संदेश

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने गाजियाबाद में एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने मेरठ रोड, गाजियाबाद में अपने नए शोरूम उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण विस्तार अभियान के तहत गाजियाबाद में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का पहला एक्सक्लूसिव शोरूम खोला गया। इस शोरूम से ट्रांसपोर्ट के इकोफ्रेंडली सोल्यूशंस मुहैया कराने की गाजियाबाद के लोगों की बढ़ती हुई मांग पूरी होगी। कंपनी के शोरूम दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा में भी है। 3500 वर्गफीट में फैले इस विशाल शोरूम में उपभोक्ताओं को आधुनिक और शानदार माहौल मिलेगा। यहां उपभोक्ताओं को गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के प्रॉडक्ट्स की रेंज में से अपने पसंदीदा इलेक्ट्रिक वाहनों को चुनने का शानदार अवसर और अनुभव मिलेगा। इस शोरूम में समर्पित सर्विस सेंटर्स तो हैं ही, इसके अलावा यह आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित टेक्नीशियंस से लैस है,  जिससे कार की बिक्री के बाद उपभोक्ताओं को तेजी और प्रभावी तरीके से ऑफ्टर सेल्स सर्विस मिलना सुनिश्चित होता है। संतोष टायर एंड व्हील्स की प्रमुख विशेषता उपभोक्ताओं को वाहनों की खरीद के समय पेमेंट के सभी विकल्प प्रदान करना है। इस शोरूम में सभी मोड से पेमेंट स्वीकार कि

बच्ची को न्याय दिलाने के लिए गढ़वाल हितेषिणी सभा द्वारा समिति का गठन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - गढ़वाल हितेषिणी सभा ने पांडव नगर में 4 साल की बच्ची के साथ हुए घिनौनी हरकत के लिए अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सर्वसमाज, बुद्धिजीवियों ,समाजसेवियों पत्रकारों, दिल्ली एनसीआर में रहने वाले प्रबुद्ध जनों की एक बैठक आहूत की, निर्णय लिया गया कि इस जघन्य अपराधिक घटना में ठोस कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय साथ ही बच्ची के रिहैबिलिटेशन की दिशा में भी कार्य किया जायेगा,इस हेतु एक समिति का गठन किया गया और वह समिति पुलिस प्रशासन कानून से अपने हिसाब से बातचीत करें व निगरानी रखें मीटिंग में मयूर विहार जिले के सचिव विनोद बछेती डॉ कुलदीप भंडारी, समाज सेवी मनवर सिंह रावत, एडवोकेट संजय दरमोड़ा,बृजमोहन उप्रेती, चंदन गोसाई ,रोशनी चमोली, प्रेमा धोनी ,कुसुम कंडवाल भट्ट, दिनेश घिल्डियाल ,गढ़वाल हितेषिणी सभा के महासचिव मंगल सिंह नेगी,  सचिव दीपक द्विवेदी,कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह जयाड़ा ,उप कोषाध्यक्ष अनिल पन्त,सांस्कृतिक सचिव संयोगिता ध्यानी ,संगठन सचिव मुरारी लाल खंडूड़ी ,आजाद सिंह नेगी ,जोत सिंह भंडारी,रूपचन्द बरौली ,चारू तिवारी, पत्रकार सुनील नेगी आदि लोग शामिल

इस अक्षय तृतीया देश में नहीं होने देंगे एक भी बाल विवाह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नाती दिल्ली - अक्षय तृतीया और शादी ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से जुड़े विभिन्न गैरसरकारी संगठनों के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता दिल्ली में जुटे और इस दौरान होने वाले बाल विवाहों को रोकने की रणनीति पर चर्चा की। सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए इस क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन ‘वी फॉर हर फाउंडेशन’ और ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ के सहयोग से इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन फंड ने किया। शादी ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाह को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर गांव-देहात में काम कर रहे सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए यह काफी महत्वपूर्ण समय है क्योंकि इस दौरान देश में हजारों की संख्या में बच्चों को बाल विवाह के नर्क में झोंक दिया जाता है। खास तौर से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में अक्षय तृतीया का त्योहार बाल विवाह की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान देश भर के 161 गैरसरकारी संगठनों का गठबंधन है जो 2030 तक देश में बाल विवाह के खात्मे के लिए जरूरी ‘टिपिंग प्वाइंट’ यानी वह मुकाम जहां से बाल विवाह अपने

