संदेश

पत्रकारों की समस्याओं के समाधान एवम् मांग के लिए प्रयासरत है

चित्र
जयपुर - अभय जोशी, अध्यक्ष,पिंक सिटी प्रेस क्लब द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम् सरकार से पत्रकारों की महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान की लगातार वार्ता एवम् मांग वे हर मुलाकात में रखते रहे है। अरसे से लंबित आवास योजना, वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन योजना की जल्दी से जल्दी सरकार से शुरू कराने के भी प्रयास कर रहे है। आवास योजना की लॉटरी में पहले से चयनित 572 पत्रकारों एवम् उसके बाद पत्रकारिता में आए पत्रकार साथियों को आवास योजना में शामिल करने की बात प्रमुखता से कर रहे है। अधिस्वीकृत पत्रकारों को आवास एवं पेंशन में फायदा देने के साथ ही इसमें उन पत्रकारों को भी शामिल किया जाए जो पिछले पांच वर्ष या उससे अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे है । इसी तरह सरकार वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन पांच हजार से बढ़ाकर पंद्रह हज़ार रुपए करे एवम् इसमें पात्रता आयु 58 वर्ष ही रखी जाएं। हमने मुख्यमंत्री से हमारे पत्रकार साथियों की हारी बीमारी में तुरंत आर्थिक मदद करने की मांग भी प्रमुखता से रखी है। इसके साथ ही प्रदेश में पत्रकारों, फोटोग्राफर साथियों एवम् वीडियो जर्नलिस्ट साथियों की

देश की एकता,अखण्डता और विकास में श्रीमती गांधी का अमिट योगदान -मुख्यमंत्री

चित्र
हरित क्रांति के रूप में इंदिरा गांधी ने देश को अन्न उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया और भारत को सामरिक रूप से सशक्त बनाया जयपुर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर मंगलवार को जेडीए सर्किल के पास स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता एवं विकास में श्रीमती गांधी के अमिट योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति के रूप में इंदिरा गांधी ने देश को अन्न उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया और भारत को सामरिक रूप से सशक्त बनाया। पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ाया। श्रीमती गांधी ने जो महान परम्पराएं विकसित कीं, आज के समय में उनके अनुसरण की आवश्यकता है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, मुख्य सचेतक  महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, मह

रशीद सैदपुरी सैफी की याद में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली -लेखक, शायर, कवि, समाजसेवी तथा सैफ़ी समाज के सरपरस्त मरहूम रशीद सैदपुरी सैफ़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई । इस अवसर पर डीडीए पाॅकेट-8 दुर्गा पार्क  नसीर पुर द्वारका सैक्टर 1 ए, पर एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों की शुगर , बी पी,खून की जांच  तथा अन्य जांच कर उन्हें मुफ्त दवाई दी गई ।जिसमें पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर के अंसारी अस्पताल से अनुभवी डाॅक्टर सिंघल, ,लाईफ हैल्थ केयर क्लीनिक के डाक्टर सादिक अनवर, सीता पुरी  के डाक्टर हरी लाल प्रसाद, हमदर्द यूनानी लैबोरेटरी के आसिफ़ ख़ान , मोहम्मद फुर्क़ान , हैदर अली सैफ़ी ने अपनी अमूल्य सेवा प्रदान की । अंसारी हास्पिटल के डायरेक्टर इसरार अहमद अंसारी ने कहा कि मरहूम रशीद सैफ़ी हमारे मित्र थे उनकी समाजसेवा बहुत ही सराहनीय रही है हम उनकी याद में यह कैम्प लगाकर उन्हे श्रद्धांजली पेश कर रहे हैं । इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक तथा समाजसेवी लोगों ने अपने प्रिय क्षेत्र के समाजसेवी, सैफी समाज को जागरूक करने वाले लेखक, शायर,आर. डब्ल्यू. ए. के प्रधान स्वर

सरकार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार PM

चित्र
हम सभी मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। यह भी बहुत जरूरी है कि मुद्दे के पक्ष और विपक्ष में अच्‍छी बहस हो और देश की बेहतरी और कल्‍याण के लिए चर्चाओं के निष्‍कर्षों का बेहतरीन समाधानों के रूप में उपयोग हो।  नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने संसद के मौजूदा सत्र को बहुत महत्‍वपूर्ण बताया है क्‍योंकि यह राज्‍यसभा का 250वां सत्र होने के साथ-साथ भारतीय संविधान अंगीकृत होने का भी 70वां वर्ष होगा। आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने देश को प्रगति के मार्ग पर लाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए राज्‍यसभा की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा यह वर्ष 2019 का अंतिम संसद सत्र है। यह इसलिए भी महत्‍वपूर्ण सत्र है क्‍योंकि यह राज्‍यसभा का 250वां सत्र भी है। राज्‍यसभा ने देश के विकास और प्रगति में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। 26 नवम्‍बर को देश 70वां संविधान दिवस मनाएगा। 26 नवम्‍बर 1949 को संविधान अंगीकृत किया गया था इसलिए इस वर्ष इसके 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि संविधान एक महान सिद्धांत है जो देश की एकता, अखंडता

