देशभर के विभिन्न राज्यों से एकत्रित हुए युवाओं ने एकता सद्भावना जुलूस निकाला

० आशा पटेल ० 
जयपुर। देशभर के विभिन्न राज्यों से एकत्रित हुए युवाओं ने एकता सद्भावना जुलूस निकालकर सरदार पटेल और इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी और एकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर अलग - अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां भी देखने को मिली। इंडोनेशिया के गांधीवादी उडीयाना बोले “भारत के नौजवान अर्जुन से प्रेरणा लेकर सीखे नेतृत्व करना और अनुशासित होना। इस अवसर पर जाहिदा शबनम ने बताया कि इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल के जयंती पर गांधीवादी डॉ. एस एन सुब्बाराव की याद में राजस्थान राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, जयपुर में चल रहे एकता सद्भावना शिविर में 27 राज्यों से आए लगभग 500 से अधिक युवाओं ने एकता एवं सद्भावना रैली निकाली।
 रैली ओटीएस सर्कल से शुरू होकर इंद्रा सर्किल पर खत्म हुई। इस रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सचिव रण सिंह परमार, मधु भाई, रामदयाल सेन, हनुमान शर्मा, जाहिदा शबनम , मनीष शर्मा, संजय कुमार, हरी विश्वास, राजेन्द्र सिंह, सवाई सिंह, कुछ विधायक, और राज्य सरकार के मंत्री महेश जोशी आदि अनेक गण मान्य नागरिक शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस