संदेश

ग्रीष्मकालीन समर कैंप से बच्चों की शिक्षा में सुधार का प्रयास सहयोगी बने गाँव के स्वयंसेवक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा – जीवन में सफलता की पहली सीढ़ी है, बच्चों का बौद्धिक एवं शैक्षिक विकास l शिक्षा की चाबी से सफलता के द्वारा खोले जा सकते है l परन्तु अभी भी बहुत सा तबका ऐसा है जो बुनियादी शिक्षा में कमजोर है l एनुअल स्टेटस ऑफ़ एजुकेशन रिपोर्ट (असर) 2022 के अनुसार प्रदेश के 35.6 फीसदी बच्चे ही कक्षा दूसरी स्तर के पाठ पढ़ने में सक्षम है, शेष बचे 64.4 फीसदी बच्चे अभी भी अपनी कक्षा की दक्षता में पारंगत होए बगैर अपनी अगली कक्षा में पहुँच रहे है l आगे की कक्षा में यह बच्चे पिछड़ सकते है एवं पढ़ाई के प्रति उदासीन हो सकते है l 2 साल के कोरोना महामारी ने भी बच्चों की पढ़ाई को काफी पीछे ढकेल दिया है l तमान कोशिश के बाद भी बच्चे अभी अपनी सीखने की प्रवर्ती से दूर है l इस गहरी खाई को कम करने का प्रयास में जिला का शिक्षा विभाग तंत्र प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से जिला प्रदेश के प्रत्येक गाँव में समर कैंप का आयोजन करवा रहा है , जिसमे गाँव के ही स्वयंसेवक अपने गाँव के कक्षा 6वीं के बच्चों को समर कैंप के माध्यम से माह मई से जून में करेंगे बुनियादी पढ़ने, समझने और अंक गणितीय सुधार का प्रयास

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर की ‘‘इम्पैक्ट 2023’’ रैंकिंग में स्थान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ‘‘इम्पैक्ट रैंकिंग-2023’’ में 601-800 रैंक के मध्य स्थान मिला है। एमयूजे की एक दशक की अपनी यात्रा में ही विश्वस्तर की रैंकिग हासिल करना एक उपलब्धि है। इस मौके पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रेसिडेंट प्रो. जीके प्रभु ने कहा कि इम्पैक्ट रैंकिंग के साथ ही एमयूजे ने अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त करने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है, यह दुनिया के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शामिल होने का पहला प्रयास है। अब हमारे छात्र वैश्विक मंचों पर स्वयं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थापित कर पाएंगे।  वे विश्व स्तर की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि विश्व की बेहतरीन यूनिवर्सिटी के समान शिक्षा प्रदान करने से मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की वैश्विक छवि बनेगी। एमयूजे के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. थम्मैया सीएस ने कहा कि यह इम्पैक्ट रैंकिंग मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर को वैश्विक संस्थानों की श्रेणी में लाकर खड़ा करेगी, जो ऐसे शिक्षार्थियों को आकर्षित करना चाहते हैं जो वैश्विक मु

गोविंद मार्ग राजा पार्क जयपुर में बजाज चेतक एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । बजाज चेतक जयपुर स्थित शोरूम गोविंद मार्ग राजा पार्क में नए चेतक एक्सपीरियंस सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बृजेंद्र ओला ट्रांसपोर्ट मंत्री राजस्थान सरकार एवं राकेश शर्मा ईडी बजाज ऑटो लिमिटेड के द्वारा किया गया।  चेतक शोरूम के डीलर प्रिंसिपल कवि शर्मा , वारुणी बंसल ,जय बंसल एवं समस्त टीम उपस्थित रही । डीलर प्रिंसिपल कवि शर्मा ने बताया कि ग्राहकों की जरूरत एवं उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर नए चेतक शोरूम को बनाया गया है।  यह शोरूम पूर्णतया वातानुकूलित है तथा यहां सेल्स व सर्विस की सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी यहां पर अनुभवी सेल्स व सर्विस टीम की देखरेख में कार्य होगा जो ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा । बजाज कंपनी का प्रथम लक्ष्य अपने ग्राहकों को सेल्स व सर्विस की अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करना रहा है ताकि ग्राहकों की संतुष्टि बरकरार रहे । यह नया शोरूम पूर्णत सुसज्जित है। यहां ग्राहक शानदार ऑफर का लाभ ले सकेंगे । बजाज चेतक मेटल बॉडी के साथ तीन कलर में उपलब्ध है।  बजाज चेतक बैटरी चलित आकर्षक रचना के साथ दुपहिया वाहन आज लोगों की पहली पसंद बन

जगतपुरा श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पानीहाटी चिड़ा दही महोत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पानीहाटी चिड़ा दही महोत्सव की भव्य तैयारियां की गयी | ठाकुर जी का पांच हजार कमल पुष्पों द्वारा भव्य पद्म अलंकार किया गया एवं 21 प्रकार के चिड़ा दही एवं रबड़ी से बने विभिन्न व्यंजनों को तैयार करके ठाकुर जी को भोग लगाया गया | ठाकुर जी को जल विहार के लिए मंदिर के मथुरा गार्डन में एक भव्य कमल कुंड बनाया गया जिसे फूलो से सजाया गया , हरीनाम संकीर्तन के साथ भगवान का जल विहार कराया गया | भक्तो ने संकीर्तन में नृत्य कर भगवान की जल विहार लीला का आनंद लिया एवं भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया | वृंदावन के 6 गोस्वामी में से एक रघुनाथ दास गोस्वामी इसी दिन भगवान नित्यानद प्रभु को चिड़ा दही का विशेष भोग लगाते हैं एवं हरी नाम संकीर्तन के साथ यह महोत्सव मनाते है । यह पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास पानीहाटी नाम के एक गाँव में पहली बार नित्यानंद प्रभु के साथ रघुनाथ दास गोस्वामी की मुलाकात के उपलक्ष्य में पानीहटी चिड़ा-दही उत्सव मनाया जाता है  रघुनाथ दास को नित्यानंद प्रभु से दंड मिला कि उनको यहाँ आये सभी हजारों भक्तो के लिए चिड़ा-दही प्रसादम की व्यवस्थ