स्विगी ने महिला उद्यमिता को पहचानने के लिए 'शी द चेंज' का शुभारंभ किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : भारत की महिला उद्यमिता की जीवंत भावना और आर्थिक परिदृश्य पर उनके प्रभाव को श्रद्धांजलि देते हुए, भारत के ऑन-डिमांड सुविधा मंच स्विगी ने "शी द चेंज-फ्रॉम विजन टू वेंचर" नामक एक नई पहल शुरू की। इसका उद्घाटन वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया। निर्मला सीतारमण स्विगी की पहल देश में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने में खाद्य वितरण मंचों के योगदान को रेखांकित करती है। महिला उद्यमियों के साथ काम करने के लगभग एक दशक के उपलक्ष्य में, स्विगी खाद्य और पेय (एफ एंड बी) उद्योग में उभरती और स्थापित महिला उद्यमियों दोनों के लिए 'दृष्टि से उद्यम तक' की उनकी यात्रा पर प्रकाश डाल रही है। इस इवेंट ने पूरे भारत से एफएंडबी में निपुण महिला उद्यमियों के लिए एक मंच के रूप में काम किया, जिसमें अर्थशास्त्र और शिक्षाविदों की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं, और स्विगी के नेतृत्व में श्रीहर्षा मैजेटी, ग्रुप सीईओ, स्विगी और रोहित कपूर, सीईओ, फूड मार्केटप्लेस, स्विगी शामिल थे। स्विगी के मंच पर महिलाओं द्वारा संचालित 50,000 से अधिक रेस्तरां हैं। अनु

Delhi : बच्ची को मिले न्याय : गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा समिति का गठन

चित्र

संस्कृत को लेकर अनुवाद में अनन्त संभावनाएं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने सीएसयू , दिल्ली के सारस्वत सभागार में द्विदिवसीय भारतीय भाषा अनुवाद कार्यशाला के उद्घाटन के अध्यक्षीय भाषण में कहा कि संस्कृत को लेकर अनुवाद में अनन्त संभावनाएं हैं ,लेकिन इसमें ज्ञान के साथ अनुवाद कौशल भी आवश्यक है ।  शिक्षाविद् तथा संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो चांद किरण सलूजा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के सन्दर्भ में कहा कि इस नीति में भारतीय भाषाओं को बहुत ही अधिक महत्त्व दिये जाने के अनेक कारण हैं ? इस नीति से भाषा गत समरुपता देश के सभी सरकारी तथा पब्लिक स्कूल में आएगी क्योंकि भाषा सबल संप्रेषण में शक्ति का काम करती है । संस्कृत कवि तथा अनुवादक और डीन अकादमी प्रो बनमाली विश्बाल ने भारतीय ज्ञान परम्परा में अनुवाद के स्वरूप ,लक्षण तथा विविधता पर व्यापक प्रकाश डाला । डा पवन व्यास ने मंच का संचालन किया और प्रो मधुकेश्वर भट ने अतिथियों का स्वागत किया । इस कार्यशाला के संयोजक प्रो आर एम नारायण सिन्हा ने कार्यशाला के महत्त्व पर प्रकाश डाला और डा सूर्य प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया

बचपन बचाओ आंदोलन ने बर्बरता की शिकार नाबालिग घरेलू सहायिका को मुक्त कराया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्शन जिसे बचपन बचाओ आंदोलन के नाम से जाना जाता है, ने  बर्बरता की शिकार एक नाबालिग घरेलू सहायिका को मुक्त कराया। बच्ची की शिकायत पर नियोक्ता के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली इस बच्ची को चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती कर लिया। देश जब होली के रंगों की खुशियां मना रहा था, उसी समय बचपन बचाओ आंदोलन को किसी ने फोन कर सूचित किया कि गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में एक घरेलू सहायिका के साथ बर्बरता की गई है और उसकी स्थिति गंभीर है। सूचना के बाद बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बच्ची को मुक्त कराया। कार्यकर्ताओं ने पाया कि बच्ची के दोनों हाथ सूजे हुए थे और उसके कान एवं चेहरे सहित जिस्म का हर हिस्सा जख्मी था। उसकी पीठ पर बेलन से मारा गया था  जिसकी वजह से वो बोल नहीं पा रही थी । गर्दन पर जले एवं कटे के निशान भी थे। दाएं पैर पर खौलता हुआ पानी डाला गया था जिसकी वजह बच्ची के पैर जल

गौरव गिरि की नई वेब सिरीज़ रिलीज़

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार - मुजफ्फरपुर अपराधिक गतिविधियों को लेकर कई बार सुर्ख़ियों में रहा हैं, लुटपाट, हत्या, अपहरण जैसे मामलों में हम अपराधियों को फ़िल्मी अंदाज़ में मामले को अंजाम देते देख चुके हैं। पर ऐसे कई वारदातों के मद्देनज़र एक वेब सीरीज बनाई गयी हैं जिसको लांच किया गया हैं। इस वेब सीरीज के निर्देशक गौरव गिरी ने बताया की BRO6 बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले का code नंबर है। और मुजफ्फरपुर की गतिविधियों से प्रेरित हो कर वेब सीरीज बने जा रही हैं पर वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक हैं,  इस वेब सीरीज के कहानी का मुजफ्फरपुर के किसी भी बाहुबली, गैंगस्टर या किसी नेता से प्रेरित नहीं हैं। गौरव ने आगे बताया की वेब सीरीज का निर्माण गोस्वामी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया हैं. पंकज सिंह इस वेब सीरीज के निर्माता हैं। फिल्म के निर्देशक और कलाकार गौरव के साथ वैभव कुमार, मल्लिक मुस्तफ़ा, सुमित सिंह, अभिषेक जाटव, निगम पांडेय नितेश पासवान , अवनीश महादेवन , राजा ,नीलेश कुमार और जयप्रकास गिरी इत्यादि ने इस वेब सीरिज में मुख्य भूमिका निभाई है।

