पत्रकार सम्मान के साथ पिंकसिटी प्रेस क्लब के 31वें स्थापना दिवस का समापन

० आशा पटेल 0
जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब के 31वें स्थापना दिवस के पांच दिवसीय भव्य आयोजन का रविवार को पत्रकारों के सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने पत्रकारों की वर्षों से लम्बित आवास योजना का शीघ्रता से निराकरण करने का विश्वास दिलाया। उन्होने कहा कि वे इस सम्बन्ध में व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों की भावना से अवगत करवाएंगे। उन्होने कहा कि देश में बढ़ते कार्पोरेट युग में लोकतंत्र को बचाने की भूमिका सिर्फ मीडिया निभा सकता है।

इससे पहले क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियांे, सम्मानित पत्रकारों एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में पत्रकार आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के समय पत्रकारों की आवास योजना लागू हुई थी। जिसमें जेडीए द्वारा आंवटन राशि जमा कर लौटरी सिस्टम से 571 पत्रकारों को आवास आवंटित कर दिए। आवास की यह योजना काफी समय से लम्बित है। मुझे उम्मीद है, कि राज्य सरकार शीघ्र पत्रकारों को भूखण्ड देकर पत्रकारों की दीपावली मनवाएगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी मीडिया फ्रेण्डली है। कांग्रेस सरकार के पिछलें कार्यकाल के दौरान पत्रकार सम्मान योजना लागू की गई। पत्रकारों की आवास योजना के लिए मैं और डॉ. महेश जोशी आपके वकील बनकर पुरजोर पैरवी करेंगे।

इससे पूर्व समारोह के शुभारम्भ पर अथर्व भट्ट की मोहनवीणा वादन एवं बनारस के तबला वादक अभिषेक मिश्रा की संगत ने सबको मोहित कर लिया। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री महेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। महासचिव रघुवीर जांगिड़, समारोह संयोजक राहुल गौतम, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा एवं गिरिराज गुर्जर एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया। महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का आभार जताया।

इस अवसर पर क्लब सभागार में स्पेशल मीडिया अवार्ड इन जर्नलिज्म-2022 प्रकाश भण्डारी, अनिल शर्मा, जितेश जेठानन्दानी, बेस्ट एडिटर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अवार्ड-2022, मनोज माथुर, अमित भटट, बेस्ट प्रिण्ट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड, श्री नरेश वशिष्ठ एवं सुरेन्द्र स्वामी दै. भास्कर संयुक्त,पंकज सोनी, महेश पारीक, स्पेशल अवार्ड इन प्रिंट मीडिया-2022 प्रकाश चन्द शर्मा, रोशन लाल शर्मा ईशमधु तलवार स्मृति पुरस्कार-2022, मनोज वाष्णेर्य मीडिया एक्सीलेंसी अवार्ड-2022, श्री सचिन सैनी, भानु प्रताप बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर अवार्ड दशरथ सिंह, बी.के शर्मा, भारत दीक्षित, डिजीटल मीडिया रिपोर्टर अवार्ड जसवन्त सिंह, नीरज शर्मा, प्रदीप सिंह शेखावत, 

श्रेष्ठ उपसम्पादक पत्रकारिता पुरस्कार, वसीम अकरम कुरैशी अवधेश शर्मा, कैलाश गुर्जर, नवोदित पत्रकार एवज पांचाल, स्पेशल अवार्ड इन प्रिंट मीडिया-2022, मुकेश पारीक, विशेष पुरस्कार हरि सिंह चौहान, शंकर शिखर, अरविन्द भूटानी, भारत पारीक, एस.एन.गौतम, अविनाश शर्मा अहिन्दी के क्षेत्र में हिन्दी का प्रचार, पदमाकर शर्मा,मनोहर लाल शर्मा प्रेम शर्मा, श्री जगदीश सोनवाल, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, महेन्द्र यादव और रेणु शर्मा, बेस्ट वीडियों जर्नलिस्ट अवार्ड बलवीर सिंह राठौड,संजय कुमरें एवं राजू चौधरी, बेस्ट फोटोजर्नलिस्ट अवार्ड, मनोज श्रेष्ठ, रविशंकर व्यास,संतोष शर्मा को माला, साफा शॅाल, प्रश्स्ति पत्र एवं स्मृति चिंह देकर सम्मान किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस