संदेश

सहज सम्भव व हिंदी साहित्य मंथन के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - सहज सम्भव व हिंदी साहित्य मंथन के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सहज संभव नशामुक्ति केन्द्र है, यहां रह रहे समाज से, घर से विरक्त लोगों के लिये यह आयोजन विशेष रूप से किया गया।  साहित्य प्रेमी व संस्था से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की. यह कार्यक्रम डॉ श्रीमती प्रेम सिंह की अध्यक्षता में हुआ, इसमें संजय जैन, राजेन्द्र राज, सुषमा भंडारी, माया अग्रवाल, सन्तोष कुमारी, उषा व एकता कपूर ने अपनी देशप्रेम से सराबोर रचनायें , गीत, गजल, कविता सुनाकर माहौल को भारतीय होने का गौरव दिया। कार्यक्रम का सफल व कुशल संचालन एकता कपूर ने किया । अध्यक्षीय भाषण में कवियों के अतिरिक डॉ प्रेम सिंह ने यहां रह रहे बीमार लोगों को राखी बांधी  और संस्था की अध्यक्ष रेखा झींगन के इस एक काम की भूरी भूरी प्रशंसा की। अंत में रेखा झींगन ने संस्था की ओर से सबका आभार व्यक्त किया।              

विकास और समाज सेवा के क्षेत्रों में योगदान के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया गया

चित्र
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2016-17 के लिए 20 खिलाड़ियों एवं तीन संगठनों को प्रदान किया गया. एकल पुरस्कार एक पदक, एक प्रमाणपत्र और 50 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से निर्मित होता है। युवा संगठन को दिए जाने वाले पुरस्कार में एक पदक, एक प्रमाणपत्र और 2 लाख रूपए का नकद पुरस्कार शामिल होता है। इसके अतिरिक्त “भारतीय युवाओं की दृष्टि से चीन-2019” पर एक फोटो प्रदर्शनी के लिए भी तीन एकल पुरस्कार दिए गए। नयी दिल्ली - केन्द्रीय खेल मामले एवं कार्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजीजू ने यहां विकास और स्वास्थ्य, मानवाधिकार संवर्धन, सक्रिय नागरिकता, समुदाय सेवा इत्यादि जैसे  समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य एवं योगदान के लिए एकल (15-29 वर्ष की आयु के बीच) एवं संगठनों को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के युवा मामले विभाग द्वारा दिए गए पुरस्कारों का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय विकास एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता अर्जित करने के लिए प्रेरित करना, युवाओं को समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना और इस प्

प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने पर प्रदर्शनी लगाई गई

चित्र
नयी दिल्ली - भारत सरकार का परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई)  के न्यू मोतीबाग के रिक्रियेशन क्लब में गैर-बिजली एप्लीकेशनों के लिए डीएई स्पिन-ऑफ टेक्नोलॉजिज पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी), राजा रमन्ना उन्नत प्रौद्योगिकी केन्द्र, इन्दौर एवं परमाणु ऊर्जा विभाग (बीएई) की अन्य इकाइयों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों को कवर कर रही है जो स्वास्थ्य, कृषि, जल, खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में रोजमर्रा के जीवन में आम लोगों के लिए उपयोगी हैं। स्वास्थ्यः  स्वास्थ्य क्षेत्र में तीन वर्ग हैं- (i) रेडियो फार्मास्युटिकल्स का विकास (ii) उत्पादन एवं वितरण (iii) डाइग्नोसिस के लिए इसका कार्यान्वयन एवं थेयराप्युटिक एप्लीकेशन। कैंसर का उपचार टाटा मैमोरियल हॉस्पिटल (टीएमएच), जो डीएई का एक पूर्ण रूपेण स्वायतशासी समर्थित संस्थान हैं, कैंसर रोगियों को व्यापक उपचार उपलब्ध कराता है। टेली-ईसीजी, भाभा ट्रोन-एरेडीएशन टेलीथिरेपी मशीन, तपेदिक एवं कैंसर की जांच के लिए चिकित्सकीय उपकरणों को प्रदर्शित किया गया । कृषिः  डीएई ने देशभर में स्थानीय मौसम स्थितियों क

आयकर विभाग ने 700 करोड़ की अघोषित आय का पता लगाया

चित्र
तलाशी के दौरान समूह के काम करने के तरीके का पता चला। इसके तहत कच्चे माल और बोतलों की कीमत को अत्यधिक बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता था। आपूर्तिकर्ताओं को इस बढ़ी कीमत का भुगतान चेक या आरटीजीएस के द्वारा किया जाता था। बाद में  आपूर्तिकर्ताओं से अतिरिक्त धनराशि नकद में वापस ले ली जाती थी नयी दिल्ली - आयकर विभाग ने तमिलनाडु में बीयर और आईएमएफएल के एक प्रमुख उत्पादक कंपनी पर जांच और तलाशी की कार्रवाई की। जांच कार्रवाई तमिलनाडु के चेन्नई, कोयम्बटूर, तंजावुर तथा केरल, आंध्र प्रदेश और गोवा स्थित 55 स्थानों पर की गई। इन परिसरों में कंपनी के प्रमोटरों, प्रमुख कर्मचारियों और सामग्री आपूर्तिकर्ताओं के निवासस्थान शामिल हैं। यह तलाशी अभियान खुफिया जानकारी पर आधारित थी, जिसमें कहा गया था कि यह व्यावसायिक समूह उत्पादन सामग्री की कीमत बढ़ाकर दिखाता है और इस प्रकार बड़े पैमाने पर कर चोरी करता है। तलाशी के दौरान समूह के काम करने के तरीके का पता चला। इसके तहत कच्चे माल और बोतलों की कीमत को अत्यधिक बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता था। आपूर्तिकर्ताओं को इस बढ़ी कीमत का भुगतान चेक या आरटीजीएस के द्वारा किया जाता था। बाद

माउंट एवरेस्ट विजेता सीमा गोस्वामी की उपलब्धि को केंद्र और राज्य सरकार ने अनदेखा किया

चित्र
दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट को फतह करना उसका सपना था। पर्वत पर चढ़ने का मौका उसे उस समय उसको मिला जब वह एन.सी.सी.के दल में शामिल होकर 2009 ई. में भारत की लमखागा पर्वत चोटी पर विजय प्राप्त की। पहाड़ पर चढ़ते-चढ़ते उसकी हिम्मत जवाब दे गई और उसने अपने कान पकड़कर स्वयं से माफी मांगी। वह अपने घर वापस लौट आई। लेकिन पर्वत पर चढ़ने की उसकी चाहत मरी नहीं। 2013 में फिर प्रशिक्षण लिया ओर DKD 2 पे विजय प्राप्त की । सीमा गोस्वामी का जन्म हरियाणा के ज़िला कैथल के गांव सीवन में 10 मार्च ,1988.को हुआ। पिता ओइम प्रकाश किसान है,माता विमला देवी है। सीमा ने ग्रेजुएशन के अलावा योगा थेरेपी में डिप्लोमा ,बी.पी.एड तथा फिजिकल में एम.ए. किया। इनके अलावा माउंटेनियरिंग की बेसिक तथा एडवांस की ट्रेनिंग भी ली। बैडमिंटन और एथलेटिक्स में भी हाथ आजमाये। सीमा को रीडिंग, ट्रेवलिंग, गार्डनिंग और माउंटेनियरिंग का शौक रहा। वह शुरू से ही निडर और साहसी रही है. सीमा ने 2014 में फिर से अभ्यास शुरू कर दिया। वह लड़कियों को पीठ पर लादकर चढ़ाई का अभ्यास करने लगी। वह फिर से पहाड़ पर जाना चाहती थी लेकिन घर की आर्थिक स्थिति नह