टोल प्‍लाजा 1 दिसम्‍बर से “फास्‍टैग लेनों” के रुप में घोषित

चित्र
राष्‍ट्रीय राजमार्ग शुल्‍क प्‍लाजा पर फास्‍टैग के बिना यदि कोई भी वाहन “फास्‍टैग लेन” में प्रवेश कर रहा है, तो उसे वाहन की उस श्रेणी के लिए लागू शुल्‍क के दोगुना शुल्‍क का भुगतान करना पड़ेगा। भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राजमार्गों पर परेशानी मुक्‍त यात्रा के लिए चौतरफा प्रयास कर रहा है। शुल्‍क प्‍लाजा की सभी लेनों को 1 दिसम्‍बर 2019 से “फास्‍टैग लेनों” के रुप में घोषित करने का आदेश।  टोल प्‍लाजा पर रूकावटों को खत्‍म करने और यातायात की बेरोकटोक आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की प्रमुख पहल, राष्‍ट्रीय इलैक्‍ट्रॉनिक टोल संग्रह (फास्‍टैग) कार्यक्रम को अखिल भारतीय स्‍तर पर लागू कर दिया गया है ताकि रेडियो फ्रीक्‍वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करते हुए अधिसूचित दरों के अनुसार उपयोग शुल्‍क एकत्र किया जा सके।      डिजीटल भुगतान को प्रोत्‍साहन देने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर शुल्‍क प्‍लाजा की सभी लेनों को 1 दिसम्‍बर 2019 से “फास्‍टैग लेनों” के रुप में घ

मुम्‍बई से अहमदाबाद तक विशेष पर्यटन पैकेज ‘हेरिटेज वीक’ की शुरूआत

चित्र
मुंबई - 19 से 25 नवम्‍बर तक आयोजित होने वाले विश्‍व धरोहर सप्‍ताह-2019 के मद्देनजर भारतीय रेल खान-पान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) मुम्‍बई से एक विशेष पर्यटन पैकेज ' हेरिटेज वीक ' की शुरूआत कर रहा है। यह आयोजन 22 से 25 नवम्‍बर, 2019 तक होगा। इस यात्रा को आईआरसीटीसी, पश्चिम ज़ोन कार्यालय, मुम्‍बई संचालित कर रहा है। इस पैकेज की अनोखी विशेषता यह है कि इसमें गुजरात की धरोहर तथा संस्‍कृति का परिचय मिलेगा। इस यात्रा में यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल 'रानी की वाव' और प्रसिद्ध 'मोधेरा सूर्य मंदिर' शामिल हैं। अहमदाबाद शहर के आसपास स्थित स्‍थानों को भी इस यात्रा में रखा गया है। यात्रा के दूसरे दिन, यानी 23 नवम्‍बर 2019 को पर्यटकों को प्रसिद्ध यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल चंपानेर- पावागढ़ पुरातत्‍व पार्क भी ले जाया जायेगा। इस यात्रा का महत्‍वपूर्ण आकर्षक पक्ष यह है कि पर्यटकों के समूह को विश्‍व के सबसे विशाल स्‍मारक 'स्‍टेचू ऑफ यूनिटी' का पर्यटन भी कराया जायेगा। पैकेज का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट  www.irctctourism.com  पर उपलब्‍ध है। अधिक जानकारी के लिए य

सरदार पटेल राष्‍ट्रीय एकता पुरस्‍कार – 2020 का नामांकन 30 नवम्‍बर तक

चित्र
कोई भी भारतीय नागरिक या संस्‍थान या संगठन पुरस्‍कार के लिए किसी को भी नामित कर सकता है। भारतीय नागरिक अपने आप को भी नामित कर सकते हैं। राज्‍य सरकार, केन्‍द्र शासित प्रशासन और भारत सरकार के मंत्रालय भी नामांकन भेज सकते हैं। नयी दिल्ली - सरदार पटेल राष्‍ट्रीय एकता पुरस्‍कार – 2020 की ऑनलाइन नामांकन/अनुमोदन प्रक्रिया चल रही है और इसकी अंतिम तिथि 30 नवम्‍बर तक है। नामांकन/अनुमोदन गृहमंत्रालय की वेबसाइट https://nationalunityawards.mha.gov.in .  पर प्राप्‍त किया जा रहा है। भारत सरकार ने सरदार वल्‍लभभाई पटेल के नाम पर देश की एकता और अखंडता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए इस सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार का गठन किया है। राष्‍ट्रीय एकता और अखंडता को प्रोत्‍साहन देने तथा मजबूत और अखंड भारत के मूल्‍यों को स्‍थापित करने के सम्‍बंध में यह पुरस्‍कार प्रदान किया जाता है। धर्म, नस्‍ल, जाति, लिंग, जन्‍म-स्‍थान, आयु या व्‍यवसाय से इतर सभी नागरिक और संस्‍थान/संगठन इस पुरस्‍कार के लिए पात्र हैं।