संदेश

ब्रेनली ने 2019 का समापन 20 मिलियन यूजर्स के साथ किया

ब्रेनली ने 2019 का समापन 20 मिलियन यूजर्स के साथ किया,एक साल में पिछली संख्या को दोगुना करने में पाई कामयाबी। दुनिया भर में  150 मिलियन से अधिक छात्र, माता-पिता और शिक्षक अब हर महीने इस प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि वे शिक्षा को पारंपरिक दृष्टिकोण से परे देखते हैं नयी दिल्ली : छात्रों, माता-पिता और शिक्षकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग कम्युनिटी ब्रेनली ने भारत में सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन लर्निंग के संसाधनों में से एक के रूप में उभरकर जबरदस्त तेजी से विकास किया है। इस प्लेटफार्म ने 100% की साल-दर-साल वृद्धि के साथ ( 2018 के नवंबर में घोषित 10 मिलियन की तुलना में) 20 मिलियन मासिक उपयोगकर्ताओं की संख्या हासिल करने में सफलता पाई है। छात्रों से लेकर माता-पिता, विशेषज्ञों और शिक्षकों तक ब्रेनली का यूजर-बेस विविधतापूर्ण है जो ऑनलाइन लर्निंग का लाभ उठा रहा है और समग्र शिक्षा को सक्षम करते हुए शैक्षणिक विषयों पर छात्रों की पकड़ मजबूत कर रहा है। भारत में ब्रेनली की सफलता पर ब्रेनली के सह-संस्थापक और सीईओ माइकल बोर्कोव्सकी ने कहा, “अधिकांश छात्र और उनके माता-पिता इंटरनेट पर ज

शेमरॉक और शेमफोर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा "एक सफल स्कूल खोलने के ए-जेड" पर वर्कशॉप

चित्र
नयी दिल्ली -  अमोल अरोड़ा ने कहा, “इन कार्यशालाओं के माध्यम से मैं वह ऐसा ज्ञान और कौशल साझा करना चाहता हूं जो मैंने पिछले 30 वर्षों में जुटाया है ताकि लोगों को सफलतापूर्वक स्कूल स्थापित करने और संचालित करने में मदद मिल सके। पूरे भारत, नेपाल और बांग्लादेश में स्थित 650 प्री-स्कूल, प्राइमरी स्कूल और 10 + 2 स्कूलों को चलाने का अनुभव है। 500 से अधिक उद्यमियों को सफल स्कूल खोलने के लिए मेंटरिंग की है। इस नाते कह सकता हूं कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में इच्छुक उद्यमियों का सही मार्गदर्शन कर रहा हूं। यह विचार देश में शिक्षा स्तर को बढ़ाने और हमारे छात्रों के लिए समग्र शैक्षिक इकोसिस्टम बनाने का है। मैं दिल्ली और आसपास के शहरों में अधिक स्कूल खोलने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए तत्पर हूं। ” दक्षिण एशिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्कूल चेन में से एक शेमरॉक एंड शेमफोर्ड ग्रुप ने हाल ही में अपने शहर में एक प्लेस्कूल, प्राथमिक विद्यालय या सीनियर सेकंडरी स्कूल खोलने के इच्छुक उद्यमियों के लिए " ए-टू-जेड ऑफ ओपनिंग अ सक्सेसफुल स्कूल" शीर्षक से पूरे दिन की कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला नई दि

विनोद यादव को भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड्स 2019 में मिला बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड

चित्र
मुंबई - इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2019 से राइजिंग अवार्ड लेकर लौटने के बाद जब विनोद यादव यूपी के संत कबीर नगर जिले स्थित अपने गृह जनपद लौटे थे, तब उनका भव्‍य स्‍वागत हुआ था। उस वक्‍त खलीलाबाद के सोनी होटल में पूर्व सांसद के पुत्र सुबोध चंद्र यादव ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ उनके सम्‍मान में एक भव्‍य समारोह का आयोजन था। तब उन्‍होंने कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं संत कबीर नगर जिले का रहने वाला हूं। और आज मैंने विदेशों में भी अपने जिले का नाम रौशन किया है। मैं आगे भी अपने कार्यों से भोजपुरी का नाम रौशन करता रहूंगा और अपनी मिट्टी को गौरवान्वित करता रहूंगा।   भोजपुरी फिल्‍म 'गुंडा' फेम अभिनेता और गायक विनोद यादव के लिए यह साल काफी खास रहा है। यही वजह है कि सिंगापुर में संपन्‍न इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2019 के बाद मुंबई में आयोजित भोजपुरी का फिल्‍म फेयर कहे जाने वाले भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड्स में विनोद यादव को बेस्‍ट पर्सनालिटी अवार्ड से नवाजा गया।  उनको यह सम्‍मान उनकी पहली ही फिल्‍म में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। अवार्ड पाकर खुश विनोद यादव ने इसक

