संदेश

कविता // ग्रुप

चित्र
विश्वेश्वर ढौण्डियाल ग्रुप एक मेल है, विचारों का बंधन है।  समूह का विलय है भावों का चमन है।  अनेकता में एकता-ध्येय का एक संकल्प है,  ज्ञान का एक कुंज है, समस्या का विकल्प है। ध्येय का परिधान है, विज्ञान का हर ज्ञान है।  उसे भी पथ दिखाता भूल से जो अनजान है।  भविष्य का प्रवाह नित है वर्तमान का परिदृश्य।  खोज का हर ज्ञान इसमें, जो अतीत के थे अदृश्य। कई धागों की डोर यह,मजबूत बनती श्रृंखला।  इस श्रंखला की राह में,अद्भुत है बनती है हर कला। हर कला से हर एक सृजन, सृजन से होता है आधार,  आधार से मंजिल है मिलती, यही तो है ग्रुप का सार।           

कविता // आत्म निर्भर भारत

चित्र
एस० एस० बिष्ट आत्म निर्भर भारत भारतीयों का लक्ष्य निर्माण बन गया है भारत माता का प्रतीक संस्कृति सभ्यता की पहचान बन गया है    धन सम्पदा वैभव और शक्ति स्वर्णिम भारत की प्राचीन शान हैं भारत अविनाशी खण्ड है आत्मा भी अमर अविनाशी सŸाा है मन मन्दिर की अदृश्य चैतन्य मूरत है आत्मा भारतीय संस्कृति सभ्यता की पहचान है आत्मा ज्ञान पवित्रता प्रेम सुख शान्ति आत्मा के सत्गुण है आत्म निर्भर भारत का यर्थात वास्तविक मर्म क्या है कर्म क्षेत्र पर श्रेष्ठ कर्म मानवता का धर्म समझाता है आत्म निर्भर भारत आत्म अभिमानी का लक्ष्य दर्शाता है वक्त इतिहास को दोहरा रहा है दिशा व दशा बदलनी होगी एक जुट हो सहयोग की आहुति इस महायज्ञ में देनी होगी आत्म निर्भर भारत नवयुग की आगामी शुरूआत है हर वस्तु हो स्वदेशी आत्म निर्भरता की यही तो बात है इस महायज्ञ में बस इतनी सी ही आहुति देनी है राष्ट्र हित के लिए मात्र सहयोग कि अंजली देनी है आत्म निर्भर भारत हमारी सोच व कर्मों पर आधारित होगा भारत भाग्य विधाता बन भारत का नव निर्माण करना होगा श्रेष्ठ कर्म ही भारत की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाता है-2 आत्म निर्भर भारत आत्मा और भारत माता

अशोक लेलैंड की नवीनतम रेंज 'एवीटीआर' अजमेर के ग्राहकों को डिलीवर

चित्र
अजमेर : हिंदुजाग्रुप की मशहूर कंपनी और भारत के प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता, अशोक लेलैंड, मॉड्युलर ट्रक्सु की अपनी नवीनतम रेंज 'एवीटीआर' की 1350 से अधिक गाडि़यां देश भर में डिलिवर कर चुका है। हम i-Gen6 BS-VI तकनीक युक्तट एवीटीआर को अजमेर में लांच कर रहे हैं और ग्राहकों को गाडि़यां सौंप रहे हैं। अशोक लेलैंड के सीओओ अनुज कथूरिया और अशोक लेलैंड डीलर्स का परिवार इस मौके पर मौजूद रहा और उन्हों ने वर्चुअल माध्य म से ग्राहकों को ट्रकें सौंपी। अशोक लेलैंड के सीओओ अनुज कथूरिया ने बताया, ''हमारे ट्रक्सु की एवीटीआर रेंज हमारे ग्राहकों को नवीनतम तकनीक एवं नवाचार प्रदान करती है। हमारी अर्थव्य'वस्था् धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और कारोबार सामान्यए हो रहे हैं, ऐसे में ये ट्रक्सो सामानों को ढोने में महत्वरपूर्ण भूमिका निभायेंगी। चूंकि लागत प्रबंधन बहुत ही महत्वंपूर्ण है, इसलिए ये नई ट्रकें सर्वोत्तेम कोटि के परिचालन एवं मेंटनेंस लागत सहित टोटल कॉस्ट। ऑफ ओनरशिप (टीसीओ) की दृष्टि से मानक कायम करेंगी। एएमपीएल के हमारे विश्वबसनीय पार्टनर्स के साथ, हमें अजमेर में अपने कारोबार को बढ़ा

लक्ष्‍मी विलास बैंक की तुरंत बचत खाता खोलने की सुविधा - लक्ष्‍मी डिजिगो लॉन्‍च

चित्र
नयी दिल्ली :  तमिलनाडु के सबसे पुराने प्राइवेट बैंकों में से एक,लक्ष्‍मी विलास बैंक ने लक्ष्‍मी डिजिगो लॉन्‍च किया है। इस डिजिटल पहल की मदद से ग्राहक तुरंत बचत खाता खोल सकते हैं। लक्ष्‍मी डिजिगो, चुनिंदा खूबियों वाला एक बचत खाता है जिसमें इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्‍ध है।  कोविड-19 महमारी के दौरान बचत खाता खोलना आसान नहीं रहा है। ग्राहक चाहते हैं कि वो ट्रांजेक्‍शंस के लिए शाखाओं में जाने के बजाये ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शंस कर सकें। इसलिए, मनी ट्रांसफर जैसी प्रमुख आवश्‍यकताओं के लिए घर से बैंकिंग की सुविधा को अधिक पसंद किया जाने लगा है। इस हेतु, एलवीबी की नई पहल से ग्राहकों को बैंक से जुड़ने और वेबसाइट के जरिए सबसे जरूरी बैंकिंग सेवाओं का तुरंत लाभ लेने में मदद मिलेगी। इसे बाद में निकटतम एलवीबी शाखा में जाकर सभी सुविधाओं से युक्‍त खाते में बदला जा सकता है। लक्ष्‍मी डिजिगो से, ग्राहक तुरंत अपने खातों से ट्रांजेक्‍शंस शुरू कर सकते हैं।  लक्ष्‍मी विलास बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी  एस सुंदर ने कहा, ''हमें लक्ष्‍मी डिजिगो को लॉन्‍च करने की खुशी ह

