संदेश

आदमी को भाग्य भरोसे नहीं मेहनत भरोसे तरक्की और नया आयाम मिलता है~भूपेंद्र सिंह

चित्र
फिल्म डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह से खास बातचीत हुई उन्होंने अपने बारे में बताया कि वह 10 साल से बॉलीवुड फिल्म के साथ जुड़े हुए हैं साथ ही उन्होंने कहा मेरी फिल्म " जन्म भूमि " बहुत जल्द लोगों को देखने के लिए मिलेगी। भूपेंद्र सिंह का कहना है कि आदमी को भाग्य भरोसे नहीं मेहनत भरोसे तरक्की और नया आयाम मिलता है। इनका खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है जिसके बैनर तले वह समय समय पर दर्शकों को संदेशप्रद फिल्म बनाते हैं चाहे टेली फिल्म हो या हिंदी फीचर फिल्म अपनी कलाकारी और योग्यता के साथ दर्शकों को मनोरंजन कराने में कतई नहीं चूकते है, यही वजह है कि वह बॉलीवुड हिंदी फिल्में में अपनी अच्छी खासी पैठ जमाए हुए हैं। सुसैन फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म " देसी रेसलर " ऑल इंडिया रिलीज हुई थी  जिसने दर्शकों को काफी प्रभावित किया, इस फिल्म में धूम्रपान,शराब की लत से दुष्प्रभाव को इस फिल्म में दिखाया गया है ताकि दर्शक नशे की लत से कोसों दूर रहे। इस फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा अपनी छाप छोड़ी । इनका कॉमेडी सीरियल " नमूने " भी काफी शोहरत हासिल कर चुका है।  देश की

प्रधानमंत्री का "परीक्षा पे चर्चा" 20 जनवरी को होगा

चित्र
नयी दिल्ली - MyGov के साथ साझेदारी में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूली छात्रों के साथ "परीक्षा पे चर्चा 2020" के प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के लिए कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एक 'लघु निबंध' प्रतियोगिता शुरू की थी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दो दिसंबर, 2019 से 23 दिसंबर, 2019 तक www.mygov.in के माध्यम से आवेदन मांगे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम पोंगल, मकर संक्रांति, लोहड़ी, ओणम और अन्य त्योहारों के चलते अब 20 जनवरी, 2020 को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थियों के परीक्षा के तनाव को कम करने के मकसद से आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम पहले 16 जनवरी के लिए निर्धारित किया गया था। प्रधानमंत्री के बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त करने और इस अनूठे आयोजन में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि विद्यार्थी एक शांत माहौल में परीक्षा दें और बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए परीक्षा के समय तनाव न लें। जिन छात्रों की प्रविष्टियाँ उनके ऑनलाइन

जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ नियुक्त

चित्र
नयी दिल्ली -जनरल रावत ने तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्‍वय बनाने का वादा किया। उन्‍होंने कहा  “सीडीएस को तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्‍वय बनाने, सशस्त्र बलों को आवंटित संसाधनों का सर्वोत्तम आर्थिक उपयोग सुनिश्चित करने और खरीद प्रक्रिया में एकरूपता लाने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि सेना, नौसेना और वायु सेना एक टीम के रूप में काम करेगी और सीडीएस इन सब के बीच बेहतर समन्‍वय सुनिश्चित करेगा, ”। जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले चीफ आफॅ डिफेंस स्‍टाफ (सीडीएस) के रूप में पदभार संभाला। चीफ ऑफ स्‍टाफ के तौर पर जनरल रावत तीनों सेनाओं के बारे में रक्षा मंत्री के मुख्‍य सैन्‍य सलाहकार होंगे। उनकी सेना को आंबटित बजट का युक्तिसंगत इस्‍तेमाल सुनिश्चित करने तथा संयुक्‍त नियोजन और एकीकरण के माध्‍यम से तीनों सेनाओं के लिए खरीद,प्रशिक्षण, और संचालन में बेहतर समन्‍वय बनाने में बड़ी भूमिका होगी। उन्‍हें तीनों सेनाओं के लिए रक्षा खरीद येाजना तैयार करते समय स्‍वेदशी हथियारों तथा रक्षा उपकरणों की खरीद को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास भी करने होंगे। इससे पहले जनरल रावत ने नयी द

