संदेश

37 स्ट्रीट चिल्ड्रन को दिलाया गया स्कूल में दाखिला

चित्र
नयी दिल्ली - 37 बच्चों को स्कूल में दाखिला दिया गया ,जो जनक सिनेमा के सामने सड़क किनारे पटरी पर रहते हैं और स्कूल नहीं जाते थे I यह सर्वे तथा पढ़ने-पढ़ाने का अभियान उपायुक्त एवं निदेशक शिक्षा सिरीश शर्मा के अथक प्रयास और शिक्षा के प्रति उनके महत्वपूर्ण दूरदृष्टि से ही सार्थक हुआ।  इस कार्य में एस आई प्रागीलाल द्वारा तुरंत और सक्रिय भूमिका ने भी बड़ा योगदान दिया। इन्होने आसपास के इलाकों का दौरा किया साथ ही उन स्ट्रीट चिल्ड्रन की गहराई से पहचान की जो स्कूल जाने की और शिक्षा ग्रहण करने की आयु के तो थे लेकिन पारिवारिक विपन्नता के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे थे।  इस तरह से 37 बच्चों को D1A जनक पुरी के स्कूल में दाखिला दिलाया गया साथ इन सभी बच्चों को ड्रेस,किताबें कापियां, पेन्सिल ,रंग तथा स्कूल बैग दिये गये I ये वो बच्चे थे जो पढ़ना चाहते थे किन्तु किसी ने उन्हें स्कूल तक पहुंचाने की नहीं सोची थी I इसके लिए उपायुक्त एवं निदेशक महोदय का कोटि कोटि धन्यवाद जिन्होंने इस कार्य के लिए प्रेरित किया I उपायुक्त एवं निदेशक शिक्षा सिरीश शर्मा ने सभी अपने मातहत आने वाले अधिकारियों और अध्यापकों से आग्रह किया

शेरी नशिस्त व काव्य गोष्ठी में जमकर गूंजे क़ौमी एकता के स्वर

चित्र
पश्चिम विहार,नई दिल्ली ,समाज सारथी के तत्वावधान में व भारतीय विकास समिति दिल्ली प्रदेश पंजीकृत एवं जनवाणी समाचार स्पेशल  द्वारा प्रायोजित  काव्य गोष्ठी  जिसकी अध्यक्षता देश के जाने माने गीतकार ओजस्वी कवि डॉक्टर जयसिंह आर्य ने की। मुख्य अतिथि थे सुप्रसिद्ध शायर ग़ज़लकार शहादत अली निज़ामी और विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार जनाब सरफ़राज़ अहमद, संचालन शाइर असलम बेताब का रहा ।संयोजक थे युवा ग़ज़लकार रामश्याम हसीन। इस काव्य से गोष्ठी में चार चांद लगाने वाले कविवर थे ज़नाब इब्राहिम अल्वी, दिवाकर ,डॉक्टर पन्नालाल ,गोपाल गुप्ता गोपाल,संजीव सक्सेना,ज़नाब अशरफ देहलवी,असलम बेताब,वसीम जहांगीराबादी,इरफान राही,मुकेश कुमार,रश्मि पहली किरण ,अजय मिश्रा ,सुरेंद्र खास, संजीव झा ,नेहा नाहटा, पूनम शर्मा, शकील बरेलवी, पवन परमार्थी ,रागिनी झा एहसास, प्रदीप सुमनाक्षर।  इस अवसर पर समाचार पत्र जनवाणी के अंक का लोकार्पण डॉक्टर जयसिंह आर्य तथा शायर सरफ़राज़ अहमद फ़राज़ साहब  ने अपने कर कमलों से किया।

धोखेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो करेगी WTP आंदोलन

चित्र
जयपुर -Urbana Jewels Housing Society में रहने वाले ढाई सौ परिवार का बुरा हाल दिन भर भूखे -प्यासे,पानी ना कोई सुविधा। इस मौके पर WTP की संस्थापक मंजू सुराणा पहुंची और न्याय की उम्मीद की राहत दिलाते हुए उन सबको आश्वासन दिया की डब्ल्यूटीपी आपकी समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाएगी तथा स्थानीय थाना अधिकारी ने मुकदमा दर्ज नहीं करके फाइलें में ही एक परिवाद ले लिया इस से सोसायटी के लोग दुखी हैं।  सोसायटी में रहने वालों के साथ धोखेबाजी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो करेगी डब्ल्यूटीपी आंदोलन। इस में जिम्मेदार जीबीसीबी है आज सीएम से करेंगे थानेदार के खिलाफ शिकायत। थानेदार की मिली भगत से ढाई सौ परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है we the people फाउंडर मंजू सुराणा ने न्याय दिलाने का जिम्मेदारी उठाई

धर्मेन्‍द्र प्रधान 12 नवंबर तक संयुक्‍त अरब अमीरात के दौरे पर

चित्र
  यूएई के राष्‍ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के संरक्षण में आबूधाबी की राष्‍ट्रीय तेल कंपनी एडनॉक द्वारा प्रायोजित किया गया है।सम्‍मेलन आबूधाबी के राष्‍ट्रीय प्रदर्शनी केन्‍द्र में 10 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। एडीआईपीईसी तेल एंव गैस क्षेत्र का एक प्रमुख सम्‍मेलन है जिसमें तेल एंव गैस क्षेत्र की बड़ी वैश्विक कंपनियों और विभिन्‍न देशेां के तेल और गैस मंत्रियों और नीति निर्माताओ सहित 145000 प्रतिभागी हिस्‍सा ले रहे हैं। पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, एक आधिकारिक और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ,10 से 12 नवंबर तक  संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर रहेंगे।  उन्हें यूएई के राज्य मंत्री और एडनॉक कंपनी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डा.सुल्तान अहमद अल जाबिर द्वारा 11 नवंबर को अबू धाबी में आयेाजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मेलन (एडीआईपीईसी) के उद्घाटन मंत्रिस्तरीय सत्र में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यूएई की अपनी यात्रा के दौरान प्रधान का वहां के ऊर्जा और उद्योग मंत्री पेट्रोलियम और डा.मोहम्‍मद फराज अल मजरूई

GES 2019 में 100 देशों के भाग लेने की उम्‍मीद

चित्र
बंगलूरू -  इंडोनेशिया, विएतनाम, नेपाल, श्रीलंका, जापान, मालदीव, सऊदी अरब, न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और कोरिया से आने की उम्‍मीद है। जीईएस 2019 में 100 देशों के विदेशी शिष्‍टमंडलों एवं भारत के 15 राज्‍यों के प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्‍मीद है। भारत बौद्ध परिपथ, रोमांचक खेलों एवं कैंपिंग पर्यटन जैसे उत्‍कृष्‍ट पर्यटन को बढ़ावा देने की भी उम्‍मीद कर रहा है। उत्‍तर प्रदेश मुख्‍य रूप से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए साझीदार राज्‍य है और जीईएस 2019 में इसका अलग से राज्‍य मंडप होगा। दुनिया भर के उद्योगों एवं सरकारों के साथ जुड़ने के उद्देश्‍य से और भारत और शेष विश्‍व के बीच सेवाओं में व्‍यापार के वृहत्‍तर आदान प्रदान को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्‍य विभाग ने सेवा निर्यात संवर्द्धन परिषद (एसईपीसी) और भारत उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से एक समर्पित मंच, सेवाओं पर वैश्विक प्रदर्शनी (जीईएस) का सृजन किया है, जो एक वार्षिक कार्यक्रम है।  जीईएस 2019 का पांचवां संस्‍करण कर्नाटक के बंगलूरू में 26 से 28 नवंबर, 2019 तक आयोजित किया जा रहा है। यह

