संदेश

संगीता तिवारी के साथ सुनील जागेटिया की फोटो हुई वायरल

चित्र
फिल्‍म ओम जय जगदीश, बड़े मिया – छोटे मिया और गुमराह में सुनील जागेटिया, संगीता तिवारी के अलावा रवि किशन, राजू सिंह माही,  सोनालिका प्रसाद,  प्रीती  ध्यानी, अमित शुक्ला, सूर्या दुबे, अजय सूर्यवंशी, महेश आचार्य, अशोक गुप्ता, बबलू खान और जे.पी. सिंह भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में संगीत अविनाश झा  घुंघरू ,ओम झा और अनुज अनुज का है और एक्‍शन दिनेश यादव और श्रवण कुमार का है। डीओपी माहि शेरला, कोरियोग्राफी ज्ञान जी, संजय कोर्वे और प्रसून यादव हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय और फिल्‍म के लेखक एस.इंद्रजीत कुमार और ए.बी.मोहन हैं। सारा फिल्म्स एंड एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले एक साथ बनने वाली तीन – तीन फिलमों के निर्माता सुनील जागेटिया की कुछ फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। इन वायरल तस्‍वीरों में उनके साथ भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री संगीता तिवारी भी हैं, जिसके बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री में चर्चाओं का माहौल गर्म है। इन वायरल तस्‍वीरों में संगीता तिवारी और सुनील जागेटिया का अंदाज बेहद रोमांटिक है। यही वजह है उनकी तस्‍वीरें तेज

जयपुर प्रेस क्लब में "पत्रकार गांधी एवम् आज के दौर में पत्रकारिता के मायने" पर चर्चा

चित्र

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति [ऊ०दि०] में आयोजित कवि सम्मेलन

चित्र

भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा देहरादून में मुफ्त की दुकान लगाई गई

चित्र
देहरादून -भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज दीपावली के पावन पर्व धनतेरस की पूर्व संध्या पर शिवाजी धर्मशाला देहरादून में मुफ्त की दुकान लगाई गई जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को घरेलू उपयोग की तमाम वस्तुएं खाद्य सामग्री और विभिन्न प्रकार की अन्य सामग्रियां महासंघ की ओर से निशुल्क वितरित की गई। महासंघ द्वारा अवगत करवाया गया कि इस अवसर पर भाजपा महामंत्री संगठन अजेय कुमार, राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय खजान दास ,महापौर सुनील उनियाल गामा के साथ ही भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष विनय गोयल ने सर्वप्रथम घरेलू उपयोग की वस्तुएं अपने हाथों से जरूरतमंदों को भेंट की इसके पश्चात महासंघ के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शिवाजी धर्मशाला के एक बड़े हॉल में कपड़ों, बर्तनों, मिठाई ,नमकीन आदि के साथ ही ठंडा गरम होने वाले बर्तनों जग आदि के लगभग 31 स्टॉल लगाए इसके पश्चात हजारों की संख्या में जरूरतमंदों ने अपनी अपनी आवश्यकता अनुसार वहां से अपनी जरूरत की सामग्री स्वयं ही प्राप्त की जिसमें महासंघ के पदाधिकारियों ने सहयोग किया . इस अवसर पर संबोधित करते ह

MTNLका होगा BSNLमें विलय :सरकार 20,140 करोड़ की पूंजी लगाएगी

चित्र
BSNLऔर MTNL  आकर्षक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना ( वीआरएस ) के जरिए 50 साल और उससे अधिक आयु के अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की भी पेशकश करेंगे। जिसका वहन भारत सरकार द्वारा बजटीय सहायता से किया जाएगा। वीआरएस के अनुग्रह राशि संघटक के लिए 17,169 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आवश्यकता होगी, भारत सरकार पेंशन, ग्रैच्युटी और रूपांतरण की लागत का वहन करेंगी। नयी दिल्ली - केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 4जी सेवाओंके लिए स्पैक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन, सॉव्रन गारंटी सहित बॉन्ड्स जारी करनेके माध्यम से ऋण अदायगी की नई रूपरेखा बनाने, कर्मचारी लागत में कमी और परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण के माध्‍यम से बीएसएनएल एवंएमटीएनएल में नई जान डालने तथा बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। बीएसएनएल और एमटीएनएल को 4जी सेवाओं के लिए स्पैक्ट्रम का प्रशासनिक आवंटन, ताकि ये पीएसयू ब्रॉडबैंड और अन्य डाटा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हो सके। उक्त स्पैक्ट्रम का वित्त पोषण भारत सरकार द्वारा इन पीएसयू में 20,140 करोड़ रुपये मूल्य की पूंजी डालकर किया जाएगा, इसके अलावा इस स्पैक्ट्रम मू

कन्या कुमारी से कश्मीर तक जलें दीप इतने

चित्र
जलाओ दीये , पर रहे ध्यान इतना। मन में अंधेरा कहीं रह न जाये। उजागर बना दें, मनों को सबल इतना। जाति धर्म में हम कहीं बंट न जायें। आलोक बनकर सत्य उभर करके आये। कलुषता कहीं मनों में रह न पाये। रहें परस्पर प्रगाढ़ बन के इतना। निशाचर पतंगें स्वयं भाग जायें। रहे ध्यान इतना मन के दीपक कहीं बुझ न पायें। करें पूजा अर्चना नैवेद्य से इतना। धरा से अम्बर तक महक जाये। कन्या कुमारी से कश्मीर तक जलें दीप इतने। मां भारती का हृदय खुशी से झूम जाये। जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना। धरा पर अंधेरा कहीं रह न जाये। मनों में बहे ज्ञान गंगा, अज्ञान कहीं रह न जाये। जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना। हर भारतीय खुशी से झूम जाये लेखक > विजय सिंह बिष्ट हिन्दी साहित्य विशारद ।

मंथन फाउण्डेशन ने किया लोगों को सम्मानित

चित्र