संदेश

जुलाई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फेलोशिप : नेपाली और संथाली भाषा को भी शामिल किया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने घोषणा करते हुए कहा कि संस्‍कृति के क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा के धनी कलाकारों को वरिष्‍ठ/कनिष्‍ठ फेलोशिप देने की योजना में भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची की शेष दो भाषाओं- नेपाली एवं संथाली को शामिल किया जाएगा। संस्‍कृति मंत्री ने यह बा नई दिल्‍ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कही।    संस्‍कृति मंत्रालय संस्‍कृति के क्षेत्र में श्रेष्‍ठ कलाकारों को वरिष्‍ठ/कनिष्‍ठ फेलोशिप प्रदान करती है। यह फेलोशिप शोध संबंधी परियोजनाओं के लिए दिया जाता है।    सांस्‍कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) फेलोशिप की चयन प्रक्रिया के लिए नॉडल एजेंसी है। इस योजना के तहत 'साहित्यिक कलाएं' एक विषय है, जिसके अंतर्गत शोध के लिए उम्‍मीदवार 22 भाषाओं में आवेदन दे सकते हैं। इन 22 भाषाओं में अंग्रेजी और खासी भाषाओं समेत भारतीय संविधान की धारा 344 (1) और धारा 251 की 8वीं अनुसूची में वर्णित 20 भाषाएं शामिल हैं: (1) असमी, (2) बंगाली, (3) बोडो, (4) डोगरी, (5) गुजराती, (6) हिंदी, (7) कन्नड़, (8) कश्मीरी, (9) कोंकणी, (10) मैथि

तीन तलाक विधेयक पर PM ने कहा-यह लैंगिक न्याय की जीत और इससे समाज में समानता बढ़ेगी

चित्र
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 को पारित कराने में सहयोग देने वाले सभी राजनीतिक दलों और सांसदों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इससे उनके लिए अवसर बढ़ गए हैं और यह कदम भारत के इतिहास में हमेशा के लिए याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, 'एक पुरातन और मध्यकालीन परंपरा इतिहास में दफन हो गई ! संसद ने तीन तलाक को खत्म कर दिया और मुस्लिम महिलाओं के प्रति हुई ऐतिहासिक गलती को सुधार दिया गया। यह लैंगिक न्याय की जीत है और इससे समाज में समानता को बढ़ावा मिलेगा। भारत आज प्रफुल्लित है!' उन्होंने ट्वीट किया, 'यह मुस्लिम महिलाओं के असाधारण साहस को सलाम करने का अवसर है, जिन्हें तीन तलाक की प्रथा के कारण भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। तीन तलाक की प्रथा खत्म होने से महिलाओं के सशक्तिकरण में इजाफा होगा और महिलाओं को समाज में वह गरिमा प्राप्त होगी, जिसकी वे हकदार हैं।'

सरकार द्वारा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड बनाने की अधिसूचना का कैट ने किया स्वागत

चित्र
नयी दिल्ली - कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से सरकार द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन को अधिसूचित करने के लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की सराहना की है। कैट ने कहा है की केंद्र सरकार का यह एक ऐतिहासिक कदम है जिसके माध्यम से देश के 7 करोड़ व्यापारियों की भारत के आर्थिकपरिदृश्य में प्रमुख हितधारकों के रूप में अपने की भूमिका को मान्यता प्रदान की गई ! देश में किसी भी सरकार द्वारा उठाया गया यह पहला कदम है ! गजट अधिसूचना के अनुसार बोर्ड व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के कल्याण के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए नीति उपायों की पहचान करेगा, व्यापारियों के लिए लागू अधिनियमों औरनियमों में सरलीकरण का सुझाव देगा। यह व्यापारियों के अनुपालन बोझ को कम करने और व्यापारियों के लिए धन की पहुंच में सुधार के तरीके खोजने के लिए भी सिफारिश करेगा।व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के लिए बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य सेवा जैसे सामाजिक सुरक्षा लाभों के बारे में भी बोर्ड सिफारिशें करेगा। बोर्ड में एक अध्यक्ष होगा जो गैर सरकारी होगा और 5 गैर सरकारी सदस्य और व्यापार संघों

अक्षरा सिंह ने की बाबा भोलेनाथ के लिए अपने नए गाने की शूटिंग

चित्र
अक्षरा ने इस गाने की शूट में सेट पर मौजूद पूरी टीम का आभार जताया किया और कहा कि इस गाने के लिए सबों ने मेरा खूब साथ दिया है। इसलिए हम अपनी टीम के शुक्रगुजार हैं। खास कर अपने पापा बीपिन सिंह का जहां तक बात रही है इस गाने की तो सावन का महीना चल रहा है। आज हमारे गाने की शूटिंग भी पूरी हो गई है। तो हम उम्‍मीद करते हैं जल्‍द ही लोगों के बीच यह गाना होगा। इसमें काम करने में हमें बहुत मजा आया। राम देवन ने की कोरियोग्राफी सच में कमाल की है।   मुंबई -भोजपुरी की सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह का काम के प्रति की डेडिकेशन का जवाब नहीं, उन्‍होंने मुंबई में हो रही झमाझम बारिश में दिन भर भींग – भींग कर बाबा भोलेनाथ के लिए अपने नए गाने की शूटिंग की। सवान के महीने में हर साल भगवान भोले के प्रति अक्षरा सिंह का प्‍यार और श्रद्धा उनके गाने में दिखता है। इस बार भी नए कंसेप्‍ट के साथ मुंबई की भारी बारिश में वे भगवान शिव के लिए यह गाना कर रही हैं, जिसका संगीत घंघरू जी ने दिया है .   मुंबई के मढ़ स्थित मिरींदा हाउस में शूटिंग चल रही इस गाने में इंडस्‍ट्री के चर्चित डांस मास्‍टर राम देवन ने अक्षरा सिंह के लिए क

