संदेश

कोटा शहर के पूर्व शहर काजी अनवार अहमद के निधन पर सचिन पायलट ने शोक संवेदना प्रकट की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा राजस्थान - कोटा शहर की पूर्व शहर काजी अनवार अहमद साहब के निधन पर राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने गहरी संवेदना प्रकट की कोटा में अपने प्रतिनिधि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी के साथ शोक संदेश भेज कर और फूल अर्पित कर संवेदना प्रकट की आबिद कागज़ी ने सचिन पायलट साहब के द्वारा भेजे गए शोक संदेश को कोटा शहर काजी जुबेर अहमद साहब को सौंपा और सचिन पायलट साहब का शोक संदेश पढ़कर सुनाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश आपके साथ हैं आबिद कागज़ी ने बताया कि सचिन पायलट साहब ने अपने शोक संदेश में कहा कि ""मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कोटा शहर के पूर्व शहर काजी जनाब अनवार अहमद जी का इंतकाल हो गया है काजी अनवार अहमद जी बहुत ही नेक दिल शख्सियत और सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल थे मरहूम काजी साहब ने अपनी पूरी जिंदगी जनसेवा के लिए समर्पित कर दी मैं अपनी तरफ से खिराजे अकीदत पेश करते हुए अल्लाह पाक से दुआ करता हूं कि मरहूम को जन्नत अता फरमाए एवं आप सबको दुख सहन करन

पर्यटन से जयपुर के बाजार गुलजार, नए साल पर 5 सौ करोड़ से ज्‍यादा के कारोबार की संभावना

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर इन दिनों नए साल के जश्न की तैयारियों में डूबा हुआ है। क्रिसमस की छुट्टियों के साथ ही जयपुर में देश- विदेश के सैलानियों की आवक बढ़ने लगी थी। इस बीच गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी आने से एनसीआर के पर्यटकों की तादाद में जोरदार उछाल आया। नए साल के स्‍वागत के बीच जयपुर के व्‍यापार में जोरदार उछाल नजर आ रहा है। क्रिसमस से नए साल के पहले हफ्ते तक जयपुर में 5 सौ करोड़ के कारोबार की उम्‍मीद है। जयपुर में नए साल के होटल और रिसॉर्ट्स के सभी कमरे बुक हो चुके हैं। जयपुर में 12 सौ होटल और रिसॉर्ट्स में करीब 50 हजार कमरे हैं। न्‍यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के लिए सभी होटल और रिसॉर्ट्स ने कमरों का किराया 25 से 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।  दो हफ्ते पहले जो होटल रूम 3 हजार रुपये का था वो अब 4 से 5 हजार रुपये में बुक हो रहा है। ये सभी कमरे नए साल के लिए बुक हो चुके हैं। इसके साथ टूर- ट्रेवल्स, टैक्सी, गाइड, रेस्‍टोरेंट और शॉपिंग से हफ्तेभर में 5 सौ करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार होने वाला है। + फोर्टी के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली, आगरा और जयपुर के टूरिस्ट ट्राएंगल में जयपुर

मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने नये वर्ष के मौके पर किया किफायती हैल्थ पैकेज लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - मानसरोवर स्थित मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने नव वर्ष पर आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न तरह के प्रिवेन्टिव हैल्थ चेकअप पैकेजों की शुरूआत की है।हैल्थ चेकअप पैकेज लॉन्चिंग के मौके पर मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन.के. गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना का खतरा फिर मंडरा रहा है, यदि ऐसे समय में हम पहले से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो इस महामारी का डटकर सामना कर सकेंगे। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल प्रतिबद्ध है।  उन्होनें आगे कहा कि आज मुझे खुषी हो रही है कि मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने किफायती दरों पर विभिन्न प्रकार प्रिवेन्टिव हैल्थचेक पैकेज की शुरूआत की है। इन हैल्थ चेकअप पैकजों की कीमत काफी कम रखी गई है जो समाज के कमजोर वर्ग के लिए वरदारन साबित होगें।मेडिकल डायरेक्टर डॉ मनीष मुंजाल ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक रहना चाहिए एवं अपने स्वास्थ्य की समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने इन हैल्थ चेकअप पैकेज की श

Delhi महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन { Qutub Mail }

चित्र

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू5जी सर्विस लॉन्च करने का एलान किया। इस लॉन्च के साथ जियो प्रदेश में इंदौर और भोपाल में 5जी सर्विस देने वाला पहला और इकलौता ऑपरेटर बन गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महाकाल महालोक, उज्जैन में भाषण के दौरान एलान किया था कि जियो इंदौर और भोपाल में 2022 के अंत तक 5जी सेवा लॉन्च कर देगा। जनवरी 2023 में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए ये लॉन्च टेक्नोलॉजी सपोर्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।  इंदौर और भोपाल के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर ' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, जियो प्रवक्ता ने कहा कि “जनवरी 2023 में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले इंदौर और भोपाल में 5जी लॉन्च करते हुए हमें गर्व है। इन दोनों शहरों में जियो ट्रू5जी एकलौती 5जी सेवा है और हमने प्रदेश में ट्रू5जी सेवा लॉन्च को लेकर माननीय म

महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन गढ़वाल भवन दिल्ली में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली-: गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा गढ़वाल भवन,पंचकुइयां रोड़ नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभा के बिष्ट ने जानकारी दी कि सभा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ में केदार बद्री मानव श्रम समिति की महिला कलाकारों द्वारा अभिनीत रामलीला का आयोजन गढ़वाल भवन दिल्ली में 02 से 12-01-2023 तक किया जा रहा है । रामलीला मंचन के साथ -साथ प्रति दिन योगा भी करवाया जायेगा । इस रामलीला मंचन में उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है । साथ ही अनेक राजनेताओं के साथ- साथ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । अध्यक्ष ने कहा कि शताब्दी वर्ष में महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साथ ही उतराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष कार्यक्रम चलाये जायेंगे ।   बिष्ट द्वारा समस्त उतराखंड समाज से सपरिवार रामलीला देखने का सार्वजनिक आवाह्न किया गया । प्रेस वार्ता में सभा के उप-कोषाध्यक्ष अनिल पंत व कार्यकारिणी सदस्य आजाद

भारत की महिला योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने वाले विशेष डांस थिएटर - वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : ’वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ ने उस वक्त ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ तलवार उठाई, जब पुरुषों ने अपनी मातृभूमि की क्षेत्रीय, भौतिक और आर्थिक अखंडता के लिए लड़ने से या तो हार मान ली या फिर जंग के दौरान वे मारे गए। रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य का वर्णन करने के लिए भगवान कृष्ण के शब्दों को यदि उधार लें तो ’यदि हम विजयी होते हैं, तो हम जीत के फल का आनंद लेंगे यदि युद्ध के मैदान में पराजित और मारे गए, तो हम निश्चित रूप से अनंत गौरव और मोक्ष अर्जित करेंगे’ ही काफी है। दिल्ली के इण्डिया गेट कर्त्तव्य पथ पर चल रहे दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ने वाली भारत की महिला योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने वाले विशेष डांस थिएटर - ’वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ का मंचन हुआ। ’वॉरियर वूमेन आफ भारत’ अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध नृत्यांगना और कोरियोग्राफर पद्मश्री प्रतिभा प्रह्लाद का संकल्पित डांस बेस्ड थियेटर प्रोडक्शन है, जिसके तहत आजादी की जंग में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जमकर लोहा लेने वाली भारत की महिला योद्धाओं की जांबाजी को डांस की मल्टी स्टाइल प्रोडक्शन फीचर, यानी बह