संदेश

जाट महासभा के महासचिव युद्धवीर सिंह को जाट महासभा से निकालने की मांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि जाट महाकुंभ के मंच से भगवान राम, मंदिर, मूर्ति व पंडितो का नाम लेकर जमकर मखौल उड़ाया गया। साथ ही ब्राह्मणों के विरुद्ध अनर्गल अपमानजनक टिप्पणी करने वाले जाट महासभा के महासचिव युद्धवीर सिंह के खिलाफ जाट महासभा से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। दिनेश शर्मा ने बताया कि कोई समाज अपना सम्मेलन करें, आपत्ति नहीं है, पर दूसरे समाज की बुराई का हक किसने दिया। जाट और ब्राह्मणों में कोई मतभेद नहीं है फिर भी जाट महासभा के नेता द्वारा खुले मंच पर कहा कि मंदिर जाना, मूर्ति पूजा करना, जल चढ़ाना, राम की पूजा करना सब ढोंग-पाखंड है। मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठा दिए की अगर मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा हो सकता है तो ऐसा करने वाले पंडित अपने मरे हुए मां-बाप में प्राण क्यों नहीं डाले सहित भगवान राम, मंदिर, मूर्ति व पंडितो को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इसके अलावा ब्राह्मण समाज पर अशोभनीय व अपमानजनक कटाक्ष किये गये है इससे मेरी निजी धार्मिक व सामाजिक भावना आहत हुई है। जाट समाज सदैव

Banodhiya Vaishy Community बनोधिया वैश्य समाज दहेज़ लेने और देने के खिलाफ...

चित्र

ज़कात को सही जगह देना जरूरी : अनीस सैफी

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली- दिल्ली के आई टी ओ स्थित एवान ए ग़ालिब ऑडिटोरियम मे सैफी काउंट संस्था ने एक प्रोग्राम "हम " का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि अनीस सैफी डायरेक्टर इंटीरियर क्राफ्ट कंपनी व् विशिष्ट अतिथि अब्दुल अलीम सैफी थ्री स्टार इंजीनियर्स वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, मास्टर शेर मोहम्मद, हाजी अख्तर सैफी (रिटायर्ड डिप्टी एसपी यू पी पुलिस ), मास्टर अली शेर, जहाँ आरा सैफी, रहीसुद्दीन सैफी, मुमताज़ सादिक़( प्रख्यात कवि व् लेखक) आदि मौजूद रहे संस्था के सेक्रेटरी जमील अहमद सैफी ने बताया कि सैफी काउंट समाज मे जागरूकता लाने के लिए लगातार पिछले दो सालो से घर घर जाकर मुहीम चला रही है  व् समाज के हर तबके को जागरूक कर रही है व् महिलाओं व्के बच्चो लिए सरकार द्वारा मिलने वाली सभी स्कीमों को दिलवाने का काम कर रही है अब तक 1361 लोगो की मदद की जा चुकी है इस प्रोग्रम "हम" के जरिये संस्था ये सन्देश देना चाहती है कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए व् हर जरूरतमंद की हर संभव मदद करनी चाहिए संस्था के चेयरमैन सुहैल सैफी ने बताया कि हम एक नया कदम उठाने जा रहे है जिसमे सैफी काउंट ज़कात पहल के

बनोधिया वैश्य सभा के तत्वाधान मे होली मिलन एवं विवाह परिचय सम्मेलन

चित्र
० आरिफ जमाल ०  नयी दिल्ली - बनोधिया वैश्य सभा पालम ,दिल्ली के तत्वाधान मे होली मंगल मिलन समारोह एवं विवाह परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन एम पी क्लब नार्थ एवेन्यू नई दिल्ली, मे आयोजित किया गया! इस प्रोग्राम मे दिल्ली के अलावा मेरठ, अम्बाला, जगाधरी, पानीपत से बिरादरी के लोग भारी सख्या मे अपने परिवारों सहित पधारे तथा आयोजन मे शामिल हुए सदस्यों ने अपने अपने विचार भी रखे! इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सतीश कुमार वैश्य ने कहा कि बनोधिया वैश्य समाज दहेज़ जैसी कुरीति का हमेशा से विरोध करता आया है,साथ ही संस्था की अन्य गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था समाज हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर काम करती रहती है।  दिल्ली बाहर से आये लोगों ने भी अपने बनौधिया समाज की एकता और जागरूकता पर जोर दिया। बिरादरी के परिवारों के बच्चो ने नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस अवसर पर सभा के संरक्षक अशोक कुमार वैश्य ने कहा कि बनोधिया सनाज की युवा पीढ़ी को जागरूक होना चाहिए और अपनी बिरादरी की संस्कृति और परंपरा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने अपनी बिरादरी के इतिहास और समाज के लिए दिए गए बलिदान पर वि

