संदेश

सामाजिक भाईचारे का त्योहार है होली

चित्र
लाल बिहारी लाल भारत में फागुन महीने के पूर्णिंमा या पूर्णमासी के दिन हर्षोउल्लास से मनाये जाने वाला रंगों से भरा हिदुओं का एक प्रमुख त्योहार है। लोग इस पर्व का इंतजार बड़ी उत्सुकतापूर्वक करते है और उस दिन इसे लजीज पकवानों और रंगों के साथ धूमधाम से मनाते है। बच्चे सुबह-सुबह ही रंगों और पिचकारियों के साथ अपने दोस्तों के बीच पहुँच जाते है और रंगो की होली खेलते हैं। दूसरी तरफ घर की महिलाएं मेहमानों के स्वागत और इस दिन को और खास मनाने के लिये चिप्स, पापड़, नमकीन,गुंजिया,मिठाईयों पुआ और पकवान आदि बनाती है। होली का वृहद मायने ही पवित्र है। पौरानिक मान्यताओं के अनुसार फागुन माह के पूर्णिमा के दिन ही भगवान कृष्ण बाल्य काल में राक्षसणी पुतना का बध किया था । इस प्रकार बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी तभी से इसे होली के रुप में मनाया जाता है। एक अन्य पैरानिक कथा जो शिव एवं पार्वती से जुड़ा हुआ है।  हिमालय पुत्री पार्वती  शिव से विवाह करना चाहती थी पर शिव जी  तपस्या मैं लीन थी तब उन्होनें भगवान कामदेव की सहायता से भगवान शिव की तपस्या भंग करवाई ।इससे शिवजी क्रोधित हो गये और अपना तीसरे नेत्र खोल दिये जि

विरोध प्रदर्शन छोड़ों एकजुट हो जाओ

चित्र

केंद्र और दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी पर सवाल उठाना  न्यायोचित है

चित्र
विजय सिंह बिष्ट हिंदुत्व की परिभाषा राजनीति के चस्मे में जिस रूप से देखी जा रही है वह मात्र केवल सत्ता प्राप्ति के लिए जन मानस को बरगलाने का एक माध्यम बनाया जा रहा है। अखण्ड भारत के मानचित्र को हम छठवीं कक्षा में अफगानिस्तान पाकिस्तान ब्रह्मा से लेकर जावा सुमित्रा तक अंकित करते थे। शीर्ष में कश्मीर और अंत में श्री लंका को दिखाया जाता था। नाम हिंदुस्तान । पर्वतों में हिंदू कुश पर्वत, सिंधु नदी,को प्रमुखता से दिखाया जाता था। हमारी पाठशालाओं में दीवार पर भारत माता के चित्र सहित मानचित्र बनाना आम बात थी। भाषा हिंदी थी, अंग्रेजी के स्थान पर संस्कृत विषय या कोई अन्य भाषा चुनना होता था। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा गाया जाता था।हिंन्दू मुस्लिम,सिख ईसाई आपस में हैं भाई भाई। सामान्य उद्घोष  थे। घर हो या पाठशाला हमें सिखाया जाता था हिंदू की परिभाषा "मन्शा बाचा कर्मणा"मन में जो सोचे,वही बोले और उसी को करें। लंम्बी चोटी धारण इस लिए की जाती थी कि मुसलमान भाई चोटी नहीं रखता था। अलग अलग धर्मों की निशानियां भी अलग ही थी। अपने मंदिर , मस्जिद , गुरुद्वारे और चर्च भी धर्म के आधार पर बनाय

स्कूल सील 1400 बच्चों का भविष्य अंधकार में

चित्र
नयी दिल्ली - इंसानियत का सबसे वीभत्स रूप तब होता है जब इंसान ही इंसान को मारने से नहीं चूकता और उसके चेहरे पर डर, खौफ और बदले की भावना व अपनों को खोने का डर साफ़ झलकने लगता है, ऐसा ही हुआ कुछ दिन पहले पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में जहाँ साम्प्रदायिक दंगे हुए, इन दंगों में लाखों करोड़ो का नुक्सान हुआ और उस सबसे बढ़कर कई लोगों की जान गई, कई लोगों का घर उजड़ा, इसी के साथ साथ उस क्षेत्र के स्कूलों पर भी हमला किया गया जिसमें राजधानी पब्लिक स्कूल भी शामिल है इस स्कूल में दंगाइयों ने स्कूल की कई गाड़ियां जला दी, स्कूल की खिड़कियों पर भी पत्थर मारें यहाँ तक की पूरा स्कूल तहस नहस कर दिया और इनसबसे बढ़कर 500 - 600 दंगाई स्कूल में घुस गए और उन्होंने इस स्कूल को हथियार बना कर यहाँ से पत्थरबाज़ी की।   इस स्कूल को 6 मार्च को सील कर दिया गया है जबकि 12 मार्च से यहाँ पर छठीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक की परीक्षा शुरू होनी है, जिसमें लगभग 1400 बच्चों का भविष्य अंधकार में बना हुआ है, हम क्या करे किसके पास जाए क्योंकि स्कूल सील होने के बाद बच्चों की परीक्षा कैसे ली जाएगी, बच्चों का भविष्य इस समय अंधकार में नज़र

