संदेश

NBA और रिलायंस रिटेल ने भारत में एनबीए मर्चेंडाइज की रेंज लॉन्च की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली :  नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन यानी एनबीए खेलों की दुनिया का एक जाना माना नाम है। भारत में भी इसके दीवानों की तादाद काफी अधिक है और इसी लोकप्रियता के सहारे एनबीए मर्चेंडाइज के भारतीय बाजारों पर छा जाने की उम्मीद है। बताते चलें कि एनबीए के मर्चेंडाइज सभी सात महाद्वीपों के 200 से अधिक देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वहीं रिलायंस रिटेल भारत का सबसे बड़ा रिटेलर है, जिसके देश भर में 15,800 से अधिक स्टोर हैं।   दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली स्पोर्ट्स लीग में से एक नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) और रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने भारत में एनबीए मर्चेंडाइज की एक विस्तृत रेंज लॉन्च करने की घोषणा की। यह नए मर्चेंडाइज रिलायंस रिटेल के चुनिंदा स्टोर्स और रिलायंस रिटेल के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। एनबीए-ब्रांडेड मर्चेंडाइज में वयस्कों और युवाओं के लिए कपड़े, एक्सेसरीज, बैक-टू-स्कूल सप्लाईज की व्यापक रेंज शामिल होगी। मर्चेंडाइज के साथ रिलायंस रिटेल अपने स्टोर्स पर ग्राहकों को इंटरैक्टिव एनबीए एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेगी। इसमें रिलायंस फाउंडेशन

आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2022 14-18 अक्टूबर ; इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली - दुनिया के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेलों में से एक, आईएचजीएफ- दिल्ली मेले का 54वां संस्करण 14 अक्टूबर से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में विदेशी खरीदारों, खरीद और सोर्सिंग सलाहकारों के साथ-साथ बड़ी संख्या में घरेलू वॉल्यूम खुदरा खरीदारों के लिए खोला जाएगा I ईपीसीएच के महानिदेशक & अध्यक्ष आईईएमएल राकेश कुमार ने बताया कि इस पांच दिवसीय बी2बी मेले के दौरान देश भर के 3000 से अधिक हस्तशिल्प निर्यातकों द्वारा घर, जीवन शैली, फैशन, वस्त्र और फर्नीचर उत्पादों को ला रहे हैं, जो विदेशी खरीददार समुदाय को दिखाने के लिए उत्सुक हैं, जो अब भारत को हस्तशिल्प वस्तुओं के लिए एकमात्र सोर्सिंग गंतव्य मानते हैं। उन्होंने बताया कि आईएचजीएफ- दिल्ली मेला ऑटम 2022 अपने तरह का एक अनूठा मेला है और इस संस्करण के लिए 2000 से अधिक विस्तृत-रेंज से नए उत्पाद चुने जाएंगे जो 14 उत्पाद कैटेगरी के 300 से अधिक डिजाइन एक्सप्रेशन में से होंगे, जैसे- हाउसवेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, गिफ्ट एवं डेकोरेटिव्स, लैंप ऐंड लाइटिंग, क्रिसमस एवं फेस्टिव डेकोर, फैशन जूलरी ऐंड एक्सेसरीज, स्पा एव

वर्ल्ड्स नं. 1 मल्टीविटामिन*, सेंट्रम भारत में लॉन्च : बढ़ती वैलनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - वर्ल्ड्स नं. 1 मल्टीविटामिन ब्रांड, सेंट्रम1 को हैल्थकेयर कंपनी हेलियोन ( तत्कालीन ग्लैक्सोस्मिथक्लाईन कंज़्यूमर हैल्थकेयर ) ने लॉन्च कर दिया है। सेंट्रम ने भारत के भिन्न-भिन्न वर्गो के लोगों के लिए 4 मल्टीविटामिंस लॉन्च किए हैं - सेंट्रम विमैन, सेंट्रम मैन, सेंट्रम किड्स और सेंट्रम एडल्ट्स 50+5। यह रेंज शाकाहारी है और ग्लूटनफ्री है। सेंट्रम 40 सालों से पोषण संबंधित विज्ञान पर शोध कर रहा है।6 यह सबसे ज्यादा क्लिनिकली स्टडीड मल्टीविटामिन ब्रांड है2 । इसका लॉन्च भारत में बढ़ती वैलनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है। नए लॉन्च के बारे में अनुरिता चोपड़ा, हेड ऑफ मार्केटिंग, भारत उपमहाद्वीप, हेलियोन ने कहा, ‘‘भारत में स्वास्थ्य और इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए एक नई जागरुकता आई है, जिसके कारण हमने सेंट्रम लॉन्च किया है। भारतीय डायटरी सप्लीमेंट्स को बढ़ावा स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ने और लोगों के बीच चुस्त व स्वस्थ रहने की सोच से मिल रहा है। भारत में सेंट्रम का लॉन्च हमें मानवता के साथ रोज बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने का अपना उद्देश्य पूरा करने में सहयोग क

