संदेश

ऊर्जा स्वराज फाउंडेशन का जयपुर अध्याय का हुआ शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राष्ट्रीय उद्यमिता केंद्र, जयपुर में आयोजित ऊर्जा स्वराज फाउंडेशन ने जयपुर अध्याय का  शुभारंभ किया। अपने विशेषज्ञ के साथ, भारत के सोलर मैन के रूप में प्रसिद्ध प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस पल को अत्यधिक शौर्य और सम्मान से गोरवान्वित किया । ऊर्जा स्वराज जयपुर टीम, जो ऊर्जा संरक्षण को समर्पित व्यक्तियों से समृद्ध हमारा गौरवशाली परिचय कराती है, इस  दौरान चेपटर की अध्यक्ष बनी डॉ सुदिप्ति अरोड़ा - डॉ. बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नॉलॉजी के अनुसंधान वैज्ञानिक और सहायक निदेशक, जो अब इसके अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हो चुकी हैं, मिस राशि जैन- पत्रिका फाउंडेशन की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, और डॉ श्रेया अग्रवाल 'हैपी कॉलर' की संस्थापिता, जो अब उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हो चुकी हैं, डॉ सुमित झालानी पिनाका सोलर पावर के सह-संस्थापक, जो सचिव के पद पर रहेंगे, और डॉ सोनिका सक्सेना डॉ. बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नॉलॉजी की उपाध्यक्ष, जो इसके कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हो गई हैं। सम्मानित मेहमानों में श्रीमती श

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने एपिस इंडिया का जैविक शहद प्रोडक्ट लॉन्च किया

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। एपिस इंडिया लिमिटेड अनुभव और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की सोर्सिंग करने, उनका उत्पादन करने और उनकी आपूर्ति के लिए एक प्रतिष्ठित और एफएमसीजी क्षेत्र में एक अग्रणी के तौर पर जानी जाती है।  बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की उपस्थिति में एक कार्यक्रम के दौरान अपने जैविक शहद को प्रस्तुत किया। एपिस इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित आनंद ने बताया, "एपिस इंडिया ने हमेशा प्रकृति द्वारा प्रदान किए गए उपहारों को पोषित करने में विश्वास किया है।" आज, जैविक शहद को प्रस्तुत करते हुए उस प्रतिबद्धता को एक कदम आगे ले जा रहे हैं - जो कि मधुमक्खियों, पर्यावरण और हमारे उन ग्राहकों से किया गया हमारा एक वादा है जो एक स्वस्थ, अधिक जागरूक जीवनशैली चाहते हैं। जीवन मूल्यों के प्रति एक उत्साही कल्याणकारी अधिवक्ता और सतत रूप से चली आ रही प्राचीन पद्धतियों की एक मुखर समर्थक के तौर पर, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने कहा, "मेरे लिए, शहद इलाज से कहीं अधिक है। यह धूप का स्वाद है और प्रकृति के साथ हमारे परस्पर जुड़ाव की याद दिलाता है। एपीस इंडिया द्वारा प्रस्तुत यह जैविक शहद

26वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन : शहीद किसानों के परिजनों का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  मुल्ताई । किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित 26 वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन वरिष्ठ नत्थू डडोरे ग्राम परमंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में शहीद किसानों के परिजनों के साथ-साथ किसान संघर्ष समिति के 70 वर्ष से अधिक आयु के 15 किसान नेताओं को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में 50 सूत्रीय मुलतापी घोषणा पत्र जारी किया गया। सम्मेलन में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च तथा दिल्ली कूच के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी लागू करने, सभी किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफी, प्रत्येक किसान परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी उपलब्ध कराने, कृषि योग्य भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने की माँग की गई। सम्मेलन में मणिपुर हिंसा को समाप्त करने, फिलिस्तीन पर हमला करने वाले राष्ट्रों के प्रमुखों पर युद्ध अपराधी होने का मुकदमा चलाने वीवीपीएटी पर्चियों की 100% गिनती कराने संबंधी प्रस्ताव के साथ-साथ समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को उनकी पहली पुण्यतिथि पर भावभीनी

नेशनल रेड रिबन क्विज कॉम्पीटिशन-2024 : स्वस्थ भारत में ही समृद्ध भारत की संकल्पना-शुभ्रा सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने कहा कि स्वस्थ भारत में ही समृद्ध भारत की संकल्पना निहित है। हमारी युवा पीढ़ी को स्वस्थ जीवन शैली अपना कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत की संकल्पना की है। उनका विजन है कि विकसित भारत के लिए आर्थिक उन्नति के साथ-साथ देश के नागरिकों का स्वस्थ होना भी आवश्यक है। श्रीमती सिंह राजस्थान इंटरनेशल सेंटर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से आयोजित नेशनल रेड रिबन क्विज कॉम्पीटिशन-2024 समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि एड्स एक जटिल बीमारी है। बचाव ही इसका मुख्य उपचार है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी एड्स से बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने में अहम भूमिका निभा सकती है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि आज युवाओं के आदर्श महापुरूष स्वामी विवेकानंद की जयंती है। स्वामी विवेकानंदजी का व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरणादायी है। युवा पीढ़ी को उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा समाज की सबसे बड़ी पू

