संदेश

सांस्‍कृतिक रूप से एक होकर ही हम पाश्‍चात्‍य संस्‍कृति के अतिक्रमण को रोक सकते हैं.

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली, सार्क देशों के पत्रकार संगठन ‘सार्क जर्नलिस्‍ट फोरम’ के एक प्रति‍निधिमंडल ने भारतीय जन संचार संस्‍थान का दौरा किया. भारतीय जन संचार संस्‍थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश आदि देशों से आये ऐसे तीस से अधिक प्रति‍निधियों का स्‍मृति चिन्‍ह देकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर आईआईएमसी के प्रो. गोविंद सिंह, डीन-अकादमिक, डॉ. मीता उज्‍जैन, पाठ्यक्रम निदेशक-विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग, सह आचार्य डॉ. पवन कौंडल, पुस्तकालय अध्‍यक्ष डॉ. प्र‍तिभा शर्मा व विभिन्‍न विभागों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे. प्रो. द्विवेदी ने कहा कि जब ‘एक एशिया’ बनेगा, तभी इस क्षेत्र की शांति, अखंडता, विकास, समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि हम सबका एक ही इतिहास है और आज भी हम सब एक जैसी संस्‍कृति, खानपान, रहन-सहन साझा करते हैं. यही हमारी ताकत है. सांस्‍कृतिक रूप से एक होकर ही हम पाश्‍चात्‍य संस्‍कृति के अतिक्रमण को रोक सकते हैं.  स्‍वामी विवेकानंद ने एक सदी पहले ही पश्चिमी देशों को कह दिया था कि 20वीं सदी आपकी होगी, लेकिन 21वीं सदी भारत की ह

पत्रकारों के हितार्थ विभिन्न मुद्दों की रणनीति बनाई जाएगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  प्रयागराज। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन "ऐप्रवा" के अध्यक्ष श्रीकान्त शास्त्री  ने बताया कि मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन तट पर "ऐप्रवा" का शिविर लगा हुआ है। जहां पर एक माह तक देशभर के पत्रकारों का समागम होगा और पत्रकारों के हितार्थ विभिन्न मुद्दों की रणनीति बनाई जाएगी। संगम पर लगने वाला यह मेला, विश्व में भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से बड़ा महत्त्व रखता है। दूर-दूर से श्रद्धालु आकर मेला क्षेत्र में रहकर एक महीने तक कल्पवास एवं पवित्र गंगा, यमुना, सरस्वती, त्रिवेणी में डुबकी लगाते हैं। ऐसे में पत्रकारों के इस प्रकार के कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक पत्रकारों तक पहुंचना चाहिए। पत्रकारों के हितार्थ एवं उनके कल्याण व अधिकार के लिए ऐप्रवा द्वारा जन जागरूकता के लिए मेला शिविर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को जोड़ने के लिए एवं उनके अधिकारों के बारे में उन्हें जागरूक करना, ऐप्रवा शिविर का उद्देश्य है। संगम की रेती पर माह भर आयोजित इस शिविर में आंल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसि

रूसी नाटककार एंटन चेखव की दो लघु कॉमेडी 'एन इवनिंग विद चेखव' देखने को मिलेगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - रूसी कहानीकार एंटन चेखव के बारे में हिंदी के महान कथाकार राजेन्द्र यादव ने कहा था कि - मुझे तो सबसे आकर्षित चेखव की इसी बात ने किया है कि न तो उसमें तीखापन है और न उसके पास 'विलेन' है. व्यंग्य और हास्य, संसार के किसी भी लेखक से उसके पास कम हैं, यह कहना गलत होगा; लेकिन उसका व्यंग्य तिलमिलाने वाला व्यंग्य नहीं, रुलाने वाला व्यंग्य है.  ऐसे ही शानदार व्यंग्य को समाने लाएगा दो लघु नाटकों का संकलन एन इवनिंग विद चेखव। सुनीत टंडन, विशाल सेठिया, आरती नायर, तारिक हसन, और सोहेला कपूर जैसी थिएटर हस्तियां 'इवनिंग विद चेखव' का हिस्सा होंगी। ये सभी 19वीं सदी के रूसी नाटककार एंटन चेकोव की दो लघु कॉमेडी में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे।  द प्रपोज़ल और द बेयर नाम के दो लघु नाटक प्रेमालाप की कहानी के आसपास बुना एक कॉस्ट्यूम प्ले हैं। इस प्रस्तुति को सबसे खास बनाती है नए कलाकार तारिक़ की उपस्थिति. तारिक ने द ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट न्यूयॉर्क से मेथड एक्टिंग में ट्रेनिंग ली है। वह दिल्ली से हैं और वर्तमान में सोहेला कपूर के साथ कात्यायनी थ

राज्य स्तरीय खादी बोर्ड द्वारा आयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शिनी का हुआ समापन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी रामलीला मैदान न्यू गेट जयपुर में राजस्थान खादी बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इस प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह जिसमें मुख्य अतिथि ब्रजकिशोर शर्मा अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता , बोर्ड सदस्य गण कैलाश सोयल, मुराद गांधी, अजीत सिंह यादव ,राजकुमार शर्मा एवं हिम्मत सिंह कंसलटेंट खादी बोर्ड उपस्थित रहे । इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के द्वारा 50% की विशेष छूट के कारण कुल 481 लाख की बिक्री हुई। इस प्रदर्शनी में जम्मू कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, उत्तराखंड की खादी संस्थाओ ने भाग लिया। 

Joshimath परियोजनाओं पर रोक लगाने की मांग Uttrakhand ka Bada SANKAT { Qu...

चित्र

शिक्षा जैसे अहम मुद्दे पर बनी फिल्म 'जनता दरबार' निर्देशक ने जताई ख़ुशी पु

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पटना - भारत में हाल ही में रिलीज़ हुई भोजपुरी फिल्म 'जनता दरबार' को दर्शको ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म के कई शोज भी हॉउसफुल रहे। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला में की गई है।'जनता दरबार' के बेहद ही गंभीर और सामाजिक मुद्दे पर बनाई गई फिल्म है। फिल्म के निर्देशक आर के शुक्ला है जिन्होंने फिल्म के लेखन भी किया है। इस तरह की कहानी पर फिल्म बनाना एक तरह से कहा जा सकता है की काफी रिस्क होता है इसके बावजूद फिल्म के मेकर्स ने रिस्क उठाया और समाज में एक खास सन्देश देने के उपदेश से फिल्म का निर्माण किया । . निर्देशक आर के शुक्ला अपनी इस फिल्म को लेकर बताते है ''जनता दरबार फिल्म सामाजिक मुद्दों पर बनी एक ऐसी फिल्म है जो समाज में शिक्षा के लिए प्रेरित कर रही है ,फिल्म में दर्शाया गया है की एक कलम की ताकत क्या होती है। कलम अगर छोड़ दिया जाए तो दूसरा ताकत बन्दूक बनती है। समाज में हार मानकर हथियार उठा लेते है लेकिन शिक्षा बहुत जरुरी है क्योंकि समाज में जागरूकता इसी से आती है। इसी मुद्दे पर हमारी फिल्म 'जनता दरबार' रिलीज़ हुई है।

बॉलीवुड से साउथ फिल्मों तक अपना जलवा बिखेर रहे है शिव आर्यन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - शिव आर्यन इस साल कई बड़ी हिंदी और साउथ की फिल्मो में नजर आएँगे . उनकी आने वाली फिल्म 786 है जो काफी भव्य पैमाने पर बनायी जा रही है . वही फिल्म 'धुंध' में भी शानदार भूमिका निभाने वाले है . शिव आर्यन एक साउथ की सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक की तैयारी में लगे है , जिसका नाम है 'शुगर लेस,  बॉलीवुड फिल्म ' रेस 3, दरबार और स्ट्राइकर जैसी कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मो में अपने दमदार अभिनय से लोगो का भरपूर मनोरंजन करने वाले एक्टर शिव आर्यन अपनी बेहतरीन भूमिका के लिए जाने जाते है . शिव आर्यन की कलाकारी और अभिनय बिलकुल ही अलग और हटकर है . लोगों का मनोरंजन करने के लिए अपने अभिनय में वे कुछ न कुछ नयापन लेकर आते है . बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टारों के साथ स्क्र्रीन शेयर कर चुके शिव का मकसद लोगो का मनोरंजन करना है जिसके लिए वे हमेशा तैयार रहते है . . सलमान खान, अनिल कपूर के साथ फिल्म ' रेस 3 ' में एक अहम् भूमिका निभाने वाले शिव आर्यन अपने क़ाबलियत के दम पर बॉलीवुड में कामयाबी हासिल कर रहे है . मूलतः बिहार के रहने वाले शिव आर्यन कई अन्य भाषाओं में भी फिल्मे