वी वी गिरी एवं गोस्वामी समाज विशेषांक लोकार्पण जयंती सम्मान समारोह

चित्र
पटना , भारत के पूर्व राष्ट्रपति वी वी गिरी एवं गोस्वामी समाज विशेषांक लोकार्पण जयंती सह - सम्मान समारोह का आयोजन अभियंता संग भवन सभागार ,अदालत गंज में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजन में जिज्ञासा संसार मासिक पत्रिका व सह आयोजक चौथा तहलका पत्रिका की प्रमुख भूमिका रही. कार्यक्रम में लोगों की विशाल उपस्थिति देखने में मिली,.इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर पी एस दयाल यति,कुमार सुंदरम तथा फिल्म निर्माता डॉ अरविंद आनंद उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में पटन देवी महंत विजय शंकर गिरि रहे. दिल्ली से लेखक गिरबर गिरी निर्मोही पधारे तथा इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।  इसके अलावा डॉ अरुण गिरी, विशेश्वर भारती दैनिक जागरण सीवान ,देवेंद्र गिरी, फिल्म निर्माता डॉ अरविंद आनंद,आदि लोगों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिज्ञासा संसार के संपादक डॉक्टर पी एस दयाल यति के सानिद्ध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। थावे विद्यापीठ के महंत अशोक पांडे, डॉ शिवनारायण सिंह  ।  इस अवसर पर जादूगर ओपी सरकार का कार्यक्रम विशेष आकर्षण का कें

"वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया" पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित

चित्र
वाट्सअप ने डब्ल्यूटीआई पुरस्कार 2019 के लिए डब्ल्यूईपी के साथ करार किया है और वह विजेताओं को 100,000 डॉलर के बराबर की सहायता प्रदान करेगा। महिलाओं के रूपांतरण को एक आन्दोलन करार देते हुए सुश्री रेनाटा लोक-डेसालियन ने कहा, “हमने  अपनी थीम के रूप में महिलाओं की उद्यमशीलता को इसलिए चुना क्योंकि इन पुरस्कारों के मध्य में यह विचार है कि महिलाएं परिवर्तन का नेतृत्व करें। मेरा मानना है कि अगर कोई भी ऐसा समूह है जो निर्णायक रूप से भारत, और विश्व, सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धियों को गति प्रदान कर सकता है, वे भारत की महिलाएं हैं। नयी दिल्ली - भारत सरकार के प्रमुख विचार मंच नीति आयोग ने संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (डब्ल्यूटीआई) पुरस्कारों का चौथा संस्करण आरंभ किया है। भारत में संयुक्त राष्ट्र की रेजीडेंट कॉडिनेटर सुश्री रेनाटा लोक-डेसालियन ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और महिला उद्यमशीलता मंच (डब्ल्यूईपी) के साझीदारों की उपस्थिति में डब्ल्यूटीआई पुरस्कार 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ की। पुरस्कार के लिए आवेदन आरंभ हो चुके हैं और नामां

फ़िल्म "पुने टू गोवा" कॉमेडी,सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगी

चित्र
यह फ़िल्म स्ट्रगलर फिल्मी कलाकारों के ट्रिप पर आधारित है जिनमे उनको पुने से गोवा के टूर्स पर जाते होने वाले अनुभव ,रहस्यमयी घटनाएं और उनके ऊपर आने वाले संकट को दिखाता है । इस फ़िल्म में सस्पेंस के अलावा रोमान्स का तड़का भी देखने को मिलेगा, डायरेक्टर अमोल भगत ने कहा कि ये फ़िल्म दर्शको को खूब पसंद आएगी ! नयी दिल्ली - बॉलीवुड से आने वाली फ़िल्म "पुने टू गोवा" अमोल भगत की निर्देशन में बन रही है । जो उनकी ये पहली बॉलीवुड डेब्यूट फिल्म है । मोरया प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस कॉमेडी ,सस्पेंस और थ्रिलर फ़िल्म का निर्माण हो रहा है । इस फ़िल्म का एक जर्नी सॉन्ग बॉलीवुड के लोकप्रिय  सिंगर जावेद अली ने गाया है और गाने को पी शंकरम ने म्यूजिक दिया है  फ़िल्म का संवाद और पटकथा वेलकम,रेडी जैसी फिल्मे कर चुके राजन अग्रवाल ने लिखा है इस फिल्म के निर्माता प्रल्हाद रामभाऊ तावरे ,रविन्द्र हरपले और  जितुभाई .डी. सोनी तथा सहनिर्माता नवा निसर्ग प्रोडक्शन(किशोर खरात) ,नवनाथ जाचक, विठ्ठल घुगे, मारुति मानवर है !  फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही गोवा में शुरू होने वाली है। इस फ़िल्म को भारत के साथ साथ अलग अ