मुझे लगता है फिल्‍म करना चाहिए, तभी मैं हां क‍हता हूं-अमरीश सिंह

चित्र
अमरीश सिंह : फिल्‍म एक बगीचे की तरह होता है, जिसमें कई तरह के फूल बाग की खूबसूरती को बढ़ाती है। इसलिए मुझे लगता है कि जितने अच्‍छे कलाकार फिल्‍म में होगा, उसका उतना ही फायदा फिल्‍म को होगा। अगर फिल्‍म का स्‍टार कास्‍ट अनुभवी और प्रतिभाशाली हो, तो इसका फायदा फिल्‍म के साथ मुझे भी मिलता है।     बॉलीवुड से लेकर क्षेत्रीय सिनेमा इंडस्‍ट्री तक हर जगह छोटे शहरों से आने वाले कलाकार का जलवा खूब देखने को मिलता है। एक ऐसे ही कलाकार हैं अमरीश सिंह, जो आजमगढ़ जैसे शहर से आकर इन दिनों भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपना खूब नाम कमा रहे हैं। रवि किशन के बाद उन्‍होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान एक विशुद्ध अभिनेता की बनाई है। उन्‍होंने अपनी पहली ही फिल्‍म रानी चटर्जी जैसे दिग्‍गज के साथ की, और अब अक्षरा सिंह के उनकी फिल्‍म लव मैरेज आने वाली है, जो सेंसर बोर्ड के पास है। इसके अलावा काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे के साथ भी वे फिल्‍में करने वाले हैं।  हमने उनके फिल्‍मी करियर के बारे में बातचीत की। पेश है उसके कुछ अंश :   प्रश्‍न : आपने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपने सफर की शुरूआत कब और कैसे

दिल्ली में जमके बही भोजपुरी काब्यधारा

चित्र
नई दिल्ली : ऐसे में जब कि देश की राजधानी दिल्ली में उमस पूरे शबाब पर है, सावन की रिमझिम फुहार और पसीने से तर-ब-तर जनमानस का हिन्दी भवन, आई टी ओ, नई दिल्ली में सिर्फ सोशल मीडिया के बुलावे पर इतनी संख्या में समाज के हर आयु वर्ग के लोगो का इकठ्ठा होना यह बताने के लिए काफी था कि ग्लोबलाइजेशन के इस युग मे जबकि समाज पश्चिमी सभ्यता को पूरी तरह से अपनाने के लिए उत्सुक दिखता है, अधिसंख्य ऐसे भी लोग हैं जिनके मन में अपनी मातृभाषा के प्रति तीव्र लगाव अभी भी बरकरार है ।  मौका था 'जय भोजपुरी जय भोजपुरिया परिवार' की पाँचवी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित दूसरा भोजपुरी कवि सम्मेलन का । इस आयोजन की खासियत यह थी कि अतिथि से ले कर कवि तक, सभी  धरातल से जुड़े अपनी बोली-भाषा  के बढ़न्ती में लगे हुए आम जन एवम साधारण सच्चे सेवक थे ।  गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एवम माँ शारदे के प्रतिमा के साथ ही साथ भोजपुरी के सिरमौर्य अंजन जी, भिखारी ठाकुर, महेन्द्र मिसिर के फोटो पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।  लव कुमार सिंह ने इस भोजपुरी कवि सम्मेलन का मंच संचालन सम्भाला जो की काबिल

"बाल यौन उत्पीड़न" पर परिचर्चा एवं "इनसे मिलिए" कार्यक्रम का रोचक आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - बाल यौन उत्पीड़न पर परिचर्चा हुई, फिर इनसे मिलिए में मुख्य अतिथियों लक्ष्मी शंकर वाजपेयी और ममता किरन से सवाल जवाब और अन्त में अध्यक्ष विनोद बब्बर जी का वक्तव्य। निर्णायक मंडल में सर्वश्री कीर्तिवर्धन अग्रवाल,  प्रो. (डॉ) रवि शर्मा और शिप्रा कुलश्रेष्ठ शामिल थीं। मंच संचालन किशोर श्रीवास्तव, भावना शर्मा और सुमन द्विवेदी ने संभाला।   दिल्ली में व्यंग्यकार राजीव तनेजा के संजीवनी पीजी सभागार में हम सब साथ साथ और सहयोगी संस्थाओं;  सुरभि संगोष्ठी, नव प्रभात जन सेवा संस्थान तथा केबीएस प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में  "बाल यौन उत्पीड़न, समस्या और समाधान" पर आयोजित परिचर्चा में देश के विभिन्न स्थानों से आई विद्वान प्रतिभाओं (सर्वश्री अन्नपूर्णा बाजपेयी (कानपुर, उप्र), अशोक कुमार (दिल्ली), चक्रपाणि द्विवेदी (रायबरेली, उप्र), इंदु रानी (अमरोहा, उप्र), डॉ. ज्योति लाकड़ा (दिल्ली), डॉ. मुक्ता (गुड़गांव, हरियाणा), मोती प्रसाद साहू (अल्मोड़ा, उ.खं.), मीनाक्षी भसीन (दिल्ली), परिनिता सिन्हा (गुड़गांव, हरि.), रश्मि अग्रवाल (नजीबाबाद, उप्र), रेनू राय (दिल्ली), प्रो. शरद नारायण खरे (मंड

बड़े पर्दे पर डेब्‍यू करने वाली अदाकारा आकांक्षा अवस्‍थी ने कर ली शादी

चित्र
शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं आकांक्षा अवस्‍थी ने ढ़ेर सारी बातें शेयर की और बताया कि विवेक की सिंपल लाइफ स्‍टाइल उन्‍हें बेहद पंसद थी। इस बीच परिवार वालों की रजामंदी के बाद दोनों ने जीवन भर एक दूसरे के साथ चलने फैसला किया और परिणय सूत्र में बंध गए। आकांक्षा ने कहा कि विवेक के साथ जबसे रिलेशनशिप में हूं, तब से मुझे नार्मल जिंदगी वाली ढ़ेर सारी छोटी – छोटी खुशियां मिलती है। यह मुझे बेहद पसंद है। अगर मैं सेम फील्‍ड में किसी से शादी करती तो वहां मुझसे फील्‍ड के हिसाब से एक्‍सेप्‍टेशन होता, जो हमारी जिंदगी को टफ करता। इसलिए मैंने दूसरे फील्‍ड से आने वाले विवेक से शादी की, जिनके साथ मेरी अंडरस्‍टेंडिंग काफी अच्‍छी है।   मुंबई - भोजपुरी फिल्‍म 'दबंग सरकार' से बड़े पर्दे पर डेब्‍यू करने वाली खूबसूरत अदाकारा आकांक्षा अवस्‍थी ने शादी कर ली है।  आकांक्षा ने बिजनेस मैन विवेक कुमार के साथ बीते दिनों में लखनऊ में शादी कर ली। आकांक्षा और विवेक की शादी बेहद सादगी से संपन्‍न हुई, जिसमें सिर्फ उनके परिवार वाले ही शामिल हुए। शादी में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से किसी को निमंत्रण नहीं था, लेकि