पगड़ी और तलवार से सम्मानित होने वाली पहली फिल्मी हस्ती बनीं अक्षरा सिंह

चित्र
यह सम्मान अक्षरा सिंह को क्षत्राणी अक्षरा बनाने वाला है, जिससे वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस बारे में वे कहती हैं कि बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती पर मुझे जिस तरह से सम्मानित किया गया, वो अद्भुत है। मैंने कभी ये सोचा नहीं था कि मुझे इस तरह से वहां सम्मानित किया जाएगा, जिस तरह पूर्व में दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया जाता रहा है। इस प्यार और दुलार के लिए आरा की महान जनता ने मुझे अपना ऋणी बना लिया। यह मेरे लिए फक्र और गर्व करने वाला है। पगड़ी और तलवार के साथ सम्मान ने मुझे मेरे आत्मविश्वास को और बढ़ाया है। बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती पर पगड़ी और तलवार से सम्मानित होने वाली पहली फिल्मी हस्ती बनीं अक्षरा सिंह ये सम्मान अब तक किसी हीरो को भी नहीं मिला शो क्वीन अक्षरा सिंह को बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती आरा में तलवार और पगड़ी के सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की उपाधि से भी विभूषित किया गया। अक्षरा इस सम्मान को पाने वाली पहली फिल्मी कलाकार हैं। इससे पहले यह सम्मान अब तक सिर्फ बड़े - बड़े नेताओं और अन्य क्षेत्र के दिग्गजों को मिलता रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री 

राम मंदिर पर सिंगर खुशबू उत्तम ने गाया शानदार गाना

चित्र
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और उसके बाद अपने गाने 'एक टाली राजा जी ईंटा ले के जाना' को मिल रहे रेस्पांस से खुशबू उत्तम बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान पूरे देश की जनता कर रही है। यह देश में हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों से जुड़ी आस्था का मामला था, कि राम मंदिर अयोध्या में बने। इस पर विवाद था, जो अब हल हो गया। इससे मैं बेहद खुश हूं। अब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, उसके लिए जनजागृति को समर्पित मेरा यह गाना है। गाना लोगों को पसंद आ रहा है, यह मेरे लिए दुगनी खुशी की बात है। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री हर मौके को अपने संगीत को बड़ी संजीदगी से भुनाती है। ऐसा एक बार फिर तब हुआ, जब सुप्रीम कोर्ट ने वर्षों से चले आ रहे अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद का निपटारा आसानी से कर दिया और कोर्ट ने राम मंदिर बनाने का फैसला दिया। कोर्ट के इस फैसले से खुश भोजपुरी की लोकप्रिय सिंगर खुशबू उत्तम ने राम मंदिर पर अब तक का शानदार गाना गाया है, जो लोगों के बीच खूब वायरल भी हो रहा है। गाने के बोल हैं - एक टाली राजा जी ईंटा लेके जाना। खुशबू उत्तम का यह गाना बेहद कर्णप्रिय है। इसमें

40 हजार व्यापारी संगठन कैट के नेतृत्व में आंदोलन में शामिल होंगे

चित्र
भारत में खुदरा व्यापार 7 करोड़ से अधिक छोटे व्यापारियों द्वारा संचालित किया जाता है, जो लगभग 45 लाख करोड़ रु का सालाना कारोबार करते हैं और यह क्षेत्र देश में लगभग 40 करोड़ लोगों को रोजगार देता है। नयी दिल्ली - अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन 13 नवंबर से शुरू होगा और 10 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगा। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, अल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया एल्युमिनियम यूटेंसिल्स मैन्युफैक्चरर्स, ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स मर्चेंट्स एसोसिएशन, टॉयज़ एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, ड्रग डीलर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, फेडरेशन ऑफ़ इलेक्ट्रिकल गुड्स एंड अप्लायंस एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ़ हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित देश के 40 हजार व्यापारी संगठन कैट के नेतृत्व में इस आंदोलन में शामिल होंगे ! देश भर में व्यापारिक समुदाय अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ जो कानून को दरकिनार कर सरकार की एफडीआई नीति के प्रेस नोट नंबर 2 का उल्लंघन कर रहीं  हैं के खिलाफ एक आक्रामक राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुर

निरहुआ की ''मुकद्दर का सिकंदर'' का फर्स्ट लुक आउट

चित्र
यह भोजपुरी मुकद्दर का सिकंदर पहली बॉयोपिक फिल्म है। इस बायोपिक फिल्म का निर्माण बड़े स्‍केल पर किया गया है। यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। फिल्म के लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म के कर्णप्रिय गानों का संगीतकार लियाकत अजमेरी ने संगीत दिया है और प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह और सुमित चन्द्रवंशी ने लिखा है। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य संजय कोर्वे व प्रसून, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन अशफाक मकरानी, कला नज़ीर शेख का है। जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का फर्स्ट लुक आउट गया है। फिल्म के पहले पोस्टर में दिनेशलाल यादव निरहुआ सफेद पोशाक में पिस्तौल लिये हुए खामोश बैठे दिख रहे हैं। पोस्टर के नीचे कुछ लोगों पर राइफलधारी बंदूक ताने हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में स्लोगन जिसका नाम सुनते ही बंद तिजोरी के ताले खुल जाया करते थे... लिखा हुआ है, जोकि बहुत कहने का संकेत है। इस पहले पोस्टर के लुक की काफी सराहना की जा रही है। यह पोस्टर सुर्खियां बटोर रहा है। एस.के. फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में

राकेश मिश्रा अंजना सिंह ''बदले की आग'' में

चित्र
फिल्म '' बदले की आग '' में ,अंजना सिंह ,गोलू राजा ,मनमोहन मिश्रा ,पूनम दुबे ,चांदनी सिंह ,आयुषी तिवारी ,संजय पांडेय ,मनोज टाइगर ,अयाज़ खान ,रजनीश पाठक ,नीरज यादव अहीर आदि है जिस के निर्माता दुर्गा प्रसाद है ! भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा और अंजना सिंह एक साथ फिल्म ''बदले की आग'' की शूटिंग  भोपाल में कर रहे है  ! फिल्म का निर्देशन रवि सिन्हा कर रहे है ! राकेश मिश्रा ने बताया की इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है और फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा भोजपुरी में कई फिल्मे सुपर हिट बना चुके है तो उन की जितनी तारीफ की जाये कम है इस फिल्म के गाने एक से बढ़कर कर एक है ! राकेश मिश्रा की आधा दर्जन से ऊपर भोजपुरी फिल्मे बनकर तैयार है जो जल्दी ही प्रदर्शित होगी ! हॉल ही में स्पीड रिकार्ड्स भोजपुरी यूटुब चैनल से राकेश मिश्रा का नया गाना ''पलंगिया करे शोर'' को दर्शको का बहुत प्यार और दुलार मिला !

दो तीर्थो का निर्माण भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के लिए ऐतिहासिक

चित्र
आज दो तीर्थो का निर्माण इतिहास के गर्भ से निकले दो तीर्थो का निर्माण भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होगा। सदियों से चले आ रहे इस विवाद का पटाक्षेप जिस प्रकार माननीय न्यायालय ने किया है।वह अपने आप में देश की अखंडता भाई चारा और सौहार्द्र का परिचायक है। हमें दो तीर्थ मिले हैं इस पर हमें नाज़ होना चाहिए। अपने अपने ईष्ट की उपासना अपनी श्रद्धा के साथ कर लें, अपने इहलोक और परलोक के लिए की जाने वाली प्रार्थना और इबादत करें जिससे मुक्ति मिले,धर्मोचारण मन में हो या मंदिर में ये विषय आस्था का है। आज जितने भी मंदिर मस्जिद हैं वे कमाई के साधन बने हुए हैं। ईश्वर हो या अल्लाह वह केवल मात्र सच्ची श्रद्धा और शुद्ध भावना को चाहता है, उन्हें धन दौलत से क्या लेना-देना है फिर भी हम दस चढ़ाते हैं हजार मिन्नतें करते हैं। आज का यह निर्णय स्वागत योग्य है माननीय जजों द्वारा दिया गया निष्पक्ष साक्षों के आधार पर लिया गया निर्णय है।जिसको हर भारतीय ने सहृदय स्वीकारोक्ति दी है। यह मेरा अपना दिल कहता है। दो भाइयों को अलग अलग तीर्थ मिले हैंआपस में मिल के चलें यही तो सच्ची मानवता है। कहावत है --त

