संदेश

Lok Sabha Election 2024 उत्तर प्रदेश में मिल्लते सैफिया कमेटी का मिशन 20...

चित्र

डॉ. कल्ला ने दिए ‘कामयाबी के टिप्स‘ बच्चों संग गुनगुनाया ‘हम होंगे कामयाब

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर । शिक्षा, कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में चल रहे ‘जूनियर समर कैम्प‘ की गतिविधियों का अवलोकन करने पहुंचे। डॉ. कल्ला ने इस दौरान बच्चों द्वारा कैम्प में सीखी गई कलाओं के आधार पर नाटक, भरतनाट्यम, कत्थक और तबला वादन जैसी कलाओं पर आधारित प्रस्तुतियों को गहरी रुचि के साथ देखा। उन्होंने बच्चों को ‘बेस्ट परफोर्मेंस‘ के लिए बधाई देते हुए प्रेरणादायक संवाद किया और हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति देने की कला सिखाते है, ये ‘स्टेज फीवर‘ को खत्म करने में काफी मददगार है। डॉ. कल्ला ने बच्चों के साथ देश और प्रदेश की कला और संस्कृति से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें सरल अंदाज में साझा करते हुए ‘जूनियर समर कैम्प‘ में उनकी ‘लर्निंग‘ के बारे में सवाल भी पूछे। उन्होंने ‘अर्ली टू बैड, अर्ली टू राइज, मेक्स ए मैन हेल्दी, वेल्दी एंड वाइज‘ का महत्व बताते हुए बच्चों को जीवन में आयु, बुद्धि, बल, धन और यश पाने के लिए बड़ों का आदर और सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं संस्कृत के श्लोकों के

सीए रवि अध्यक्ष व सचिन सेक्रेट्री चुने गए लायंस क्लब चार्टर्ड अकॉन्टेंट के

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | सीए सचिन जैन सेक्रेटरी निर्वाचित हुए। लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की 2023-2024 की कार्यकारिणी का चयन होटल ग्रैंड चाणक्य में हुआ | क्लब अध्यक्ष सीए अनुराधा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक में नॉमिनेशन कमेटी के सीए तिलक राज मुंजाल ने नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए सीए रवि सोखिया, सेक्रेटरी पद के लिए सीए सचिन कुमार जैन एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सीए रजत चेतानी का नाम प्रस्तावित किया जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान और सर्व सम्मति से सभी पदाधिकारी चुने गए |

वाराणसी कमिश्नर के खिलाफ़ जे पी विरासत बचाओ संघर्ष समिति का सत्याग्रह जारी

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी - राजघाट बनारस में जेपी विरासत बचाओ संघर्ष समिति और सर्व सेवा संघ ने वाराणसी कमिश्नर के मनमानी और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की साजिश के खिलाफ लगातार धरना और सत्याग्रह जारी है। धरने के संयोजक रामधीरज ने बताया कि सत्याग्रह में देशभर से लोग भागीदारी कर रहे हैं। सत्याग्रह में सर्व सेवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ भाई ने सत्याग्रहियों को आशीर्वाद दिया और उनका हौसला बढ़ाया। अमरनाथ भाई ने कहा की हर हालत में जयप्रकाश की इस विरासत को बचाना है। मैं 90 वर्ष का हो गया हूं। मेरा भी इस कार्य के लिए बलिदान हो जाए तो मुझे खुशी होगी। महाराष्ट्र मालेगांव से आए सुगंन वरंठ और संजय जोशी ने कहा कि महाराष्ट्र के अन्य जिलों से भी युवा और जेपी आंदोलन के लोग आएंगे। हम यहां से लौटकर महाराष्ट्र के जिलों में जाएंगे और सरकार की हड़प नीति के बारे में बताएंगे। सत्याग्रह में राष्ट्रीय भूमि श्रम एवं न्याय आंदोलन के नेता अरुण खोटे, बुद्धिस्ट सोसाइटी आप इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक कैप्टन दिनेश चंद्र, भारतीय युवा संसद अमरेश यादव, कानपुर जस्टिस न्यूज़ के कुलदीप भाई, महोबा से सुरे

