संदेश

न्यूज़ मीडिया महासंघ कि ओर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। 

चित्र
औरंगाबाद , महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर मे न्यूज़ मीडिया महासंघ कि ओर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। न्यूज मीडिया महासंघ कि स्थापना जयपुर में संस्थापक पुष्पा पांड्या की और इन्होने पुष्पाजी पांडया के आदेश से देश भर में विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम पब्लिक डिमांड समाचार पत्र के कार्यालय में संपन्न हुआ। संगठन कि ओर से वाई के.नारायणपुरकर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरो को मार्गदर्शन किया और राष्ट्रीय पत्रकार दिन के बारे में विस्तार में जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुशाहेद सिद्दिकी ( संपादक पब्लिक डिमांड) अब्दुल गनी (संपादक जनराहत) सय्यद रफ़ीक़ (संपादक  शहाकार प्रभात ) सुरेश क्षिरसागर( संपादक, संघर्षाचालढा) नदीम सौदागर( संपादक लोकन्याय हिन्द )जब्बार  खान(संपादक लोकतक्रार ) इनका सम्मान न्यूज मिडीया महासंघ के वाई .के नारायणपुरकर ने किया सन्माननिय पत्रकारो का सय्यद रफ़ीक़ ने शुक्रिया अदा किया ।

पत्रकारों के सहयोग के लिए हर संभव मदद पर कटिबद्ध है सरकार-खाचरियावास

चित्र
जयपुर - परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया बैडमिंटन लीग 2019 के सफल आयोजन पर आयोजन समिति और विशेष तौर पर समिति के संयोजक मुकेश मीणा को बधाई दी है। पिंकसिटी प्रेस क्लब में लीग में विजेता और उपविजेता  एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए खाचरियावास ने कहा कि इतने कम समय में कितना सफल आयोजन का होना सुखद आश्चर्य है और वह भी मीडिया कर्मियों के बीच। क्योंकि पत्रकारों को कार्यालय के अंदर और बाहर कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और ऐसे में खेल के किसी आयोजन में भाग लेना वास्तव में उपलब्धि ही  मानी जाएगी। परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि इतने कम समय में 120  खिलाड़ियों को एकत्र करके लीग के लिए तैयार करना कोई छोटा काम नहीं है और इसके लिए समिति के संयोजक मुकेश मीणा बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में खाचरियावास ने लीग के विजेताओं उप विजेताओं और भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। साथ ही बैडमिंटन लीग में सहयोग देने वाले कई संस्थाओं के सदस्यों बैडमिंटन फेडरेशन के सदस्यों और मीडिया कर्मियों को भी इस मौके पर पुरस्कृत किया गया। खाचरियावास ने सरक

गौरव झा की 'सईयां है अनाड़ी' की शूटिंग शुरू

चित्र
गौरव झा, निर्देशक निलाभ तिवारी के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा कि निलाभ तिवारी के बारे में जितना मुझे पता है, उस हिसाब से वे बेहतरीन डायरेक्‍टर हैं। इस चीज को हम सेट पर फील भी कर रहे हैं। उनके साथ सेट पर सभी सहज हैं, जो किसी भी फिल्‍म की मेकिंग के दौरान बेहद जरूरी है। उन्‍होंने अपनी कोस्‍टार गुंजन पंत की भी जमकर तारीफ की और कहा कि गुंजन के साथ पहली फिल्‍म कर रहा हूं। फिर भी हमारे कनेक्‍शन अब तक अच्‍छे बन गए हैं और हम सेट पर एज ए फ्रेंड शूटिंग को खूब इंजॉय कर रहे हैं। भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उभरते सुपर स्‍टार गौरव झा इंडस्‍ट्री के पहले ऐसे यंग अभिनेता हैं, जो बैक टू बैक कई फिल्‍में कर रहे हैं। कई फिल्‍में उन्‍होंने पूरी भी कर ली हैं, तो कई पाइप लाइन में हैं। इनमें से एक फिल्‍म 'सईयां है अनाड़ी' की शूटिंग इन दिनों मुंबई के खूबसूरत लोकेशन पर शुरू हो चुकी है। इस फिल्‍म में उनके अपोजिट भोजपुरी सिनेमा की एंजेल गर्ल गुंजन पंत हैं और फिल्‍म के निर्देशक नीलाभ तिवारी हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्‍म में गौरव झा का किरदार काफी खास है। ग

रवि यादव ने किया यूपी के रामपुर महोत्‍सव का भव्‍य शुभारंभ

चित्र
रामपुर महोत्‍सव में रवि यादव ने परफॉर्म भी किया और अपने शानदार प्रदर्शन से महोत्‍सव में आये लोगों का दिल जीत लिया। यूं तो रवि यादव की अभी कोई फिल्‍म रिलीज नहीं हुई, लेकिन फिर भी उनके फैंस की संख्‍या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि कि उनके पास कई फिल्‍में हैं, जो आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में होंगी। लेकिन उससे पहले इस तरह की लोकप्रियता इस बात की ओर इशारा करती है कि बंदे में दम है और वह आने वाले दिनों में सुपर स्‍टार बनने की पूरी क्षमता रखता है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जहांगीराबाद स्थित रामपुर धाम में आयोजित भव्‍य रामपुर महोत्‍सव का शुभारंभ भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में चंबल बॉय के नाम से मशूहर रवि यादव ने दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर किया। इस मौके को उन्‍होंने अपने जीवन का यादगार पल बताया और साथ ही महोत्‍सव के चेयरमैन आनंद मोहन और कुलदीप वर्मा का आभार व्‍यक्‍त किया। रवि यादव रामपुर महोत्‍सव में बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल हुए थे। उन्‍होंने महोत्‍सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि रामपुर महोत्‍सव में जिस तरह मुझे मान और सम्‍मान मिला, उसके लिए मैं सबका आभारी हूं। मुझे यहां आकर बेहद अच्‍छा लगा।

