संदेश

जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवा वर्ग से माँगा सहयोग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ,| कांग्रेस युवा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवा वर्ग से सहयोग माँगा ! जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवाओ से आव्हान किया वो समावेशी और खुशहाल भारत के निर्माण के लिए आगे आए और नये भारत के निर्माण में अपना योगदान दें । सुनील शर्मा अपने कार्यालय पर जयपुर शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवारी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे।  इसके साथ शर्मा ने हवामहल विधानसभा के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली जिसमें चुनावी रणनीति को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं का फीड बैक लिया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं और मेरा परिवार पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा करता आया है मेरे बड़े भाई सुरेश शर्मा लंबे समय तक जयपुर शहर के अध्यक्ष रह चुके हैं  शर्मा ने कहा कि मैं आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एवं जयपुर के आम जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जयपुर के गौरव को चार चांद लगाते हुए जयपुर के ऐतिहासिक विकास पर कार्य करूंगा। दोपहर बाद शर्मा का सी-स्कीम में वाल्मीकि समाज क

लोकसभा चुनाव-2024 : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर कन्ट्रोल रूम की स्थापना

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने लोकसभा चुनाव-2024 हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की है । डोटासरा ने मुमताज मसीह को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी तथा  अय्यूब खान, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीणा एवं पंकज दाधीच को सहप्रभारी बनाया है । इसी प्रकार कन्ट्रेल रूम में  राजेश अत्री,  खांगाराम चौधरी, राजेश कटारा, इस्लाम खाँ, शकुन्तला शर्मा, सुनील आमेरिया, बी. एम. मिश्रा, सुनीता गुप्ता, अतुल सारस्वत, सुमन कंवर, वसीम खान, राजा मंसूरी,  रंजना मंगनानी, रेणु सैनी, जयकिशन वर्मा, दीपक जेन पल्लीवाल, गीता बैरवा, मनु शर्मा,  रवि प्रताप सिंह,  के. एल. बैरवा, स्वाति शर्मा, तस्लीम बेगम, मंजू पारीक, वंदना बोहरा, आलोक गुप्ता, दीपक हर्ष, नितिन बघेरिया, नितेश पालीवाल, संतोष डूडी,   एस. के. बांडा, सी. एल. यादव, राजेन्द्र चौध्री, कैलाश योगी, बाबूलाल बुनकर,  योगेश खनगवाल, प्रियंका दाधीच, त्रिलोक चंद कड़ेल, बलजीत सिंह धीनवाल, मोहम्मद मनसूर आलम, लोकेश सैनी, जुगल बिहारी शर्मा,  सागर मावर, ओमप्रकाश जैदिया, मीनाक्षी शर्मा, सरस्वती चौधरी

ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म-जन्म न उतरे

चित्र
०  सुषमा भंडारी  ०  ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म - जन्म न उतरे ----- मन को मीत ,तू ही मेरो प्रीतम तू ही मेरो श्याम प्रिय प्रेम गुलाल हाथ में लेकर हो जाऊं बदनाम प्रिय पोर पोर में नशा तुम्हारा जन्म जन्म न उतरे ------- ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म जन्म न उतरे------- तन भीगा मन भीगा साजन सिहर सिहर मैं जाऊं मस्त बयार के संग बहूँ मैं गीत खुशी के गाऊं जन्म जन्म का बंधन है ये जन्म जन्म न उतरे------- ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म जन्म न उतरे------ बहक रहें हैं नैन मेरे और खनक रहे हैं कंगन फागुन की टोली है आई अद्भुत रंग है तन मन। उड़ उड़ रंग गुलाल कहे है जन्म जन्म न उतरे---- ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म जन्म न उतरे----- टेसू के रंगों सी महकूँ दहकूँ मैं होली में लाड़ और मनुहार भरा है मेरी तो झोली में रंग प्रीत का श्यामल- श्यामल जन्म- जन्म न उतरे------ ऐसो रंग लगाओ कान्हा जन्म जन्म न उतरे------   दोहा गाल गुलाबी कर गये, तेरे वो दो नैन। दिवस हुए मदमस्त से, रातें हैं बेचैन।। खिल- खिल कर कहती कली तुझसे ये मुस्कान ओ भ्रमर ओ साँवरे, मैं बिल्कुल नादान।। रंग- बिरंगा हो रहा धरती का हर छोर मस्त- मस्त फागुन हुआ नाचे मन का मो

आईसीएआई ने विकसित भारत 2047 में सीए की भूमिका पर जयपुर में की बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने अपने गठन के 75 साल पूरे होने पर जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में दो दिवसीय बैठक की , जिसमें आईसीएआई के पूर्व प्रेसिडेंट और सेंट्रल काउंसिल सदस्यों ने 'विकसित भारत 2047' में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में चर्चा की, साथ ही अगले 25 वर्षों के लिए एक रोडमैप की रूपरेखा तैयार की। आईसीएआई एक 'विजन डॉक्यूमेंट 2049' लेकर आएगा जो विद्यार्थियों और सदस्यों के विकास, नियामक और रिपोर्टिंग तंत्र को मजबूत करने, एआई जैसी नए युग की तकनीकी प्रगति को अपनाने और विकास में सीए के योगदान, देश में सस्टेनेबल इकोसिस्टम को बढ़ावा देना, अकाउंटिंग, एश्योरेंस, टैक्सेशन, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और बिजनेस सलाहकार सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान अध्ययनों को मजबूत करना जैसे विभिन्न पहलुओं पर गहनता से ध्यान केंद्रित करेगा। सभी का उद्देश्य देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए रणजीत कुमार अग्रवाल के साथ आईसीएआई के वाइस प्रेसिडेंट सीए चरणजोत सिंह नंदा ने

Varanasi : Qazi Shahar E Banaras : Janaje me Hazaro Log Shamil : शहर-ए-...

चित्र

कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये ताकि वह चुनाव ना लड़ सके

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । देश में मोदी सरकार के गठन के पश्चात् एक के बाद एक प्रहार लोकतंत्र को कमजोर करने के लिये किये जा रहे हैं, केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्षी पार्टियों पर प्रहार कर रही है। वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश के चुनावों से ऐन पहले 8 नवम्बर, 2016 को अचानक देश में नोटबंदी लागू की गई । यह नोटबंदी देश के फायदे के लिये नहीं थी, बल्कि उत्तर प्रदेश में भाजपा कैसे चुनाव जीते उसके लिये की गई थी ।  यह शुरूआत हुई इसके पश्चात् आज देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी जिसने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और जिस पार्टी के महान् नेताओं का त्याग, तपस्या और बलिदान का इतिहास रहा है, उस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं तथा चुनाव ना लड़ सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने लगभग 100 करोड़ रूपये जो डोनेट फॉर देश और डोनेट फॉर न्याय अभियान के लिये चंदा जुटाया उसे भी फ्रीज कर देना, अन्य विपक्षी दल गठबंधन ना करें इसके लिये डराना और यदि गठबंधन करे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री की भांति जेल में डाल देना,  भाजपा का लोकतांत्रिक परम्पराओं पर प्र

बिहार स्थापना दिवस : समृद्ध संस्कृति वाला प्रदेश है बिहार - राज्यपाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने बिहार स्थापना दिवस पर राजभवन में बिहार के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गौरवमय इतिहास और समृद्ध संस्कृति का प्रदेश बिहार भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी रहा है। राज्यपाल ने राजभवन में बिहार राज्य स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए मगध साम्राज्य से लेकर गुप्त वंश के साथ बिहार के आधुनिक इतिहास की चर्चा की तथा कहा कि प्राचीन भारतीय शिक्षा का भी बिहार प्रमुख केंद्र रहा है। यहीं नालंदा और विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालय हुए हैं। उन्होंने चाणक्य और उनके अर्थशास्त्र के साथ ही बिहार से जुड़ी कला संस्कृति को भी भारत की अनुपम धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि बिहार देश में सभी क्रांतियों का अगुआ रहा है। सम्राट चन्द्रगुप्त एवं सम्राट अशोक की यह गौरवशाली धरा रही है तो महात्मा बुद्ध के आदर्शों का यही से विश्वभर में प्रसार हुआ। राज्यपाल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत राज्यों की परंपराओं, तीज, त्योंहार, रिवाजों को सहेजते हुए आंतरिक एकता की संस्कृति के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भौगोलिक विविधता के

