संदेश

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने देश भर में छोटे व्यवसायों और व्यापारी के लिए बिज़खाता लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने करंट एकाउंट - बिज़खाता के लॉन्च की घोषणा की, जो देश भर के छोटे व्यवसायियों और व्यापार करने वालों के लिए असीमित लेनदेन* और तत्काल एक्टिवेशन के साथ आता है।  एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बिज़खाता को विशेष रूप से इन छोटे व्यापारियों और व्यापार मालिकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सभी व्यापारिक लेनदेन को एक मंच पर लाता है और उन्हें कई बैंकिंग लाभों का आनंद देते हुए स्पष्ट लेखाजोखा बनाए रखने में उनकी मदद करता है।  व्यवसाय के मालिक IMPS, UPI, NEFT और IFT के माध्यम से पूरे भारत में किसी भी बैंक में ऑनलाइन भुगतान प्राप्त कर सकते हैं और भेज सकते हैं। इसके अलावा, खाता किसी भी यूपीआई ऐप से भुगतान प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड से जुड़ा होता है।  ऑटो स्वीप-आउट - दिन के अंत में INR 200,000 से ऊपर की शेष राशि पार्टनर बैंक के साथ करंट एकाउंट में ऑटो स्वीप-आउट हो जाएगी। एक क्लिक के साथ, उपयोगकर्ता स्वीप राशि को व्यवसाय खाते में वापस स्थानांतरित कर सकता है।   एक-क्लिक लेन-देन इतिहास - व्यवसायी एक क्लिक से लेन-देन इतिहास डाउनलोड कर सकते हैं और लेन-देन

बड़े वेंडरों को फायदा पहुंचाने के लिए छोटे वेंडरों को किया जा रहा है परेशान - रविन्द्र गुप्ता

चित्र
० विनोद तकियावाला ०   नई दिल्ली । अखिल भारतीय रेलवे खान पान लाइसेंसीज वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में रविन्द्र गुप्ता को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।  गुप्ता ने अपने स्वास्थ्य कारणों से सेवा से मुक्त होने का आग्रह किया लेकिन बैठक में शामिल लोगों ने इसे खारिज करते हुए रविन्द्र गुप्ता को पद पर बने रहने का समर्थन करते हुए पुनः अध्यक्ष की घोषणा की। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री एम ए लारी, उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा व चंद्रशेखर अरोड़ा,कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, रिपुदमन गुलाटी,अंजली बधावन, सुरेंद्र राम ,गोपाल कृष्ण जैसवाल, मोहम्मद जावेद आदि मौजूद थे। इस मौके पर देशभर से आये वेंडरों ने अपनी समस्याओं को एसोसिएशन के मंच पर साझा किया।जिसमें मुख्यतः लाइसेंस फीस का बार बार बढ़ाया जाना, ट्रॉलियों की संख्या को गैर जिम्मेदाराना तरीके से कम करना और हाइजीन के नाम पर मनमानी और जबर्दस्ती जुर्माना वसूला जा रहा है।छोटे वेंडर को हटाया जा रहा है और बड़े वेंडरों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इनसे छोटे वेंडरों के सामने रोजी रोटी के साथ परिवार में कलह पैदा हो रहा है। वेंडरों ने बताया कि पि

मेधावी छात्राओं को सांगानेर राजकीय महाविधालय में पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने किया स्कूटी वितरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान सरकार द्वारा संचालित देवनारायण स्कूटी योजना एवम काली बाई भील स्कूटी योजना के अंतर्गत सांगानेर के राजकीय महाविधालय में 3 छात्राओं को स्कूटी वितरण किया जिसके मुख्य अतिथि सांगानेर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज रहे। सांगानेर के राजकीय विधालय में देवनारायण स्कूटी योजना के तहत आयुषी गुर्जर व् पूजा गुर्जर को तथा काली बाई स्कूटी योजना के तहत प्रिया शर्मा को स्कूटी दी गई। स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने छात्राओं को स्कूटी की चाबी देते हुए उनको एवम उनके परिजनों को बधाई देते हुए राज्य सरकार द्वारा चल रही अन्य योजनाओं के बारे में बताया और अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। राजकीय महाविधालय की प्राचार्या डॉ मंजू गुप्ता ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया, कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एस के उपाध्याय ने किया । कार्यक्रम के दौरान छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ नंदिता जैन सहित अन्य सभी संकाय के सदस्य के साथ नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 90 के पार्षद प्रत्याशी टिकम एंचेरा भी उपस्थित थे।