"तिनका-तिनका" रोचक,मनोरंजक,प्रेरक नाटक का कुशल मंचन

चित्र
रोचक, मनोरंजक, प्रेरक और चुस्त कहानी, कसे हुए निर्देशन एवं सभी कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा और अनेक अवसरों पर दर्शकों को रुलाया भी खूब। नई दिल्ली । यहां भव्या कल्चरल सोसाइटी, नई दिल्ली द्वारा लोक कला मंच, लोधी रोड में प्रेम भारती की कहानी पर तैयार नाटक तिनका-तिनका का अनूठा प्रदर्शन किया गया।  नाटक में बेहतरीन अभिनय के साथ ही कुशल निर्देशन संजय पोपली ने किया और सह निर्देशन में उनके साथ थे मंजीत सिंह। कहानी आज की घर-घर की उस समस्या पर आधारित थी, जिसमें बहु के अपने ससुराल जनों के प्रति दोहरे रवैये और रात दिन की कलह के चलते बेटे को भी अपने माँ बाप को कुछ दिनों के लिए अपने घर में रखने पर परेशानी होती है और बहु के साथ वह भी उनके प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाता है। बहु बेटे की आँखें तब खुलती हैं जब बेटे के माता-पिता बेटे की विपरीत परिस्थितियों और बुरे दिनों में अपना घर-खेत बेंचकर और सड़क पर आकर भी उनकी मदद करते हैं।       नाटक में अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ अन्य कलाकारों, पीके आर्य, वंदना कपूर, श्रुति झा,एकम बनर्जी, नीता गुप्ता, हरीश चौधरी, निश्चय कु. सागर, विजय शर्म

मीडिया को विकासवादी सकारात्मक राजनीति का वाहक बनना होगा- उपराष्ट्रपति

चित्र
मीडिया को भी विकासवादी सकारात्मक राजनीति का वाहक बनना होगा, “मीडिया सरकारों और राजनैतिक दलों की जवाबदेही अवश्य तय करे परंतु उसके केन्द्र में जनसरोकार हों न कि सत्ता संस्थान। मीडिया यथा स्थितिवादी राजनीति में बदलाव का कारक बने। मीडिया को दलीय राजनीति से ऊपर उठकर जनकेन्द्रित मुद्दे उठाने चाहिए।” रांची  - उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि “मीडिया राष्ट्रीय संसाधन है। जिसे पत्रकार बंधु जन विश्वास या ट्रस्ट में प्रयोग करते हैं।” उन्होंने कहा कि यदि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, तो लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि “संसद और मीडिया एक दूसरे के सहयोगी हैं। दोनों ही संस्थान जनभावनाओं को अभिव्यक्ति देते हैं।” उपराष्ट्रपति झारखंड प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र प्रभात खबर के 35वें वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक मीडिया के दौर में प्रेस के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा “शब्दों का सौंदर्य, विचारों का विस्तार, पत्रकारिता की गंभीरता, अभिव्यक्ति की मर्यादा-अखबार के पन्नों में ही दिखते हैं। टेक्नोलॉजी

उपराष्‍ट्रपति के दो वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्‍तक का विमोचन होगा