1 लाख से भी अधिक फास्‍टैग प्रतिदिन जारी किए जा रहे हैं

चित्र
फास्‍टैग को अपनाने में काफी आसानी होने से राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहन चालक पहले से ही काफी अच्‍छा महसूस कर रहे हैं, जिससे टोल प्‍लाजा पर बाधाओं को कम करने और वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने में काफी मदद मिल रही है। फास्‍टैग रिचार्ज कराने को काफी आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने हाल ही में रिचार्ज के कई अन्‍य तरीकों में भीम यूपीआई एप को भी शामिल कर लिया है। इसने किसी भी यूपीआई पंजीकृत बैंक के जरिए फास्‍टैग को रिचार्ज कराने का मुद्दा सुलझा लिया है। 15 दिसम्‍बर 2019 से 'फास्‍टैग' के जरिए इलेक्‍ट्रॉनिक टोल संग्रह पर अमल के साथ ही फास्‍टैग की बिक्री ने काफी तेजी पकड़ ली है। 1.15 करोड़ से भी अधिक फास्‍टैग तो पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जबकि‍ 1 लाख से भी अधिक फास्‍टैग प्रतिदिन जारी किए जा रहे हैं। फास्‍टैग वाहन चालकों को राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्‍लाजा से गुजरने में काफी सहूलियत प्रदान करता है। यह राजमार्गों पर एक त्‍वरित एवं सुविधाजनक टूल या साधन के रूप में काफी मददगार साबित हुआ है, जो डिजिटल इंडिया के सच्‍चे प्रतीक को दर्शाता है। क्षेत्रीय अधिकारियों

विश्व के फिल्म फेस्टीवल्स की हिस्ट्री में पहली बार नॉन फिक्शन [डाक्यूमेंटरी] फिल्म से फेस्टीवल का आगाज़

चित्र
जयपुर । वर्ष 2020 की भव्य शुरुआत या यूं कहें सिनेमाई आगाज़ होने को है। पांच दिनों तक सिलसिलेवार दुनिया भर से आई फिल्मों का प्रदर्शन, संवाद, चर्चाएं और सिनेमाई जगत् से जुड़ा बहुत कुछ होने जा रहा है। अपनी ख़ास पहचान स्थापित कर चुके जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [जिफ] 2020 का भव्य शुभारम्भ होने जा रहा है और गुलाबी नगरी ही नहीं, विश्व भर के सिनेप्रेमियों में इसे लेकर अति उत्साह और रोमांच है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ इस वर्ष 17 से 21 जनवरी को आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जी.टी. सेन्ट्रल में होने जा रहा है।   जिफ 2020 की ओपनिंग सेरेमनी 17 जनवरी को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम पांच बजे से होगी ,  जहां फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्मों का प्रदर्शन होगा। डॉक्यूमेंट्री फिल्म   अमेरीकन मिरर :  इंटीमेशंस ऑफ इमॉर्टेलिटी   से उठेगा जिफ 2020 का पर्दा सफलता के नए प्रतिमानों के साथ, अपने 12वें वर्ष में प्रवेश कर रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 को बहुत ख़ास बनाने जा रही हैं इसकी ओपनिंग और क्लोज़िंग फिल्में।

हर्ष भरा – वर्ष नया

चित्र
हर्ष भरा – वर्ष नया जग में नया वर्ष आया   दिशाओं में रव हर्ष है गूंजा l उम्मीदों को जगाने  उमंगों को भरने  फिर से सोत्साह आया l छिपे जन - मन में बीज आस्था के  पुनः अंकुरित करने आया l  जीवन में आशाओं के नव तरंग  आलोड़ित करने आया l  अतीत के पतझड़ को भुलाकर  वर्तमान के नव वसंत को भरने आया l दुःख के अंधियारे को दूर कर  सुख के नवल किरण बिखेरने आया l समता समभाव को बढ़ाकर  मनुष्यता का संचार जन मन में करने आया l  नारी स्वाभिमान की रक्षा कर जग में  नारी सुरक्षा का भाव बढाने आया l असुरक्षा अन्याय अत्याचार आदि से त्रस्त जन मन को सुस्थिर आश्वासन देने आया l  आतंक की अति से पीड़ित जग को - आतंक का उन्मूलन कर जग से – जग में  शान्ति - सुमन विकसित करने आया l                         *****//*****

दिल्‍ली में खोये हुए मोबाइलों का पता लगाने के लिए ‘Central Equipment Identity Register की शुरुआत

चित्र
दिल्‍ली में इस प्रोजेक्ट से चोरी अथवा खोये हुए मोबाइल फोन को ब्‍लॉक कराने का ग्राहकों का अनुरोध। मोबाइल नेटवर्क पर ऐसे मोबाइल फोनों को ब्‍लॉक कराना। समान आईएमईआई नंबर के साथ मोबाइल फोन वाले अन्‍य वर्तमान ग्राहकों के लिए सेवाओं की अनुमति। मोबाइल का पता लग जाने की तारीख को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा करना। चोरी अथवा खोये हुए मोबाइल फोनों के बरामद होने पर उन्‍हें खोलना।    नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय संचार, विधि और न्‍याय तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि मोबाइल सुरक्षा हमारी राष्‍ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए, क्‍योंकि मोबाइल हैंडसेट हर प्रकार के ऑनलाइन कार्यों के लिए एक महत्‍वपूर्ण उपकरण बन गया है। दिल्‍ली के ग्राहकों के लिए 'केन्‍द्रीय उपकरण पहचान रजिस्‍टर (सीईआईआर)' नाम के एक वेब पोर्टल की शुरुआत करने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल, दूरसंचार सचिव और डिजिटल संचार आयोग के अध्‍यक्ष प्रकाश, दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त अमूल्‍य पाठक, डिजिटल संचार आयोग के सदस्‍य (टेक्‍नोलॉजी) एस.के. गुप्‍ता भी मौजूद थे।  रवि शं