संदेश

YouTube > भोजपुरी के समर्थन में Lal Bihari Lal की अपील

https://www.youtube.com/watch?v=oJJ6i-IFIuo

YouTube > Dilip Kushwaha Diljale भोजपुरी के समर्थन में जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

https://www.youtube.com/watch?v=dC4TFcYW7Qs

YouTube > राज नगर के लोग MLA Sehrawat से पूछ रहे हैं उनके यहां की सड़कें कब बनेंगी

https://www.youtube.com/watch?v=IFwq3YJW5Dc

वायु सेना प्रमुख रूस की यात्रा पर

नयी दिल्ली - वायुसेना प्रमुख तथा चीफ ऑफ स्‍टाफ कमेटी पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएम, एडीसी बिरेन्‍द्र सिंह धनोआ 09 जुलाई से 12 जुलाई तक रूस की द्विपक्षीय सद्भावना यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह रूस के प्रशिक्षण विमान वाईएके -130 पर उड़ान भरेंगे और साथ ही रूसी सेना की विभिन्‍न परिचालन और प्रशिक्षण इकाइयां देखने जाएंगे। वायुसेना प्रमुख रूस की सशस्‍त्र सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों के अलावा कई अन्‍य लोगों से मुलाकात भी करेंगे।   उनकी यह यात्रा भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग के साथ-साथ आपसी रिश्तों को मजबूत करने तथा दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच प्रभावी साझेदारी के लिए बेहतर माहौल भी बनाएगी।

आईआईटी गुवाहाटी को QS रैंकिंग में 491वां स्थान प्राप्त

चित्र
संस्थान ने साढ़े 400 करोड़ के करीब शोध के क्षेत्र में राशि आवंटित की है और करीब 94 संस्थानों से भी अधिक विभिन्न संस्थाओं से फंडिंग प्राप्त की है जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है नयी दिल्ली - केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आईआईटी गुवाहाटी को QS  रैंकिंग में 491वां स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने युवा संस्थानों की क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी गुवाहाटी को 79 वां स्थान प्राप्त करने के लिए भी फैकल्टी, विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं का अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री ने ये बधाई अपनी आईआईटी गुवाहाटी  की संक्षिप्त यात्रा के दौरान दी। डॉ. निशंक ने अपनी यात्रा के दौरान संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया। डॉ.निशंक ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में आईआईटी गुवाहाटी की रैंकिंग में और अधिक सुधार होगा।उन्होंने विश्वास दिलाया की संस्था को ढांचागत स्थापना के लिए जो भी संसाधन चाहिए वह संसाधन उनको उपलब्ध कराए जाएंगे। मंत्री जी ने कहा कि  इस संस्थान के ऊपर पूरे उत्तर-पूर्व की जिम्मेदारी है और उत्तर पूर्व के राज्यों का विकास सरकार की प्राथमिकता है। के

कारगिल श्रद्धांजलि गीत का विमोचन

चित्र
सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वाले इस गीत की रचना विख्‍यात हिंदी गीतकार समीर अंजान द्वारा किया गया है तथा शताद्रू कबीर ने इसे गाया है। इसका संगीत राजू सिंह द्वारा तैयार किया गया है। नयी दिल्ली - राष्ट्र इस वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाएगा, इसी उपलक्ष्‍य में मानेकशॉ केंद्र, नई दिल्ली में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कारगिल के शहीदों और युद्ध से जुड़े पूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कारगिल श्रद्धांजलि गीत का विमोचन किया। सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वाले इस गीत की रचना विख्‍यात हिंदी गीतकार समीर अंजान द्वारा किया गया है तथा शताद्रू कबीर ने इसे गाया है। इसका संगीत राजू सिंह द्वारा तैयार किया गया है। ऑपरेशन विजय में द्रास, कारगिल, बटालिक और टर्टुक की बर्फीली ऊंचाइयों पर भारतीय क्षेत्र से पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने के बड़े अभियान शामिल थे और यह भारतीय सशस्त्र बलों के सैनिकों के साहस, वीरता और बलिदान का गवाह रहा है। 20वीं वर्षगांठ समारोह का उद्देश्य 'उनके बलिदान को याद रखना', 'उनकी जीत की खुशी मनान

 ‘रानी WEDS राजा’ 12 जुलाई को होगी रिलीज

चित्र
फिल्‍म बिहार – झारखंड के साथ दिल्‍ली और यूपी में भी 12 जुलाई को एक साथ रिलीज होगी। उन्‍होंने कहा कि मुंबई में अभी मानसून का समय है, इसलिए यहां हम बाद में फिल्‍म को रिलीज करेंगे इस फिल्‍म की कहानी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली है। रानी ने अपने फैंस और भोजपुरिया दर्शकों से खास तौर पर इस फिल्‍म को देखने की अपील की। रानी ने कहा कि 'रानी weds राजा' भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री साफ सुथरी और सार्थक फिल्‍म है।   नयी दिल्ली - भोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी और लोकप्रिय सिंगर – एक्‍टर रीतेश पांडेय की फिल्‍म 'रानी weds राजा' का रिलीज डेट अनाउंस कर दिया गया है। यह फिल्‍म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्‍म की निर्माता वंदना गिरी ने दी। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म बिहार – झारखंड के साथ दिल्‍ली और यूपी में भी 12 जुलाई को एक साथ रिलीज होगी। उन्‍होंने कहा कि मुंबई में अभी मानसून का समय है, इसलिए यहां हम बाद में फिल्‍म को रिलीज करेंगे। 'रानी weds राजा' एक बेहतरीन सामाजिक फिल्‍म है, जिसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है।   वहीं, फिल्‍म को लेकर रानी चटर्जी बे