ऊंट महोत्सव-2024 हेरिटेज वॉक के साथ हुआ आगाज,गेर,कालबेलिया और नगाड़ों की थाप पर झूमें पर्यटक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। हेरिटेज वॉक के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का उत्साह अपने चरम पर रहा। उत्सव के पहले दिन देशी-विदेशी सैलानी लोक संस्कृति के इस जश्न में डूबे नजर आए। उत्सव की शुरुआत रामपुरिया हवेली से हुई। हेरिटेज वॉक में सजे-धजे ऊंट, रोबीले और पारम्परिक रंग बिरंगी वेशभूषा में सजी-धजी महिलाओं और लोक कलाकारों ने शिरकत की। हेरिटेज वॉक में स्थानीय लोगों ने भी लोक कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया, साथ ही गेर , कालबेलिया और नगाड़ों की थाप पर विदेशी पर्यटक भी थिरकते नजर आए। इस दौरान हेरिटेज रूट की हवेलियों की बारीक नक्काशी देखकर पर्यटक अभिभूत हुए। उनमें पूरे दृश्य को अपने-अपने कैमरों में कैद करने की होड़ सी दिखी। स्थानीय लोक कलाकारों ने लोक गीतों के साथ रम्मतों के दौरान गाए जाने वाले गीत प्रस्तुत किए और नृत्य करते हुए यहां की संस्कृति से रूबरू करवाया। लोगों में लोक कलाकारों के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी देखा गया। वॉक के दौरान शहरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा और रंगोली सजाकर मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हेरिटेज वॉक के दौरान शहरी परकोटे में उत्सव का

मणिपाल हॉस्पिटल : पतंगबाजी से होनी वाली दुर्घनाओं के उपचार के लिए बनाई विशेष टीम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, मणिपाल हॉस्पिटल में पंतग बाजी के त्यौहार को देखते हुये विषेष टीम का गठन किया जिसमें पंतगों से होने वाले सभी प्रकार की दुर्घटनाओं के लिए आपातकालिन विशेष टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर डॉ. त्रिवेणी, प्लास्टिक सर्जन, मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने बताया की प्रति वर्ष कई लोग पंतग के मांझे से घायल हो जाते है। व कई लोग छत से गिर जाते है। पंतग लूटते समय वाहन की चपेट में आ जाते है। इन सभी प्रकार की दुर्घटनाओं को देखते हुये हॉस्पिटल में सुविधायें बनाई गई है जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी व आने वले घायलों का उपचार करेगी। इस अवसर पर डॉ. त्रिवेणी ने बताया की दो पहिया वाहन चालको को विषेष सावधानी बरतने की जरुरत हेलमेट के साथ ही गले में मफलर का प्रयोग करें व वाहन की गती धिमी रखे व छोटे बच्चों का आगे नहीं बिठायें।पंतगबाजों से ने कहा की चाईनीज माझंे का प्रयोग नही करे व साथ ही रोड़, रेल की पटरीयों व बिना दीवार की छत पर पंतग नहीं उडायें व छोटें बच्चों को माता पिता की निगरानी में पंतग बाजी करवायें। प्रातः व सायंकाल के समय पंतगबाजी करने से बचे। इस अवसर पर रंजन ठाकुर डायरेक्टर मणिपाल हॉस्पिटल ज

हैरिटेज निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के लिये राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये राष्ट्रपति द्रोपदी ने नई दिल्ली में हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त अभिषेक सुराणा को राज्य में प्रथम स्थान का अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद, एम आई एस मोहित बैरवा आदि मोजूद थे। समारोह मे केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री हरदीप पुरी उपस्थित थे। अवाॅर्ड मिलते ही श्रीमति गुर्जर ने सबसे पहले जयपुर आकर अवाॅर्ड जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देव जी को समर्पित किया व मंदिर में पूजा अर्चना की। श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि हम अभी स्वच्छता की श्रेणी में 26वीं रैंक पर हैं और हम सभी चाहते है कि हम स्वच्छता को लेकर टाॅप 10 में अपनी जगह बनायें। हमें गर्व होना चाहिये कि राजस्थान में राज्य के प्रथम स्थान के लिये यह अवाॅर्ड मिला है। हमें गर्व है कि यह हमारे लिये डबल अनुभूति है। यह हम सभी जयपुर शहरवासियों के लिये बहुत बड़ी बात है कि हमें क्लीन सिटी-2023 के लिये यह अवाॅर्ड मिला है और जो शेष बचे हुये बिंदु है उन पर भी गौर कर जयपुर शहर को स्वच्छता