रंग चढ़यो अबीर गुलाल...सखींन...

चित्र
सरोज शर्मा    रंग चढ़यो अबीर गुलाल सखिन मारी पिचकारी   भीगी अंगिया चुनर मोरी भीगी भीग गई री मै  सारी सखिन मारी पिचकरी रंग चढ़यो अबीर गुलाल...सखींन....   हिलमिल सगरी करें  ठिठोली मिलजुल  सब नै,रंग मै बोरी चुनरी दयी रंग लाल,सखींन.... .   मारी पिचकारी रंग चढ़यो अबीर गुलाल सखींन  मारी...........   कर बरजोरी कलइयां पकरी ऊंगली मरोडी,चूड़ियां चटकी  गाल दिए रंग लाल सखींन मारी।  पिचकारी रंग चढ़यो अबीर.............. ------  

प्यार रंग गहरा बहुत फीकी होती जंग

चित्र
होली के त्योहार पर  करें न हम हुडदंग। प्यार रंग गहरा बहुत फीकी होती जंग।। द्वेष ईर्ष्या लोभ सब  झगड़े की शुरुआत। होली खुशियों से भरी कर लें मीठी बात ।। जब से जग को लग गया मैं- मैं -मैं का रोग। तर्क वितर्क कुतर्क का अन्तर भूले लोग।। रंग सभी देते हमें मनमोहक बर्ताव। आ होली के रंग से धो लें सारे घाव।। होली की अग्नि जले करूँ बुराई भस्म। भीतर भी होली जले सीखूंगी तिलिस्म।। सुषमा भंडारी

खेलूंगी मैं कैसे होली कौन जरेगा हाय ठिठोली 

चित्र
सुषमा भंडारी द्वार तकूं भीगे नैनों से आया न हरजाई क्यूं  बाट निहारूं पल-पल तेरी तूने देर लगाई क्यूं चौक बुहारूं आंगन लीपूं रंगोली में सथिये खीन्चूं जल भरने मै जाउँ घाट पर कांपती- सी घबराई क्यूं तूने देर लगाई क्यूं चन्दा आवे सूरज आवे कोयल आकर गीत सुनावे  बरस बीत गये तुम न आये सूरतिया न दिखाई क्यूं तूने देर लगाई क्यूं न कोई खत है न सन्देशा जाकर बैठ गये हो विदेशा  फागुन का महीना है आया याद सभी बिसराई क्यूं  तूने देर लगाई क्यूं खेलूंगी मैं कैसे होली कौन जरेगा हाय ठिठोली  चूड़ी-बिन्दिया-कंगन सूना मुझसे रूठे कन्हाई क्यूं  तुने देर लगाई क्यूं।

बचपन की यादों में होली

चित्र
फाल्गुन के दिन चार , होली खेल रहे हैं। रंग बिरंगी होली आई, खेलें रंग गुलाल, होली खेल रहे हैं। राधा के संग कृष्णा खेले, गोपिन के संग ग्वाल। होली खेल रहे हैं। प्रेम के संग प्रेमी खेलें, खेलें अबीर-गुलाल, होली खेल रहे हैं।। होली कैसे मस्ती छाई, बाज रही करताल, होली खेल रहे हैं। हरि फूलों से मथुरा छाई रही। आज मथुरा में होली छाई रही। कोसन खेलें गरबा हिंडोला, कोसन चवर डुलाइ रही। आज मथुरा में होली छाई रही। खोलो किवाड़ चलो मठ भीतर। धर्म की ज्योति जलाके, होली खेल रहे हैं। मन में शुद्ध बिचार, प्रेम की होली खेल रहे हैं। फाल्गुन के दिन चार, होली खेल रहे हैं। होली आए बारंम्बार, होली प्रेमभाव का त्योहार। होली की बधाई करें स्वीकार। होली खेल रहे हैं।

