संदेश

Bihar Mashrak : होली मिलन समारोह में जुटे पत्रकार एवं बुद्धिजीवी : HOLI ...

चित्र

सीएमए जयपुर चैप्टर के दीक्षांत समारोह में गोल्ड व सिलवर मेडल से किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा संस्थान परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया | समारोह में मुख्य अतिथी सीएमए एम.सी. बंसल, सीनियर एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर (वित्त) एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड व सीएमए राकेश यादव, वाइस चेयरमैन, एनआईआरसी ने सीएमए फाइनल परीक्षा उर्तीण कर आए 102 विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र और मेमेटों प्रदान कर सम्मानित किया | दिसम्बर 2023 में आयोजित सीएमए की परीक्षा उर्तीण कर देशभर से 8 राज्यों से आये 102 प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान और उद्योगों में सीएमए की भूमिका के बारे में वास्तविक परिस्थितियों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रुप डिसकशन, पीपीटी प्रजेन्टेशन व मॉक इन्टरव्यू आदि प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया  व इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को गोल्ड व सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया। समारोह में चैप्टर मैनेजमेंट कमेट

जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवा वर्ग से माँगा सहयोग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ,| कांग्रेस युवा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवा वर्ग से सहयोग माँगा ! जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवाओ से आव्हान किया वो समावेशी और खुशहाल भारत के निर्माण के लिए आगे आए और नये भारत के निर्माण में अपना योगदान दें । सुनील शर्मा अपने कार्यालय पर जयपुर शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवारी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे।  इसके साथ शर्मा ने हवामहल विधानसभा के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली जिसमें चुनावी रणनीति को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं का फीड बैक लिया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं और मेरा परिवार पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा करता आया है मेरे बड़े भाई सुरेश शर्मा लंबे समय तक जयपुर शहर के अध्यक्ष रह चुके हैं  शर्मा ने कहा कि मैं आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एवं जयपुर के आम जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जयपुर के गौरव को चार चांद लगाते हुए जयपुर के ऐतिहासिक विकास पर कार्य करूंगा। दोपहर बाद शर्मा का सी-स्कीम में वाल्मीकि समाज क

लोकसभा चुनाव-2024 : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर कन्ट्रोल रूम की स्थापना

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने लोकसभा चुनाव-2024 हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की है । डोटासरा ने मुमताज मसीह को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी तथा  अय्यूब खान, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीणा एवं पंकज दाधीच को सहप्रभारी बनाया है । इसी प्रकार कन्ट्रेल रूम में  राजेश अत्री,  खांगाराम चौधरी, राजेश कटारा, इस्लाम खाँ, शकुन्तला शर्मा, सुनील आमेरिया, बी. एम. मिश्रा, सुनीता गुप्ता, अतुल सारस्वत, सुमन कंवर, वसीम खान, राजा मंसूरी,  रंजना मंगनानी, रेणु सैनी, जयकिशन वर्मा, दीपक जेन पल्लीवाल, गीता बैरवा, मनु शर्मा,  रवि प्रताप सिंह,  के. एल. बैरवा, स्वाति शर्मा, तस्लीम बेगम, मंजू पारीक, वंदना बोहरा, आलोक गुप्ता, दीपक हर्ष, नितिन बघेरिया, नितेश पालीवाल, संतोष डूडी,   एस. के. बांडा, सी. एल. यादव, राजेन्द्र चौध्री, कैलाश योगी, बाबूलाल बुनकर,  योगेश खनगवाल, प्रियंका दाधीच, त्रिलोक चंद कड़ेल, बलजीत सिंह धीनवाल, मोहम्मद मनसूर आलम, लोकेश सैनी, जुगल बिहारी शर्मा,  सागर मावर, ओमप्रकाश जैदिया, मीनाक्षी शर्मा, सरस्वती चौधरी

ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म-जन्म न उतरे

चित्र
०  सुषमा भंडारी  ०  ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म - जन्म न उतरे ----- मन को मीत ,तू ही मेरो प्रीतम तू ही मेरो श्याम प्रिय प्रेम गुलाल हाथ में लेकर हो जाऊं बदनाम प्रिय पोर पोर में नशा तुम्हारा जन्म जन्म न उतरे ------- ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म जन्म न उतरे------- तन भीगा मन भीगा साजन सिहर सिहर मैं जाऊं मस्त बयार के संग बहूँ मैं गीत खुशी के गाऊं जन्म जन्म का बंधन है ये जन्म जन्म न उतरे------- ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म जन्म न उतरे------ बहक रहें हैं नैन मेरे और खनक रहे हैं कंगन फागुन की टोली है आई अद्भुत रंग है तन मन। उड़ उड़ रंग गुलाल कहे है जन्म जन्म न उतरे---- ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म जन्म न उतरे----- टेसू के रंगों सी महकूँ दहकूँ मैं होली में लाड़ और मनुहार भरा है मेरी तो झोली में रंग प्रीत का श्यामल- श्यामल जन्म- जन्म न उतरे------ ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म जन्म न उतरे------   दोहा गाल गुलाबी कर गये, तेरे वो दो नैन। दिवस हुए मदमस्त से, रातें हैं बेचैन।। खिल- खिल कर कहती कली तुझसे ये मुस्कान ओ भ्रमर ओ साँवरे, मैं बिल्कुल नादान।। रंग- बिरंगा हो रहा धरती का हर छोर मस्त- मस्त फागुन हुआ नाचे मन का मो

आईसीएआई ने विकसित भारत 2047 में सीए की भूमिका पर जयपुर में की बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने अपने गठन के 75 साल पूरे होने पर जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में दो दिवसीय बैठक की , जिसमें आईसीएआई के पूर्व प्रेसिडेंट और सेंट्रल काउंसिल सदस्यों ने 'विकसित भारत 2047' में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में चर्चा की, साथ ही अगले 25 वर्षों के लिए एक रोडमैप की रूपरेखा तैयार की। आईसीएआई एक 'विजन डॉक्यूमेंट 2049' लेकर आएगा जो विद्यार्थियों और सदस्यों के विकास, नियामक और रिपोर्टिंग तंत्र को मजबूत करने, एआई जैसी नए युग की तकनीकी प्रगति को अपनाने और विकास में सीए के योगदान, देश में सस्टेनेबल इकोसिस्टम को बढ़ावा देना, अकाउंटिंग, एश्योरेंस, टैक्सेशन, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और बिजनेस सलाहकार सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान अध्ययनों को मजबूत करना जैसे विभिन्न पहलुओं पर गहनता से ध्यान केंद्रित करेगा। सभी का उद्देश्य देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए रणजीत कुमार अग्रवाल के साथ आईसीएआई के वाइस प्रेसिडेंट सीए चरणजोत सिंह नंदा ने

Varanasi : Qazi Shahar E Banaras : Janaje me Hazaro Log Shamil : शहर-ए-...

चित्र