फिल्‍म पीआर के क्षेत्र में संजय भूषण पटियाला को मिला अवार्ड

चित्र
यह साल संजय भूषण पटियाला के लिए बेहद खास रहा है। जहां एक ओर वे इस साल सबसे अधिक भोजपुरी फिल्‍मों का प्रचार करने वाले पीआरओ हैं, तो दूसरी अच्‍छी खबर उनके निजी जिंदगी में आयी, जब वे विभा कुमार के साथ पटना में परिणय सूत्र में बंध गए। इतने सारे कीर्तिमान संजय के कठोर परिश्रम और लगन की वजह से बने हैं।   मुंबई - फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने एक बार फिर से फिल्‍म पीआर के क्षेत्र में बाजी मार ली है। हाल ही में मुंबई में संपन्‍न बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2019 में एक और अवार्ड अपने नाम कर लिया है। उन्‍हें बीते साल रिलीज कई सफल फिल्‍मों के पीआर के लिए बेस्‍ट पीआरओ का अवार्ड मिला है। संजय अवार्ड पाकर काफी खुश नजर आये और उन्‍होंने इसके लिए फिल्‍म इंडस्‍ट्री के निर्माता, निर्देशक, कलाकार और अपने दोस्‍तों के साथ भोजपुरिया दर्शकों का भी आभार व्‍यक्‍त किया।     पत्रकारिता छोड़ पीआर फील्‍ड को चुनने वाले संजय भूषण ने बेस्ट पीआरओ के अवार्ड का श्रेय भोजपुरी के लाखों – करोड़ों दर्शक को दिया और कहा कि यह मेरे लिए सबसे खुशी का पल है। बताते चलें कि संजय भूषण पटियाला बीते कई सालों से भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री

"आखर" में हाड़ौती के गीतकार किशनलाल वर्मा का रचना पाठ

चित्र
जयपुर । खेतान फाउंडेशन के तत्वावधान में हाड़ौती के सुप्रसिद्ध गीतकार किशन लाल वर्मा, झालावाड़ का आई टी सी राजपुताना में  'आखर' कार्यक्रम के तहत  रचना पाठ हुआ और सृजन जीवन यात्रा के विभिन्न पड़ावों  के साथ रचना प्रक्रिया प्रक्रिया  पर गहन चर्चा  हुई। सुश्री गीता सामौर ने श्री वर्मा का परिचय प्रस्तुत किया और आयोजन संयोजक प्रमोद शर्मा ने आखर की उपलब्धियों की जानकारी कराते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। अतिथि कवि गीतकार वर्मा को आखर की ओर से पुस्तकें भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पद्मश्री तिलक गीतई, मशहूर आर्टिस्ट दीपा माथुर, सौगिता स्वामी, अनुराग सोनी,रोहित कृष्ण नंदन, सुरेंद्र शर्मा, अभिलाषा पारीक, नवनीत कौर, राजेन्द्र के एस ,पुष्कर उपाध्याय, कमल वशिष्ठ, अमित वर्मा, दीपू सैनी, सावित्री चौधरी, बिलकीश आफ़रीदी, जितेंद्र निर्मोही, हरदान हर्ष सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।

मिथिला लोक कला प्रदर्शनी Mithila Exhibition,Delhi

चित्र

Madarsa Education में सुधार के लिए नई पहल

चित्र

Jamia के साथ देश भर में CAB & NRC के खिलाफ Protest

चित्र

CAB और NRC पर लोगों ने मोदी और शाह को खूब सुनाई खरी खोटी

चित्र

नारी शक्ति और उसके स्वाभिमान को दर्शाता मिराकी 2019

चित्र
• इंटरनेशनल वूमेन पॉलिटेक्निक के वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन हुआ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में• 4000 से अधिक लड़कियों ने अपने हुनर और कौशल का किया शानदार प्रदर्शन नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली मे नारी शक्ति और उसके स्वाभिमान को आम लोगो तक पहुँचाने और उसके हुनर को दर्शाने के लिए देश के प्रतिष्ठित वूमेन एजुकेशन की  संस्था इंटरनेशनल वूमेन पॉलिटेक्निक ने एक भव्य आयोजन किया । जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मे कला, सौंदर्य और संस्कृति के अनोखे मिश्रण मिराकी 2019 मे 4000 से अधिक छात्राओं ने इस बढ़ते और बदलते भारत मे लड़कियों के प्रभाव और सामंजस्य को अलग- अलग अंदाज मे दर्शाया। मिराकी 2019 का उद्धघाटन मुख्य अतिथि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया जिसमे मुख्य रूप से आईडब्लूपी के प्रबंध-निदेशक विशाल निझावन, श्रीमती सुभाषिनी निझावन , टीना चटवाल, शोनाली नागरानी, नितिन मेहता, भर्ती तनेजा, रीता गंगवानी, अनुपमा दयाल आदि फैशन एवं कॉर्पोरटे जगत के नामी लोग मौजूद थे ।इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान ये सन्देश लोगों तक पहोचाना चाहता है कि द

मोदी सरकार संविधान विरोधी क़ानून को फौरन वापस ले : रईस अहमद

चित्र
पश्चिमी दिल्ली के सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संसद से नागरिकता संशोधन बिल CAB को पास करके बनाये गये नागरिकता क़ानून के विरोध में पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी डाबडी स्थित अम्बेडकर चौक पर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार समिति सदस्य रईस अहमद ने खासतौर से शिरकत की। इस मौक़े पर मीडिया से बात करते हुये रईस अहमद ने इसे काला क़ानून क़रार दिया और कहा कि यह काला क़ानून ना सिर्फ भारतीय नागरिकों के खिलाफ है बल्कि संविधान की मूल भावना के भी खिलाफ है। जोकि संविधान के आर्टिकल 14 में प्राप्त क़ानूनी समानता के मौलिक अधिकार का सीधे तौर पर हनन है। क़ानून की नज़र में सभी नागरिक एक समान है जिनसे धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता। लिहाज़ा केन्द्र की मोदी सरकार को इसे फौरन वापस लेना चाहिये। अगर यह काला क़ानून वापस नहीं लिया जाता है तो जिस तरह इस बिल के विरोध में राष्ट्रव्यापी अन्दोलन हो रहे है ये और बढ़ते जायेंगे। उन्होनें असम में विरोध प्रदर्शन में मारे गये लोगों के लिय दुख प्रकट किया और देशभर में इस काले क़ानून का विरोध करते हुये घायल

वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र लाहड़ के उपन्यास "अपना हाथ जगन्नाथ" का लोकार्पण समारोह

चित्र
गुरुग्राम -अखिल भारतीय साहित्य संस्था " सुपथगा " के तत्वाधान में आरबीएसएम पब्लिक स्कूल,दमदमा रोड भोंडसी के प्रांगण में वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र लाहड़ के सध प्रकाशित उपन्यास " अपना हाथ जगन्नाथ " का लोकार्पण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मदान ने की। श्रीमती विशा अग्रवाल के द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम आरंभ हुआ। पुस्तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भाषाविज्ञानी डॉ मोहन लाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अशोक आर्य तथा शिक्षाविद्ध भागीरथ राघव,डॉ प्रवीण इनके अतिरिक्त गुरुग्राम के आसपास के अनेक लेखक ,पत्रकार तथा साहित्यकार उपस्थित थे।श्रीमती सुरेखा शर्मा एंव वीणा राघव ने लोकार्पित उपन्यास की सार्थक समीक्षा की।कार्यक्रम का सफल संचालन राजकीय कन्या महाविद्यालय की डॉ पुष्पा अंतिल द्वारा किया गया।  

5वा मिस्टिक इंडिया कॉन्क्लेव स्वस्थ व समर्थ भारत और मेक इन इंडिया अवार्ड समारोह

चित्र
नई दिल्ली , इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रविन्द्र भंडारी व भारत निर्माण संस्थान द्वारा 25वा मिस्टिक इंडिया कॉन्क्लेव स्वस्थ व समर्थ भारत और मेक इन इंडिया अवार्ड दीप प्रज्वलन और बुके मालाओं के साथ शुरू हुआ। 25 वे मिस्टिक इंडिया कॉन्क्लेव स्वस्थ व समर्थ भारत के आयोजन के शुरुआत में योग,आयुर्वेद, मेडिटेशन, आर्ट, स्पिरिचुअलिटी और टैरो से स्वस्थ जीवन को लेकर चर्चा हुई। शाम को भारत की अर्थ व्यवस्था को कैसे सुधारा जाए पर  भी एक गंभीर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि थे पूर्व मेयर नरेंद्र चावला, सरकारी अधिकारी रश्मि सिंह, अंजना कुठियाला, सीमा मिढा और तारा मल्होत्रा। 25 वे भारत निर्माण संस्थान के मुख्य मेक इन इंडिया अवार्डी थे संदीप मारवाह, मेंडिटेशन गुरु अर्चना दीदी, केशव मुरारी दास, योग गुरु मोहन, डॉ दीप्ती सहगल, पूजा नागदेव, डॉ अंकिता सिंह, डॉ तनीषा दत्ता, डॉ राजेश श्रीवास्तव, पुलिस अधिकारी इलमा अफ़रोज़ व माधवी आडवाणी। प्रमुख आर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवार्डी थे पद्मश्री कृषन कन्हाई, शुचि कृष्ण,  लवलीना लबरू, रचना मिगलानी। टैरो दिवा अवार्डी थे वैशाली जैन व रितुपर्णा भयाना। नो प्लास्टिक मूवमेंट की भी जागरूकता फैलाई