संदेश

आईआईएमसी में प्रवेश 5 मई तक कर सकते हैं आवेदन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । भारतीय जन संचार संस्थान में पांच पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल से बढ़ाकर 5 मई कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र एनटीए की वेबसाइट http://cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। आईआईएमसी मे इस वर्ष भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2023 के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 'सीयूईटी पीजी' परीक्षा देनी होगी। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होगा।  जिन विद्यार्थियों ने सीयूईटी का पहले फॉर्म भर दिया था और आईआईएमसी का चुनाव नहीं किया था, ऐसे विद्यार्थी 6 से 8 मई के बीच करेक्शन विंडो खुलने पर भारतीय जन संचार संस्थान का विकल्प चुन सकते हैं। अगर कोई विद्यार्थी पूर्व में आईआईएमसी से जुड़े किसी एक कोर्स का चुनाव कर चुके हैं एवं अब किसी अन्य कोर्स का भी चुनाव करना चाहते हैं, तो वो भी करेक्शन विंडो खुलने के

इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक महात्मा सुशील का २१वाँ महानिर्वाण दिवस २३-२४ अप्रैल को

चित्र
० बिनोद तकियावाला ०  पटना । सूक्ष्म आध्यात्मिक साधना-पद्धति ‘इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक और अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक,ब्रह्मलीन सदगुरु महात्मा सुशील कुमार का दो दिवसीय २१वाँ महानिर्वाण महोत्सव आगामी २३-२४ अप्रैल को मनाया जाएगा। २३ अप्रैल को ‘गुरुधाम’ कंकड़बाग में, संस्था की अध्यक्ष और ब्रह्म-निष्ठ सदगुरुमाता माँ विजया की उपस्थिति में दीप-प्रज्वलन से आरंभ होने वाला कार्यक्रम, गोलारोड स्थित एम एस एम बी भवन और राजलक्ष्मी फार्म हाउस परिसर मे अलग-अलग समय में आयोजित होंगे।  संस्था के संयुक्त सचिव डा अनिल सुलभ ने बताया है कि महोत्सव में २१ घंटे की अखण्ड सामूहिक-साधना और अखण्ड संकीर्तन भी संपन्न होंगे। एम एस एम बी भवन गोला रोड में दूसरे खण्ड के उत्सव का आरंभ होगा,जिसमें अमेरिका से पधारे, संस्था के उपाध्यक्ष (मुख्यालय)पूज्य बड़े भैय्या श्रीश्री संजय कुमार की उपस्थिति भी होगी। २४ अप्रैल को गुरुधाम की चारो ओर सड़क पर कीर्तन-परिक्रमा के साथ जगत-कल्याण की प्रार्थना की जाएगी। अखण्ड-साधना और संकीर्तन की समाप्ति के पश्चात साढ़े दस बजे से हवन-यज्ञ होगा ।महोत्सव का मुख्य समारोह २४ अप्रैल को  गो

राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता को मंहगाई से निजात दिलाने के लिये मंहगाई राहत कैम्प लगाएगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   जयपुर | मंहगाई राहत कैम्प में पंजीकरण के पश्चात् राजस्थान के जन-जन को राजस्थान सरकार की दस कल्याणकारी योजनाओं जिसमें 100 यूनिट घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त, 2000 यूनिट बिजली किसानों को मुफ्त, बीपीएल परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ता मंहगाई राहत कैम्प में आम जनता की सहायता हेतु उपस्थित रहकर सुनिश्चित करें कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचे, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, प्रभारी राजस्थान सुखजिन्द्र सिंह रंधावा एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर स्थित बिड़ला सभागार में राजस्थान प्रदेश के एआईसीसी व पीसीसी डेलीगेट्स, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, सांसदगण व सांसद प्रत्याशीगण, पूर्व सांसदगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षगण, राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्षगण, राज्य सरकार के मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, विधायकगण व विधायक प्रत्याशीगण, पूर्व विधायकगण, जिला कांग्रेस कमेटियों के अध

फिक्की फ्लो के नई चेयरपर्सन नेहा की पहल : जूही बब्बर द्वारा निर्देशित व अभिनीत नाटक शो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन, जयपुर चैप्टर ने अपनी नई चेयरपर्सन नेहा ढड्डा के नेतृत्व में जूही बब्बर सोनी द्वारा निर्देशित और अभिनीत एक नाटक विद लव, आप की सायरा का एक थिएटर शो आयोजित किया। सायरा के किरदार की कल्पना नादिरा जहीर बब्बर ने की थी। सायरा भावुक, शहरी और निडर है। एक आधुनिक भारतीय महिला की नज़रों से, सायरा सपने देखने की हिम्मत रखती है! पुरुष, मार्केटिंग और बहुत कुछ पर उनकीमीठी और मसालेदार भूमिका गैलरी के साथ एक संवादात्मक दृष्टिकोण में दिलचस्प रूप से व्यक्त की जाती है, जिससे दर्शकों को प्रदर्शन का हिस्सा बना दिया जाता है! यह नाटक हर किसी के लिए करीब से देखने लायक है क्योंकि यह समाज के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करता है,चाहे वह सकारात्मक हो, हास्यपूर्ण हो या चौंकाने वाला हो।प्यार आप की सईयारा दोस्तों, माता-पिता, प्यार और आशा का जश्न मनाता है, मंच पर या उसके कथन में पात्र दर्शकों को संदेश देते हैं। नेहा ढड्डा, चेयरपर्सन ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि एफएलओ ने प्रताप नगर में स्किलिंग सेंटर शुरू किया है,जिससे महिलाओं और कॉलेज जाने वाली लड़कियों ने कपड़

