समर्पण संस्था का 13 वाँ विशाल रक्तदान शिविर व “अच्छा स्वास्थ्य व भलाई “ संगोष्ठी 5 मार्च को

० आशा पटेल ० 
जयपुर। समर्पण संस्था की ओर से रविवार ,5 मार्च को 13 वाँ विशाल रक्तदान शिविर व “अच्छा स्वास्थ्य व भलाई “ विषयक संगोष्ठी प्रताप नगर सांगानेर , सेक्टर -11 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किये जायेंगे ।रक्तदान शिविर के लिए कुल 49 रक्तदाता प्रेरक नियुक्त किये गये हैं । सभी प्रेरको को रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की सेवा दी गई है ।शिविर में सभी रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशंसा पत्र भेंट किये जायेंगे ।शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक, राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक, तथा स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की टीमों को आमन्त्रित किया गया है ।

शिविर के समानान्तर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें “ अच्छा स्वास्थ्य व भलाई “ विषय पर वक्ता व अतिथि अपने विचार व्यक्त करेंगे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बनवारी लाल शर्मा होंगे व अध्यक्षता पूर्व ज़िला न्यायाधीश सुश्री उर्मिला वर्मा करेंगी । शिविर मे नेत्रदान व देहदान का भी काउन्टर लगाया जायेगा । इसके साथ ही वेलनेस के और भी काउन्टर होंगे जहां स्वास्थ्य की जानकारी दी जायेगी । रक्तदाताओं के पूर्व रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल फ़ॉर्म लिंक https://forms.gle/5foczs3AZsU7XkbQ6 है। रक्तदाता स्वेच्छा से लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस