संदेश

हीरो इंडियन ओपन 2 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड इनामी पर्स के साथ 23-26 फरवरी, के बीच आयोजित होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : देश का राष्ट्रीय ओपन और प्रमुख गोल्फ टूर्नामेंट हीरो इंडियन ओपन इस महीने  फिर से शुरू होने वाला है। डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 23-26 फरवरी, 2023 के बीच आयोजित होने वाले हीरो इंडियन ओपन में मौजूदा चैंपियन स्टीफन गैलाचर, 2018 राइडर कप विजेता कप्तान थॉमस ब्योर्न, उनके साथी राइडर कप टीम के साथी थोरबर्न ओलेसन, स्कॉटलैंड के रॉबर्ट मैकइंटायर और डेनमार्क के उभरते सितारे निकोलाई होगार्ड। इस साल, डीपी वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट पहली बार पुरस्कार राशि के रूप में यूएस $ 2 मिलियन के ऐतिहासिक आंकड़े को छूएगा और 20 से अधिक देशों के 120 खिलाड़ियों के क्षेत्र की मेजबानी करेगा। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ डॉ. पवन मुंजाल ने कहा, "हीरो इंडियन ओपन के दोबारा शुरू होते देख हमें खुशी हो रही है। हीरो मोटोकॉर्प करीब दो दशक से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से जुड़ा हुआ है और हमने इस अवधि के दौरान टूर्नामेंट का कद बढ़ता देखा है। इस टूर्नामेंट ने खेल को बढ़ावा देने और भारतीय गोल्फरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम खेल में नवीनता

सीएसयू की रंग टोली को विदेश में संस्कृत नाट्य मंचन के लिए विदा किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के संकाय सदस्यों तथा छात्रों द्वारा लंदन और आयरलैंड में की जाने वाली प्रस्तुति की रंगटोली को विदाई करते हुए कहा कि भगवदज्जुकम् (छठी शताब्दी में महाकवि बोधायन द्वारा लिखित) का मंचन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों और छात्रों द्वारा प्रयोग संस्कृत की बहुमुक्खी जीवंतता और लोकप्रियता के प्रचार प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा। प्रो वरखेड़ी ने यह भी कहा कि विदेश में मंचित की जाने वाली यह अद्भुत रूपक - भगवदज्जुकम् (प्रहसन) जो सांख्य, हिंदू और बौद्ध दर्शन के साथ मिश्रित एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी है  अपने देश, काल तथा स्थान की समकालीनता को मंचित करता है। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि संस्कृत साहित्य तथा इसकी भाषा अपने समसामयिक युगीनता को कैसे अपने आप में समेटती है, उसी तरह आज का भी संस्कृत साहित्य प्रखर और अपनी समकालीनता के साथ प्रवाहमान है।  केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का यह प्रयोग अपने आप में यह एक अभिनव तथा नवाचारी पयास है जिसे ऐतिहासिक वैश्विक सांस्कृतिक यात्रा के साथ साथ भारतीय क्लासिक्स के नाट्य नव प

आरडब्ल्यूए प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि मधु विहार के निवासी अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - ए एस आई स्वर्गीय शंभूदयाल मीणा की शहादत को याद करते हुए मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल ने स्वर्गीय शंभू दयाल ,एएसआई को उनके घर मधु विहार जाकर परिवार वालों को एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान की। ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस मायापूरी पुलिस स्टेशन पर तैनात अपनी ड्यूटी के दौरान एक अपराधी को पकड़ने में अपनी शहादत दी थी ।  उनकी इस शहादत को और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए मुख्य मंत्री ने सम्मान के साथ एक करोड़ की सहायता राशि स्वर्गीय शंभू दयाल के परिवार को प्रदान की।  पालम विधानसभा के मधु विहार वार्ड में उनके निवास पर सी एम् ने कहा कि उनकी शहादत को कोटि-कोटि नमन कर पूरा देश उनके साथ खड़ा है।  इस अवसर पर मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि हम मधु विहार के निवासी अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते है जिन्होंने शंभूदयाल को शहीद का दर्जा देकर मरणोपरांत सम्मानित किया है तथा हम अपने इस शहीद को नमन करते हुए श्रंधांजलि अर्पित करते है।