होली मिलन समारोह में जुटे पत्रकार एवम बुद्धिजीवी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   बिहार - मशरक के रीषभ फैमिली रेस्टोरेंट के सभागार में जिले के पत्रकार, बुध्दिजीवी जमात का होली मिलन सम्मान समारोह आयोजित हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डाॅक्टर जौहर शफियाबादी, प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू, डाॅ अवनिन्द्र शरण सिंह, डाॅक्टर लक्ष्मण प्रसाद एवं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अजित सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिले के बुद्धिजीवी, पत्रकार, कवि, समाजसेवी को फुलमाला पहनाकर एवं अंगवस्त्र स्वरुप शॉल भेंट कर के सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूफी संत डाॅक्टर जौहर शफियाबादी ने कहा कि सारण प्रमंडल समेत मशरक की गौरवशाली परंपरा को इस आयोजन ने गौरवांवित करने का कार्य किया है। उन्होंने इसके लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा रही है जिसमें होली का विशेष महत्व है।  हमारे यहां प्रत्येक ऋतु के अनुसार त्योहार बंटे है जो हमें प्रत

मधु विहार आरडब्ल्यूए के होली मिलन समारोह में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का अनूठा संगम

चित्र
 ० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली-पालम विधानसभा स्थित मधुविहार (दातानगर) रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। मधु विहार, सोलंकी मार्केट प्रधान कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के रंगारंग कार्यक्रम के बीच लोगों ने आपस में प्रेम एवम सौहार्द्र का परिचय दिया। इस आयोजन में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एवम समाज के सभी वर्गों के संभ्रांत नागरिकों ने लिया हिस्सा। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान, राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवम कार्यक्रम के संयोजक चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि हमारी आरडब्ल्यूए जाति, धर्म, राजनीति व पार्टीवाद से ऊपर उठकर कार्य करती है इसी का परिणाम है कि आज हम सभी यहां बड़ी संख्या में एकत्रित हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए हमे मानवता के आधार पर कार्य करना होगा तथा आज शहीदी दिवस भी है तो युवाओं को प्रेरणा लेकर नशे आदि से दूर रहना चाहिए तथा देश के विकास में बड़चरकर भागीदारी लेनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित पालम 360 गांवों के प्रधान चौधरी सुरे

इन्द्रधनुषी रंगो और उमंगों का पर्व है होली

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०   भारत में फागुन महीने के पूर्णिंमा या पूर्णमासी के दिन हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने वाला विविध रंगों से भरा हुआ हिदुओं का एक प्रमुख त्योहार है-होली। होली का वृहद मायने ही पवित्र है। पौरानिक मान्यताओं के अनुसार फागुन माह के पूर्णिमा के दिन ही भगवान कृष्ण बाल्य काल में राक्षसणी पुतना का बध किया था । इस प्रकार बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी तभी से इसे होली के रुप में मनाया जाता है। एक अन्य पैरानिक कथा जो शिव एवं पार्वती से जुड़ा हुआ है।  हिमालय पुत्री पार्वती शिव से विवाह करना चाहती थी पर शिव जी तपस्या मैं लीन थे तब उन्होनें भगवान कामदेव की सहायता से भगवान शिव की तपस्या भंग करवाई ।इससे शिवजी क्रोधित हो गये और अपना तीसरे नेत्र खोल दिये जिससे क्रोध की ज्वाला में कामदेव भष्म हो गये । शिव जी ने पार्वती को देखा और पार्वती की आराधना सफल हुई औऱ भगवान शिव पार्वती को अपनी अर्धागिनी के रुप में स्वीकार कर लिया इस प्रकार होली की अग्नी में वासनात्मक आकर्षण को प्रतीकात्मक रुप से जलाकर सच्चे प्रेम का विजय का उत्सव मनाया जाता है। यह पर्व खुशी और सौभाग्य का उत्सव है जो सभी के जीवन

Bihar Mashrak : होली मिलन समारोह में जुटे पत्रकार एवं बुद्धिजीवी : HOLI ...

चित्र

सीएमए जयपुर चैप्टर के दीक्षांत समारोह में गोल्ड व सिलवर मेडल से किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा संस्थान परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया | समारोह में मुख्य अतिथी सीएमए एम.सी. बंसल, सीनियर एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर (वित्त) एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड व सीएमए राकेश यादव, वाइस चेयरमैन, एनआईआरसी ने सीएमए फाइनल परीक्षा उर्तीण कर आए 102 विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र और मेमेटों प्रदान कर सम्मानित किया | दिसम्बर 2023 में आयोजित सीएमए की परीक्षा उर्तीण कर देशभर से 8 राज्यों से आये 102 प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान और उद्योगों में सीएमए की भूमिका के बारे में वास्तविक परिस्थितियों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रुप डिसकशन, पीपीटी प्रजेन्टेशन व मॉक इन्टरव्यू आदि प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया  व इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को गोल्ड व सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया। समारोह में चैप्टर मैनेजमेंट कमेट