सोने के बढ़ते दामों के बीच मेलोरा ने दी राहत ; अक्षय तृतीया रेंज लॉन्‍च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  : भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहे डी2सी ब्राण्‍ड्स में से एक, मेलोरा  अपना अक्षय तृतीया कलेक्‍शन लॉन्‍च करने के लिये तैयार है। डिजाइन की मेलोरा के स्‍वामित्‍व वाली तकनीक से बने सोने और हीरे की ज्‍वैलरी के 350 से ज्‍यादा पीसेस दिखने में भारी लगते हैं लेकिन वास्‍तव में यह लाइटवेट और सस्‍ते हैं। इस कलेक्‍शन की ज्‍वैलरी की कीमतें 3000 रूपये से शुरू होती हैं और 70% ज्‍वैलरी 50,000 रूपये से कम की है, जिसके साथ सबसे किफायती ज्‍वैलरी ब्राण्‍ड्स में से एक, मेलोरा बीआईएस-हालमार्क्‍ड सोने और प्रमाणित हीरे की ज्‍वैलरी पेश कर रहा है और नये ट्रेंड्स तथा शैलियों को शामिल कर रहा है। इसका मकसद इस शुभ अवसर पर देश की हर महिला और पुरूष को सोना खरीदने में मदद करना है, वह भी जेब पर बोझ डाले बिना। इस लॉन्‍च पर मेलोरा की संस्‍थापक एवं सीईओ सरोजा येरामिल्‍ली ने कहा, “अक्षय तृतीया के मौके पर परिवार धन की देवी को सम्‍मान देने के तौर पर सोना खरीदना पसंद करते हैं। मेलोरा में हम इस त्‍यौहार का महत्‍व समझते हैं और हमारा मानना है कि त्‍यौहारों और उत्‍सवों में पैसों के कारण बाधा नहीं आनी चा

कारदेखो ग्रुप से 50+वालंटीयर्स ने भाग लिया और 1000 से ज्‍यादा लोगों को प्रभावित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : कारदेखो ग्रुप की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी शाखा गिरनार फाउंडेशन ने ग्रुप के स्‍थापना दिवस का उत्‍सव मनाने और स्‍थायी विकास को बढ़ावा देने के लिये सस्‍टेनेबिलिटी-थीम वाले एक सप्‍ताह के कार्निवल का आयोजन किया। इस कार्निवल का लक्ष्‍य संयुक्‍त राष्‍ट्र के उन पाँच सतत् विकास लक्ष्‍यों (यूएनएसडीजी) में सहयोग देना था, जिन्‍हें कंपनी ने अपनाया है; यह हैं अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य एवं सेहत के लिये यूएनएसडीजी 3, गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा के लिये यूएनएसडीजी 4, लैंगिक समानता के लिये यूएनएसडीजी 5, स्‍थायी शहरों और समुदायों के लिये यूएनएसडीजी 11, और जलवायु परिवर्तन पर कार्यवाही के लिये यूएनएसडीजी 13। फाउंडेशन भारत को विकसित, स्‍थायी और समावेशी बनाने की दिशा में प्रयासरत है। सस्‍टेने‍बिलिटी कार्निवल के तहत,गिरनार फाउंडेशन ने कई गतिविधियों का आयोजन किया, ताकि संयुक्‍त राष्‍ट्र सतत् विकास लक्ष्‍यों (यूएनएसडीजी) को अपनाने के लिये अपनी प्रतिबद्धताएं दिखा सके। एक गतिविधि गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा के लिये यूएनएसडीजी 4 पर केन्द्रित थी, जिसमें फाउंडेशन ने सुविधाओं से वंचित 120 से ज्‍यादा ब

एंजल वन के कारोबारमें तेजी बरकरार~वित्तीय परिणामों की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : एंजल वन लिमिटेड ने 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए अपने अंकेक्षितया ऑडिटेडस मे  वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। कंपनी का औसत दैनिक राजस्व(एडीटीओ)23 की तीसरी तिमाहीके 14.5 ट्रिलयनरुपये के मुकाबले23 की चौथी तिमाहीमें 18.5 ट्रिलियन रुपये हुआ है, जो तिमाहीआधार पर 27.7% अधिक है। यह वित्त वर्ष 22 के 6.5 ट्रिलियन रुपये के मुकाबलेवित्त वर्ष 23 में 13.6 ट्रिलियनरुपये हुआ है, जिसमेंसालानाआधार पर 110.4% की वृद्धि हुई है। एंजल वन का समग्र कुल सकल राजस्व 23 की तीसरी तिमाही के 7,597 मिलियन रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में तिमाही आधार पर 9.4% की वृद्धि के साथ 8,311 मिलियन रुपये हुआ है।  इसमें वित्त वर्ष 22 के 22,971 मिलियन रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 23 में 30,211 मिलियन रुपये के साथ सालाना आधार पर 31.5% की वृद्धि हुई है।कंपनी का समेकित ईबीडीएटी तिमाही आधार पर 19.6% की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के 3,099 मिलियन रुपये से बढ़कर 23 की चौथी तिमाही में 3,705 मिलियन रुपये हुआ है। यह सालाना आधार पर 42.9% की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 22