संदेश

किया गांधी विचारको ने युवा पीढ़ी को जुड़ने का आवाह्न

चित्र
० आशा पटेल ०  अजमेर। देश की प्रख्यात गांधीवादी संस्थाओं का दो दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इसमें शामिल हुए गांधी विचारक देश में एक बार पुनः अमन चैन आपसी, भाईचारा, तरक्की और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के भारत को खड़ा करने के लिए पूरी ताकत से जुटने का संकल्प लेकर लोटे।सम्मेलन में गांधी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने कहा कि गांधी दर्शन में प्रत्येक समस्या का समाधान है। गांधी स्मारक निधि राजघाट दिल्ली के अध्यक्ष रामचन्द्र राही ने गांधी विचारों को जीवन में उतारने की आवश्यकता को जरूरी बताया। शांति व अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि मार्च तक सभी जिलों में जिला स्तरीय सम्मेलन हो जाएंगे। राजस्थान समग्र सेवा संघ अध्यक्ष सवाई सिंह एवं सेवाग्राम आश्रम अध्यक्ष आशा बोथरा ने गांधी विचार कार्यो को युवाओं के साथ जोड़ने पर बल दिया। गांधी जीवन दर्शन समिति के सयोंजक डॉ गोपाल बाहेति ने सम्मेलन का परिचय दिया। नरेश ठकराल ने आभार व्यक्त किया। सह सयोंजक शक्ति प्रताप सिंह ने स्वागत किया। सम्मेलन के प्रथम व द्वितीय दिन महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के विभिन्न जिले के सयोंजक धर्मवीर कट

उत्तराखंड की भाषा ,संस्कृति को बचाने के लिए Uttrakhand Ki Bhasha Aur San...

चित्र

लोक सभा में "डिप्टी स्पीकर" का पद चार बर्षो से खाली

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र में संसदीय शासन प्रणाली अपनाई गई है।जिसमें संसद व संविधान सर्वोंच्च है।इस प्रणाली के अर्न्तगत संसद जिसमे लोक सभा-राज्य सभा का प्रावधान है।लोक सभा में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होते है।लोक सभा के कार्यवाही सुचारू रूप से चले इसके हमारे संविधान में वर्णित किया गया है। इसके अनुसार लोक सभा स्पीकर/डिप्टी स्पीकर का उल्लेख किया गया है।हालाकि डिफ्ट्री स्पीकर के पद के लिए अनिवार्य नही है। केद्र की भाजपा सरकार पुरानी परमपरा को दर किनार कर अपने हिसाब से रंग रोगन कर नया इतिहास रचकर स्वर्णाक्षर अपनी छवि अंकित करना चाहती है।ऐसे में दबी जुबान से काना पुसी होना स्वभाविक है।कुछ ऐसी ही तस्वीर जनता के समक्ष आई है।तभी तो जनता के मन कुछ सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की कार्यवाही अपने हिसाब से चलाना चाहती है? विगत दिनो हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद जिस तरह की गहमा गहमी संसद के दोनों सदन में दिखी,उसे देखते हुए अगर कांग्रेस का डिप्टी स्पीकर चेयर पर होता तो इस तरह का पक्ष - विपक्ष मेक्या दृश्य देखने को मिलता.. क्या केंद्र की

तीन नई पुस्तकों, ज्योतिष जोशी की 'आधुनिक कला आंदोलन', ज्योति चावला की 'यह उनींदी रातों का समय है' और डॉ. रमेश अग्रवाल की 'जीने की जिद' का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के 'जलसाघर' में भारी संख्या में पुस्तकप्रेमियों ने शिरकत की। क्विज प्रतियोगिता 'आएँ खेलें पाएँ ईनाम' में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में हिंदी साहित्य से जुड़े सवालों के सही जवाब देने पर पाठकों को पुस्तकों की खरीद पर अतिरिक्त छूट दी जा रही ह  'जलसाघर' में आयोजित कार्यक्रम में कई पुस्तकों पर परिचर्चा की गई। वहीं तीन नई पुस्तकों, ज्योतिष जोशी की 'आधुनिक कला आंदोलन', ज्योति चावला की 'यह उनींदी रातों का समय है' और डॉ. रमेश अग्रवाल की 'जीने की जिद' का लोकार्पण हुआ।   हिंदी कवि दिनेश कुशवाह और अष्टभुजा शुक्ल ने अपनी कविताओं का पाठ किया। इस दौरान दिनेश कुशवाह ने हमारा खून लाल क्यों है, इसी काया में मोक्ष, रेखा, दांपत्य के लिए प्रार्थना आदि कविताएं पढ़ीं। वहीं अष्टभुजा शुक्ल ने जवान होते बेटों, चार साल का नाती, चोर चोर चोर, अभी कहां मानुष बन पाया आदि कविताएं पढ़ीं। इस अवसर पर वरिष्ठ उपन्यासकार अलका सरावगी, रोहिणी अग्रवाल, कबीर संजय, इरशाद खान सिकंदर, सविता पाठक सहित और भी अनेक कविता प्रेमी श्

