संदेश

लाजपत नगर सब वे को कूड़ा दान बना डाला

चित्र

मसरख छपरा अरना पंचायत मुखिया ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाँटी

चित्र

गाँधी परिवार से होगा अगला कांग्रेस President ?? Election लड़ेगी उत्तराखंड में AAP

चित्र

EWS के छात्रों को सरकारी नौकरी में आयु सीमा और आवेदन शुल्क में छूट की मांग

चित्र

एमजी मोटर्स ने भारत में लॉन्च की अपनी प्री-लव्ड कार ‘एमजी रीएश्योर’

चित्र
गुरुग्राम : एमजी ग्राहकों के विश्वास और अनुभव को मजबूती देने के लिए एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपनी सर्टिफाइड प्री-लव्ड कार वर्टिकल ‘एमजी रीएश्योर’ लॉन्च किया है। एमजी रीएश्योर का उद्देश्य अपने डीलरशिप पर एमजी ग्राहकों को एमजी कारों के लिए तुरंत और बेस्ट वैल्यू प्रदान करना है। प्री-लव्ड वाहनों का आकलन 160+ क्वालिटी चेक्स से गुजरेगा ताकि प्रमुख निरीक्षण मानकों को सुनिश्चित किया जा सके और वाहनों में रीसेल से पहले सभी आवश्यक मरम्मत की जाए।  टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत एमजी पुराने वाहनों के मूल्य निर्धारण के लिए एक मेथोडिकल इवैल्यूएशन करेगा। एमजी मालिक अपनी एमजी कारों को नए एमजी वाहन के लिए एक्सचेंज करने के लिए बिना किसी बाध्यता के भी अपने वाहन बेच सकेंगे।  एमजी मोटर इंडिया के मुख्य कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने एमजी रीएश्योर के लॉन्च पर कहा, “एमजी रीएश्योर प्रोग्राम के माध्यम से हम पूरे भारत में एमजी कारों के लिए बेस्ट रीसेल वैल्यू के लिए ट्रांसपेरेंसी, स्पीड, पीस ऑफ माइंड और एश्योरेंस का विस्तार करने वाला प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। यह प्रोग्राम हमारे रीएश्य

फ्रंट-रनिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड अमेजन पर अपने 4K AI स्मार्ट सीरीज पर आकर्षक ऑफर

चित्र
नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन से पहले ग्लोबल टॉप-2 टीवी कॉर्पोरेशन टीसीएल अपने 4K AI स्मार्ट सीरीज पर आकर्षक पेशकश लेकर आया है। इससे कंज्यूमर्स को अपने टीवी देखने के अनुभव को एक पायदान ऊपर ले जाने का मौका मिल रहा है। ये ऑफर 24 अगस्त से 25 अगस्त 2020 के बीच उपलब्ध होंगे। TCL 43 "P8 & 55" P8: ये टीवी 4K अल्ट्रा एचडी (3860 x 2160) पैनल के साथ 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। स्मार्ट टीवी होने के कारण यह कई स्मार्ट फीचर भी लाता है, जिसमें एचडीआर, एआई-गूगल असिस्टेंट, गूगल कास्ट+ टी-कास्ट, ब्लूटूथ और एंड्रॉइड 9.0 शामिल हैं, जो देखने के अनुभव को कई गुना बढ़ा देते हैं। दो वैरिएंट 43 इंच और 55 इंच पर ऑफ़र उपलब्ध है जो अब क्रमशः 24,799 रुपए और 34,499 रुपए कीमत पर उपलब्ध हैं। TCL 55 ”P8S: इस TCL 4K UHD टीवी के साथ इसके 3,840 x 2,160 पिक्सल के कारण वास्तव में इमर्सिव देखने का अनुभव मिलता है जो लाइट के सभी शेड्स दिखाता है। बिल्ट-इन गूगल सहायक और टीसीएल के इंटिग्रेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफ़ॉर्म से इनेबल्ड यह टीवी सभी हाई-टेक फीचर्स के साथ उपलब्ध है। ऑफर के तहत 55 इंच क

आज़मगढ़ और गाजीपुर में बुद्ध,अम्बेडकर,रविदास की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त की घटना वंचित समाज का अपमान

चित्र
लखनऊ . रिहाई मंच ने आजमगढ़ में बीपी मंडल की जयंती पर बहुजन नायक-नायिकाओं की होर्डिंग फाड़े जाने और गाजीपुर में प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर कालिख पोतने को वंचित समाज का अपमान कहते हुए तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.  रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि बीपी मंडल की होर्डिंग या संविधान निर्माता बाबा साहेब को कालिख पोतने की घटना ने साफ कर दिया है कि वंचित समाज के विरोधियों की नींद हराम हो चुकी है. बहुजनों की वैचारिकता से डरे हुए लोग जो कल हमारे मुंह पर कालिख पोतते थे आज रात के अंधेरे में वही कृत्य कर रहे हैं. आज उनकी हिम्मत नहीं कि दिन के उजाले में वे ऐसा करें. वंचित समाज को ये ताकत संविधान ने दी है, मंडल आयोग ने दी है इसके लिए हमें हर दौर में लड़ना होगा. बहुजन एकजुटता से वो पागल होकर लोकतंत्र-संविधान विरोधी आतंकी कार्रवाई अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस घटना का तत्काल संज्ञान लेना चाहिए कि किन संगठनों और व्यक्तियों द्वारा सामाजिक तनाव पैदा करने के लिए ये साजिशें की जा रही हैं. क्योंकि धार्मिक और जातीय तनाव पैदा करके समाज को आतंकित करना ब्राह्मणवाद-मनुवाद के ए

25 अगस्त : बी.पी. मंडल जयन्ती- बहुजन एकजुटता और सामाजिक न्याय के संकल्प का दिन

चित्र
लखनऊ . बहुजन नायकों की विरासत और बहुजनों की सामाजिक-राजनीतिक दावेदारी को बुलंद करने के आह्वान के साथ 'हमारे नायक-हमारी विरासत, हमारा एजेंडा-हमारी दावेदारी' अभियान जारी है. यह अभियान रिहाई मंच और सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) द्वारा चलाया जा रहा है. अभियान 19 अगस्त को महामना रामस्वरूप वर्मा परिनिर्वाण दिवस से शुरु हुआ है. श्री नारायण गुरु परिनिर्वाण दिवस-20सितंबर तक चलेगा. इस बीच 25 अगस्त को बी.पी. मंडल जयंती, 28 अगस्त को अय्यंकाली जयंती, 1 सितंबर को पेरियार ललई सिंह यादव जयंती, 5 सितंबर को जगदेव प्रसाद कुशवाहा शहादत दिवस,14 सितंबर को चौधरी महाराज सिंह भारती परिनिर्वाण दिवस, 17 सितंबर को ई.वी. रामासामी पेरियार जयन्ती, 18 सितंबर को शिवदयाल सिंह चौरसिया परिनिर्वाण दिवस, 20 सितंबर को श्री नारायण गुरु परिनिर्वाण दिवस है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे बी.पी. मंडल के जन्म दिवस 25 अगस्त को रिहाई मंच और सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) बहुजन एकजुटता और सामाजिक न्याय की लड़ाई तेज करने के संकल्प दिवस के बतौर मनाएगा. मंडल कमीशन ने ही ओबीसी के लिए सामाजिक न्

क्लीन एयर प्लान पर ठोस अमल को सर्वोच्च प्राथमिकता दे यूपी सरकार

चित्र
लखनऊ : सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) और कौंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के द्वारा आज संयुक्त रूप से "उत्तर प्रदेश में क्लीन एयर एक्शन प्लान की वर्तमान स्थिति और भावी दिशा" पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश (यूपी) के अलग-अलग हिस्सों से स्वच्छ पर्यावरण और स्वच्छ हवा पर काम करने वाले 80 से ज्यादा नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस वेबिनार का उद्देश्य नेशनल क्लीन एयर एक्शन प्लान के तहत 'नॉन अटेनमेंट सिटीज' में आने वाले यूपी के 15 शहरों के लिए क्लीन एयर एक्शन प्लान के क्रियान्यवन में दिख रही त्रुटियों को उजागर करना और साथ ही राज्य भर में इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने पर पर सुझाव देना था. वेबिनार में शामिल ये सिविल सोसाइटी संगठन "क्लीन एयर इम्प्लीमेंटेशन नेटवर्क-यूपी (कैन-यूपी)" का हिस्सा थे, जो सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट की एक पहल है. इसके तहत ये संगठन नागरिकों के प्रतिनिधि के रूप में स्वच्छ आबोहवा को सुनिश्चित करने के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं. कैन-यूपी के एक सदस्य और स

सिद्धार्थनगर के हथपरा गांव में असामाजिक तत्वों ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा

चित्र
सिद्धार्थनगर . सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर थाना के अंतर्गत हथपरा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट को असामाजिक तत्वों ने संप्रदायिक रूप दे दिया. उपद्रवियों ने गांव की स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया और घरों में तोड़-फोड़ और आगजनी की. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि हथपरा गाँव में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार शाम को तनाव पैदा हो गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. इस घटना को लेकर असामाजिक तत्व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में लगे हुए हैं. उपद्रवियों ने गांव की स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया है. घरों में तोड़-फोड़ और आगजनी की भी सूचना है. गांव के हालात अभी भी तनावपूर्ण है, ग्रामवासी खौफ़ में हैं. रिहाई मंच ने शासन- प्रशासन से मांग की है कि गाँव में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही करे. हथपरा ग्रामवासियों के जान-माल की सुरक्षा को चाकचौबंद बनाया जाए और उनके अंदर से खौफ़ को निकाला जाए. जिले में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारगी, अमन- चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने की रिहाई मंच ने अपील की.

कविता // नभ में सप्त इंद्र धनुषी आभा

चित्र
विजय सिंह बिष्ट दूर क्षैतिज में स्वच्छ नीले आकाश में, बादलों का चित्रांकन ,स्वर्णिम रश्मियों से। बन बैठता हिमालयी सुंदर चित्रण, नभ में सप्त इंद्र धनुषी आभा, पहाड़ों के ऊपर सूर्य किरणों से, रिम झिम बर्षा की फुहार, केवल परछाइयां सी लगती है, अब तो स्वपनिल सी लगती हैं। हरित भूमि उसमें घनेरे चीड़ बृक्ष, कर देती गांवों की यादों से उदास, कल कल करती बहती बक्री नदियां, याद दिलाती अपने पहाड़  की, अब तो दूर देश में स्वपनिल लगती हैं। केवल परछाइयां सी लगती हैं। हरित भूमि उसमें उगी घास, कर देती गांव की यादों को उदास, ये हमने देखी और परखी थी, अब तो  स्वपनिल सी लगती हैं। कलरव करते विहंग बृन्द, इन ईंट गारों से बनी गगन चुम्बी इमारतें, उनके ऊपर बने बादलों का चित्रांकन बीते दिनों अपने गांव की याद दिलाता है।  अब प्र्रदेश में रहकर परछायी सी लगती है।   केवल स्वपनिल सी लगती है बिष्ट।

EWS के छात्रों को सरकारी नौकरी में आयु सीमा और आवेदन शुल्क में छूट की मांग

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय जन जन पार्टी (RJJP) ने राजधानी दिल्ली समेत बिहार और उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के अधिकारों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में विजय चौक पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कोरोना के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गरीब सवर्ण (EWS) वर्ग के छात्रों की मांग को सरकार के सामने रखा।   पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से अपील की कि EWS के छात्रों को सरकारी नौकरी में आवेदन के दौरान आयु सीमा और आवेदन शुल्क में छूट दी जाए। आशुतोष कुमार ने कहा कि दूसरे आरक्षित वर्गों की तरह गरीब सवर्ण वर्ग के छात्र भी आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों की वजह से सही दिशा में आगे नहीं बढ़ पाते और मज़बूरन पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं। आशुतोष कुमार ने कहा कि सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को आरक्षण के नाम पर लॉलीपॉप दिया है जिसका कोई लाभ छात्रों को नहीं मिल रहा। उन्होंने ने केंद्र सरकार से पूछा कि जब EWS के छात्रों को आयु सीमा और आवेदन शुल्क में कोई छूट नहीं दी जा रही तो आरक

गांधी की आत्म निर्भरता से प्रेरित होकर महिलाएं ‘सुई-धागा’ से तैयार कर रही है सूती खादी मास्क

चित्र
  कोलकाता .  गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित होकर उत्तराखंड में आत्मनिर्भर, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद् और शास्त्रीय कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक ने पुन: प्रयोज्य होनेवाले खादी और सूती मास्क बनाने के लिए उत्तराखंड में हजारों ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के इरादे से  ‘सुई-धागा’  देकर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं द्वारा निर्मित सूती मास्क सेना के जवानों, पुलिस, ग्रामीण श्रमिकों और बॉर्डर इलाकों में ड्यूटी करनेवाले कोविड योद्धाओं को मुफ्त में वितरण किया गया है। अब तक एक लाख से ज्यादा सूती मास्क दिल्ली, मुंबई और उत्तराखंड के शहरों और कस्बों में मुफ्त में वितरण किया जा चुका है। सुश्री आरुषि निशंक ने कहा:  खादी गांधीजी की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है और पर्यावरण के अनुकूल है और प्रधानमंत्री के आत्मनिभर भारत पहल की भावना के अनुरूप है। हज़ारों ग्रामीण महिलाओं ने कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण पाकर खादी से निर्मित सूती मास्क तैयार कर रही है। कोलकाता की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा  ‘एक मुलाकात’  नामक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को लेकर काम करने