नकारात्मक परिवेश के मध्य जीवित रहने का अदम्य साहस मनुष्य रखता है

चित्र
०  डॉ. शेख अब्दुल वहाब ०  हमारे चारों ओर नकारात्मकता व्याप्त है। परिवार से लेकर आसपास, कार्य क्षेत्र में, अखबारों में , समारोह और संगोष्ठियों में सर्वत्र आज निषेधात्मक भावना प्रसारित और मन में भरी हुई है। जिसके पास धन है वह भी नकारात्मकता से ग्रस्त है। जिसके पास धन नहीं है गरीब - मजदूर है वह भी इससे पीड़ित है। जब यह भाव या मनोविकार लिए मनुष्य चलता है तो उसे अपने और मित्रों के सुझाव अप्रिय लगते हैं। सफलता पाने की संभावनाओं पर मनुष्य शंकित होने लगता है। भविष्य में सब ठीक होगा अथवा यह कार्य अवश्य सफल होगा ... इन बातों में उसे कम विश्वास और संशय अधिक होता है।  संशय इस निषेधात्मक भावना के मूल में निहित है। प्राप्त असफलताओं के कारण मनुष्य अपनी संभावित सफलता में विश्वास खो बैठता है । जब नकारात्मकता हो तब अच्छाई भी बुराई के रूप में और संभावनाएं असफलताओं के रूप में दिखने लगती हैं। क्योंकि उसके मन में पहले ही से तय हुआ होता है कि यह काम मुझसे नहीं होगा। या यह काम करने से निराश होना पड़ेगा। जब आसपास के लोग परिवेश नकारात्मक हों तो हमारा मन भी स्वाभाविक रूप से इस अप्रिय प्रवृत्ति का शिकार होगा ही।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग CCL18 फरवरी से शुरू

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई -  सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग यानि सीसीएल 18 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें कुल 8 टीम भाग ले रही है। सीसीएल में एक बार फिर से भोजपुरी दबंग अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। सीसीएल को लेकर भोजपुरी दबंग के कप्तान और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सीसीएल न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को बल्कि पूरे भारतवर्ष को जोड़ने का काम करता है। सीसीएल को लेकर भोजपुरी दबंग के सभी कलाकार बेहद एक्साइटेड रहते हैं और इस बार भी हम धमाल मचाने वाले हैं। 3 साल बाद यह फिर से शुरू हो रहा है इसके लिए हम विष्णु, सोहेल खान और सुनील शेट्टी का शुक्रिया अदा करते हैं। आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी सीसीएल के इस संस्करण की शुरुआत के लिए आयोजकों का आभार जताया और कहा कि सीसीएल से हम लोग दिल से जुड़े हैं। यह प्रतियोगिता सही मायनों में एक भारत श्रेष्ठ भारत की तस्वीर को परिलक्षित करता है जिसमें पूरे देश की फिल्म इंडस्ट्री एक साथ एक मंच पर आती है। यह भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का एक संदेश दे देती है।  भोजपुरी दबंग के ऑनर आनंद विहारी यादव ने कहा कि सीसीएल से जुड़ना मेरे

गुंजन पंत पहुंची लंदन फिल्म ''सपना'' की शूटिंग करने

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - कई फिल्मों में अपने अभिनय देने वाली एक्ट्रेस गुंजन पंत आज कल लंदन में फिल्म ''सपना'' की शूटिंग कर रही है अभिनेता रोहित राज यादव के साथ इस फिल्म की शूटिंग एक माह तक लंदन में की जाएगी । गुंजन के कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है रोहित राज यादव के साथ। गुंजन ने मनोज तिवारी ,रवि किशन ,खेसारी लाल यादव के साथ कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है   दर्शक उन को हमेसा सोशल मीडिया में ट्रोल करते रहते है किसी ना किसी बात को लेकर। मां शांति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बॉलीवुड फिल्म ''सपना'' के निर्देशक राकेश सिन्हा कर रहें है। लेखक रामचंद्र सिंह,डांस मास्टर दीपक सावन ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। इस फिल्म में गुंजन पंत के साथ रोहित राज यादव और रोहित सिंह मटरू मुख्य भूमिका में है।

गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाना चाहिए। - सांसद तीरथ सिंह रावत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्लीः उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच, दिल्ली के संयोजक दिनेश ध्यानी के नेतृत्व में भाषा प्रेमियों तथा साहित्यकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के सांसद तीरथ सिंह रावत से उनके दिल्ली आवास पर भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने रावत द्वारा विगत लोक सभा में गढ़वाली, कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग को शून्यकाल के दौरान उठाये जाने हेतु एक आभार पत्र सौंपा तथा उत्तराखण्ड टोपी पहनाकर सम्मान किया। तीरथ सिंह रावत से भविष्य में भी भाषा आन्दोलन को और अधिक कारगार ढंग से उठाने के हेतु अनुरोध किया। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाली, कुमाउनी भाषायें संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होनी चाहिए। इसके लिए भविष्य में भी उनकी तरफ से हर संभव कोशिश की जायेगी। उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच दिल्ली लगातार कई साल से भाषा आन्दोलन चला रहा है। नई पीढी को गढ़वाली, कुमाउनी में शिक्षा देकर अपनी भाषा के प्रति सजग कर रहा है। तथा गढ़वाली, कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु लगातार सेमिनार, भाषा गोष्ठ