चित्र
देशभर में उपराष्‍ट्रपति ने 61 दीक्षांत सम्‍बोधन दिए हैं, 35 बार विद्यार्थियों से वार्ताएं की हैं, 97 विज्ञान व तकनीक अनुसंधान संस्‍थान की यात्राएं की हैं तथा 25 विशेष व्‍याख्‍यान दिए हैं। पुस्‍तक में उपराष्‍ट्रपति की 19 देशों की यात्राओं का भी उल्‍लेख है। वे पहले उपराष्‍ट्रपति हैं, जिन्‍होंने पनामा, ग्‍वाटेमाला, कोस्‍टारिका और माल्टा की यात्राएं की हैं। नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अगस्‍त को कलईवनार आरंगम, चेन्‍नई में उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के दो वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्‍तक का विमोचन करेंगे। केन्‍द्रीय पर्यावरण तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर कार्यक्रम के आयोजक हैं। 'लिस्निंग, लर्निंग एंड लिडिंग' पुस्‍तक में पिछले दो वर्षों के दौरान विभिन्‍न राज्‍यों व केन्‍द्र शासित प्रदेशों में उपराष्‍ट्रपति के 330 कार्यक्रमों की कुछ झलकियां हैं।  पुस्‍तक में राज्‍यसभा सभापति के रूप में उपराष्‍ट्रपति की उपलब्धियों का भी उल्‍लेख है। इस समारोह में तमिलनाडू के राज्‍यपाल  बनवारी लाल पुरोहित तमिलनाडू के मुख्‍यमंत्री ई.

छोटे और बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं रतिकांत कामिला

चित्र
रतिकांत कमिला को 2015 में जीवन का पहला ब्रेक और बड़ा काम दूरदर्शन के ' ऐसा प्रेम कहाँ ' से मिला जिस में इनको नकारात्मक भूमिका के रूप में काम मिला. इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को आलोचकों ने भारी प्रशंसा की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भूमिका निभाने का लक्ष्य तय किया। बॉलीवुड फिल्मों में अवसर के लिए वह मुंबई में टीवी धारावाहिक में भूमिकाओं के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया और अंत में प्रसिद्ध टेलीविजन सीरियल Crime Pratol 100 में काम मिला। इस तरह से उन्होंने कई धारावाहिकों में नकारात्मक भूमिका में काम किया। दूरदर्शन के ' ऐसा प्रेम कहाँ ' के 425 एपिसोड में लगातार काम किया जिस से इनकी अभिनय के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनी , इसके अलावा StarPuls हिंदी सीरियल " सुहानी से एक , StarPuls "क़यामत की रात " ,StarPuls पर आने वाला सीरियल " महाराज की जय हो " अगस्त माह में टेलीकॉस्ट होगा. .   इस के साथ ही रतिकांत कमिला के काम करने की लंबी लिस्ट है जिस में से कुछ का वर्णन यहां प्रस्तुत है।  Sony sab Tv "साहब बीवी और बॉस , Sony Entertainment &quo

पूरे देश में रोटावायरस टीके सभी बच्चे को लगाए जायेंगें

चित्र
भारत में, प्रत्येक वर्ष 1000 बच्चों में से 37 बच्चे अपना 5वां जन्मदिन नहीं देख पाते और डायरिया से होने वाली मौतें इसका प्रमुख कारण है। डायरिया के सभी कारणों में से, रोटावायरस 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में डायरिया का एक प्रमुख कारण है। एक अनुमान के अनुसार, भारत में प्रति वर्ष रोटावायरस के कारण अस्पताल में भर्ती के 8,72,000 मामले, बाह्य रोगियों के 32,70,000 मामले और मौतों के 78,000 मामले होते हैं। नयी दिल्ली - केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पूरे देश में रोटावायरस टीके के विस्तार पर कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने नव-निर्वाचित सरकार के 100 दिनों के एजेंडे के तहत एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिसमें सितंबर, 2019 तक देश के सभी 36 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रत्येक बच्चे को रोटावायरस टीका दिया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक डायरिया के कारण बच्चों की रुगण्ता और मौत में कमी लाने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करना देश के बच्चों में एक अनिवार्य निवेश है और इससे देश का स्व