समाजसेवी और अपर गढ़वाल की प्रथम महिला सम्पादक सुशीला बहुगुणा का देहावसान

चित्र
०  रमेश पहाड़ी  ०  देहरादून - प्रखर समाजसेवी और अपर गढ़वाल की प्रथम महिला सम्पादक सुशीला बहुगुणा का 97 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया। कुछ समय दिल्ली में अस्वस्थ रहने के बाद उन्होंने अपनी 7 दशक पुरानी कर्मस्थली नन्दप्रयाग में अन्तिम साँस ली।  बड़ी संख्या में उपस्थित परिजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों से पहुँचे लोगों की उपस्थिति में अलकनंदा और नंदाकिनी के पावन संगम पर पुत्र समीर बहुगुणा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. इसी के साथ सामाजिक सेवा के एक युग को उपस्थित लोगों ने नम आँखों से विदाई दी। 16 मार्च 1927 को थराली के0 निकटवर्ती गांव देवलग्वाड़ के प्रतिष्ठित उच्च ब्राह्मण परिवार में जन्मीं सुशीला जी की शिक्षा लैंसडौन में हुई और विवाह प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार राम प्रसाद बहुगुणा जी से सम्पन्न हुआ. राष्ट्रीयता की भावना से परिपूर्ण गढ़केसरी अनसूया प्रसाद बहुगुणा के परिवारी पति-पत्नी चाहते तो अपने पारम्परिक व्यवसाय में जुट कर सुख-समृद्धि का जीवन बिताते लेकिन रामप्रसाद जी देश की आजादी की लड़ाई और समाजसेवा में स्वयं को समर्पित कर चुके थे   सुशीला देवी ने परिवार की

एकात्म मानव-दर्शन के अग्रदूत थे आदि शंकराचार्य : प्रो. हरीश अरोड़ा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  इंदौर। ‘एकात्म दर्शन भारतीय ज्ञान परंपरा का वह सूत्र है जो विश्व में भारत के विराट बोध को लक्षित करता है। इस परंपरा का उत्कर्ष हमें जगद्गुरु आदि शंकराचार्य के विचारों में मिलता है। उनके विचार एकात्म दर्शन और मानवीयता की महती पूंजी हैं। यदि कहा जाए कि आदि शंकराचार्य एकात्म मानव-दर्शन के अग्रदूत थे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।’ ये विचार इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज में भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित आदि शंकराचार्य व्याख्यानमाला के अंतर्गत “जगद्गुरू श्री शंकराचार्य एवं भारत की एकात्मकता” विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला के अंतर्गत वरिष्ठ साहित्यकार और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हरीश अरोड़ा ने कहे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी राष्ट्र की अस्मिता के प्रतिमानों में उसकी सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत का महत्त्वपूर्ण योगदान है। उस विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य विशिष्ट होता है। आदि शंकराचार्य ने प्रस्थानत्रयी के भाष्य तैयार कर राष्ट्र को उसकी अस्मिता से परिचित कराया। प्रो. अरोड़ा ने कहा कि केवल 32 वर्ष की छोटी आयु में ही सनातन वैदिक धर्म क

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 135 बच्चियों को लगाए गए टीके