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से लाखो लीटर पेय जल रोज नाले के हवाले

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों एवम ठेकेदारों की लापरवाही से काफी दिनों से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहे है। वही उपवोक्ताओं को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है। मधु विहार के सातों ब्लॉकों का जहां दो साल पहले सीवर की लाइन डाली हुई थी जिसमे सरकार ने करोड़ों रुपए लगाए है लेकिन वे कारगर नहीं है लिहाजा जहां तहां सीवर ओवर फ्लो होता रहता है। इस बीच जल बोर्ड द्वारा पुरानी लाइनें हटाकर नई लाइनें लगाने का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा कही कही पुरानी लाइनें हटाने के बाद उन्हें बंद नही किया गया है जिससे लाखों लीटर पीने का पानी रोज बरबाद हो रहा है।  ए ब्लॉक गली न ६ व ७ ,सी वन ब्लॉक, सी ब्लॉक गली न एक जो अभी तक बदली नहीं गई है। ऐसे और कई जगह लाइन जोड़ने और काटने में गड़बड़ी की गई है जिससे लोग परेशान है क्योंकि पीने का पानी और सीवर के पानी निकलने से जहां लोगो के घरों में पानी भर जाता है वही दो फीट गढ्ढा खोदने पर जमीन से पानी निकल आता है।लोगों की शिकायत पर आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने जल बोर्ड के अधिकारियों ,  सीइओ से लेकर मुख्य मंत्री

XPDEL का शिपिंग समाधान छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायों को सशक्त करेगा

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली,- अग्रणी ओमनीचैनल फुलफिलमेंट और लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनियों में से एक XPDEL ने अमेरिकी बाजार में सफलता के बाद भारत में अपना स्केलेबल शिपिंग समाधान लॉन्च किया। XPDEL प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म आयामों, दूरी और सेवा स्तरों के आधार पर सबसे तेज वितरण विधियों के साथ सर्वोत्तम दरों को चुनने में मदद करता है, जिससे ग्राहक अनुभव में वृद्धि होती है। यह सर्वोत्तम कैरियर चुनने का विकल्प प्रदान करके समय पर शिपमेंट डिलीवरी सुनिश्चित करते हुए शिपिंग लागत को अनुकूलित करने में मदद करता है।

मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी कॉलोनी सहित 300 बी बॉक्स का वितरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . PMEGP योजना के अन्तर्गत 3083 लाभार्थियों को लगभग 300 करोड़ रू के ऋण स्वीकृति के परिपेक्ष्य में 100.63 करोड़ रू मार्जिन मनी सब्सिडी तथा 300 मधुमक्खी-बॉक्स के संवितरण से 25,000 से भी अधिक नये रोजगार सृजित होंगे.खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने राजस्थान के करौली से सांसद मनोज राजोरिया की उपस्थिति करौली जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र , हिंडोन सिटी मे आयोजित एक कार्यक्रम में मधुमक्खी पालको को मधुमक्खी कॉलोनी सहित 300 बी बॉक्स का संवितरण किया तथा पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 296.19 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत कर देशभर के 3083 लाभार्थियों को 100.63 करोड़ रूपये मार्जिन मनी सब्सिडी वितरित किया, जिससे लगभग 25,000 के लगभग नये रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। इस अवसर पर संबोधित करते हुए केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ अर्थात PMEGP- भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके क्रियान्वयन हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होने बताया कि PMEGP योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 8 लाख स