सिंगापुर फिन टेक फेस्टिवल में वक्ता के रूप में सिंगापुर सरकार ने खंडेलवाल को दिया न्योता

चित्र
इस महोत्सव में कई देशों के प्रमुखों, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, बड़ी संख्या में दुनिया भर की फ़िंन टेक कंपनियां, अनेक मल्टीनेशनल कंपनियों केग्लोबल सीओए , बैंकर्स, अर्थशास्त्री, फ़िनटेक विशेषज्ञ बड़ी संख्या में भाग लेंगे । दुनिया के 130 देशों से  उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग के जानकार  और स्टार्टअप के लोग भीइस फेस्टिवल में शामिल होंगे । फिंन टेक  फेस्टिवल में इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के लिए सिंगापुर वीक भी आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल के दौरान एक ग्लोबल इन्वेस्टरसमिट भी आयोजित की जाएगी। नयी दिल्ली - सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल फिन टेक सिंगापुर सरकार द्वारा किया जाने वाला एक वार्षिक सप्ताह भर का उत्सव है और दुनिया भर में अपनी तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसमें लगभग 130 देशों के लगभग 50 हजार लोग शामिल होते हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस वर्ष सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल का आयोजन 11 से 15 नवंबर तक सिंगापुर में किया जाएगा और सिंगापुर सरकार के मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर , जो इस फेस्टिवलका आयोजन करता है ने इस वर्ष इ

फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ को योगी सरकार से मिली सबसे अधिक सब्सिडी

चित्र
योगी सरकार ने पांच भोजपुरी फिल्‍मों को सब्सिडी देने का फैसला किया, जिनमें रानी चटर्जी स्‍टारर फिल्‍म शिव रक्षक, दिनेशलाल यादव निरहुआ स्‍टारर फिल्‍म सिपाही, पवन सिंह – अरविंद अकेला कल्‍लू स्‍टारर फिल्‍म सैंया सुपरस्‍टार और खेसारीलाल यादव की दो और फिल्‍म डमरू और मुकद्दर हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि भोजपुरी की जिन फिल्‍मों को यूपी सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है, उसमें तीन फिल्‍में खेसारीलाल यादव की है।   लखनऊ -भोजपुरी के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव का इन दिनों इंडस्‍ट्री में सर चढ़कर बोल रहा है, तभी तो उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार की ओर से उनकी फिल्‍म 'दबंग सरकार' को सबसे अधिक सब्सिडी मिली है। 'दबंग सरकार' को 61.30 लाख रूपए मिले हैं। इस फिल्‍म का निर्माण सी व्यू फिल्म्स और क्रिएटर्स लैब के बैनर तले किया गया था, जिसके निर्देशक योगेश राज मिश्रा हैं।   इस फिल्‍म की पूरी शूटिंग लखनऊ में हुई थी, जहां सेट पर खेसारीलाल यादव घायल भी हो गए थे। 'दबंग सरकार' की  फिल्‍म की सराहना ऑल ओवर इंडिया में हुई थी। इसमें यूपी के स्‍थानीय कलाकारों को काम करने मौका खू

एसपी सांसद आजम खान ने मांगी माफी

चित्र
नयी दिल्ली - समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने माफी मांग ली है। बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का उनके ऊपर आरोप था। आजम खान ने कहा, “मेरी एसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी न हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण क सारा सदन जानता है, इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं उसकी क्षमा चाहतता हूं।”  आजम खान की माफी पर बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा, “आजम खान जी टिप्पणी ने महिलाओं और पुरुषों दोनों को दुख पहुंचाया है। इनकी आदत बिगड़ी हुई है, जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। मैं इसलिए यहां नहीं आती कि मुझे इस तरह की टिप्पणी सुननी पड़े।”   

देश को 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने का रास्ता लखनऊ होकर जाता है – अमित शाह

चित्र
देश के सबसे बड़े प्रदेश के अंदर आर्थिक गतिविधियां बढी हैं, रोजगार के अवसर बढे हैं। इसका प्रमाण है कि एक साल के अंदर 25% एमओयू धरातल पर देखने में आ गए हैं जो एक प्रशंसनीय कार्य है लखनऊ -केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया। उन्होंने 65,000 करोड़ रुपये से अधिक की 250 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर बोलते हुए शाह ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 'न्यू इंडिया' का सपना देखा है। उन्होंने प्रत्येकनागरिक के जीवन को छूने और भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए 'ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया' के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को उद्धृत किया। शाह ने कहा कि मोदी जी ने सर्व-समावेशी एवं सर्व-स्पर्शीविकास मॉडल दुनिया के सामने रखा है।  शाह का कहना था कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले 5 वर्षों के भीतर वैश्विक स्तरपर 11 वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गई है जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है। गृह मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारासुशासन का एक मॉडल स्थापित

13,14,15 सितम्बर को प्रगतिशील लेखक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जयपुर में

चित्र
• विभिन्न राज्यों से हिन्दी, उर्दू और 20 से अधिक भारतीय भाषाओं के लेखक लेंगे भाग • ब्रिटेन, कनाड़ा, अमेरिका, नेपाल आदि से भी जुटेंगे लेखक गुलाबी शहर में।  37 साल बाद अपने आपको दोहराएगा इतिहास इससे पहले जयपुर में 1982 में हुआ था अधिवेशन। विभिन्न भारतीय भाषाओं के पोस्टर हुए जारी। जयपुर । देश के सबसे पुराने और ऐतिहासिक साहित्यिक-सांस्कृतिक संगठन 'प्रगतिशील लेखक संघ' का राष्ट्रीय सम्मेलन 37 साल बाद जयपुर में होने जा रहा है। आगामी 13, 14, 15 सितम्बर 2019 को होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। देश के लगभग 20 राज्यों के साथ ही ब्रिटेन, कनाड़ा, अमेरिका, नेपाल आदि कई देशों के प्रगतिशील परंपरा से जुड़े 400 से अधिक लेखक-कलाकार–बुद्धिजीवी इसमें भाग लेंगे। | इस सम्मेलन में तमिल, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया, असमिया, मणिपुरी आदि 20 से अधिक भाषाओं के लेखक शामिल होंगे। विभिन्न भारतीय भाषाओं के पोस्टर आज जयपुर में जारी किए गए।  गौरतलब है कि प्रगतिशील लेखक संघ का गौरवशाली इतिहास रहा है। जिसकी स्थापना 1936 में मुंशी प्रेमचंद की अध्यक्षता में

