संदेश

कोविड-19 संकट से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अंबुजा सीमेंट और एसीसी ने मिलाया हाथ

चित्र
नयी दिल्ली - वैश्विक समूह लाफार्ज-होल्सिम के सदस्य के तौर पर कार्यरत अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड, देश में सीमेंट का निर्माण करने वाली दो प्रमुख कंपनियां हैं, जिन्होंने सम्मिलित रूप से तीन प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठनों को 3.30 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है, ताकि दिहाड़ी मज़दूरों, प्रवासी मज़दूरों, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों तथा लॉकडाउन के कारण देश भर में फँसे बेघर व बेसहारा लोगों को सहायता प्रदान की जा सके।  अंबुजा सीमेंट और एसीसी साथ मिलकर देश में आपदा राहत कार्यों के लिए प्रसिद्ध तथा सामग्री प्रबंधन में विशेषज्ञता रखने वाले एनजीओ, गूँज को अपना सहयोग दे रहे हैं। साथ ही दोनों कंपनियों की ओर से प्रजा फाउंडेशन और मुंबई रोटी बैंक को भी सहायता राशि प्रदान की गई है, जो नोवल कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से अपनी रोजी-रोटी खो चुके दिहाड़ी मज़दूरों एवं ज़रूरतमंद लोगों को बड़े पैमाने पर सहायता उपलब्ध कराने में जुटे हैं। इसके अलावा, ये दोनों संगठन देश के उन सभी इलाकों में इस बीमारी के चौतरफा रोकथाम और राहत प्रयासों में लगातार सहायता कर रहे ह

"भारतीय चेतना की अप्रतिम ऊर्जा है- वाल्मीकि का रचना संसार "

चित्र
सुरेखा शर्मा, लेखिका /समीक्षक पुस्तक --- वाल्मीकि का रचना संसार भाग-१ व भाग-२ लेखक - डाॅ• सत्यपाल शर्मा  प्रकाशक - समाज धर्म प्रकाशन (94,औद्योगिक क्षेत्र,                                                                      महतपुर-174315  जिला ऊना,हिमाचल प्रदेश ) प्रथम संस्करण : 2019.मूल्य -450/- रुपये मात्र    वाल्मीकि नारद से पूछते हैं कि इस लोक में कौन ऐसा महामानव है जिसे मैं अपने महाकाव्य का नायक बनाऊँ।इस पर नारद कहते हैं--              बहवो दुर्लभाश्चैव येत्वया कीर्तिता गुणा:।            मुने वक्ष्याम्ह्यं बुद्धवा तैर्युक्तः  श्रूयतां नरः।। अर्थात् उन दुर्लभ गुणों की खान एक महामानव का मैं विवरण देता हूँ जिनकी परिकल्पना आपने की है । इस प्रकार एक महामानव के रूप में श्रीराम   का आदर्श चरित्र रामायण का वर्ण्य है। रामायण में निबद्ध यह रामकथा इतनी अलौकिक सिद्ध हुई कि श्रीराम को परम पुरुष, ब्रह्म, घर --घर में व्यापी परमात्मा माना जाने  लगा ।  वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर सत्यपाल शर्मा साहित्यकारों व लेखकों की श्रेणी में शीर्ष स्थान रखते हैं। उन्होंने अपने बहुकृतिक साहित्य - सर्जन से जो दे

इतिहास लिख रहा है वर्तमान

चित्र
साहित्यकार / कवि अशोक लव  ●अवतरित हुआ  है मानवपिपासु बजा रहा है विश्व के कोने-कोने में  शोक संगीत, सोते जा रहे हैं चिरनिद्रा में  हज़ारों-हज़ार मानव ! ●युद्ध जारी है संघर्षरत है मानवता आशान्वित है मानवता  अंत होगा मानव से मानव को  संक्रमित करने वाले दानव का  विजयी होगी मानवता ! ●आते रहे हैं धरती पर  तारकासुर, महिषासुर, बकासुर, रक्तबीज, रावण  और न जाने कितने-कितने मायावी, करते रहे हैं संहार मानवता का  उन्होंने भी सुला दिया था  असंख्य मानवों को चिरनिद्रा में और इतिहास साक्षी है  हो गया था अंत उनका भी एक दिन ! ●वर्तमान भी रच रहा है इतिहास  संघर्षरत है वर्तमान मनावपिपासु कितना ही क्रूर है  रूप बदल-बदलकर डस रहा है  कर रहा है संहार  अंत इसका भी सुनिश्चित है  विजयी होगा मानव  विजयी होगी मानवता  अवश्यम्भावी ! अवश्यम्भावी !!●

Delhi CM Kejriwal का सभी के लिए बड़ा संदेश

चित्र

स्वस्थ रहें सतर्क रहें

चित्र

ऊबर फ्रंटलाईन दिल्ली सरकार को देगा रु 75 लाख की निःशुल्क राईड्स

चित्र
ऊबर गैर-कोविड मरीज़ों के स्थानान्तरण के लिए दिल्ली सरकार को देगा निःशुल्क राईड्स। ऊबर ने 10 मिलियन निःशुल्क राईड्स उपलब्ध कराने की विश्वस्तरीय प्रतिबद्धता के साथ यह प्रस्ताव दिया है। ऊबरमेडिक कार पहले से 14 शहरों में 28 अस्पतालों के फ्रंटलाईन चिकित्सा कर्मियों को परिवहन सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।  नई दिल्ली : ऊबर ने आज एमरजेन्सी सेवाओं के लिए दिल्ली सरकार को रु 75 लाख की निःशुल्क राईड्स का ऑफर दिया है, जिसके तहत ऊबर कोविड-19 के लिए ड्यूटी कर रहे सरकारी अधिकारियों, फ्रंटलाईन स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य ज़रूरी सेवा प्रदाताओं को परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इस ऑफर के तहत, ऊबर ने सेंट्रलाइज़्ड एम्बुलेन्स ट्रॉमा सर्विसेज़ (CATS) एम्बुलेन्स हेल्पलाईन के सहयोग से गैर-कोविड मरीज़ों के निशुल्क परिवहन के लिए 200 ऊबरमेडिक कार उपलब्ध कराने हेतु सरकार के साथ साझेदारी की है। ऊबर ने हाल ही में सीईओ दारा खोसरोशाही की घोषणा के मुताबिक निःशुल्क 10 मिलियन राईड्स और भोजन की डिलीवरी के लिए दिल्ली सरकार के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी पर बात करते हुए प्रभजीत सिंह, डायरेक्टर, ऑपरेशन्स एण्ड हैड ऑफ सिटीज़, ऊबर

घर घर जाकर राशन पंहुचा रही है टीम सौफिया : सुहैल सैफी

चित्र
नयी दिल्ली - उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद इलाके मे सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व् हमदर्द लैबोरेट्रीज  मिलकर कोरोना वाइरस की महामारी से हुए लॉकडाउन के बाद देश भर में गरीबों,मज़दूर,झुग्गी झोंपड़ी वालों से लेकर रोजमर्रा के कामकाज लोगों के लिए कोरोना के अलावा भूख और राशन की समस्या भी किसी बड़ी आफत जैसी गुज़र रही है,लेकिन इस महामारी के दौर में बहुत सी स्वंयसेवी संस्थाओं ने गरीबों और ज़रूरतमन्द लोगों के लिए मदद का हाथ बढाया है। इन संस्थाओं की फेहरिस्त में हमदर्द संस्था भी शामिल है, हमदर्द लैबोरेट्रीज ने दिल्ली के अलग अलग इलाकों में तक़रीबन 500 राशन की किट्स ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया है,इस कार्य मे सौफिया ने हमदर्द संस्था के साथ मिल कर राशन की किट्स ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया है,इस राशन की किट् में तकरीबन एक महीने का राशन परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है। इस राशन वितरण के कार्यक्रम को दिल्ली के अलग अलग इलाकों मे ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है,इन इलाकों में मुस्तफाबाद,विजय पार्क,भगीरथी विहार,चन्द्र नगर और नूर ए इलाही जैसे इलाकों में ज़रूरतमंद लोगों तक राशन पहु

कोरोना का डर हुआ रिश्ते दिये हैं तोड़

चित्र
सुषमा भंडारी भँवरे गुंजन कर रहे फूल रहे मुख मोड़ । कोरोना का डर हुआ रिश्ते दिये हैं तोड़। । बाग- बगीचे पूछते  क्यूँ धरती खामोश। टेसू और पलाश में क्यूँ फैला है रोष।। रंगों का मेला लगा फिर भी सब रंगहीन । बासन्ती खामोश है पवन हुई गमगीन।। भ्रमर न चूमे फूल को कोरोना भरमाय। संक्रमण की है घड़ी  कुछ भी समझ न आय।। मकरंद भी सूखा पडा भ्रमर पास न आय। मौसम के प्रतिकूल सब विपदा बढती जाय।। विपदा इतनी बढ़ गई  घर में हैं सब बंद। घर का राशन भी खत्म दूर हुआ आनंद। ।

लर्निंग और वर्क के लिए सुरक्षा के मामले में कारगर है

चित्र
नयी दिल्ली -कोरोना संकट के दौरान देश भर में लॉकडाउन की वजह से तकरीबन सभी कार्य ठप्‍प है। चाहे स्‍कूल हो या दफ्तर, हर जगह बंदी है। ऐसे में बच्‍चों की पढ़ाई और ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए GuruVw.com काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके एप के माध्‍यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लर्निंग से लेकर वर्क करना आसान होगा, वो भी अपने घरों में बैठकर। लॉक डाउन में स्‍कूल में सेशन लेट न हो इसके लिए ऑन लाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। ऐसे में GuruVw सेफ डिस्‍टेंसिंग के साथ बच्‍चों के बेहतर ऑप्‍शन है।  इस बारे में  विकास ने बताया कि  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर (फ्री) सीखने और पूरी सुरक्षित के साथ काम करने के लिए सक्षम है। हम शिक्षकों, व्यवसायों, परामर्शदाताओं, आर्ट वीडियो और डॉक्टरों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपकरण की ओर देश के तमाम राज्‍यों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। उन्‍होंने बताया‍ कि GuruVw को डाउनलोड करना आसान है। इसका उपयोग भी बेहद सरल और सहज है। इस एप के लिए GuruVw.com को क्लिक करना होगा। हमारी कोशिश है कि GuruVw लॉकडाउन संकट के बीच लोगों के आश्‍वयक कार्य को सरल बनाने का काम करें।

हर महिला के लिए देश भर में अभियान

चित्र
नई दिल्लीः जहां एक ओर दुनिया कोविद .19 से लड़ रही है, इस समय ;हाइजीन्इकद्ध प्रोडक्ट भी ज़रूरी हैं जो सुरक्षित रहने और स्वच्छता बनाए रखने में मदद करें। इस मुश्किल दौर में ज़रूरतमंद लोगों को भोजन और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, साथ ही महिलाओं की ज़रूरतों को समझना भी ज़रूरी है। सैनिटरी नैपकिन हर महिला की मूल ज़रूरत है जो उन्हें ब्व्टप्क्.19 के दौरान साफ-सफाई रखने और इन्फेक्शन से बचने में मदद करती है, खासतौर पर इस ब्व्टप्क्.19 के दौर में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। आज पूरी दुनिया सदी के सबसे चुनौतीपूर्ण स्वास्थ्य संकट के दौर से गुज़र रही है। अधिकारी लोगों तक हर तरह की मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, ज़रूरतमंदों तक भोजन से लेकर मास्क और सैनिटाइज़र तक पहुंचाए जा रहे हैं।  महिलाओं को माहवारी के लिए हाइजीनिक प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाले भारतीय ब्राण्ड परी ने हर ज़रूरतमंद महिला तक सैनिटरी नैपकिन पहुंचने का फैसला लिया और अपने अभियान रुैीमथ्पतेज का लाॅन्च किया है, क्योंकि ब्राण्ड का मानना है कि सैनिटरी नैपकिन हर महिला के लिए ज़रूरी हैं रुच्ंके।तमम्ेेमदजपंस।  परी, ब्प्प्.प्ॅछ, रसोई आॅन व्हील्स, पंजाब प