सृष्टि के सृजन में नर और नारी की अहम् भूमिका

चित्र
०  विनोद कुमार तकियावाला ०  आदिकाल से जब सृष्टि की रचना हुई तो सृजन के लिए दो किरदार की जरूरत हुई होगी नर - मादा। धरती प्रकृत्ति के संग मिलकर कई जीव जन्तु व पेड़ पौधे का निर्माण किया है। इस संसार मे कोई ऐसा नहीं जो अकेला ही श्रृजन नही कर सकता है।संसार के देवी देवता,मानव जीवन का उल्लेख तो हमारे वेद उपनिषद पुरान में भी उल्लेख मिलता है। जैसे - विष्णु-लक्ष्मी,राम-सीता,शिव-शक्ति,आदि । इससे स्पष्ट है कि नर-नारी के मिलन से मानव जाति के यात्रा क्रम में अंहम भुमिका रही है। इसमें कोई शक या शंका नही है।तभी तो इस श्रृष्टि में धरती -प्रकृति का अनोखा सहयोग व सामंजस्य है। इसी श्रंखला मे नर-नारी,पुरुष-औरत के सहयोग से परिवार,समाज व राष्ट्र का र्निमाण हुआ है।लेकिन आज के इस माॅर्डन वैज्ञानिक युग में नर - नारी के जीवन यात्रा में एक लम्बी खाई है,भले ही आज की नारी पुरुषो से कन्धे-कन्धे से मिला कर चल रही है।कुछ क्षेत्रो में नारी ने पुरुषो को पीछे छोड दिया है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण हमे आयें दिनो देखने,सुनने व पढ़ने को अक्सर मिलता रहता है।आज के पुरुष प्रधान समाज में कितना मुश्किल है,औरत के लिए एक अच्छे पुरुष

विश्व पुस्तक मेले में पाठकों का उत्साह और अनेक लेखकों की पुस्तकों का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली. राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने कहा कि विश्व पुस्तक मेले में पाठकों का रेस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा। इस दौरान पूरे नौ दिन हजारों लोग राजकमल के जलसाघर पहुंचे। हमें यह देखकर खुशी हुई कि उन लेखकों को भी पाठकों का बहुत प्यार मिला जिनकी किताब पहली बार प्रकाशित हुई हैं। 'जलसाघर' मे कई पुस्तकों पर बातचीत हुई और आस्तीक वाजपेयी की 'उम्मीद', त्रिपुरारि शरण की 'माधोपुर का घर', शशिकांत मिश्र की 'मीडिया लाइफ', सविता सिंह की 'प्रतिरोध का स्त्री-स्वर', विभांशु केशव की 'सरकारी कार्य में बाधा' और 'त्रिलोचन रचनावली' आदि नई पुस्तकों का लोकार्पण हुआ। आस्तीक वाजपेयी के कविता संग्रह 'उम्मीद' का लोकार्पण हुआ। इस पुस्तक में संकलित कविताएँ मनुष्य के अकेलेपन, उसकी विफलता, समृद्धि और उम्मीद के ऐसे इलाकों में प्रवेश कर उन्हें आलोकित करती है जो अब तक लगभग अनछुए थे। लोकार्पण के दौरान मंच पर वरिष्ठ कवि अशोक वाजपेयी उपस्थित रहे। अशोक वाजपेयी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि कवि-कुल का विस्तार हो रहा है।  त्रिपुरारि श

असम में फिल्म की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सुविधा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : असम को फिल्मों की शूटिंग और घूमने-फिरने के लिए सबसे बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट के रूप में प्रमोट करने के प्रयास में असम टूरिज्म ने मुंबई के ग्रैंड हयात में एक रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो में असम को फिल्मों की शूटिंग लेने के लिए मंजूरी के संबंध में सिगल विंडो क्लियरेंस स्टेट के रूप में पेश किया गया। बिजनेस टु बिजनेस इवेंट का उद्घाटन असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने किया। इस अवसर पर एटीडीसी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, असम सरकार के पर्यटन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव, असम सरकार के पर्यटन विभाग में सचिव और असम के पयर्टन विभाग के मुख्य अधिकारी शामिल थे। असम पर्यटन विकास निगम और महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने अपने-अपने राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एटीडीसी के चेयरमैन  ऋतुपर्ण बरुआ ने टूरिस्ट्स को असम की यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह असम की ट्रिप प्लान करते हैं तो यह उनके लिए यादगार अनुभव होगा। असम सरकार में जनस्वास्थ्य इंजीनियरिंग, कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और पर्यटन मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने कह