संदेश

Live~Jashn-e-Rekhta 2019,New Delhi

चित्र

इंदु सोनाली का गाना ‘कहिया लेके अईब’ हो रहा वायरल

चित्र
भोजपुरी की परफेक्‍ट फीमेल वाइस आइकन सिंगर इंदु सोनाली और उनकी आवाज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस वजह से जब भी वो कोई गाना गाती हैं, तो वह वायरल हो जाता है। क्‍योंकि उनका एक और गाना 'कहिया लेके अईब, बैंड बाजा' यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दिलचस्‍प बात यह है कि इस गाने को इंदु ने अपने यूट्यूब चैनल Indu Sonali Entertainment से रिलीज किया है, जो उनके फैंस के अलावा अन्‍य भोजपुरिया दर्शकों को भी खूब भा रही है। वैसे तो एक म्‍यूजिक वीडियो हैं, बावजूद ये दर्शकों के बीच खूब पसंद कियो जा रहे हैं। इसको लेकर इंदु सोनाली ने कहा कि शादियों का सीजन चल रहा था। तो मेरे मन में आया क्‍यों न एक ऐसा गीत तैयार किया जाये, जो वेडिंग स्‍पेशल हो। इसी सोच के साथ हमने ये गाना बनाया और मैंने अपने ही चैनल से रिलीज किया। गाना लोगों को पसंद आ रही है, यह मेरे लिए अच्‍छी बात है। लेकिन फिर भी मैं अपने ऑडियंस से अपील करना चाहूंगी कि वे इस गाने को और आगे बढ़ायें। जिस तरह से आपने मुझे बहुत प्‍यार दिया है, उसी तरह आप मेरे गाने को सराहे और सुझाव दें। वैसे मुझे यकीन है कि भोजपुरिया जवार के लोगों को मेरा

जोया खान स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘टीन एजर्स लव स्‍टोरी’ की शूटिंग कंप्‍लीट

चित्र
फिल्‍म ' टीन एजर्स लव स्‍टोरी ' का निर्माण सिद्धि विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशन के बैनर तले हो रहा है।  फिल्‍म  में भरत गांधी, जोया खान, संजय पांडेय, माया यादव, अनूप अरोड़ा, पुष्‍पा वर्मा, प्रेमा किरण, अयाज खान, राजेश गुप्‍ता और गोपाल राय भी मुख्‍य भूमिका हैं। फिल्‍म  के निर्माता प्रगति धीरज सिन्‍हा हैं। गीतकार - संगीतकार विनय बिहारी हैं। सिनेमेटोग्राफर त्रिलोकी चौधरी हैं। कला अंजनी तिवारी का है।  निर्देशक ब्रज भूषण की एक और महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट 'टीन एजर्स लव स्‍टोरी' कंप्‍लीट हो गया। इस फिल्‍म के शूटिंग बीते क‍ई दिनों से लगातार चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। ब्रज भूषण ने फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म होने पर बताया कि अब हम फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में जाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्‍म को हम नये साल में रिलीज करेंगे। हम फिल्‍म की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हैं कि उन्‍होंने एक महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट पर दिल लगाकर काम किया। यह युवाओं की फिल्‍म है, लेकिन इसे हर वर्ग के दर्शक देख कर अपना मनोरंजन कर पायेंगे।   उन्‍होंने बताया कि फिल्म में 'टीन एजर्स लव स्‍टोरी&#

सुरक्षा प्रबंधन के प्रति छात्रों को शिक्षित और संवेदनशील बनाना समय की आवश्यकता है- मनीष सिसोदिया

चित्र
नई दिल्ली - दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2017 में पूर्वी दिल्ली के 50 स्कूलों में SEEDS इंडिया द्वारा शुरू किए गए हनीवेल सेफ स्कूल्स प्रोग्राम की सराहना की।  मनीष सिसोदिया ने हनीवेल सेफ स्कूल प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों के लिए पढ़ाई का एक सुरक्षित माहौल बनाने की यात्रा को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, "हमारे शहर में,  विशेष रूप से अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी बस्तियों में आपदा प्रबंधन हेतु 360 डिग्री की समझ विकसित करना बहुत आवश्यक है। स्कूलों और घरों में आपदा से निपटने के संबंध में हमारी युवा पीढ़ी के बीच सही मानसिकता (सुरक्षा पर) विकसित करने का सचेत प्रयास इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किया गया है। बच्चों को आपदा के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता, न केवल उनके स्कूलों में, बल्कि घरों में भी, और उनके दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। हमें बच्चों को उनके घरों, स्कूलों और अन्य इमारतों के वास्तु और संरचनात्मक दोषों के संबंध में सुरक्षा, खतरों के प्रति संवेदनशील बनाना चाहिए। अगर हम अपने बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में सि

