संदेश

बॉलीवुड फिल्म "धूप छांव" का पोस्टर रिलीज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई -  अभिषेक दुहान व अहम शर्मा इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक इस मौके पर काफी उत्साहित हैं और कहते हैं की ये फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वह बड़े पर्दे पर पहली बार राहुल देव के साथ काम कर रहे हैं। राहुल देव एक अनुभवी अभिनेता हैं और शूटिंग के दौरान मुझे इनसे काफी कुछ सीखने का मौका भी मिला। बॉलीवुड फिल्म "धूप छांव" का ऑफिशियल पोस्टर लांच कर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं पारिवारिक भावनाओं व मूल्यों पर आधारित इस फ़िल्म में कहानी दो भाइयों की है। फ़िल्म के फर्स्ट लुक में राहुल देव सेंटर में हैं और अभिषेक दुहान,अहम शर्मा,स्मृति बथिजा और समीक्षा भटनागर में अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है वे आपस में गले मिल रहे हैं। पोस्टर में भारतीय पारिवारिक इमोशन को देखा जा सकता है। फिल्म के निर्माता सचित जैन व साक्षी जैन हैं। कहानी संजय जैन की है। लेखक हेमंत शरण व अमित सरकार हैं और निर्देशन हेमंत शरण ने किया है। अभिषेक दुहान व अहम शर्मा इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक इस मौके पर काफी उत्साहित हैं और कहते हैं की ये फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वह बड़े पर्दे पर

आईआईएमसी में एडमिशन के लिए ई-काउंसलिंग शुरू 17 अक्टूबर को आएगी पहली मेरिट लिस्ट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में पांच पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ई-काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। ई-काउंसलिंग के लिए विद्यार्थी https://iimc.admissions.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,000 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आयोजित इस प्रक्रिया में पहली मेरिट लिस्ट 17 अक्टूबर को घोषित की जाएगी। आईआईएमसी के डीन (अकादमिक) एवं प्रवेश प्रभारी प्रो. गोविंद सिंह ने बताया इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2022 के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को ई-काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। प्रो. सिंह के अनुसार दूसरी मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर एवं तीसरी लिस्ट 26 अक्टूबर को घोषित की जाएगी। 1 नवंबर, 2022 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।

भारत की पहली मल्‍टी-गेम लॉस प्रोटेक्‍शन पहल लॉन्‍च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :  एमपीएल की दीवाली लखपति पार्टी आज से 31 अक्‍टूबर तक चलेगी और प्‍लेयर्स को स्किल गेमिंग में हाथ आजमाने और बड़े नगद इनामों पर दावा करने के कई मौके देती है। गेमिंग के इस प्रमुख आयोजन में कुल 40 करोड़ रूपये की इनामी राशि है। इसमें छह मिलियन से ज्‍यादा गेमर्स खेलेंगे और उम्‍मीद है कि हर घंटे 10000 यूजर्स जीतेंगे। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल एवं स्किल गेमिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, एमपीएल ने भारत की पहली मल्‍टी-गेम लॉस प्रोटेक्‍शन पॉलिसी की घोषणा की है, जिसका लक्ष्‍य प्‍लेयर्स के हितों की सुरक्षा करना है। इस पॉलिसी के साथ गेमर्स बताये गये थ्रेशोल्‍ड्स के साथ 10 गेमप्‍ले सेशंस खेलने के बाद हो सकने वाले नुकसान का 100% तक रिफंड क्‍लेम कर सकते हैं। यह पहल यूजर्स को प्‍लेटफॉर्म पर कुछ सबसे लोकप्रिय टाइटल्‍स खेलने में सक्षम बनाने के साथ ही उनकी आर्थिक सुरक्षा को ध्‍यान में रखने का एक बेहतरीन कदम है। लॉस प्रोटेक्‍शन की पहल एमपीएल के प्रमुख गेमिंग फेस्टिवल ‘दीवाली लखपति पार्टी’ के दौरान एक्टिवेशन के लिये उपलब्‍ध होगी और त्‍यौहारों के सीजन में गेमिंग का बेहतरीन अनुभव ले

अंकिता मर्डर केस को लेकर धरना प्रदर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर बैनर तले आयुक्त कार्यालय पर अंकिता मर्डर केस को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया धरने में कई सदस्यों ने एक ही स्वर में कहा कहा कि सीबीआई की जांच होनी चाहिए अंकिता मर्डर केस के सारे तत्व सामने आ सके इसी मांग को लेकर आयुक्त के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देते समय सदस्यों के नाम अनिल पंत जगत सिंह बिष्ट रविंद्र चौहान मनमोहन सिंह सरिता kathait भूपेंद्र रावतअनुराग सिंह भरतरी चारु तिवारी दीपा चतुर्वेदी रवि चतुर्वेदी दीपा नयाल सुरेश नौटियाल मोहन जोशी प्रेमा धोनी शशी नेगी नारायण सिंह भंडारी दीपक भाकुनी आदि सदस्य धरना प्रदर्शन में शामिल थे

प्रेम से ही देश है और साहित्य प्रेम का पर्याय हैः प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । "प्रेम हमारी आवश्यकता है। हम सब उसे पाना चाहते हैं, लेकिन उससे पहले हमें प्रेम देना सीखना होगा, क्योंकि प्रकृति का नियम है जो देता है उसे ही मिलता है। हिंदुस्तान में जो देता है, उसे देवता कहते हैं। इसलिए जो हम देंगे, वही लौटकर आएगा। यदि हम साहित्य में प्रेम और सद्भावना देंगे, तो पाठकों के मन में भी वैसी ही भावना विकसित होगी।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा गाजियाबाद में 'भारतीय भाषा साहित्य में प्रेम और सद्भावना के प्रसंग' विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि साहित्य शब्द दो शब्दों से मिलकर बनता है। 'सः' और 'हितः', यानी एक ऐसा तरीका, जिसमें किसी एक वर्ग, जाति या धर्म की जगह, समस्त विश्व और समाज के कल्याण की भावना निहित हो। उन्होंने कहा कि साहित्य ही एक रास्ता है, जहां हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए और बचाए रख सकते हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ से आए डॉ. अमरसिंह वधान ने कहा कि यदि व

कपड़ा बैंक के सहयोग से गरीबो के घर में होगा उजाला

चित्र
०  संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन,छिंदवाड़ा अपनी मुख्य थीम “सेवा बने स्वभाव” के अंतर्गत विगत 14 वर्षों से लगातार निःशुल्क निःस्वार्थ भाव से जनहित में न केवल छिंदवाड़ा वल्कि ब्लाक एवं अन्य शहरों में अपने सेवा कार्य से लोगो की सेवा कार्य के लिए अग्रसर है । इस सेवा कार्य में कपड़ा बैंक की थीम पर बहुत से स्वयंसेवक एवं समाजसेवी बढ़-चढ़कर सहयोग करते है l लोगो के द्वारा दिया गया समय दान एवं आर्थिक मदद से कपड़ा बैंक निराश्रित एवं जरुरतमंदों तक सहांयता पहुँचाता है l कपड़ा बैंक विगत कई वर्षो से दीपावली में गरीब एवं जरूरतमंद लोगो की दीपावली में गरीबो एवं जरुरतमंदो की दीवाली को रोशन करने का कार्य करते आ रहा है l इसी परिपेक्ष में दिनांक गत दिवस कपड़ा बैंक की टीम ने आगामी सेवा कार्य हेतु कार्ययोजना तैयार करने के लिए इंडियन कॉफी हाउस में मीटिंग आयोजित की ।  दीपावली के पावन अवसर जरूरतमंदों के घर खुशियों के दीप जले; इस संकल्पना को लेकर कपड़ा बैंक के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि दीपावली के अवसर में जरूरतमन्दो के घर खुशियों के दीप प्रज्वलित हो इस हेतु फुलझड़ी, अनार दाने, रं

5जी से गांवों का भी होगा कायाकल्प, ‘जियो गऊ समृद्धि’ से लंपी जैसी बीमारियां होंगी बेअसर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली :  रिलायंस जियो ने कुछ ऐसे 5जी सॉल्युशन्स डेवलेप किए हैं, जो ग्रामीण भारत की काया पलट करने की ताकत रखते हैं। ये 5जी सॉल्युशन्स गांवों में खेती-बाड़ी से लेकर पशुपालन तक सभी के तौर तरीकों को बदल कर रख देंगे।  जाने माने उद्योगपति  मुकेश अंबानी ने 5जी टेक्नोलॉजी को कामधुने करार दिया है, ऐसी टेक्नोलॉजी जो शहरों के साथ गांवों के लिए भी वरदान साबित होगी। हाल ही में लंपी बीमारी ने हजारों पशुओं को लील लिया और एक ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत महसूस होने लगी जो समय रहते पशुओं की बीमारी की जानकारी दे दे। ‘जियो गऊ समृद्धि’ के नाम से रिलायंस जियो ऐसा ही एक 5जी कनेक्टिड डिवाइस डेवलेप किया है। 5 साल तक काम करने वाले और 4 इंच के इस डिवाइस को पशुओं के गले में घंटी की तरह बांध देना है और बाकी काम ‘जियो गऊ समृद्धि’ करेगा। देश में करीब 30 करोड़ दुधारू पशु हैं ऐसे में सिर्फ 5जी की स्पीड और लो लेटेंसी के जरिए ही इतने सारे पशुओं पर एक साथ नजर रखी जा सकती है। पशु ने कब खाना खाया, कब पानी पिया, कितनी देर जुगाली की यह सब जानकारी मोशन डिटेक्ट करने वाला यह डिवाइस पशुपालक को देता रहेगा। वैसे