शालीमार पेंट्स ने एसजीटी मेडिकल कॉलेज में पेंट दान किया

चित्र
नई दिल्ली : प्रतिष्ठित पेंट निर्माता शालीमार पेंट्स ने हाल ही में घोषणा की है कि वह गुड़गांव स्थित एक प्रमुख अस्पताल और अनुसंधान संस्थान एसजीटी मेडिकल कॉलेज को पेंट दान करेगी। यह घोषणा देश में कोरोनावायरस के प्रकोप से लड़ने में शालीमार पेंट्स की ओर से की जा रही मदद का एक हिस्सा है।  एसजीटी मेडिकल कॉलेज ने कोविड-19 रोगियों के लिए कई क्वारेंटाइन वार्ड बनाए हैं और वह मरीजों की सुरक्षा, स्वच्छता और उच्च-स्तरीय रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में शालीमार पेंट्स ने कोरोनावायरस प्रसार के खिलाफ लड़ाई में अपने योगदान के रूप में अपने प्रोडक्ट्स दान करते हुए गुड़गांव-बेस्ड अस्पताल के लिए समर्थन का हाथ बढ़ाया है। एसजीटी मेडिकल कॉलेज के अलावा शालीमार पेंट्स ने लेमन ट्री और फर्न होटल्स को भी पेंट दान करने का वादा किया है, जो कोविड-19 रोगियों के लिए क्वारेंटाइन केंद्र के रूप में कमरे दे रहे हैं। 1902 में स्थापित शालीमार पेंट्स का इतिहास भारत में पेंट उद्योग का इतिहास भी है। कंपनी सजावटी पेंट और औद्योगिक कोटिंग्स के निर्माण और मार्केटिंग का कार्य करती है। डेकोरेटि

स्कूल बंद होने से ब्राइट ट्यूटी ऐप में छात्रों की 225% वृद्धि

चित्र
नयी दिल्ली . COVID-19 महामारी को रोकने के प्रयासों में देशभर के सभी सार्वजनिक और निजी संस्थानों, जैसे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों की पढ़ाई पूर्णतः स्थगित की जा चुकी हैं। इस  शैक्षिक व्यवधान को सुव्यवस्थित करने और छात्रों की स्कूली शिक्षा को नियमित बनाए रखने के लिए भारत के लोकप्रिय स्टडी प्लेटफॉर्म ब्राइट ट्यूटी ने अपनी कमर कस ली है। इस मुश्किल दौर में ब्राइट ट्यूटी द्वारा सभी छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री और परीक्षा तैयारी किट मुफ्त प्रदान की जा रही है। राजस्थान, हरियाणा और नागालैंड के राज्य शिक्षा बोर्डों की ब्राइट ट्यूटी के साथ विशेष भागीदारी है। यह शिक्षण बोर्ड अपने सभी स्कूली छात्रों को लॉकडाउन के दौरान ब्राइट ट्यूटी ऐप से पढ़ने की सलाह दे रहे हैं। इस दौर में ब्राइट ट्यूटी की पहल व कार्यों को विभिन्न शैक्षिक बोर्ड के बीच खूब सराहा जा रहा है। प्रत्येक भारतीय छात्र को किफायती दरों पर विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के अपने मिशन में ब्राइट ट्यूटी (ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल) ने अपने उपयोगक्ता छात्रों की संख्या में 225% वृद्धि दर्ज की है। साथ ही इस मुश्किल दौर में छात्रों द्वारा हमारे ऐ

ड्रूम की पहली डिजिटल सेलर मीट

चित्र
 गुरुग्राम : भारत के सबसे बड़े और अग्रणी ऑनलाइन ऑटोमोबाइल लेन-देन बाज़ार ड्रूम ने हाल ही में अपने मासिक सेलर मीट की मेजबानी की - लेकिन इस बार डिजिटल ट्विस्ट देकर। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच यह मीट ऐसा पहला कार्यक्रम है जो पूरी तरह से वर्चुअल हुआ। लॉकडाउन के बावजूद ब्रांड का फोकस बिजनेस को सामान्य रूप से जारी रखने पर है और इस पर प्रकाश डालते हुए डिजिटल सेलर मीट में दिल्ली-एनसीआर और बैंगलोर के 40 डीलर्स को ज़ूम के जरिये जोड़ा गया। इस मीट के दौरान ड्रूम के संस्थापक और सीईओ संदीप अग्रवाल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से विक्रेताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “समूची बिजनेस कम्युनिटी महामारी के प्रभावों को महसूस कर रही है। ऐसे कठिन समय में मुझे आशा है कि आप और आपके परिवार सुरक्षित हैं और सभी सावधानियों और सुरक्षा उपायों को अपना रहे हैं। ड्रूम विक्रेताओं के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आपकी बेहतर सेवा के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है। हम आपके लिए कुछ यूनिक ऑफरिंग्स और सुझाव लेकर आए हैं और उस पर हमें आपके इनपुट्स की आवश्यकता होगी। कृपया अपने विचारों या सुझावों को साझा करने के लिए इस प्लेटफ