केंद्रीय बलों ने बाढ़ में फंसे महालक्ष्मी एक्सप्रेस से लोगों को सफलतापूर्वक निकाला

चित्र
नौसेना दल विशेषज्ञ गोताखोरों के साथ स्थल पर पहुंचे। बचाव अभियान में सहायता के लिए दो एमआई -17 भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को भी कार्य में लगाया गया। 130 प्रशिक्षित कर्मचारियों, भोजन पैकेज, पानी और बचाव सामग्री के साथ सेना की दो टुकड़ियां भी तैनात की गई थी मुंबई और कोल्हापुर के बीच चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस से लगभग 900 यात्रियों और रेल कर्मचारियों के साथ पटरियों पर पानी भरने के कारण बदलापुर और वांगानी रेलवे स्टेशन के बीच फंसी हुई थी।  इस घटना की जानकारी मिलते ही गृह मंत्रालय ने तुरंत 09 नौकाओं और अन्य आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ मुंबई और पुणे से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 02 टीम को तैनात किया। एनडीआरएफ की टीमें लगभग 09.40 बजे घटनास्थल पर पहुंची। उसी समय गृह मंत्रालय के अनुरोध पर रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने बचाव अभियान के लिए तुरंत नौसेना और वायु सेना की टीमों को तैनात किया। रेल मंत्रालय ने एक राहत ट्रेन सहित सभी आवश्यक संसाधन जुटाए और यात्रियों को चिकित्सा सहायता और नाश्ता भी उपलब्ध कराया। पूरी तरह से पानी से भरे सड़कों, कठिन और दुर्गम क्षेत्र के बावजूद एनडीआरएफ

उपराष्ट्रपति ने 15 व्यक्तियों को लोकतंत्र पुरस्कार प्रदान किए

चित्र
सत्ताधारी और विपक्षी दलों को एक-दूसरे को शत्रु या विरोधी नहीं मानना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोगों के जनादेश का सम्मान करना और जनादेश के अनुसार सरकारों को कार्य करने देना विधायिकाओं का एक अनिवार्य सिद्धांत होना चाहिए। मुंबई - भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने कहा है कि संसद और विधानसभाओं के कामकाज को अवरुद्ध करना लोकतंत्र को नष्ट करने और लोगों के साथ विश्वासघात करने के समान है।  नायडू, जो राज्यसभा के सभापति हैं, ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग द्वारा मुंबई में आयोजित एक समारोह में 'लोकतंत्र पुरस्कार' प्रदान करने के बाद कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान वह राज्यसभा में कुछ धड़ों के व्यवहार से बहुत व्यथित हुए। जब सदस्य सदन में नियमों और परंपराओं की अवहेलना करते हैं तो उपराष्ट्रपति को पीड़ा हुई। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सदस्यों पर उदाहरण प्रस्तुत करने की विशेष जिम्मेदारी होती है। यदि सांसद और विधायक नारेबाजी करते हैं और कार्यवाही को बाधित करते हैं, तो वे संसदीय लोकतंत्र का अपकार करते हैं।  नायडू ने एक महिला पीठासीन अधिकारी के बारे में लोकसभा के एक सदस्य द्वारा की गई आ

जीएसटी दरों में बदलाव 1 अगस्त से प्रभावी होंगे

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी परिषद की 36वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे एवं वित्त मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भाग लिया। वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति पर जीएसटी दर संबंधित बदलाव सभी विद्युत चालित वाहनों पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई विद्युत चालित वाहनों के चार्जरों या चार्जिंग स्टेशनों पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा विद्यत चालित बसों (12 से अधिक यात्रियों को ढोने की क्षमता वाली बसें) को किराए पर लेने की दर को जीएसटी से छूट दी गई जीएसटी दरों में बदलाव 1 अगस्त ,  2019 से प्रभावी होंगे

अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सफदरजंग अस्पताल शीघ्र ही देश और विश्व में सर्वश्रेष्ठ से तुलना करने योग्य हो जाएगा

चित्र
डॉ. हर्षवर्धन ने परिसर के भीतर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का दौरा किया। उन्हें बताया गया कि बाजार में जिन दवाओं की कीमत 500-600 रुपये हैं उन्हें केंद्र में 105 रुपये तक की बहुत किफायती दर पर बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि “सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि दवाओं पर निजी व्यय जो स्वास्थ्य देखभाल लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, ऐसे फार्मेसी केंद्रों के माध्यम से काफी कम हो जाते हैं।” नयी दिल्ली - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल में जेरिएट्रिक रविवार ओपीडी, 3 टी एमआरआई सुविधा, बाइप्लेन कार्डिएक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला और ईएसडब्ल्यूएल प्रयोगशाला सहित कई सुविधाओं का उद्घाटन किया। अपने दौरे के दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे प्रेरक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य को सरकार के शीर्ष एजेंडा में जगह दी गई है और आज का घटनाक्रम प्रदर्शित करता है कि प्रधानमंत्री बुनियादी रूप से देश को रूपांतरित करने और देशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा “हमारे प्रधानमंत्

सीआरपीएफ ने 81वां संस्थापना दिवस मनाया

चित्र
सीआरपीएफ देश के लिए जीता है और देश के लिए शहीद हो जाता है। सीआरपीएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों – चाहे वे जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी हों, उत्तर-पूर्व के विद्रोही हों या फिर माओवादी – पर कड़ी कार्रवाई करने से पहले उन लोगों के दिलों को जीतने और उन्हें मुख्य धारा में लाने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ती है नयी दिल्ली - सीआरपीएफ ने अपने 81 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल, नई दिल्ली में उन लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उन सभी बहादुर सैनिकों के सम्मान में स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने मातृभूमि के सम्मान के लिए अपना बलिदान दिया है। मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए राय ने वीरता और बल के जवानों द्वारा आहुति देने की समृद्ध परंपरा पर बल दिया। बल की अदम्य भावना को व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ देश के लिए जीता है और देश के लिए शहीद हो जाता है। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि सीआरपीएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों – चाहे वे जम्मू-कश्मीर के आतंकवा