म्हारो हेलो सुनो जी रामा पीर..गीत पर पारंपरिक नृत्य के साथ करतब देख लोग रोमांचित

चित्र
० अशोक चातुर्वेदी ०  जवाहर कला केंद्र सजी लोक नृत्यों की महफिल, प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल- नजर आई विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृति की झलक- लोक कलाओं का आनंद ले रहे प्रदेशवासी- हस्तशिल्प मेले में लगातार बढ़ रही आवाजाही जयपुरः जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित लोकरंग महोत्सव शिल्पग्राम में लगे राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में दस्तकारों के हुनर को सराहने के साथ ही आगंतुकों ने विभिन्न लोक कला प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इधर, मध्यवर्ती में राजस्थान समेत सात राज्यों के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीता। इस दौरान केंद्र की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। दिनभर हस्तशिल्प मेले में आगंतुकों की आवाजाही जारी रही। एक ओर जहां जादूगरी देखकर लोग रोमांचित हुए, वहीं उन्होंने बालम छोटो सो, गरासिया नृत्य, डेरु वादन और चरी नृत्य की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। विभिन्न राजस्थानी अंचलों को समाहित करने वाले शिल्पग्राम में थपट्टम की प्रस्तुति के साथ तमिलनाडु की भव्य संस्कृति की झलक दिखाई दी।मध्यवर्ती में प्रसिद्ध तेरहताली नृत्य के साथ महफि

इलेक्ट्रिक-एसयूवी के लिए जियो बीपी लगाएगा फास्ट चार्जिंग स्टेशन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत में एसयूवी श्रेणी की गाड़ियां बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा की आने वाली ई-एसयूवी के लिए चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) और जियो बीपी ने हाथ मिलाया है। पिछले साल ही इन कंपनियों ने ईवी उत्पादों और सेवाओं के निर्माण के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। जियो बीपी देश भर में एम एंड एम डीलरशिप नेटवर्क और वर्कशॉप में DC फास्ट चार्जर स्थापित करेगा। शुरूआत में देश के 16 शहरों में यह फास्ट चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जाएंगे। बाद में इन चार्जिंग स्टेशन्स को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक सी सेगमेंट एसयूवी - एक्सयूवी400 लॉन्च की थी। कंपनी अगले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी श्रृंखला लॉन्च करेगी। इसके लिए फास्ट चार्जिंग के बुनियादी ढांचे की जरूरत पड़ेगी और अपने ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग नेटवर्क देने के लिए कंपनी ने जियो बीपी के साथ साझेदारी की है। आरआईएल और बीपी का संयुक्त उद्यम शहरों और प्रमुख राजमार्गों पर चार्जिंग सुव

कम्युनिटी ऑफ ड्रीमर्स की ओर से 15-16अक्टूबर को हस्त कलाकारों के उत्पाद की प्रदर्शनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  यह प्रदर्शनी कोई व्यावसायिक परिकल्पना नहीं है, इसमें जुड़ा हर सदस्य एक दूसरे का सहयोग करता है । वोकल फ़ॉर लोकल की तर्ज़ पर कार्य करते हुए इनका उद्देश्य हमारी अपनी विलुप्त होती कलाओं को एक मंच प्रदान करना है , सरकार तो इन कलाकारों के लिए समय समय पर आयोजन करती है लेकिन कोई प्राइवेट संस्था पहली बार ये पहल कर इन सभी कला से जुड़े लोगों को मंच दे रहीं है , जिसकी कीमत उनसे नहीं ली जा रही।  कम्युनिटी ऑफ़ ड्रीमर्स की ओर से 15 और 16 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन पिलवा गार्डन में किया जायेगा, जहाँ प्रोफेशनल डिजाइनर्स के साथ इन कलाकारों को विशेष रूप से स्टाल दिया जायेगा । सुधीर माथुर ने बताता कि प्रोफेशनल डिजाइनर से और बड़े व्यापारियों के साथ इन कलात्मक कलाकारों को मिलवाने और आगे काम दिलवाने का भी यह एक मंच है ।कल्पना सिंह पीलवा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब अपने काम को जूनून के साथ किया जाये तो अदभुत फल ही नजर आता है पुराना लगेगा नया की तर्ज पर पुराने डिजाइन को नए फेब्रिक पर लगवा कर नए डिजाइन करवाना इस शौक ने उन्हे एक्सपोर्ट हाउस का रास्ता दिखा दिया । सुधीर मा

16 को होगी एनबैक पिंक पॉवर रन ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने दौड़ेंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल दुनिया में स्तन कैंसर के लगभग 1 लाख नए मामले सामने आते हैं और यह महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की जांच महिला स्वयं भी कर सकती है। सही समय पर पता चलने पर इसका पूरा इलाज किया जा सकता है और महिला पूरी तरह स्वस्थ हो सकती है। उन्होंने स्तन कैंसर के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी। निम्स निदेशक डॉ. पल्लवी तोमर मिश्रा ने बताया कि स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए विवि के निम्स ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सेंटर की पहल पर पिंक पॉवर रन 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की तीन कैटेगिरी में आयोजित की जा रही है।  निम्स यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल डिसिप्लिन्स के डायरेक्टर और एनबैक हेड प्रो. (डॉ.) अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि स्तन कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, यदि सही समय पर इसकी पहचान कर ली जाए तो पूरा इलाज संभव है। स्तन कैंसर के प्रति आमजन को जागरूक करने का बीड़ा निम्स ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सेंटर (एनबैक) द्वारा उठाया गया है। निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं चासंलर डॉ. बीएस तोमर न