द निक फैशन एरिना इंटरनेशनल मैगज़ीन लांच

चित्र
 द निक फैशन एरिना इंटरनेशनल मैगज़ीन ने मिस एंजेल तेतरबी पॉपुलर क्वीन ऑफ यूनिवर्स 2019 को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया   मुम्बई : फैशन जगत से जुड़ी तमाम खबरे देश और दुनिया के सामने रखने के लिए द निक फैशन एरिना इंटरनेशनल मैगज़ीन लांच की गई, फैशन जगत से जुड़े डॉ अनिल नायर और सायरस पोस्टनजी ने मैगज़ीन शुरू की है, मुम्बई ओशिवारा स्थित परकअप होटल में लॉन्चिग कार्यक्रम हुआ, जिसमें डॉ अनिल नायर चेयरमैन ऑफ डिप्लोमेटिक ग्लोबल मिशन,सायरस पोस्टनजी पब्लिशर एण्ड ओनर ऑफ द निक मैगज़ीन,मिस एंजेल तेतरबी पॉपुलर क्वीन ऑफ यूनिवर्स 2019,सुहास मालवीय,ओनर ऑफ फ़्लैश एडवरटाइजिंग,सचिन यादव प्रोड्यूसर डायरेक्टर और राकेश सबरवाल प्रोड्यूसर डायरेक्टर अंड डिस्ट्रीब्यूटर,विशेष तौर पर मौजूद रहे    डॉ अनिल नायर ने बताया कि आने वाले 23 नवंबर को मैगज़ीन के लिए भव्य फोटोशूट होने जा रहा है,जिसमें शामिल होने वाले लड़के लड़कियों को वो सब सुविधा मुहैया कराई जायेगी जो आज तक किसी ने नहीं किया, डॉ अनिल नायर ने कहा की निक मैगज़ीन आने वाले दिनों में नये लड़के लड़कियों के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है।    

15 नवम्बर को रिलीज होगी "लफंगे नवाब" 

चित्र
सनोज मिश्र लफंगे नवाब फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं. वे कहते हैं, "इस फिल्‍म की यूएसपी, इसकी स्‍टोरी और इसका नैरेशन है, जो फिल्‍म से दर्शकों को बांधने में कामयाब होगी." उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग मुंबई और  नवाबो के  शहर  लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. इसके गाने मनाली में शूट किये गए हैं. कहानी के अनुसार, रियल लोकेशन पर शूटिंग फिल्‍म को और भी जीवंत बनाती है. फिल्‍म में पिता-पुत्र के जटिल रिश्‍ते दिखाए गए हैं लखनऊ रायबरेली से सम्बन्ध रखने वाले मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक और लेखक सनोज मिश्र की फिल्म "लफंगे नवाब" को 15 नवम्बर को  पूरे हिन्दुस्तान  और  ग्रेट ब्रिटेन  में  रिलीज होने जा रही है। IMDB (इंटरनेशनल मूवी डेटाबेस ) के अनुसार सनोज मिश्र लगभग एक दर्जन से अधिक फिल्मो का निर्देशन कर  चुके  है  जिसमे  से  कई  फिल्मे  देश  के जवलंत मुद्दे  पे आधारित है।   इनकी फिल्मों मे स्व ओम पुरी की अंतिम फिल्म गांधिगीरी के साथ "तराना द ब्लैक स्टोरी, मुंगेरी लाल बी टेक ,महिदपुर जीरो किलोमीटर, के अलावा इस साल प्रदर्शित फिल्म राम की जन्म भूमी , प्रमुख है जो अपने