BYJU’S विश्व की सबसे बड़ी स्कूल प्रश्नोत्तरी की मेजबानी करेगा

चित्र
नई दिल्ली - विश्व की सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनी BYJU’S विश्व की सबसे बड़ी स्कूल क्विज की मेजबानी करके इतिहास रचने की तैयारी कर रही है। BYJU’S द्वारा संचालित डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग  (DSSL) का लक्ष्य 30,000 से अधिक स्कूलों को अपने मंच पर लाना है ताकि 1 करोड़ से अधिक छात्रों को एक क्रांतिकारी आभासी चुनौती का हिस्सा बनने और रोमांचक पुरस्कार जीतने का अवसर दिया जा सके। DSSL ऐप का उपयोग करके देश भर के छात्र क्विज़ में भाग लेंगे और प्रत्येक राज्य की शीर्ष टीमें 'टीवी राउंड' के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसे दूर से ही शूट किया जाएगा।  DSSL के पहले दो संस्करण ऑन-ग्राउंड और डिजिटल भागीदारी के माध्यम से आयोजित किए गए थे और 30,000 से अधिक स्कूलों के 1 करोड़ छात्रों ने इनमें भागीदारी की थी। चल रही महामारी को देखते हुए BYJU’S ने अपनी डिजिटल विशेषज्ञता का लाभ उठाने की योजना बनाई है, ताकि देश के सभी हिस्सों के छात्रों को अपनी तरह के पहले 100% आभासी चुनौती में अपने ज्ञान का परीक्षण करने और उसे लागू करने के लिए अवसर मिल सके। इस अभूतपूर्व शुभारम्भ पर टिप्पणी करते हुए BYJU’S के मार्केटिंग उपाध्यक्ष अती

मैक्डॉनल्ड ने डॉट पे के साथ साझेदारी कर कॉन्टेक्टलेस ऑर्डर लेने की सुविधा शुरू की

चित्र
ग्राहक रेस्तरां पर प्रमुख रूप से लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने मोबाइल फोन ब्राउजर के माध्यम से किसी भी ई-कॉमर्स कैटलॉग की तरह मेन्यू देख सकते हैं। इस कैटलॉग के माध्यम से ग्राहक अपनी सीट पर बैठे हुए ही ऑर्डर दे सकते हैं और यूपीआई, पेटीएम, गूगल पे या कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा ऑर्डर संबंधी कोई भी बातचीत व्हाट्स एप के माध्यम से मैक्डॉनल्ड के व्हाट्स एप बिज़नेस अकाउंट से की जा सकती है। ऑर्डर तैयार हो जाने के बाद ग्राहक काउंटर से अपना ऑर्डर ले सकते हैं। नई दिल्ली : अब जबकि रेस्तरां और क्यूएसआर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित किए जा रहे हैं, तब सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षित रूप से ग्राहकों को सुविधा देना सभी संचालकों की प्रमुख चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में ग्राहकों को लंबी कतार से मुक्ति दिलाने और ऑर्डर देने की व्यवस्था को आसान बनाने के लिए गुरुग्राम आधारित ओ2ओ फिनटेक प्लेटफॉर्म डॉटपे ने मैक्डॉनल्ड इंडिया – उत्तर व पूर्व के साथ साझेदारी की है। यह प्लेटफॉर्म वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में मैक्डॉनल्ड रेस्तरां में इंटीग्रेटेड प

गाया ने साधारण के मुकाबले बेहतर व स्वास्थ्यवर्धक विकल्प ए2 गाय घी बाजार में उतारा

चित्र
नयी दिल्ली : देश के अग्रणी हेल्थ और वेलनेस ब्रैंड गाया ने ए2 काऊ घी लॉन्च किया है, जो सामान्य घी की तुलना में ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक और बेहतर है। यह उत्पाद देश के 25 राज्यों के 1200 से ज्यादा प्रीमियम आउटलेट पर उपलब्ध है और जल्द ही यह अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित अन्य अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। ए2 काऊ घी का लॉन्च ब्रैंड के बेहतर स्वास्थ्य के वादे को सुदृढ़ किया है। यह नई कैटगरी गाया की मौजूदा स्वास्थ्यवर्धक खाद्य उत्पादों और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट को नया आयाम देगी। विटामिन ए और जरूरी फैटी एसिड से युक्त गाया ए2 काऊ घी सामन्य घी का बेहतर प्राकृतिक विकल्प है। साहीवाल और राठी भारतीय गाय ब्रीड के ए2 दूध से निकले इस घी को पारंपरिक तरीकों से बनाया गया है। इस प्रक्रिया में शुद्धता और सभी जरूरी तत्वों का ध्यान रखा गया है। फैटी एसिड और ए2 बेटा कैसिन से युक्त यह घी पचाने में आसान और स्वास्थ्यवर्धक है तथा कॉलेस्ट्रॉल का स्तर नहीं बढ़ता है। यह सामान्य इम्युनिटी भी बढ़ाता है और केटो-फ्रेंडली है। गाया की पैरेंट कंपनी कॉस्मिक न्यूट्राकोस  सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और डायरेक्टर डॉल