रूम्बा डिवाइस पर प्योरसाइट सिस्टम्स ने घोषित किए क्रिसमस ऑफर

चित्र
प्योरसाइट सिस्टम्स ने क्रिसमस के सीजन में चुनिंदा रूम्बा डिवाइस के लिए रोमांचक ऑफर लॉन्च किए हैं। रूम्बा 966, 960, आई7 और आई7+ की हर खरीद के साथ ग्राहकों को अमेज़न एलेक्सा इको डॉट बिल्कुल मुफ्त मिलेगा! प्योरसाइट सिस्टम्स के पास रूम्बा ई5 और ब्रावा 390टी के लिए एक और कॉम्बो ऑफर है। इस ऑफर में डिवाइस 78,800 रुपये के एमआरपी के मुकाबले सिर्फ 59,900 रुपये में उपलब्ध होंगे। ये ऑफर भारत में आईरोबोट स्टोर्स और irobot.in, अमेज़न और क्रोमा स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। नयी दिल्ली : प्रमुख वैश्विक रोबो-वैक्यूम ब्रांड आईरोबोट के अधिकृत वितरक प्योरसाइट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की है कि रूम्बा आई7+ अब भारत में उपलब्ध है। आईरोबोट के प्रमुख प्रोडक्ट की कीमत 99,900 रुपए है, जबकि इंट्रोडक्टरी प्राइज ऑफर के तहत यह 89,900 रुपए में उपलब्ध है। घर के फ्लोर प्लान को समझने, याद रखने और उसके अनुकूल होकर काम करने की क्षमता वाले क्लीन बेस टेक्नोलॉजी से लैस रोबोट ऑटोमेटेड वैक्यूम क्लीनर्स की दुनिया में इंटेलिजेंस को नए स्तर पर ले जाता है। वहीं आई7+ अपने बिन को खाली करता है और परेशानी-मुक्त सफाई का अनुभव देता

कविता कहानी के अलावा भी साहित्य की दुनिया बहुत बड़ी है

चित्र
जयपुर - 17 दिसंबर को  सुप्रसिद्ध कवि हेमंत शेष का सम्मान किया जाएगा साथ ही कविता विमर्श पर राजा राम भादू ,हरीश करमचंदानी, अशोक आत्रे  प्रेमचंद गांधी और कैलाश मनहर के वक्तव्य होंगे। कार्यक्रम मोती डूंगरी गीता बजाज बाल मंदिर में आयोजित हो रहा है यहां श्रोताओं और दर्शकों की निशुल्क एंट्री रखी गई है कार्यक्रम रोजाना दोपहर 3:00 से 6:00 तक आयोजित होगा। कार्यक्रम के संयोजक और साहित्यकार प्रदीप सैनी ने बताया कि 18 तारीख को श्रीमती नीलिमा टिक्कू को कथा सम्मान19 तारीख कोप्रो. शम्भू गुप्त को आलोचना सम्मान और 20 तारीख को अजय अनुरागी को व्यंग्य सम्मान प्रदान किया जाएगा । साहित्य सप्तक समारोह में ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने कहा कि साहित्य की दुनिया गीत कविता और कहानी से आगे बहुत विस्तृत है। वस्तुतः साहित्य की सभी अमर कृतियां कथेतर साहित्य में उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि जिस देश में युवा पीढ़ी संवेदना से ओतप्रोत होकर रिपोर्ताज, संस्मरण, घटनाएं विवेचन विश्लेषण आदि का कार्य करती हैं वह देश स्वतंत्रता का आनंद लेता है और चिंतन का वहां विस्तार होता है । इससे पूर्व  साहित्य सप्तक

अभिनेता किशन राय तोड़ेंगे कपिल शर्मा का रिकॉर्ड

चित्र
फ़िल्म को लेकर निर्देशक धीरज ठाकुर ने बताया कि 'पांच मेहरिया' एक अनोखा कॉन्सेप्ट है। इस कॉन्सपेट पर फ़िल्म बनाने की तैयारी काफी दिन से चल रही थी। अब हम फ़िल्म के लिए तैयार हैं और इसके लिए निर्माता अनिल काबरा का आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी वजह से ' पांच मेहरिया ' बन रही है। उन्होंने कहा कि अनिल काबरा आज इंडस्ट्री में ऐसे निर्माता के रूप में जाने जाते हैं, जो सिर्फ कंटेंट बेस्ड फ़िल्म बनाते हैं और वह फ़िल्म बड़ी बन जाती है। चाहे कास्ट कोई भी हो, उन्हें पता है फ़िल्म दर्शकों तक कैसे पहुंचनी है। इसलिए वे अपनी फिल्मों का प्रमोशन भी अलग लेवल पर करते हैं। इस फिल्म का बजट लगभा 2  करोड़ की है ! किसी भी फ़िल्म इंडस्ट्री में अब तक पांच बीवियों वाले कॉन्सेप्ट पर शायद ही कोई फ़िल्म बनी हो, लेकिन अब ऐसी एक फ़िल्म जल्द ही आने वाली है। इस फ़िल्म का नाम 'पांच मेहरिया' है और इसमें भोजपुरी अभिनेता किशन राय लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म के जरिये वे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ते नज़र आएंगे। क्योंकि कपिल शर्मा ने इससे पहले अपनी फिल्म में 4 शादियां कर चुके हैं। लेकिन किशन