नवरात्रि से शुरू होगी कुणाल आदित्‍य की भोजपुरी फिल्‍म ‘रूद्र काली’ की शूटिंग  

चित्र
कुणाल आदित्‍य बलिया, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। भोजपुरी फिल्‍मों से पहले उन्‍होंने हिंदी इंडस्‍ट्री में भी खूब काम किया है। वे यश राज के तीन – तीन सीरीयल में नजर आ चुके हैं। उनका बैकग्राउंड थियेटर से रहा है और वे श्रीराम सेंटर के पास आउट हैं। उन्‍होंने डीडी नेशनल और डीडी उर्दू के लिए भी काम किया है। भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आना, उनके दादा और दादी का सपना था।   मुंबई - अभिनेता कुणाल आदित्‍य जल्‍द ही भोजपुरी फिल्‍म 'रूद्र काली' में नजर आयेंगे। इस फिल्‍म के निर्माण की घोषणा हो चुकी है। फिल्‍म को डायरेक्‍टर भोजपुरी इंडस्‍ट्री के स्‍टाइलिश डायरेक्‍टर – कोरियोग्राफर राम देवन करेंगे और फिल्‍म की निर्माता ट्यूलिप सिंह हैं। मी एंड माय सेल्‍फ क्रियेशन के बैनर तले बनने वाली इस‍ फिल्‍म की शूटिंग नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होगी। फिल्‍म में अभिषेक सिंह गोलू, अवधेश मिश्र और सनी सिंह भी नजर आने वाली हैं। फिल्‍म 'रूद्र काली' इसी बैनर तले बनी फिल्‍म 'उधारी सुपरस्‍टार' के साथ फ्लोर पर जायेगी।     ये जानकारी अभिनेता कुणाल आदित्‍य ने मीडिया को दी है, जो खुद भी इस फिल्‍म के

‘विवाह’ का फर्स्‍ट लुक आउट, दुल्‍हन संग नजर आए प्रदीप पांडे चिंटू

चित्र
फिल्‍म 'विवाह' में प्रदीप पांडे चिंटू, संचिता बनर्जी, पाखी हेगड़े के साथ काजल राघवनी, आकांक्षा अवस्‍थी, ऋतु पांडे, किरण यादव, अवधेश मिश्रा और संजय महानंद लीड रोल में हैं। फिल्‍म में संगीत छोटे बाबा और मधुकर आनंद का है। गीतकार राजेश मिश्रा सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी व अरविंद तिवारी हैं। कहानी प्रदीप सिंह और पटकथा अरविंद तिवारी, नीरज – रणधीर की है। फिल्‍म में एक्‍शन श्री श्रेष्‍ठ, डीओपी सिद्धार्थ सिंह है और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, राजू खान, रिकी गुप्‍ता और निशांत ने की है। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।   मुंबई - Vivah First Look : भोजपुरी के सुपरस्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू अपनी फिल्‍मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक और फैमली ड्रामा वाली फिल्‍म 'विवाह' का फर्स्‍ट लुक आउट कर दिया गया है। इसमें प्रदीप पांडे चिंटू अपनी दुल्‍हन संचिता बनर्जी के साथ शादी वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं। पारिवारिक फिल्‍मों अपनी पहचान बना चुके प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्‍म के इस धांसू फर्स्‍ट लुक के सामने आते ही फिल्‍म को लेकर सिने जगत में उत्‍सुकता तेज हो गई है। इस फिल्

दिल्ली की 10 सरकारी कॉलोनियों में 28 जुलाई को हरियाली महोत्सव के अंतर्गत विशेष पौधारोपण अभियान

चित्र
इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए), गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और अन्य साझेदारों की अधिकतम भागीदारी और सहयोग से इस दौरान पौधारोपण किया जाएगा नयी दिल्ली - आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के जुलाई से अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के लिए दिल्ली की 74 कॉलोनियों और देश के विभिन्न भागों की 29 कॉलोनियों को चुना गया है। 100 दिन की योजना के तहत निम्नलिखित कार्यों को अमल में लाया जाएगा। घरों से निकलने वाले कचरे को स्रोत से अलग करने और घरेलू खाद बनाने के बारे में लोगों को जागरूक करनाः यह कार्य शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) और कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की मदद से किया जाएगा और लोगों को घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करने तथा जैविक कचरे की खाद बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय कॉलोनियों से कचरे के ढ़ेर को अलग करने, उसे ले जाने और उसका निपटारा सुनिश्चित करेंगे। छत पर वर्षा के पानी के संचय के लिए संरचना का निर्माणः  इस कार्य को कुछ चुनी हुई कॉलोनी की इमारतों में केन्द्रीय सार्वजनिक कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा, ताकि पानी का संरक्षण और उसका

सरकार ने ‘चलता है का रवैया’ छोड़ ‘बदल सकता है’ की दृष्टि अपनाई – अनुराग ठाकुर

चित्र
भारतीय रिजर्व बैंक ने 'भारत में भुगतान एवं निपटान प्रणालियां: विजन-2019-20' जारी किया है, जिसका लक्ष्य भारत को कैश-लाइट अर्थव्‍यवस्‍था में रूपांतरित करना तथा देश में संरक्षि‍त और सुरक्षि‍त अत्‍याधुनिक भुगतान एवं निपटान प्रणालियां सुनिश्चित करना है नयी दिल्ली - वित्‍त एवं कार्पोरेट कार्य राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार ने 'चलता है का रवैया'  पीछे छोड़ दिया है और  'बदल सकता है'  की दृष्टि अपना ली है। उन्‍होंने कहा कि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों,विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को प्रौद्योगिकी का लाभ सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल इंडिया और डिजिटल भुगतान आरंभ किया गया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रौद्योगिकी के लाभ कुछ गिने-चुने लोगों तक सीमित न रहे, बल्कि समाज के सभी वर्गों को उपलब्‍ध हो सकें।  नई दिल्‍ली में डिजिटल और नकदी रहित अर्थव्‍यवस्‍था पर एक सम्‍मेलन 'दॅ फ्यूचर ऑफ इंडियाज डिजिटल पेमेंट्स' को सम्‍बोधित करते हुए ठाकुर ने एक छोटी सी घटना के बारे में बताया कि पिछले महीने जब प्रधानमंत्री मोदी केरल के गुरूवयूर में श्री

‘’उच्‍चतर माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्‍ली’ के नाम से संचालित संगठन फ़र्ज़ी

