संदेश

बिना केबल मिलेगी अल्ट्रा हाई स्पीड जियो एयर फाइबर 8 शहरों में लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयर फाइबर लॉन्च कर दिया है। जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं। एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतारे हैं। एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस। कंपनी ने शुरुआती 30 एमबीपीएस प्लान की कीमत 599 रु रखी है। वहीं 100 एमबीपीएस के प्लान की कीमत 899 रु रखी गई है। दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे।  एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 एमबीपीएस स्पीड वाला एक 1199 रु का प्लान भी पेश किया है। जिसमें ऊपर मिलने वाले चैनल व ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे। जिन ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्ला

एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 7-8 अक्टूबर में दिखेंगे आशीष, वरुण और अनूप

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एस.के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के मंच सजने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फेस्ट का आयोजन 7-8 अक्टूबर को जयपुर में जवाहर कला केंद्र में एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था द्वारा किया जा रहा है। फेस्ट में हेल्थ एंड वेलनेस के अलग अलग आयामों से जुड़े 100 से अधिक एक्सपर्ट विभिन्न सेशन के जरिये अपनी बात रखेंगे। राजस्थान मे चिकित्सा जगत के पितामह कहे जाने वाले और आर यू एच एस कुलपति, डॉ. सुधीर भंडारी इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक होंगे। फेस्ट के सह-संस्थापक, नरिशन्त शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि, फेस्ट में सेशन् के अलावा 2000 लोग भांगड़ा ज़ुम्बा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे। जिसमे भांगड़ा फिटनेस सोशल मीडिया पर फेमस एश्ली कौर भांगड़ा करेंगी और साथ में ज़ुम्बा भी होगा, ओशो डायनमिक मैडिटेशन, वैलनेस ह्यूमन बुक्स, क्लोज टू नेचर वर्कशॉप जैसे कार्यक्रम भी होंगे। साथ ही हेल्थ एन्ड लाइफस्टाइल एक्जीबिशन भी लगेगी। कार्यक्रम में आम लोगों के लिये प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है् लेकिन फेस्ट की वेबसाइट पर पहले पंजीकरण करवाना आवश्यक है। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्

माई होम इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल-नेस्ट 2023

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: माई होम इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स के लिए सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव, नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल 2023 ( नेस्ट फेस्ट 2023)  दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अयोजित किया गया। नेस्ट.फेस्ट 2023 दिल्ली में पूर्वोत्तर के इंद्रधनुषी कला के क्षितिज रंगों, नृत्य संगीत की मनोरम प्रस्तुति एवं फैशन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालकटोरा स्टेडियम मानो पूर्वोत्तर राज्यों का छटा बिखेर रहा था  अयोजित फैशन शो में सीने कलाकर एवं गायिका सोमा लैशराम ने अपनी जलवा बिखेर कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया l  इसके अलावा पूर्वोत्तर के प्रसिद्ध कलाकार नील आकाश, रिटो रीबा, इम्नैनला जमीर और एस्तेर हनामटे की यादगार प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया l इस अवसर पर अष्टलक्ष्मी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के छात्रों का स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भांगड़ा नृत्य के शानदार प्रस्तुति से किया l वहीं कथकली नृत्य भी लोगों का मन मोह लिया l मणिपुर का लाय हरोबा,मिजोरम का बांस नृत्य ,मेघालय का जैंतिया डांस सहित अन्य नृत्य पर ल

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन का शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गाँधी करेंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन के शिलान्यास हेतु कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी 23 सितम्बर को जयपुर आने के कार्यक्रम की तैयारी हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयुपर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्भाग प्रभारी उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी महासचिव एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी उपस्थित प्रभारी पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को अवगत करवाया कि 23 सितम्बर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन के शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा किया जाना है । शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात् राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बूथ अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित होगा । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्

Simran Education & Welfare Trust Ceremony सिमरन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस...

चित्र

ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट ने विरासत विषय पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली/ ऑल इंडिया एजूकेशनल मूवमेंट द्वारा अपनी क़ानूनी शिक्षा श्रृंखला के हिस्से के रूप में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तस्मिया हॉल, नई दिल्ली में किया गया। जिसका विषय ‘मीरास और वसीयत- इस्लाम में उत्तराधिकार क़ानून-भारतीय अवधारणा और क़ानूनी ढांचा‘ रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जामिया मीलिया इस्लामिया लाॅ फेकल्टी के प्रोफेसर डॉ. सुभ्रदीप्त सरकार ने शिरकत की, वहीं सम्मानित अतिथि के तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य वसीम कादरी मौजूद रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालय वेलनेस कंपनी और तस्मिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एस. फारूक ने की। उद्धघाटन संबोधन में एआईईएम के अध्यक्ष ख्वाजा एम शाहिद ने विषय की अहमियत पर रोशनी डालते हुए इसे वक़्त की ज़रूरत क़रार दिया।  मुख्य वक्ता के तौर पर इस्लामिक विद्वान मुफ्ती डॉ. रज़िउल इस्लाम नदवी व मीरास के हिसाब-किताब के विशेषज्ञ डॉ. अनवर आलम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सलाहकार व सुप्रीम कोर्ट के वकील एम.आर.शमशाद ने मोजूद लोगों से इस विषय प

सिमरन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह

चित्र
० इरफ़ान राही ०  डासना ग़ाज़ियाबाद उ प्र। सिमरन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में रफ़ीक़ाबाद के एम एल ए गार्डन में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के नेता अनवर अहमद सैफी ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से सैफ़ी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ दिल्ली स्वाद के नायब सदर तथा लेखक समाजसेवी व सैफी रत्न अवार्ड से सम्मानित मास्टर अली शेर सैफी मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डासना से चेयरमैन बेगम जहां भी उपस्थित थी। इस अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें पी सी एस एग्जाम पास करके जज के लिए क्वालीफाई करने वाली फौजिया जहां का विशेष सम्मान किया गया उन्हें एक प्रतीक चिन्ह तथा फूलों का गुलदस्ता पेश कर सम्मानित किया गया। सिमरन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के समारोह का मंच संचालन एडवोकेट दिलशाद अहमद सैफी ने किया।। इस अवसर पर शायर निदा सैफी ने अपनी मधुर आवाज़ में नज़्म पेश की ।  समारोह में गाजियाबाद जिले के दसवीं बारहवीं और ग्रेजुएशन के फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर तथा सिमरन एजुकेशन एंड वेलफेय