संदेश

भारतीय भाषाओं का यह 'अमृतकाल' है : अंशुली आर्या

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली। भारतीय जन संचार संस्थान एवं राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण संस्‍थान द्वारा आयोजित राजभाषा सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की सचिव एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी अंशुली आर्या ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शीर्ष नेतृत्व ने हिंदी और भारतीय भाषाओं को बहुत बढ़ावा दिया है। भारतीय भाषाओं का यह 'अमृतकाल' है। उन्‍होंने कहा कि लोगों में भाषा को लेकर हीनता का भाव खत्म हो रहा है। आज भारत सरकार के सभी कार्यक्रमों में हिंदी का बोलबाला है। सम्मेलन में आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी, गौतम बुद्ध विश्‍वविद्यालय, नोएडा के कुलपति प्रो. आर. के. सिन्‍हा, वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत, सईद अंसारी, सत्‍यवती महाविद्यालय के हिंदी विभाग की प्राध्‍यापक प्रो. रचना बिमल, राजभाषा विभाग के उप निदेशक कुमार पाल शर्मा, सहायक निदेशक रघुवीर शर्मा एवं आईआईएमसी के राजभाषा प्रभारी डॉ. पवन कौंडल सहित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दक्षिण दिल्ली-03 के 75 कार्यालयों के 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प

लक्सर ने श्नाइडर पेन के साथ की साझेदारी, विराट कोहली को बनाया ब्रांड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : लेखन सामग्री उद्योग में अग्रणी लक्सर भारत में अभिनव और उच्च-प्रदर्शन लेखन उपकरणों का एक नया पोर्टफोलियो लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके लिए उसने जर्मनी के श्नाइडर पेन के साथ अपनी विशेष साझेदारी की घोषणा की है। जर्मनी में स्थित श्नाइडर पेन लेखन प्रौद्योगिकी में 85 वर्षों की उत्कृष्टता के साथ एक वैश्विक स्तर की अग्रणी कंपनी है, जो अपने उत्पादों की गुणवत्ता और डिजाइन के साथ-साथ अपनी सभी व्यावसायिक प्रथाओं में सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता के लिए व्यापक रूप से जानी जाती है। दोनों कंपनियों के बीच की इस रणनीतिक साझेदारी से लक्सर की ब्रांड इक्विटी, विनिर्माण क्षमता, वितरण शक्ति और भारतीय बाजार की गहरी समझ और श्नाइडर की तकनीकी विशेषज्ञता और विश्व स्तरीय उत्पाद श्रृंखला एक साथ आ जाएंगे। लक्सर और श्नाइडर पेन ने मिलकर अपने पहले लॉन्च - लक्सर श्नाइडर एलएक्समैक्स की भी घोषणा की है। ये लिक्विड-इंक सिस्टम श्रेणी का एक पेन है जो भारतीय लेखन सामग्री उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे लोकप्रिय सेगमेंट में से एक है। लक्सर, एलएक्समैक्स जर्मन तकनीक, वाटर-प्रूफ स्याही, निरं

सिंधी समाज की महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर : अशोक ललवानी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : सिंधी समाज मेहनती समाज है, वही अपने आपको कमजोर और असहाय नही मानता, कम आबादी होने के बाद भी कभी भी सरकार से किसी प्रकार की सहायता की उपेक्षा नही करता, वही सिंधी समाज की गरीब, विधवाओं, को पेंशन, एवं अन्य सुविधाएं सिंधी समाज के धन से सक्षम लोग अपने बलबूते पर सहयोग करते रहे है यह कहना है सिंधु समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के दिल्ली अध्यक्ष अशोक लालवानी का। ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर के सिंधु समाज भवन में सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया, नारी शक्ति फाउंडेशन और सिंधी समाज दिल्ली ने मिलकर महिलाओं के उत्थान के लिए रोजगार, हेल्थ और लोन मेले का आयोजन किया    इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के दिल्ली चेप्टर अध्यक्ष अशोक ललवानी ने बताया कि हम समाज के लिए हर स्तर पर काम कर रहे हैं। महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। महिलाए स्वावलंबन बने उन्हे हर स्तर पर सहायता के लिए सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने रोज़गार कैम्प का आयोजन किया। जिसमे सेकडो महिलाओं ने लाभ लिया। उन्होंने बताया कि कैम्प में रोजगार मेला, लोन मेला, फ्री हेल्थ चेकप कैम्प, और स्वयं म

गूगल न्यूज इनिशिएटिव द्वारा डाटा लीड्स के साथ डाटा डायलॉग वर्कशॉप का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । गूगल न्यूज इनिशिएटिव ने पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में डाटा लीड्स के साथ पार्टनरशिप में डाटा डायलॉग वर्कशॉप का आयोजन किया। एक दिवसीय कार्यशाला में बड़ी संख्या में पत्रकारों, छात्रों और जयपुर के मीडिया शिक्षकों ने भाग लिया।आयोजन में विशेष रुप से उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार नारायण बरेठ, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा , महासचिव रघुवीर जांगिड , पंजाब केसरी राजस्थान डिजिटल संपादक विशाल सूर्यकान्त शर्मा एवं गूगल न्यूज़ इनीशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क के प्रमुख ट्रेनर प्रोफ उमेश आर्य,डाटा एक्सपर्ट पीयूष अग्रवाल और कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति सिंह राठौर भी शामिल हुए ।  कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ ने कहा कि आजकल डेटा, लोकप्रिय वस्तु हो गई है। 'तुम मुझे डाटा दो, मैं तुम्हें आटा दूंगा।' क्योंकि डेटा में सब समाहित है। ये डेटा का मूल्य,उपयोगिता और महता साबित करता है । डेटा संवाद, एक अखिल भारतीय डेटा पत्रकारिता प्रशिक्षण श्रृंखला है। जो पूरे भारत के 20 शहरों में अंग्रेजी और 10 भारतीय भाषाओं में दिसंबर 2022 से जारी है। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य

