ब्लू डार्ट ने बड़े महानगरों से 20 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की

० आशा पटेल ० 
मुंबई, । ब्लू डार्ट ने, ग्राहकों की बढ़ती मांगों को पूरा करने तथा भारत के विकास पथ के साथ संरेखित होने के लिए तैयार की गई एक नई सुविधा का उद्घाटन करके, गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपनी केंद्रीय उपस्थिति घोषित कर दी है। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और अनुभवी अधिकारियों से लैस ब्लू डार्ट की गिफ्ट सिटी सुविधा ने, प्रमुख महानगरीय शहरों से 20 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की है, जो अगले दिन ही डिलीवरी पहुंचा देने की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करती है।
टिप्पणी करते हुए, ब्लू डार्ट के मैनेजिंग डायरेकटर , बॅलफर मैनुअल ने कहा, "ब्लू डार्ट की गिफ्ट सिटी सुविधा का उद्घाटन, लॉजिस्टिक्स परिदृश्य को पुनर्परिभाषित करने की हमारी तलाश में एक और मील का पत्थर बन गया है। हम इस श्रेणी की सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने और अपने सभी ग्राहकों की शिपिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने वाला पसंदीदा लॉजिस्टिक्स भागीदार बनने के लिए कटिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाएंगे और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों तक पहुंच बनाने के अवसरों का लाभ उठाएंगे। गिफ्ट सिटी के आधुनिक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में ब्लू डार्ट का साहस भरा प्रवेश, हमें कारोबारों का साथ देने और अपने ग्राहकों के लिए मूल्य पैदा करने में सक्षम बनाएगा।"

ब्लू डार्ट सभी बड़े महानगरीय इलाकों से अहमदाबाद में मौजूद गिफ्ट सिटी को एक्सप्रेस कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए, 8 बोइंग विमानों वाले अपने बेड़े को निर्बाध रूप से कनेक्ट करती है। ग्राहक-केंद्रित होने पर खास ध्यान देते हुए, कंपनी ने देश भर में 55,600+ जगहों तक एक विशाल नेटवर्क खड़ा कर लिया है, जो शिपिंग से जुड़ी सारी जरूरतों के लिए पहुंच और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है। 460 ई-वाहनों सहित 12,000 से अधिक ऑन-ग्राउंड वाहनों के मजबूत बेड़े के दम पर, देश भर में 2,253 सुविधाओं द्वारा समर्थित ब्लू डार्ट तेज और सुरक्षित डिलीवरी की गारंटी देती है।

 यह सामरिक बुनियादी ढांचा ब्लू डार्ट को जमीनी व ई-कॉमर्स के तेज समाधान उपलब्ध कराने तथा गिफ्ट सिटी से निर्बाध डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने वाला अग्रदूत बनाता है। डीएचएल ग्रुप के डीएचएल ईकॉमर्स सॉल्यूशंस डिवीजन का हिस्सा होने के नाते, दुनिया के सबसे बड़े एक्सप्रेस और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क का लाभ उठाते हुए, ब्लू डार्ट ने वैश्विक स्तर पर 220 से अधिक देशों व क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बना रखी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन