“माई ऑडी कनेक्ट ऐप” पर “चार्जमाईऑडी” चार्जिंग स्टेशनों के लिए वन-स्टॉप ऐप्लिकेशन

० योगेश भट्ट ० 
मुंबई, : ऑडी, जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी, ने “माई ऑडी कनेक्ट” ऐप पर “चार्ज माई ऑडी” की पेशकश करने की घोषणा की। यह एक ही ऐप पर कई चार्जिंग स्टेशनों के लिए एक वन-स्टॉप ऐप्लिकेशन है। यह सुविधा खासतौर से ऑडी ई-ट्रॉन के उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है। चार्जमाईऑडी इंडस्ट्री में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसमें पूरा ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों को सुविधा देने पर रखा गया है।  इस ऐप्लिकेशन में पांच चार्जिंग पार्टनर्स को शामिल किया गया है, जिसमें आर्गो ईवी स्मार्ट, चार्ज जोन, रिलक्स इलेक्ट्रिक, लॉयन चार्ज और जियोन चार्जिंग शामिल हैं जोकि न्‍यूमोसिटी टेक्‍नोलॉजीज ईएमएसएपी रोमिंग सॉल्‍यूशन द्वारा पावर्ड हैं।
चार्जमाईऑडी उपभोक्ताओं को प्रभावी रूप से अपना ड्राइविंग रूट प्लान बनाने की इजाजत देता है। इससे मुसाफिर अपने सफर के रास्ते में आने वाले चार्जिंग स्टेशनों की पहचान कर सकते हैं, वह चार्जिंग टर्मिनल की उपलब्धता चेक कर सकते हैं, चार्जिंग की शुरुआत कर सकते हैं और उसे बंद कर सकते हैं। इसके साथ ही वह सिंगल पेमेंट गेटवे के माध्यम से इस सर्विस के लिए पेमेंट कर सकते हैं। फिलहाल ‘चार्जमाईऑडी’ पर ऑडी-ई-ट्रॉन के मालिकों के लिए 750 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स उपलब्ध हैं और अगले कुछ हफ्तों और महीनों में इसमें कई और चार्जिंग पॉइंट जोड़े जाएंगे।

फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के बोर्ड सदस्य और एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर क्रिश्चियन कान वॉन सीलेन ने इस मौके पर कहा, “एक समूह के रूप में, हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं। साथ ही चार्जिंग इकोसिस्टम को विकसित कर रहे हैं। लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रेणी में काफी अच्छी मांग देखने को मिल रही है और उपभोक्ताओं के लिए की गई इस तरह की पहलों से हमें स्वामित्व के अनुभव के लिहाज से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को संपूर्ण रूप से व्यावाहरिक बनाने में मदद मिलेगी।”

ऑडी इंडिया के हेड  बलबीर सिंह ढिल्लन ने इस घोषणा पर अपनी बात रखते हुए कहा, “ऑडी इंडिया का पूरा ध्यान उपभोक्ताओं पर रहता है। इसके साथ ही हम लगातार कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का मूल्‍यांकन कर रहे हैं और अपने उपभोक्ताओं के लिए वह समाधान पेश रहे हैं, जिससे वह बिना किसी परेशानी के इन इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकें। “चार्जमाईऑडी” अपने आप में अनूठी, इंडस्ट्री की पहली पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करना है। जब से हमने भारत में ई-ट्रॉन को लॉन्च किया है, हमारा ध्यान लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का विकल्प अपनाने में मदद करने के लिए एक संपूर्ण इकोसिस्टम बनाने पर है।”

 ढिल्लन ने आगे कहा, “अपने पार्टनर्स के साथ हमने उपभोक्ताओं की रेंज की चिंता को कम करने के लिए विस्तृत चार्जिंग नेटवर्क की स्थापना की है। इससे हमें अपने उपभोक्ताओं को ई-ट्रॉन का मालिक बनने के असली लाभ का अनुभव कराने में मदद मिलेगी। इस समय ई-ट्रॉन के मालिकों के लिए 750 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स उपलब्ध हैं। हमें पूरा विश्वास है कि अगले कुछ हफ्तों या महीनों में चार्जिंग पॉइंट्स की संख्या और ज्यादा बढ़ाने में हम कामयाब होंगे।”

चार्जमाई ऑडी विभिनन ऐप्स को डाउनलोड करने की परेशानी से छुटकारा दिलाता है। ऑडी ई-ट्रॉन के उपभोक्ता “माईऑडीकनेक्ट ऐप” का प्रयोग कर चार्जिग प्रक्रिया की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि उपभोक्ता की ऑटोमेटेड पहचान की प्रक्रिया और बिलिंग प्रोसेस भी साथ-साथ चलती रहती है टेक्‍नोलॉजी और रोमिंग प्लेटफॉर्म को न्यूमोसिटी टेक्‍नोलॉजी के ईएमएसपी प्लेटफॉर्म की पावर से लैस किया गया है, जो भारत में अपनी तरह का पहला अनोखा प्लेटफॉर्म है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस