और बेहतरीन साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। रियलमी 10 प्रो+ जैसे शक्तिशाली 5जी स्मार्टफोन की वास्तविक ताकत को जियो जैसे ट्रू 5जी नेटवर्क द्वारा ही दिखाया जा सकता है। जियो ट्रू 5जी भारत के साथ दुनिया का सबसे उन्नत नेटवर्क है।”देश में रिलायंस जियो ही अकेला ऐसा ऑपरेटर है जो स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क लॉन्च कर रहा है। स्टैंड अलोन

नाबार्ड द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य के लिए 275000 करोड़ रु के प्राथमिक ऋण सम्भव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर I राजस्थान में एकीकृत और सतत ग्रामीण समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्त वर्ष 2023-24 में राज्य के लिए 2,75,000 करोड़ रुपये के प्राथमिक क्षेत्र में ऋण संभावना का अनुमान लगाया है। ऋण की संभावित राशि पिछले वर्ष की तुलना में 9.6 प्रतिशत अधिक है। नाबार्ड द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार के दौरान वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तैयार किए गए स्टेट फोकस पेपर का विमोचन भी किया गया जो राजस्थान राज्य में भौतिक और वित्तीय, दोनों संदर्भों में, दोहन योग्य जिलावार यथार्थवादी संभावना का समेकित लेखाजोखा भी है। राजस्थान सरकार की प्रमुख सचिव (सहकारिता) श्रेया गुहा (आईएएस) और क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, रोहित पी दास द्वारा नाबार्ड स्टेट फोकस पेपर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर रोहित गुप्ता (आईएएस), सचिव वित्त (बजट) एवं एसएलबीसी संयोजक कमलेश कुमार चौधरी भी उपस्थित थे। कुल अनुमानित ऋण संभाव्यता में से 1,62,291 करोड़ रुपये (59 प्रतिशत) कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए आंकलित किया गया है, एमएसएमई क्षेत्र के लिए 81,299 करोड़

कांग्रेस की जीत पर लड्डू बांटकर,पटाखे फोड़कर पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की प्रचंड जीत एवं राजस्थान के सरदार शहर में कांग्रेस की जीत के अवसर पर मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जीत की बधाइयाँ दी और आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाते नजर आये ।सांगानेर से कोंग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में न्यू सांगानेर रोड स्थित जनसेवा कार्यालय पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश व राजस्थान की सरदार शहर विधानसभा में हुई जीत की खुशियां मनाई गई कार्यकर्ता आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया । पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा की सरदार शहर की जीत राजस्थान में 2023 में वापस कांग्रेस की प्रचंड जीत की शुरुआत है राजस्थान की जनता पुन: कांग्रेस का शासन चाहती है , कांग्रेस की सरकार गरीबों की और मध्यम वर्ग की सरकार है राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वास्तव में गरीब तबके को फायदा पहुंचा है जिससे जनता में पुन: कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए एक उमंग और उत्साह है जिसका उदाहरण आज सरदार शहर की जीत है  इस दौरान पार्षद हरिओम स्वर्णकार , आशीष परेवा , दामोदर

एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 17-18 दिसंबर को

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भारत का एकमात्र और बहु प्रतिष्ठित हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट, एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 17-18 दिसंबर को इस फेस्ट का आयोजन जयपुर में जवाहर सर्किल के नजदीक स्थित ईपी के पीकौक कोर्ट में एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था द्वारा होगा। फेस्ट में हेल्थ एंड वेलनेस के अलग अलग आयामों से जुड़े 100 से अधिक एक्सपर्ट विभिन्न सेशंस के जरिये अपनी बात रखेंगे। राजस्थान मे चिकित्सा जगत के पितामह कहे जाने वाले और आर यू एच एस कुलपति, डॉ. सुधीर भंडारी इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक होंगे। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष, पंडित सुरेश मिश्रा और जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी के निदेशक व आयोजन समिति के चेयरमेन, अमित अग्रवाल ने आज फेस्ट मे शामिल होने वाले अहम स्पीकर्स की लिस्ट जारी की जिसमे बॉलीवुड फिटनेस सेलेब्रिटी, मंदिरा बेदी; एस के फाइनेंस, एम्डी, राजेंद्र सेतिया; रोडीज फेम, रण विजय; फिल्म निर्माता व निर्देशक, मधुर भंडारकर; दिग्गज समाज सुधारक, आध्यात्मिक गुरु और अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक, एचएच आचार्य, डॉ. लोकेश मुनि; ग्लोबल लीडिंग होलिस्टिक हेल्थ गुरु, डॉ. मिक्की मेहता; मैन

