संदेश

ईपीसीएच-तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने हस्तशिल्प क्षेत्र की प्रोफेशनल मदद के लिए हाथ मिलाया

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली - तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एक निकाय है जिसमें भारत भर से 7000+ पेशेवर रूप से योग्य व्यक्ति शामिल हैं जैसे एडवोकेट, डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, एमबीए, एमसीए, इंजीनियर, सिविल सेवक, पीएचडी, प्रोफेसर आदि जो तेरापंथ समाज से संबंधित हैं और अपने संबंधित क्षेत्रों में इंटेल्लेक्ट सेवाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर समाज की सेवा करते हैं।  एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) के बीच टैक्सेशन, कौशल, एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता साझा करने में एक-दूसरे की मदद के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, राकेश कुमार, महानिदेशक-ईपीसीएच ने बताया । समझौता ज्ञापन पर  राकेश कुमार, महानिदेशक-ईपीसीएच पंकज ओस्तवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष-टीपीएफ; राजेश कुमार जैन-दिल्ली अध्यक्ष-टीपीएफ; अभय चांडालिया-राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य-टीपीएफ, कविता बर्दिया-दिल्ली सचिव-टीपीएफ की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। एमओयू के माध्यम से, ईपीसीएच अपने सदस्यों के लिए टीपीएफ से जीएसटी, कॉर्पोरेट टैक्स, आयकर और अन्य निर्यात टैक्सेशन

जिलों के मशहूर उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए ऐसे आयोजनों का होना जरूरी - शकुंतला रावत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  राजस्थान राज्य सरकार में  उद्योग मंत्री  श्रीमती रावत ने कहा कि प्रदेश भर के व्यजनों, मसालों की उत्कृष्टता एवं क्षेत्रीय विविधता से स्थानीय और पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिए यह विशेष आयोजन रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य जिलों में चल रहे व्यंजनों को बेहतर मंच उपलब्ध कराना और उनकी ख्याति राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। इस अवसर पर इस अवसर पर उन्होंने सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया और कई उत्पाद भी खरीदे। राजस्थान राज्य सरकार में  उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने राजस्थान हाट (जल महल) में चार दिवसीय फूड फेस्टिवल '56 भोग उत्सव- 2022' का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जिलों के मशहूर उत्पाद राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग विभाग व उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की ओर से आयोजित यह आयोजन प्रदेश के उत्पादों की छवि को निखारने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि उत्सव में राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजन, प्रसिद्ध मसालों, मिठाइयों, नमकीन, विशिष्ट खाद्य पदार्थों एवं

डॉक्टर्स टीम ने स्ट्रीट प्ले के जरिए पेलिएटिव केयर के बारे में जागरूक किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के पेलिएटिव केयर विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक “दर्द से ना हार, संभव है उपचार“ का मंचन किया गया। पेलिएटिव केयर के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नाटक का मंचन अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जल महल की पाल, आमेर और वर्ल्ड ट्रेड पार्क में किया गया। प्ले में तीन अलग-अलग कहानियों के जरिए बताया गया कि किस तरह से गंभीर बीमारियों में रोगी के दर्द और तकलीफ को कम करने के लिए पेलिएटिव केयर की सेवाएं दी जाती है। नाटक में डॉ अंजुम खान जोड, डॉ सचिन बंसल, डॉ दीपषिखा जैन, डॉ आकाश कुमार, डॉ हर्षित जैन, डॉ श्रृति सिंघल, डॉ मोनिका स्वामी, डॉ रोमित, डॉ मनीष, प्रियसी सुरोलिया, मेघा शर्मा, परवेज चौधरी, विजय सैनी ने अभिनय किया। नाटक का निर्देशन करण सिंह गहलोत ने किया। पेलिएटिव केयर विभाग की डायरेक्टर डॉ अंजुम खान जोड ने बताया कि हर जरूरतमंद को पेलिएटिव केयर मिले इसके लिए जरूरी है कि एनजीओ, समाज सेवी संगठन और आमजन भी इसके लिए आगे आए। पेलिएटिव केयर प्रदान करना महंगा या खर्चीला नहीं है, प्रशिक्षण के जरिए घर पर भी पेलिएटिव केयर चिकित्सा दी