पेरनोड रिकार्ड इंडिया ने 'ड्रिंक मोर वाटर' अभियान शुरू किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता -  देश में प्रसिद्ध अग्रणी कंपनियों में से एक पेरनोड रिकार्ड इंडिया (पीआरआई) ने अपना नया  'ड्रिंक मोर वॉटर' लॉन्च किया है। इस अभियान का मूल मकसद शराब का सेवन करने वाले लोगों को इसके सेवन के दौरान पीने के पानी के महत्व के बारे में उनमें जागरूकता बढ़ाने के साथ उन्हें इसके व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के माध्यम से, कंपनी का उद्देश्य एक सरल लेकिन शक्तिशाली कॉल टू एक्शन: एक जिम्मेदार पेय के साथ 'अधिक पानी पीना' के प्रति उनके मन में रचि पैदा करना है। दुनिया की अग्रणी प्रीमियम स्पिरिट कंपनी और 'क्रिएटर्स डी कॉन्विविएलिटे' के रूप में पेरनोड रिकार्ड का दृढ़ विश्वास है कि शराब की अधिकता के साथ कोई खुशमिजाजी नहीं हो सकती है। वर्षों से, कंपनी उद्योग के सदस्यों, नागरिक समाज, सरकारों, स्थानीय अधिकारियों और बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से शराब के हानिकारक उपयोग की रोकथाम और कमी में भूमिका निभाने में सक्रिय रही है। 'ड्रिंक मोर वॉटर' अभियान लंबे समय से चली आ रही इस प्रतिबद्धता का हिस्सा है यह अभ

डी2एल भारत के छात्रों, शिक्षकों और कंपनियों के लिए यूजीसी लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म प्रदान कर रही है

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली:  ब्राइटस्पेस पहले से ही दुनिया के अन्य देशों के एजुकेशन सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रीमियम लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक है। भारतीय ग्राहकों को बेहतर सपोर्ट देने के लिए ब्राइटस्पेस यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन करता है। डी2एल के विस्तार से उन 40 से ज्यादा भारतीय कम्पनियों के लिए विकास के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी, जिन्होंने पहले ही इस अवार्ड विनिंग टेक्नोलॉजी को अपना लिया है। ग्लोबल लर्निंग टेक्नोलॉजी कम्पनी ‘डी2एल’ ने भारत के प्रति अपने समर्पण को सुदृढ़ करते हुए डेवलपमेंट, सपोर्ट, ऑपरेशन, हायरिंग टैलेंट, और भारत में क्लाउड सॉल्यूशन की सुविधा को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है। डी2एल भारत में डेवलपमेंट और सपोर्ट, लोकल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए निवेश करेगी। इसके अलावा कम्पनी भारत में अपनी एक यूनिट स्थापित करने की योजना में भी निवेश करेगी, जिससे एजुकेशन सेक्टर में डी2एल ब्राइटस्पेस का ज्यादा विस्तार करने में मदद मिलेगी।  डी2एल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (इंटरनेशनल) - इलियट गोवांस ने कहा

अब आरटीडीसी में भी लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा में अब आरटीडीसी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिल सकेगा। पर्यटन भवन में आयोजित आरटीडीसी बोर्ड की बैठक में अनुमोदन किया गया। राठौड़ ने कहा कि निगम प्रबन्धन प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा आरटीडीसी की होटल इकाइयां एवं पैलेस ऑन व्हील्स मुनाफे के साथ संचालित हो रही है। प्रतिस्पर्धा के दौर में निजी होटल के समान स्तर के लिए 10 आरटीडीसी होटल इकाइयों में जीर्णोद्धार एवं उन्नयन के कार्य प्रगतिरत है। आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने बजट वर्ष 2023-24 की घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजस्थान वेडिंग एंड कांफ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में देश के एक प्रमुख राज्य के रूप में अपनी जगह बना चुका है। अब एमआईसीई (मीटिंग्स, इन्सेन्टिव, कान्फ्रेंस एंड एक्जीबिशंस) सेन्टर्स की स्थापना से प्रदेश को इस क्षेत्र में भी एक नई पहचान मिलेगी। बैठक में मृत आश्रितों की अनुकम्पा नियुक्ति में शिथिलता देने, आरटीडीस