Delhi डाबड़ी वार्ड117 से AAP पार्षद तिलोत्तमा चौधरी ने जनता का जताया आभा...

चित्र

अक्षरा सिंह और अभिषेक का नया हिंदी सॉन्ग 'कितने झूठे' रिलीज़

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - बिग बॉस फेम और भोजपुरी फिल्मों की चर्चित खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह अपने कई नई हिंदी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। अक्षरा सिंह और अभिषेक के बॉलीवुड गाना 'कितने झूठे' का टीजर आउट हो चुका है जिस को बहुत प्यार दे रहे है। अक्षरा सिंह अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने कई गाने को लेकर चर्चाओं में बनी रह। आये दिन अक्षरा का खुबसुरत और दमदार गाना रिलीज़ होता है  उनके फैन्स भर भरकर रील्स बनाते है। अक्षरा सिंह जल्द ही अपने एक नए सैड गाना के साथ दर्शको के बीच आने वाली है। इस गाने का नाम है 'कितने झूठे', यह गाना 8 दिसंबर को मेरी ट्यून से रिलीज़ होने जा रहा है। अक्षरा सिंह ने बताया की बॉलीवुड म्यूजिक कंपनी ''मेरी ट्यून'' से रिलीज़ होने जा रहे इस गाने का निर्मार्ण कुणाल वर्मा और ईशान कपूर किया गया है। वही गाने के कम्पोज़र और लिरिक्स मशहूर कम्पोज़र कुणाल वर्मा ने दिया है। कुणाल वर्मा कई सुपरहिट गाने दे चुके है बॉलीवुड में और अब मेरे साथ इस गाने से एक बड़ा धमाका करने वाले है बॉलीवुड में। इस गाने में मेरे साथ आवाज दिए दिए है अभिषेक

Zetta Farms को McCain Foods के आलू की खेती के ऑर्डर मिले

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   जयपुर, ग्रोपिटल ने राजस्थान के बाड़मेर के छोटे से तारातारा मठ गांव को एक अनूठी कृषि परियोजना हासिल करके राष्ट्रीय मोर्चे पर खड़ा कर दिया है। ग्रोपिटल को मैक्केन फूड्स इंडिया से 25 एकड़ जमीन में इस गांव के किसान को रोजगार के अवसर देते हुए आलू उत्पादन अनुबंध मिला है। बाड़मेर जिला पाकिस्तान की सीमा पर थार में स्थित है। सदियों से शुष्क मौसम और भूजल की कमी के कारण इस क्षेत्र के लिए बाजरा, चना और जीरा आदि जैसी सीमित फसलों की खेती करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। सब्जियों या फलों के बगीचों का। मैककेन फूड्स की आलू उत्पादन परियोजना राज्य में आमूल-चूल परिवर्तन लाने के लिए गांव के किसानों के लिए एक और ऐसा ही कदम है। एग्रीप्रेन्योर और ग्रोपिटल और ज़ेटा फार्म्स के संस्थापक रितुराज शर्मा ने कहा, “ग्रोपिटल 2016 से कृषि अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम कर रहा है। इसके अतिरिक्त, ज़ेटा फार्म्स की स्थापना हमारे द्वारा खेती के कार्यों का लोकतंत्रीकरण करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को लाने के लिए की गई थी। हमारे पास राजस्थान, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में लगभग 2000