संदेश

दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों के 40 लाख निवासियों को संपत्ति का मालिकाना हक़ मिलेगा

चित्र
दिल्ली की 1,797 चिह्नित अनधिकृत कालोनियों पर लागू होगा, जहां निम्न आय वर्ग के लोग रहते हैं। यह निर्णय डीडीए द्वारा चिह्नित 69 समृद्ध कालोनियों पर लागू नहीं होगा, जिनमें सैनिक फार्म, महेन्द्रू एंक्लेव और अनन्त राम डेयरी शामिल हैं। नयी दिल्ली - केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली के अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना अधिकार अथवा उसे गिरवी रखने/हस्तांकतरण का अधिकार प्रदान करने/मान्यता देने के नियमनों को अपनी मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए संसद के अगले सत्र में विधेयक पेश करने की भी मंजूरी दे दी है। दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों के  इस निर्णय से लगभग 175 वर्ग किलोमीटर में फैली अनधिकृत कालोनियों के 40 लाख से अधिक निवासियों को लाभ होगा, क्योंकि इन कालोनियों में विकास/पुनर्विकास किया जा सकेगा, जिससे स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्‍थ रहन-सहन के लिए वातावरण उपलब्ध होगा।अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना/हस्‍तांतरण अधिकार, बुनियादी अवसंरचना और नागरिक सुविधाओं के अभाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये प्रमुख मुद्दे इस ऐतिहासिक कदम से हल हो जाएंगे। मालिक

मीडिया के सामने चुनौतियां भी खूब है,जरूरी है कि मीडिया बापू के आदर्शो को आत्मसात करे

चित्र
बापू के आदर्शो को आत्मसात करें मीडिया - जस्टिस रांका। पिंकसिटी प्रेस क्लब में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण। प्रेस क्लब में बापू की प्रतिमा स्थापित क्लब अध्यक्ष अभय जोशी ने बताया कि बापू की मार्बल की खूबसूरत प्रतिमा प्रेस क्लब को रांका चैरिटेबल ट्रस्ट ने उपलब्ध कराई है। प्रेस क्लब में नियमित रूप से गांधी प्रतिमा पर पुष्प एवम् गांधी की सूत की माला पहना कर पुष्पांजलि दी जाएगी। प्रेस क्लब ने स्थापना दिवस समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के सेलिब्रेशन के रूप में मनाया जयपुर । जस्टिस जे के रांका का कहना है कि मीडिया की आज के दौर में सशक्त भूमिका है ऐसे में मीडिया के सामने चुनौतियां भी खूब है जरूरी है कि मीडिया बापू के आदर्शो को आत्मसात करें। महावीर के सिद्धांतो को गांधी ने अपने जीवन में उतारा। रांका प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गोष्ठी "पत्रकार गांधी एवम् आज के दौर में पत्रकारिता के मायने"  पर अपने विचार रख रहे थे।  मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम् राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था

नराकास द्वारा राजभाषा सम्मेलन में कवियों ने बांधा समा

चित्र
नई दिल्ली । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उ. दि) और विभिन्न अन्य कार्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राजभाषा सम्मेलन के पहले दिन के समापन अवसर पर एनपीएल सभागार, पूसा, नई दिल्ली में मुख्यतः हास्य पर आधारित एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार के संचालन में सर्वश्री अरुण जेमिनी, नमिता राकेश एवं किशोर श्रीवास्तव ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया और उनका मनोरंजन किया। प्रारम्भ में नराकास प्रतिनिधि द्वारा सभी कवियों को पौधा भेंट कर एवं पटका ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

भारत और स्विट्जरलैंड रेल परिवहन के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमत

चित्र
नयी दिल्ली  - भारत और स्विट्जरलैंड ने रेल परिवन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। संयुक्‍त कार्य समूह में माल भाड़ा, यात्री परिवहन, रेलवे विद्युतिकरण उपकरणों त‍था परिवहन और सुरंग प्रौद्योगिकी पर विस्‍तार से चर्चा की गई।  बैठक में इस बात पर भी सहमति व्‍यक्‍त की गई कि रेलवे क्षेत्र में सहयोग की प्रगति पर समयबद्ध तरीके से संस्‍थागत स्‍तर पर निगरानी रखी जाएगी।    दोनों पक्षों ने संयुक्‍त बैठक में यह फैसला लिया। रेल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच 2017 में समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए थे। बैठक में भारतीय दल का नेतृत्‍व वाणिज्‍य और उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया जबकि स्विट्जरलैंड के दल का नेतृत्‍व वहां की पर्यावरण, परिवहन, ऊर्जा तथा संचार मंत्री सुश्री सिमोनेटा सोमारुगा ने किया। सुश्री सोमारुगा ने पीयूष गोयल को रेल परिवहन के क्षेत्र में काम करने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनियों को उनकी विशेषज्ञता तथा नए उत्‍पादों के प्रदर्शन और भारतीय कंपनियों के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए कम समय में ही पर्याप्‍त अवसर दिलाने के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्होंने इसके

Taleem Ki Taaqat क़ौम शिक्षा से बनती है Qalbe Sadiq

Taleem Ki Taaqat क़ौम शिक्षा से बनती है Qalbe Sadiq >VIDEO https://www.youtube.com/watch?v=JfzdpYvTitE

2019~20 में आयोजित होने वाले हुनर हाटों की थीम होगी~एक भारत श्रेष्‍ठ भारत

चित्र
नयी दिल्ली - अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय अगले पांच  वर्षों के दौरान पूरे देश में 100 हुनर हाटों का आयोजन करेगा। हुनर हाट दिल्‍ली, गुरूग्राम, मुंबई, चेन्‍नई, कोलकाता, बेंगलुरू, लखनऊ, अहम दाबाद, देहरादून, पटना, इंदौर, भोपाल, नागपुर, रायपुर, हैदराबाद, पुडुचेरी, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, रांची, भुवनेश्वर, अजमेर में  आयोजित किए जाएंगे केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों के दौरान हुनर हाट के जरिए लाखों शिल्पकारों, कारीगरों और पारंपरिक रसोइयों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। नकवी ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित होने वाले हुनर हाट में स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्‍पाद जैसे असम के बांस व जूट उत्पाद, वाराणसी सिल्क, लखनऊ की चिकनकारी, सिरेमिक, कांच के बने सामान व चर्म उत्‍पाद, उत्तर प्रदेश के पारंपरिक हस्तशिल्प, उत्तर पूर्वी क्षेत्र के पारंपरिक हस्तशिल्प, गुजरात से बंधेज, मिट्टी का काम व तांबा उत्पाद, आंध्र प्रदेश से कलमकारी और मंगलागिरी, राजस्थान से संगमरमर की कलाकृतियां और हस्तशिल्प, बिहार से मधुबनी पेंटिंग, हिमाचल प्रदेश और

साहस,निष्ठा और ज्ञान का उत्सव ही दीवाली है

चित्र
लेखिका > सुषमा भंडारी दीपावली का पर्व प्रतिपल हमारे भीतर विद्यमान रह्ता है। दीपशिखायें प्रकाशित  होती हैं और माहौल को खुशनुमा करती हैं जितना उत्सव इस मन में होता  है उतना कहीं भी नहीं हो सकता,मगर ये तब सम्भव है जब हम दशहरा मनायें प्रतिपल।  दशहरा यानि सत्य की जीत का  बुराइयों के दमन का । इस मन में प्रतिक्षण उत्पन्न होते विकारों के दमन की समाप्ति का। हम रावण तो बन जाते हैं सहज , सहर्ष स्वत; ही रावण को मारते नहीं हैं ,जानते हैं ये हमारा नाश करेगा किन्तु फिर भी अपने भीतर इसका राजपाठ होने देते हैं। सदा सत्य का उजाला ही असली दीवाली है साहस  निष्ठा और ज्ञान का उत्सव ही दीवाली है। दीपावली राम रूपी, सत्य रूपी प्रकाश को जागृत करने  एवं रावण रूपी अंधकार को मारने का का त्यौहार है।हम सदियों से इस पर्व को इसी आधार पर मनाते चले आ रहे हैं। असत्य पर सत्य की विजय, अंधकार पर प्रकाश की विजय । देखना ये है कि हम इसे कितना सार्थक कर पाते हैं।  दीपावली समाज व व्यक्ति के जीवन के अनगिनत आयामों को दर्शाता है जिनमें से एक धर्म भी है,कई लोग अराजकता को फैलाने के उद्देश्य से धर्म से जोड़ देते हैं जो ठीक नहीं। वर