चित्र
नयी दिल्ली - मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जानकारी में आया है कि ''उच्‍चतर माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्‍ली' के नाम से संचालित एक संगठन दिनांक 29.06.2009 के पत्र संख्‍या 1812/2009-एसकेटी-Iऔर दिनांक 26 अप्रैल, 2013 के अ.शा.पत्र सं.3-5/2013-स्‍कूल-III के माध्‍यम से इस मंत्रालय द्वारा एक मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षा बोर्ड होने का दावा कर रहा है।  मंत्रालय द्वारा जांच करने पर यह पाया गया है कि उच्‍चतर माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्‍ली के पक्ष में ऐसे कोई पत्र जारी नहीं किए गए हैं। ये दोनों पत्र नकली और जाली हैं। इसके अलावा यह स्‍पष्‍ट किया जाता कि मंत्रालय ने कथित संगठन अर्थात उच्‍चतर माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्‍ली को मान्‍यता देने के संबंध में कोई पत्र, चाहे जो हो, कभी जारी नहीं किया है। शिक्षा निदेशालय दिल्‍ली प्रशासन के दिनाक 30.06.1962 के संकल्‍प एफ. 32(10)/62-शिक्षा के जरिए कथित संगठन अर्थात उच्‍चतर माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड,  दिल्‍ली दिनांक 01.07.1962 से विघटित हो गया है। अत: यदि उच्‍चतर माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्‍ली द्वारा स्‍वयं की मान्‍यता के संबंध में कोई अन्‍य दस्‍तावेज प्

करगिल युद्ध पर ऑनलाइन क्विज

चित्र
नयी दिल्ली - रक्षा मंत्रालय MyGov.in के सहयोग से करगिल युद्ध पर एक ऑनलाइन क्विज की शुरूआत की जा चुकी है। इस क्विज का उद्देश्य युवाओं और लोगों में देश भक्ति की भावना जगाना है। यह क्विज कार्यक्रम 26 जुलाई से 4 अगस्त, 2019 तक चलेगा। क्विज का संचालन MyGov.in ( https://quiz.mygov.in ) प्लेटफार्म पर – हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है । क्विज की अवधि 5 मिनट की होगी और इसमें अधिकतम 20 प्रश्न पूछे जायेंगे। क्विज के लिए 10 नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। विवरण निम्न हैं – पहला पुरस्कार                 25,000 रुपये दूसरा पुरस्कार                 15,000 रुपये तीसरा पुरस्कार                 10,000 रुपये सांत्वना पुरस्कार (सात)          5,000 रुपये (प्रत्येक) शीर्ष 100 विजेताओं को रक्षा मंत्रालय प्रमाणपत्र प्रदान करेगा और उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2019 के लिए आमंत्रित किया जाएगा। नियम व शर्तें – 14 वर्ष या उससे अधिक उम्र के केवल भारतीय नागरिक ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। विजेता चयन करने का आधार है – कम से कम समय में अधिक से अधिक सही

एमएस धोनी और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करेगी केंद्र सरकार ?

चित्र
कैट के साथ-साथ नेफोवा ने भी धोनी और उनकी पत्नी साक्षी की कंपनियों की जांच कराने की मांग की है। इसके लिए संस्था ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को पत्र भी लिखा है। नेफोवा ने पत्र में आम्रपाली को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश में फोरेंसिक ऑडिटर्स का हवाला दिया है, जिसमें आम्रपाली ग्रुप ने फ्लैट खरीदारों के रुपये धोनी की कंपनी से समझौता कर अवैध तरीके से डायवर्ट करने का जिक्र है। नयी दिल्ली - कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और आम्रपाली के फ्लैट खरीददारों की संस्था नेफोवा ने केंद्र सरकार के मंत्रियों को पत्र लिखकर धोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। विश्व कप से शुरू हुआ विवादों का सिलसिला मैदान के बाहर भी जारी है। विश्व कप के दौरान धीमे खेल की वजह से उनकी आलोचना हुई और अब आम्रपाली समूह के कारण उनका नाम विवादों में है। आम्रपाली समूह से फ्लैट खरीदने वाले उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दरअसल, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और आम्रपाली के फ्लैट खरीददारों की संस

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 1,40,134 मकानों की मंजूरी

चित्र
नयी दिल्ली -आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत शहरी गरीब लोगों के लिए 1,40,134 किफायती मकान बनाने की स्‍वीकृति दे दी है। यह स्‍वीकृति केंद्रीय स्‍वीकृति तथा निगरानी समिति की 45वीं बैठक में दी गई।       केंद्रीय स्‍वीकृति और निगरानी समिति ने 8 राज्‍यों के प्रस्‍तावों पर विचार किया। ये राज्‍य हैं – उत्तर प्रदेश (54,277),पश्चिम बंगाल (26,585), गुजरात (26,183), महाराष्ट्र (8,499), असम (9,328), छत्तीसगढ़ (6,507), राजस्थान (4,947) और हरियाणा (3,808)। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में 2,102 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ 6,642 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ कुल 492 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

‘इंडिया पवेलियन’ दुबई में भारत के लिए एक स्‍थायी प्रदर्शनी जैसा होगा : पीयूष गोयल

चित्र
एनबीसीसी को दुबई वर्ल्‍ड एक्‍स्‍पो 2020 में पवेलियन के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का ठेका मिला है। इस पवेलियन में अनेक स्‍टॉल होंगे जिनमें भारतीय हथकरघा, भारत के मनोरंजन उद्योग, आतिथ्‍य एवं पर्यटन क्षेत्र, भारत के रत्‍न एवं जेवरात क्षेत्र, आयुष व चिकित्‍सा पर्यटन और भारत के चाय, कॉफी व मसाला क्षेत्रों की विशेषताओं को दर्शाया जाएगा। भारत के अनेक कारोबारी और राज्‍य सरकारें भी इस पवेलियन में अपने-अपने स्‍टॉल लगाएंगी। भारत की सांस्‍कृतिक विविधता को भी इस पवेलियन में लाइव प्रदर्शन, आयोजनों और फिल्‍म शो के जरिए दर्शाया जाएगा। दुबई वर्ल्‍ड एक्‍स्‍पो 2020 का आयोजन 20अक्‍टूबर, 2020 से लेकर अगले छह माह यानी 10 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा नयी दिल्ली - केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दुबई वर्ल्‍ड एक्‍स्‍पो 2020 में इंडिया पवेलियन के निर्माण के लिए वाणिज्‍य विभाग और अन्‍य हितधारकों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। दुबई वर्ल्‍ड एक्‍स्‍पो 2020 का आयोजन 20अक्‍टूबर, 2020 से लेकर अगले छह माह यानी 10 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा। यह बैठक नई दिल्‍ली