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - यौन शोषण की पीड़ित बच्चियों के लिए देश में अपनी तरह की पहली अभिनव पहल में नई दिल्ली के ओखला में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए पीड़ित बच्चियों और गरीब परिवारों की बच्चियों के लिए निशुल्क एचपीवी टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस दौरान नौ से 14 वर्ष के बीच की 135 बच्चियों का टीकाकरण किया गया। शिविर का आयोजन बच्चों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे संगठन इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन फंड (आईसीपीएफ) ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. बी. आर. अंबेडकर इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल (प्रिवेंटिव आनकोलॉजी) और रोटरी क्लब, दिल्ली के सहयोग से किया।  तमाम शोध बताते हैं कि यौन शोषण की शिकार बच्चियों में सर्वाइकल कैंसर के खतरे की आशंका ज्यादा होती हैं लेकिन इसके बचाव के लिए लगाया जाने वाला एचपीवी का टीका काफी महंगा आता है जो गरीब परिवारों की पहुंच से बाहर है। लिहाजा आईसीपीएफ ने इसके लिए पहल की और एम्स के कैंसर विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. पल्लवी शुक्ला की देखरेख में उनकी टीम के सदस्यों डॉ. सुजाता पाठक और डॉ. प्रतीक ने टीके लगाने का जिम्मा उठाया। दुनियाभर में कैंसर की शि

Ludhiana अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ AAP का विशाल प्रदर्शन

चित्र

राजस्थान BJP के दो बार MLA रहे प्रहलाद गुंजल सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर भारतीय जनता पार्टी से दो बार विधायक रहे एवं लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए संगठनात्मक कार्य करने वाले प्रहलाद गुंजल ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव धीरज गुर्जर, विधायक हरिमोहन शर्मा, अशोक चांदना, सी. एल. प्रेमी बैरवा, चेतन पटेल, विकास चौधरी, जाकिर हुसैन गैसावत, सुरेश गुर्जर, डूंगरराम गेदर, राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम, कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, कोटा देहात जिलाध्यक्ष भानु प्रतापसिंह, कांग्रेस प्रत्याशी रहे नईमुद्दीन गुड्डू, महेन्द्र राजोरिया सहित अनेक प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान, राजसीको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार तथा राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महासचिव नरेश मीणा की कांग्रेस पार्

टाटा आईपीएल 2024 में जियोसिनेमा को मिले रिकॉर्ड 18 प्रायोजक और 250 विज्ञापनदाता

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : टाटा आईपीएल 2024 के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर, जियोसिनेमा को आईपीएल सीज़न के लिए 18 प्रायोजक और 250 से अधिक विज्ञापनदाता मिले हैं। इतनी भारी तादाद में विज्ञापनदाता मिलना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। लिस्ट में ऑटोमोबाइल, मोबाइल हैंडसेट, बैंकिंग, ऑनलाइन ब्रोकिंग एंड ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की भरमार है। आईपीएल के पिछले सीजन जियोसिनेमा ने लाइव स्ट्रीमिंग में रिकॉर्ड रेवेन्यु दर्ज किया था। 2024 टाटा आईपीएल सीज़न के लिए जियोसिनेमा की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए ड्रीम 11 को-प्रेसेंटिंग प्रायोजक है। जबकि टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक का पेज़ैप, एसबीआई, क्रेड, एएमएफआई, अपस्टॉक्स, चार्ज्ड बाय थम्स अप, ब्रिटानिया, पेप्सी, पारले, गूगल पिक्सल, हायर, जिंदल स्टील, वोडाफोन, डालमिया सीमेंट्स, कमला पसंद और रैपिडो एसोसिएट प्रायोजक के रूप में शामिल हैं। प्रायोजकों की लिस्ट अभी और लंबी भी हो सकती है क्योंकि जियोसिनेमा की कई अन्य कंपनियों से बातचीत जारी है। वायाकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा “डिजिटल हर किसी की पहली पसंद बनता जा रहा है, चाहे वह दर्