गुरूद्वारा श्री गुरू नानक सत्संग सभा,नेहरू नगर में 11 व 12 फरवरी, को गुरमत समागम का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, । गुरूद्वारा श्री गुरू नानक सत्संग सभा, नेहरू नगर, पाणीपेच, जयपुर में 11 व 12 फरवरी, को तीसरा महान गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है। गुरूद्वारे के प्रधान सरदार हरचरण सिंह ने बताया कि यह समागम 11 व 12 फरवरी को तीन सत्रो में आयोजित किया जायेगा। इस समागम में जयपुर से बाहर के रागी जत्थे एवं धर्मप्रचारक आ रहे हैं।  जिसमें भाई चमनजीत सिंह ‘लाल’, दिल्ली एवं श्री दरबार साहिब के हजुरी रागी जत्थे भाई सतिन्दरबीर सिंह, भाई औंकार सिंह, भाई कुलविन्दर सिंह, भाई महावीर सिंह आ रहे है। सिंह ने बताया कि अमृतसर से आने वाले पंज प्यारों द्वारा अमृत संचार करवाया जायेगा। अमृत संचार के लिए काफी संख्या में लोगों ने अपना नाम लिखवा लिया है। समागम में एल.ई.डी. स्क्रीन पर शब्द कीर्तन का अनुवाद एक सॉफटवेयर द्वारा तत्काल रूप से प्रदर्शित किया जायेगा। इस सॉफ्टवेयर द्वारा जैसे-जैसे रागी जत्था गुरबाणी गायन करता जायेगा, वैसे ही स्क्रीन पर उसका अनुवाद होता रहेगा सिंह ने बताया कि समागम का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा और इसे इन्टरनेट पर भी देखा जा सकेगा। 

बियानी गर्ल्स कॉलेज में सरकारी योजनाओं से रूबरू हुई छात्राएं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, सरकारी योजनाओं का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम तबके तक बुनियादी सुविधा मुहैया करवा कर आमजन के जीवन को बेहतर बनाना है। हर जरूरतमंद तक सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जा सके इसके लिए जन-जन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचना जरूरी है, जो कि महिला शक्ति की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। ये कहना है सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक मान सिंह मीणा का। जयपुर के विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  परिचर्चा को संबोधित करते हुए मीणा ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी से छात्राएं ना केवल अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकती हैं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकती हैं। परिचर्चा के दौरान सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना क्रांति के युग में डिजिटल कंटेंट के जरिये सरकारी योजनाओं की सही, सटीक, संपूर्ण और प्रमाणिक जानकारी कहीं भी और कभी भी ली जा सकती है। वहीं, सहायक प्रशासनिक अधिकारी

फ़िल्म "मिशन पूर्वांचल" में अहम किरदार निभा रहे अभिनेता अमित जायसवाल

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - बॉलीवुड हिंदी फ़िल्म मिशन पूर्वांचल में मशहूर अभिनेता गोविंद नामदेव और अभिनेता अमित जायसवाल द्वारा निभा रहे अहम किरदार इन दिनों मुंबई में शूटिंग की जा रही है ।जासोंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है । सिनेमा जगत में मिशन पूर्वांचल मिल का पत्थर साबित होगी। । समाज में ब्याप्त खामियां , को कैसे दूर करे इस फिल्म में दिखाया जायेगा । मनोरंजन के साथ कई लोगो के भर्म को दूर करेगी । कैसे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे ईमानदारी से कैसे कोई प्रतिष्ठान चले इस पर फ़रमाया गया है । अमित जायसवाल ने कई बड़े कलाकारों के साथ फ़िल्म में अभिनय कर चूके है अपनी पहचान अख्तियार किए कोई भी कैरेक्टर हो बखूबी निभाते है । मिशन पूर्वांचल फिल्म क्राइम वेब पर बनी है इसमें समाज में फैली बुराई , भ्रष्टाचार उजागर कर उसे खत्म करने का जिमेदारी बखूबी निभा रहे अभिनेता अमित जयसवाल sp के किरदार में नजर आएंगे । इस फिल्म की डायलॉग जतन प्रजापति, के द्वारा लिखी गई है । इस फिल्म की प्रोड्यूसर अमित जयसवाल है। मुख्य भूमिका में मुकेश तिवारी , गोविंद नामदेव ,अमित जयसवाल, आर सिद्धार्थ ,हेमंत पांडेय, जरीना वहाब,

व्हाट्सएप स्टेटस के नए फीचर्स शुरू

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - व्हाट्सऐस स्टेटस अपने दोस्तों व करीबी लोगों के साथ अपडेट्स साझा करने का लोकप्रिय तरीका है। ये अपडेट 24 घंटे में गायब हो जाते हैं, और इनमें फोटो, वीडियो, गिफ्स, टैक्स्ट आदि शामिल होते हैं। आपकी व्यक्तिगत चैट और कॉल्स की तरह आपका स्टेटस भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होता है, ताकि आप सुरक्षित रूप से गोपनीय रहते हुए साझा कर सकें। इसके अलावा, हम व्हाट्सऐप पर स्टेटस में कुछ नए फीचर्स लाए हैं, जिनके द्वारा आपको अपनी बात कहना और दूसरों के साथ कनेक्ट होना और आसान हो जाएगा। आपके द्वारा साझा किया गया हर स्टेटस आपके सभी कॉन्टैक्ट्स के लिए ठीक हो, यह जरूरी नहीं। हम आपको स्थिति के अनुरूप अपनी प्राईवेसी सैटिंग को अपडेट करने का लचीलापन प्रदान कर रहे हैं ताकि आप तय कर सकें कि हर बार अपडेट होने के बाद आपका स्टेटस किस-किस को दिखाई देगा। आपके द्वारा चुना गया ऑडिएंस सलेक्शन सेव हो जाएगा और अगले स्टेटस के लिए डिफॉल्ट के रूप में इस्तेमाल होगा।  व्हाट्सऐप स्टेटस पर 30 सेकंड तक वॉईस मैसेज रिकॉर्ड करने और शेयर करने की क्षमता पेश कर रहे हैं। अधिक व्यक्तिगत अपडेट भेजने के