दिलीप बैद ने ईपीसीएच चेयरमैन का कार्यभार संभाला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : जयपुर के जाने माने निर्यातक दिलीप बैद ने जयपुर में आयोजित प्रशासन समिति (सीओए) की बैठक के दौरान हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। बैद ने राज कुमार मल्होत्रा से कार्यभार ग्रहण किया है। बैठक के दौरान प्रशासन समिति के सभी सदस्य ने दिलीप बैद को ईपीसीएच के अध्यक्ष का पद संभालने के लिए बधाई दी। दिलीप बैद जयपुर के दिलीप ट्रेडिंग कॉरपोरेशन का प्रतिनिधित्व करते हैं और पिछले तीन दशक से उत्तर क्षेत्र के एक प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक हैं, वे ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य के रूप में लंबे वक्त से हस्तशिल्प निर्यात परिषद से जुड़े हुए हैं .वे विभिन्न व्यापार निकायों में शामिल रहे हैं और विभिन्न मंचों पर कई व्यापारिक मुद्दों को उठा चुके हैं . उन्होंने 2030 के लिए "तीन गुना तीस तक" के रूप में लक्ष्य रखा। दिलीब बैद ने उन पर भरोसा जताने के लिए ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है , बैद ने हस्तशिल्प क्षेत्र को लेकर उन्होंने हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्पादों के विकास में नए ट्रेंड और डिजाइन में सुधा

5 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड्स में से 2 रिलायंस के

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • सबसे मूल्यवान पहले पांच भारतीय ब्रांड – TCS, Reliance, Infosys, HDFC, Jio • कंपनियों का सयुक्त मूल्याकंन 100 बिलियन डॉलर के पार • जियो पहली बार लिस्ट में शामिल, जियो पांचवें और एयरटेल छठे स्थान पर नई दिल्ली : रिलायंस और जियो ने देश के सबसे मूल्यवान ब्रांड्स की लिस्ट के पहले पांच में जगह बनाई है। दुनिया की अग्रणी ब्रांड कंसल्टेंसी कंपनी इंटरब्रांड ने भारत के शीर्ष 50 सबसे मूल्यवान ब्रांडों की लिस्ट जारी की है। 1,09,576 करोड़ रु के ब्रांड वैल्युएशन वाली टीसीएस लिस्ट में चोटी पर है। इंटरब्रांड की लिस्ट में रिलायंस दूसरे पायदान पर तो जियो को पांचवा स्थान हासिल हुआ है। रिलायंस का ब्रांड मूल्य 65,320 करोड़ रु आंका गया है। जबकि 49,027 करोड़ के ब्रांड मूल्यांकन के साथ जियो पांचवे स्थान पर बनी हुई है। दिलचस्प है कि जियो ने पहली बार इस लिस्ट में जगह बनाई है, वहीं दिग्गज दूरसंचार कंपनी एयरटेल, जियो से एक पायदान पीछे छठे नंबर पर है। आईटी कंपनी इंफोसिस 53,323 करोड़ के ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे तथा देश का शीर्ष प्राइवेट बैंक एचडीएफसी 50,291 करोड़ रुपये के ब्रांड वैल्यू के सा

डा० अनुभा पुंढीर विष्णु प्रभाकर स्मृति सम्मान से सम्मानित होंगीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - एडिथ कैविन यूनिवर्सिटी,आस्ट्रेलिया से एम बी ए, पर्यावरण विज्ञान में स्नातक, एस एम यू बडोदरा से भारतीय नाट्यकला में स्नातक व आपदा प्रबंधन व योग तथा मनोविज्ञान में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त तथा आई आई एम बंगलूर से जुड़ी प्रोफेसर डा०अनुभा पुंढीर वैसे तो जानी मानी नृत्यांगना हैं लेकिन उनकी उत्तराखंड राज्य में प्लास्टिक विरोधी अभियान की प्रमुख और देश में पर्यावरण रक्षा हेतु समर्पित कार्यकर्ता के रूप में सर्वत्र ख्याति है।  प्लास्टिक इस्तेमाल के विरोध में इनके जागरूकता अभियान की सफलता इसी से परिलक्षित होती है कि इनके प्रयासों के परिणाम स्वरूप एक लाख से अधिक परिवारों ने प्लास्टिक के सामान इस्तेमाल न करने की सौगंध ली है तथा उन्हें डा० पुंढीर ने एक लाख से भी अधिक कपड़े के थैले अपनी संस्था "रघुकुल आर्यावर्त " के माध्यम से वितरित किये हैं और आज भी इस अभियान में जोर-शोर से लगी हैं तथा जनजागरण के द्वारा प्लास्टिक विरोध की आवाज बुलंद कर रही हैं।  आप अभी तक रक्स कर्मवीर फैलोशिप अवार्ड, कर्मवीर चक्र अवार्ड, यूनाइटेड नेशन्स के नोबेल सिटीजन्स अवार्ड, गंगापुत्र प्रो०