संदेश

535 दन्त चिकित्सक लगभग एक साल से कर रहे हैं नियुक्ति पत्र का इंतजार

चित्र
लखनऊ - इस कोविड-19 महामारी में  भी स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की तैनाती में इतना विलम्ब  क्यों कर रहा है जबकि प्रदेश में  महामारी को देखते हुए  चिकित्सकों की तैनाती अति आवश्यक है।  उ०प्र० लोक सेवा आयोग प्रयागराजद्वारा 535 दन्त चिकित्सकों का चयन हुआ था  जिसका विज्ञापन 3 साल पहले विज्ञापन संख्या- 2/2017-2018 में दिनांक  30/12/2017 को हुआ था जिसकी लिखित परीक्षा 17 मार्च 2019 को आयोजित की गई तथा लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का  साक्षात्कार 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लिया गया उसके पश्चात्  2 नवम्बर 2019 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  परिणाम जारी कर दिया था।  नियुक्ति के लिए विभाग  द्वारा काउंसिलिंग भी हो चुकी है लेकिन अभी तक नियुक्ति पाने के लिए चयनित दन्त चिकत्सक  लगभग एक साल से बेसब्री से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे  हैं। उ०प्र० सरकार को कोविड-19 महामारी को देखते हुए चिकित्सकों की तैनाती जल्द से जल्द कराना चाहिए जिससे दन्त चिकत्सक इस कोविड-19 महामारी में अपनी सेवा दे सके ।  

मस्ती भरी रही 89वीं 'सुनो सुनाओ' काव्य गोष्ठी

चित्र
नयी दिल्ली, आई पी एक्सटेंशन स्थित आईपैक्स भवन में महासंघ के प्रधान सुरेश बिंदल के सानिन्ध्य में निर्बाध चलती आ रही, नवांकुर और स्थापित कवियों की, "कवियों द्वारा, कवियों के लिए, कविता" मासिक काव्य गोष्ठी ‘सुनो सुनाओ’ ने अपना 89वां सफल ऑनलाइन आयोजन किया। इस ऑनलाइन गोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों के जाने-माने रचनाकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी रचनाकारों ने अपनी-अपनी रचनाएँ  पढ़ कर गोष्ठी को जीवंत बना दिया।इस बार की ऑनलाइन 'सुनो सुनाओ' गोष्ठी में जानी मानी कवयित्री सुषमा भंडारी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया | आरंभ में सुनो सुनाओ की संयोजिका कवयित्री सुषमा सिंह ने काव्य गोष्ठी मेें शामिल हुए सुषमा भंडारी सहित तमाम सहभागी रचनाकारों का शाब्दिक अभिनन्दन किया। इस बार गोष्ठी में ऑनलाइन रचना सुनने और सुनाने के लिए सपना 'अहसास', अनुपम गुप्ता, कृष्ण नरेडा, अर्चना वर्मा, लखनऊ से शालिनी अवस्थी, मुम्बई से राजुल अशोक, सिम्भावली, हापुड़ से राम आसरे गोयल, उर्वशी 'उर्वी',  गोरखपुर से राजेश राज, सुषमा सिंह और अंत में गोष्ठी की अतिथि सुषमा भंडारी ने अपन

15 साल से BJP की गठबंधन वाली सरकार है विकास के नाम पर ज़ीरो

चित्र

भूपेंद्र गुप्ता ने बुजुर्गों को सम्मानित किया

चित्र

विश्व मैत्री मंच की ऑनलाइन बहुभाषी काव्य गोष्ठी

चित्र

300 करोड़ रूपये से ज्यादा दांव पर

चित्र

आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' को उनकी 43वीं पुण्यतिथि पर ऑनलाइन कार्यक्रम

चित्र