भ्रष्टाचार, हिंसा या घृणा जैसे शब्द तो शब्दकोश में भी न मिलें - प्रबोध कुमार गोविल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय डाक व तार विभाग ने एक अखिल भारतीय निबंध और पत्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका विषय था 2047(आजादी के 100 साल बाद) में भारत कैसा होगा। विजेताओं को 25, 10 और 5 हज़ार रुपए( कुल 4 लाख रुपए) के नकद पुरस्कार दिए गए। जयपुर मुख्य डाकघर के सभागार में मुख्य अतिथि सुविख्यात साहित्यकार प्रबोध कुमार गोविल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर गोविल ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सुरक्षा, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में तरक्की करके हम अपने सपनों का जो देश बनाना चाहते हैं उस के रोडमैप की दिशा में बच्चों की सोच का जाना एक अच्छी बात है। हिंसा, घृणा और भ्रष्टाचार जैसे शब्द हमारे शब्दकोश में भी न दिखाई दें तो कुछ बात बने। विजेता युवाओं ने इस अवसर पर अपने उन प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी दी जो उन्होंने प्रतियोगिता के लिए चुने। इस अवसर पर प्रियंका गुप्ता साहा, योगेश भटनागर तथा मुख्य पोस्टमास्टर राकेश कुमार भी उपस्थित थे। समारोह में बड़ी संख्या में बच्चों और उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों ने भी भाग लिया।

ग्रैंड 55वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला - स्प्रिंग 2023 का भव्य आगाज इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में

चित्र
० आशा पटेल ०  ग्रेटर नोएडा . इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे में 19 मार्च तक आयोजित होने वाले आईएचजीएफ दिल्ली फेयर-स्प्रिंग 2023 के 55वें संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य, श्रीमती दर्शना वी जरदोश द्वारा सुरेश कुमार खन्ना, वित्त और संसदीय मामलों के मंत्री, यूपी सरकार और श्रीमती शुभ्रा, व्यापार सलाहकार और डीसी हस्तशिल्प और हथकरघा की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर राजकुमार मल्होत्रा, अध्यक्ष-ईपीसीएच; उपाध्यक्ष, ईपीसीएच - दिलीप बैद और नीरज खन्ना; राकेश कुमार, महानिदेशक, ईपीसीएच और अध्यक्ष, आईईएमएल; अवधेश अग्रवाल, अध्यक्ष, स्वागत समिति, आईएचजीएफ दिल्ली फेयर-स्प्रिंग 2023 और उपाध्यक्ष - परविंदर सिंह, रवींद्र नाथ और दीपक गुप्ता; प्रशासन सदस्यों की समिति, ईपीसीएच; और आर के वर्मा, कार्यकारी निदेशक, ईपीसीएच उपस्थित थे । सभा को संबोधित करते हुए दर्शना वी जरदोश, केंद्रीय कपड़ा और रेलवे राज्य मंत्री, ने आईएचजीएफ दिल्ली मेले को शिल्प उद्योग को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम कहा और ज्ञान साझा करने और व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने का अवसर प्रदान करने का म

मुंबई में 19 मार्च से राजकमल का 'किताब उत्सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - राजकमल प्रकाशन 19 से 23 मार्च तक मुंबई के वर्ली स्थित नेहरू सेंटर में 'किताब उत्सव' का आयोजन करने जा रहा है। पाँच दिनों तक चलने वाले इस 'किताब उत्सव' में देश के नामी-गिरामी साहित्यकार हिस्सा लेंगे। इस दौरान राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कई पुस्तकों का लोकार्पण होगा और विभिन्न पुस्तकों पर परिचर्चा और लेखकों से बातचीत के सत्र आयोजित किए जाएंगे। 'किताब उत्सव' मुम्बई का उद्घाटन ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मूर्धन्य मराठी लेखक भालचन्द्र नेमाड़े, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मण गायकवाड़ और सुप्रसिद्ध उपन्यासकार अब्दुल बिस्मिल्लाह करेंगे।  उत्सव के विभिन्न सत्रों में मशहूर निर्देशक-गीतकार गुलज़ार, गीतकार-शायर जावेद अख़्तर, उपन्यासकार विश्वास पाटील, अंग्रेजी लेखक जैरी पिंटो आदि पाठकों से रूबरू होंगे। वहीं 'किताब उत्सव' गोविंद निहलानी, दयाल निहलानी, शरण कुमार लिम्बाले, अंबरीश मिश्र, रंजीत कपूर, सीमा कपूर, धीरेन्द्र अस्थाना, गौरव सोलंकी, रामकुमार सिंह, सत्यांशु सिंह, बोधिसत्व, युनुष खान, यतीश कुमार, शेषनाथ पांडे, शैलजा पाठक, अ