अर्थ स्टेशन से दूरदर्शन को अपने चैनलो को टैलीपोर्ट करने में बचत होगी

चित्र
वीडियो वॉल की स्थापना में 10.75 करोड़ की लागत आई है और यह अंतर्राष्ट्रीय प्रसारणकर्ताओ के स्टूडियो के समकक्ष है। वीडियो वॉल की शुरूआत से सेट को जमीनी रूप से खड़ा करने में लगने वाले समय में काफी बचत होगी। इससे कार्यक्रम की आवश्यतानुसार स्टूडियो सेट में लाइव/रिकार्ड किए गए वीडियो और ग्राफिक्स आदि प्रयोग किए जा सकेंगे। नयी दिल्ली - केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली स्थित दूरदर्शन केंद्र में सभी आठ स्टूडियो में वीडियो वॉल और अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रकाश जावडेकर ने दर्शको की अनुभूति बढाने के लिए वीडियो वॉल की महत्ता पर जोर दिया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा  तीन वर्षीय कार्ययोजना के अंतर्गत दूरदर्शन का आधारभूत ढांचा बढ़ाने के लिए सहयोग दिया जा रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसारणकर्ता में आमूल परिवर्तन करने के लिए अत्याधुनिक वीडियो वॉल और स्पेक्ट्रम सक्षम सैटेलाइट उपकरण इस दिशा में एक कदम है। दूरदर्शन की भूमिका की सराहना करते हुए जावडेकर ने कहा कि चैनल को विश्वसनीयता के साथ देखा जाता है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियो से डीडी फ्री डिश को

YOUTUBE सम्राट अशोक की वैशाली // Samrat Ashok ki Vaishali

सम्राट अशोक की वैशाली // Samrat Ashok ki Vaishali https://www.youtube.com/watch?v=oKyei70pTrk

YOUTUBE पद्मश्री डॉ०श्याम सिंह शशि Exclusive interview by Senior Journalist Kishor Srivastava

पद्मश्री डॉ०श्याम सिंह शशि Exclusive interview by Senior Journalist Kishor Srivastava https://www.youtube.com/watch?v=9BSBh2U38kY

YOUTUBE दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय Exclusive Interview by IRFAN RAHI

दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय Exclusive Interview by IRFAN RAHI https://www.youtube.com/watch?v=NxAosB9lPkI

YOUTUBE दिल्ली के Signature Bridge को लोगों ने बताया अद्भुत

दिल्ली के Signature Bridge को लोगों ने बताया अद्भुत https://www.youtube.com/watch?v=f2laVrI6IzM

YOUTUBE Roadways Bus Driver की चैक पोस्ट पर जांच होनी चाहिए कि वह नशे में तो नहीं

Roadways Bus Driver की चैक पोस्ट पर जांच होनी चाहिए कि वह नशे में तो नहीं https://www.youtube.com/watch?v=-cZmktFAfjw

‘चंद्रशेखर-द लास्‍ट आइकन ऑफ आइडियोलॉजिकल पॉलिटिक्‍स’ पुस्‍तक का विमोचन

चित्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों की एक चौकड़ी है जिन्होंने डॉ. अंबेडकर और सरदार पटेल सहित कुछ महान भारतीय नेताओं की प्रतिकूल छवि बनाने की कोशिश की है। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का एक संग्रहालय दिल्ली में बनाया जाएगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों से इन प्रधानमंत्रियों के जीवन एवं उत्कृष्ट कार्यों के विभिन्न पहलुओं को साझा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश को राजनीतिक अस्पृश्यता से परे एक नई राजनीतिक संस्कृति की जरूरत है। नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 'चंद्रशेखर- द लास्‍ट आइकन ऑफ आइडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स'  पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्‍तक की रचना राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश और रवि दत्‍त बाजपेयी ने की है। पुस्‍तक विमोचन समारोह का आयोजन बालयोगी ऑडिटोरियम, संसद पुस्‍तकालय भवन में किया गया। प्रधानमंत्री ने पुस्‍तक की प्रथम प्रति उपराष्‍ट्रपति एम.वेंकैया नायडू को भेंट की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के राजनीतिक संदर्भ में यह उल्‍लेखनीय है कि निधन के लगभग 12 वर्ष बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखरजी के विचा

लोकगायक छोटू छलिया फिल्म 'अनाथों के नाथ भोलेनाथ' से कर रहे हैं बड़े पर्दे पर वापसी

चित्र
आरा निवासी छोटू छलिया ने कहा कि लंबे समय बाद एक बार फिर से इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा बन कर अच्‍छा लग रहा है। यह फिल्‍म देवों के देव महादेव और अनाथों के नाथ भोलेनाथ को लेकर है, इसलिए भी इस प्रोजेक्‍ट से जुड़कर मैं खुद को भाग्‍यशाली मानता हूं।   मुंबई -साल 2003 में हाय रे होठ लाली गाने से भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में इंट्री के साथ छा जाने वाले फिल्म स्टार व लोकगायक छोटू छलिया जल्‍द ही बड़े पर्दे पर भोजपुरी फिल्‍म फिल्म 'अनाथों के नाथ भोलेनाथ' से वापसी को तैयार हैं। सी एच म्‍यूजिक व काका म्‍यूजिक वर्ल्‍ड द्वारा प्रस्‍तुत इस फिल्‍म का मुहूर्त ओशिवारा लिंक प्‍लाजा, अंधेरी वेस्‍ट, मुंबई में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान संपन्‍न हो गया, जहां छोटू छलिया, फिल्‍म के निर्माता - निर्देशक समेत अन्‍य चर्चित चेहरे मौजूद रहे।   उन्‍होंने फिल्‍म 'अनाथों के नाथ भोलेनाथ' के निर्माता सुरेंद्र सिंह बिष्‍ट और अरूण सिंह (भोजपुरिया काका) और निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि अरुण सिंह (भोजपुरिया काका) और विष्‍णु शंकर बेलु के कहने पर फिर से मैंने काम करना स्‍वीकार क