होली आई रे कन्हाई रंग बरसे......सुना दे जरा बाँसुरी '

चित्र
सुरेखा शर्मा लेखिका /समीक्षक लो फिर आया फागुन और होली की मस्ती सब पर छाने लगी ।रंगोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो गई । 'होली ' शब्द सुनते ही अनेक छवियां रंंग बिरंगी मन में उभरने लगी।उत्सव की मौज -मस्ती ,अबीर-गुलाल और हड़दंग की सोच मन मेें  उछाल मारने लगी।           'हर स्पन्दन में जागा यौवन           सखी री! ऐसा आया फागुन' देखा जाए तो सच में ही फागुन की बहती बयार,पेड़ों से फूटती कोंपलें,गुलाबी मौसम,फसल पकने को तैयार मानव मन को उल्लास के हिलोरे देने के लिए काफी है।ऐसे में ताल हो, गीत हो,लय हो और रंग हो तो फिर होली तो स्वयं ही आ गयी समझो।धरती रंगीली ,आसमान गुलालमय ,रंगों से भरी पिचकारियों के बीच मन झूम कर यही कहे-"कान्हा फिर खेलन आइयो होरी।"  देखा जाए तो होली केवल उत्साह और आनंंद का वार्षिक उत्सव नहीं है, बल्कि सच्चे अर्थ में लोक जीवन से जुड़ा एक ऐसा पर्व है जिसमें मिट्टी और रंग दोनों मिले हुए हैं। होली के दो दिन के पर्व में पहले धूल-मिट्टी से खेला जाता है जिसे धुुुुलैंंडी या धूलवंंदन कहा जाता है और फिर खेला जाता है रंग गुलाल अर्थात् रंग -पर्व 'होली' ।

डॉ० मुक्ता की पुस्तक पर हिंदी साहित्य के दिग्गजों ने कहा

चित्र

भारी बारिश में भी महिलाएं डटी रहीं

चित्र

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश से रबी की फसल को भारी नुकसान

चित्र
बिहार - छपरा  ग्रामीण क्षेत्रों में कल शाम अचानक तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गई बारिश के साथ साथ बड़े-बड़े ओले भी गिरने लगे। अचानक शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि से सड़क पर चल रहे लोगों को बचने का भी मौका नहीं मिला जैसे तैसे लोग  पेड़ों और दुकानों के नीचे छिप कर राहत पाई।  वही इस जोरदार बरसात से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है कुछ किसानों की फसलें पूरी तरह जमींदोज हो गई हैं । मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला 7 मार्च तक जारी रहेगा तथा 8 और 9 मार्च को मौसम ठीक रहेगा लेकिन ‌10 मार्च को फिर बदली और बारिश के आसार हैं । होली के दिन भी इस बार फुहारे भिगो सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्र के कुछ किसानों का कहना है कि जोरदार बरसात होने से सरसों गेहूं मटर आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है।  तथा तेज हवा के साथ बारिश ओले गिरने से दलहन तथा तिलहन फसलों को नुकसान काफी पहुंच सकता है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के बिजली की बचत करने वाले ईसीएमटी इनवर्टर एयर कूलर्स

चित्र
नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है , ने बिजली बचाने में सक्षम ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिकली कम्यूटेटेड मोटर) टेक्नोलॉजी से युक्त इनवर्टर एयर कूलर्स लॉन्च किए हैं। ये कूलर बिजली की खपत को 50 फीसदी कम कर बिजली के बिल में अछी-खासी बचत का वादा करते हैं। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड नए मॉडल्स को लॉन्‍च करने के साथ इंडस्ट्री में कूलर्स की व्यापक रेंज ऑफर करने वाली कंपनियों में से एक बन गई है। कंपनी के पास अब हर जगह के लिए और हर जरूरत को पूरा करने वाले कूलर हैं। ओरिएंट की कूलर्स की रेंज में स्मार्ट एयर कूलर भी शामिल है, जो आईओटी से लैस हैं, वाईफाई पर काम करते हैं और जिन्हें आवाज से भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी ने अगले 2 वर्षों में एयर कूलर के मार्केट के 25 फीसदी हिस्सेसादी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एमडी और सीईओ राकेश खन्ना ने कहा, “ अपने पूरे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में हम आधुनिक तकनीक से लैस नए-नए प्रॉडक्ट्स ला रहे हैं, जो ऊर्जा दक्षता एवं सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन हैं। भारत में ऊ