फिल्‍म ‘टीन एजर्स लव स्‍टोरी’ की शूटिंग मुंबई में शुरू

चित्र
भरत गांधी ने फिल्‍म ' टीन एजर्स लव स्‍टोरी' को लेकर अपने एक्‍साइटेमेंट का इजहार किया और कहा कि फिल्‍म 'टीन एजर्स लव स्‍टोरी' से मुझे बेहद उम्‍मीद है। यह फिल्‍म मेरे करियर के लिए काफी अहम है, क्‍योंकि इसकी कहानी मुझे बेहद पसंद आई है। साथ ही ब्रज भूषण जैसे डायरेक्‍टर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस फिल्‍म में हमारी और जोया की केमेस्‍ट्री दर्शकों को खूब पसंद आयेगी, क्‍योंकि हम दोनों के बीच एक पॉजिटिव वेब है और अच्‍छी अंडरस्‍टेंडिंग बन रही है। सिद्धि विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म 'टीन एजर्स लव स्‍टोरी' की मुहूर्त के साथ शूटिंग  मुंबई में शुरू हो गई है। इस फिल्‍म को चर्चित निर्देशक ब्रजभूषण डायरेक्‍ट कर रहे हैं। ब्रज भूषण ने ही इस फिल्‍म की कहानी भी लिखी है। फिल्‍म में भरत गांधी और जोया खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म की शूटिंग का आगाज पहले दिन शानदार शॉट से किया है। यह एक पारिवारिक और यूथ बेस्‍ड फिल्‍म है, जिसमें मनोरंजन का हर अक्‍स नजर आने वाला है।  सिद्धि विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशन के

प्रतिभा पांडेय और रूप सिंह के बीच फंसे अरविन्द पोद्दार

चित्र
" प्रोडक्‍शन नंबर 1 " फिल्‍म को लेकर निर्देशक रितेश ठाकुर ने बताया कि फिल्‍म बेहद खूबसूरत होने वाली है। हमने इसके लिए बेहद मेहनत की है। हालांकि अभी फिल्‍म का टायटल हमने तय नहीं किया है, लेकिन जल्‍द ही हम फिल्‍म के टायटल की घोषणा भी कर देंगे। उससे पहले हम और फिल्‍म की पूरी टीम का फोकस शूटिंग पर कर रहे हैं। फिल्‍म पूरी तरह से पारिवारिक है। इसमें संगीत, एक्‍शन, पटकथा और संवाद सभी बेहद खास होने वाले हैं। ऑलमाइटी पिक्‍चर्स के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म " प्रोडक्‍शन नंबर 1" की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्‍म संभवत: अगले साल रिलीज होगी। फिल्‍म को रितेश ठाकुर निर्देशित कर रहे हैं और फिल्‍म की निर्माता कंचन झा व अदिति आर्या हैं। इस प्रोडक्शन नंबर वन के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी कहानी यूथ को अपनी ओर आकर्षित करेगी। फिल्‍म में प्रतिभा पांडेय, अरविंद पोद्दार, रूपा सिंह, संतोष सागर,कुणाल सिंह, महेश आचार्य, शकीला माजिद, अभय झा, आकाश गुप्‍ता, संजीव मिश्रा, पुष्‍पा शुक्‍ला मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर संतोष प्रजापति,नन

दुनिया भर में बहरेपन की समस्या से पीड़ित 466 मिलियन लोगों में से 34 मिलियन बच्चें हैं

चित्र
नयी दिल्ली - ब्रेट ली का अनुरोध बच्चों की सुनने की क्षंमता को स्वस्थ रखने पर दिया जाये ध्यान, भारत में 63 मिलियन से ज्यादा लोग बहरेपन की समस्याओं से पीड़ित. हर साल भारत में पैदा होने वाले एक लाख बच्चों से ज्यादा या हर पांच मिनट में एक बच्चे को जन्म से ही सुनने में समस्याएं होती हैं।   भारत में जनम लेने वाले हर एक हज़ार बच्चों में से चार बच्चों को बहरेपन की गंभीर समस्या होती है।  विश्व स्वस्थ संगठन के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में बहरेपन की समस्या से पीड़ित 466 मिलियन लोगों में से 34 मिलियन बच्चें हैं.विश्व स्वस्थ संगठन का अनुमान है की यह समस्या अगर इसी तरह से बढ़ती रही तो वर्ष 2050 तक विश्व भर में यह संख्या दुगुनी हो कर 900 मिलियन से भी जयदा होगी।  नयी दिल्ली के ऑल इण्डिया इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस [ एम्स ] के सहयोग से लिटिल थियटर ग्रुप आडिटोरियम में आयोजित किये गए इस विशेष कार्यक्रम में कॉक्लियर के ग्लोबल हियरिंग एम्बेस्डर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी ब्रेट ली ने बच्चों के माता पिता और सरकार, अधिकारीयों से अनुरोध किया की बहरेपन की समस्याओं पर खसकर बच्चों में सुनने की समस्याओं पर