एक्‍टर राज रंजीत ने कहा – आलिया भट्ट संग करा दी बियाह

चित्र
भोजपुरी की सुपर हिट फिल्‍म 'पहली नजर को सलाम' में अपने अपने अभिनय का छाप छोड़ने के बाद अभिनेता राज रंजीत ने अब गायकी के क्षेत्र में अपना कदम रखा है। राज रंजीत ने अपने बैक टू बैक चार गानों से दर्शकों को चौंका दिया है। इसमें एक गाना 'आलिया भट्ट संग करा दी बियाह' भी है। वहीं, उनके सभी गानों को दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिल रहा है। इन गानों में राज रंजीत की सुरीली आवाज को खूब सराहा जा रहा है।   मुंबई -बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट को देश भर में चाहने वालों की कमी नहीं है, भोजपुरी एक्‍टर राज रंजीत ने आलिया के प्रति दीवानगी का इजहार अपने एक गाने से किया है और कहा है कि 'आलिया भट्ट संग करा दी बियाह'। यह गाना राज रंजीत ने वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। हालांकि इस गाने को लिखा है मशहूर गीतकार विनय बिहारी ने और इसे राज रंजीत ने अपनी आवाज दी है। विनय बिहारी ने ही इस गाने में संगीत भी दिया।   बतौर सिंगर पारी की शुरूआत कर चुके राज रंजीत ने एक देवी गीत 'आंचरा आशीष मैया' भी गाया है, जिसका लिरिक्‍स उन्‍होंने खुद तैयार किया ह

फिल्‍म ‘एक विवाह ऐसा भी’ की डबिंग शुरू

चित्र
प्रवीण ने बताया कि फ़िल्म मैरेज जॉनर का है, जो कॉमर्सियल होते हुए भी कई संदेश देना है। मुझे यकीन है दर्शकों ने ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी होगी, इसलिए मैं उनसे कहना भी चाहता हूं कि फ़िल्म जब भी रिलीज हो, पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों जाकर फ़िल्म देखें और भरपूर मनोरंजन लें।    मुंबई -निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी की फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम इन दिनों जोर शोर से मुंबई में चल रहा है। इसी क्रम में फ़िल्म की डबिंग भी शुरू हो गयी है। प्रवीण ने बताया कि फ़िल्म की डबिंग के बाद हम इसके ट्रेलर का रिलीज डेट भी अनाउंस कर देंगे। उससे पहले हमारा पूरा फोकस डबिंग पर है, जो अब शुरू हो चुका है।   विवान इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत और गीता तिवारी प्रोडक्‍शन कृत भोजपुरी फिल्‍म 'एक विवाह ऐसा भी' अभिनेता कुणाल तिवारी औऱ काजल यादव लीड रोल में हैं। इनके अलावा जैतोष कुमार, अपूर्व मिश्रा, उमाकांत राय, अनूप अरोड़ा, संजय वर्मा और नीलम पांडेय जैसे दमदार कलाकारों की उपस्थिति भी देखने को मिलेगी। वहीं फ़िल्म को लेकर कुणाल तिवारी का मानना है कि यह उनकी करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फ़

"मिलकर स्वर्ग बनायें" के पोस्टर का लोकार्पण

चित्र
नयी दिल्ली -डॉ हर्षवर्धन" केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री द्वारा मैलोडी फाउण्डेशन स्टुडियो में तैयार किये गये गीत [ मिलकर स्वर्ग बनायें ] के पोस्टर का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर गायिका मधुमिता, संगीत अध्यापिका नीरू तथा इस गीत की लेखिका सुषमा भंडारी उपस्थित थीं।  यह गीत कचरा समाधान समन्धित है इस गीत को स्वर दिया है मधुमिता ने और इनका साथ दिया है मास्टर दिव्यांश और आदित्य ने, म्युजिक दिया है सुदिप्तो मजूमदार ने और इस गीत को लिखा है सुषमा भंडारी ने ।

दुनिया में भारत ने रचा इतिहास-चंद्रयान-2 ने भरी उड़ान

चित्र
हरिकोटा -भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से चंद्रयान-2 लॉन्च किया। इसे सबसे शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी-मार्क III-एम1 के जरिए प्रक्षेपित किया गया। इससे पहले भारत ने चंद्रयान-1 2008 में लॉन्च किया था। यह भी चांद पर पानी की खोज में निकला था। भारत मिशन चंद्रयान-2 की सफलता के साथ अपने अंतरिक्ष अभियान में अमेरिका, रूस और चीन के समूह में शामिल हो गया है। चंद्रयान-2 की कुल लागत करीब 12.4 करोड़ डॉलर है, जिसमें 3.1 करोड़ डॉलर लांच की लागत है और 9.3 करोड़ डॉलर उपग्रह की। यह लागत हॉलीवुड की फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' की लागत की आधी से भी कम है। इस फिल्म का अनुमानित बजट 35.6 करोड़ डॉलर थी। 15 जुलाई 2019 को तकनीकी खराबी के कारण इसरो ने भारत की इस महत्वकांक्षी परियोजना की लॉन्चिंग टाल दी थी। इससे पहले जीएसएलवी-एमके3 के क्रायोजेनिक इंजन की हीलियम बॉटल में लीक के कारण भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने महत्वकांक्षी चंद्रयान-2 मिशन को रोकना पड़ा था। यान के प्रक

 लखनऊ में 05 से 08 फरवरी तक रक्षा प्रदर्शनी

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कराए जाने वाले इस तरह के आयोजनों से न केवल वरिष्ठ विदेशी प्रतिनिधियों के साथ व्यवसाय संबंधी बातचीत को बल्कि सरकारों के बीच बैठकें आयोजित करने और समझौता ज्ञापनों को कारगर बनाने में मदद मिलती है। प्रदर्शनी में रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए उत्‍तर प्रदेश के एक आकर्षक स्‍थल के रूप में उभरने पर प्रकाश डाला जाएगा। यह प्रदर्शनी रक्षा उद्योग में गठबंधनों और संयुक्‍त उद्यमों के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगी। नयी दिल्ली - रक्षा प्रदर्शनी भारत – 2020 के 11वें द्विवार्षिक संस्करण का पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 05 से 08 फरवरी तक आयोजन किया जाएगा। इसमें भारतीय रक्षा उद्योग को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और अपनी निर्यात संभावनाओं को बढ़ाने का एक उत्कृष्ट अवसर मिलेगा। रक्षा प्रदर्शनी भारत - 2020 का मुख्य विषय “भारत :  उभरता हुआ रक्षा निर्माण केन्द्र” है और इसमें रक्षा के डिजिटल परिवर्तन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस उत्‍तरी राज्‍य में एक मजबूत रक्षा औद्योगिक बुनियादी ढांचा है। यहां लखनऊ, कानपुर, कोरबा और नैनी (प्रयागराज) स्थित हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स क