63 देशों की 282 फिल्मों का प्रदर्शन 6 से 10 जनवरी तक INOX GT Central, Jaipur में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - 63 देशों की 282 फिल्मों का प्रदर्शन 6 से 10 जनवरी तक INOX GT Central, Jaipur में होगा. इस दौरान 25 से ज्यादा वर्कशॉप्स, सेमिनार्स, डिबेट्स आदि प्रोग्राम्स का आयोजन भी होगा. इस दौरान देश विदेश के 200 से ज्यादा फिल्म निर्माता निर्देशक अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जाने माने लोग हुए शामिल होंगे। ये फ़िल्में 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने चुनी है. देशभर में घूमते हुए टोर्च केम्पियन पहुंचा जयपुर के यूथ के बीच. परिष्कार कॉलेज, एरिना ऐनिमेशन और पोद्दार इंटरनैशनल कॉलेज मानसरोवर में हुआ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - जिफ 2023 का टोर्च केम्पियन का आयोजन. इस दौरान परिष्कार कॉलेज से रजिस्ट्रार राजेंद्र मोहन शर्मा, एरिना एनिमेशन की डायरेक्टर रोलिका सिंह और पोद्दार ग्रुप के चेयरमैन और कॉलेज डायरेक्टर आनंद पोद्दार मौजूद रहे. बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने विश्व सिनेमा के बारे में जानकारी ली और फेस्टीवल में फिल्मे देखने को लेकर रुचि दिखाई. फेस्टीवल के फाउंडर हनु रोज और आयोजन समिति की तरफ से कहा की जयपुर में भी युथ को केरल की तरह इन फिल्मों का आनंद लेन

Delhi AAP पार्षद Ward 119 Mangla Puri से नरेंद्र गिरसा की रिकॉर्ड जीत { ...

चित्र

परिवार को जोड़ने की अहम कड़ी हैं बुजुर्ग : रितु खंडूरी भूषण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान एवं पॉलिसी रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने कहा कि बुजुर्ग परिवार की शान होते हैं और इनसे परिवार एक सूत्र में जुड़ा रहता है। बुजुर्गों के कारण ही आज भी समाज मे संयुक्त परिवार बचे हुए हैं। 'वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल में मीडिया और संचार माध्यमों की भूमिका' विषय पर आयोजित कार्यशाला में आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान के उप निदेशक डॉ. एच.सी.एस.सी. रेड्डी, सामाजिक कार्यकर्ता शालीना चतुर्वेदी, पॉलिसी रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक ललित डागर एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन, संत नगर से नीलम मैनी भी उपस्थित रहे। रितु खंडूरी भूषण कहा कि भारत संस्कारों का देश माना जाता है, लेकिन ऐसा क्या हुआ की हमें बुजुर्गों की देखभाल के बारे में बात करनी पड़ रही है। संस्कार हमें घर से मिलते हैं। जब हम अपनी अगली पीढ़ी को संस्कार देंगे, तो हमें इस विषय पर चर्चा करने की आवश्य‍कता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परिवार के सुख दुख

मलाड मस्ती में शामिल हुए काजोल, रेमो डिसूज़ा, राघव जुयाल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : मुंबई स्थित मलाड पश्चिम में इनऑर्बिट मॉल के पास मलाड मस्ती 2022 इवेंट आयोजित किया गया। जहाँ काजोल, विशाल जेठवा, रेमो डिसूज़ा ,राघव जुयाल, ध्वनि भानुशाली, अली असगर, चिंकी मिन्की, मधुर शर्मा, रिद्धिमा तिवारी, डॉ अनिल मुरारका और कई जाने-माने हस्तियां शामिल हुए आजकल लोग अपने टिव्ही या मोबाइल में कैद हुए हैं। ऐसी स्थिति में आम लोगों को घर पर अपने मोबाइल पर चीजों को देखने के बजाय टिव्ही और मोबाइल से बाहर निकलना चाहिए । खुले में घूमना फिरना चाहिए, दोस्तों से मिलना चाहिए, नई चीजें देखना चाहिए और आनंद लेना चाहिए, यह इस आयोजन का उद्देश्य है । यह आयोजन लोगों को अपने घरों के बाहर सप्ताह का एक दिन अच्छे से बिताने और आनंद लेने का अवसर देता है। मलाड मस्ती सिर्फ एक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं है बल्कि मनोरंजन और परिवारों को जोड़ने और जागरूकता लाने का एक माध्यम है। आयोजक विधायक असलम शेख ने कहा कि, इस साल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य और संदेश बाल शोषण के बारे में जागरूकता फैलाना है । यह महत्वपूर्ण है कि लोगों को जागरूक किया जाए और बच्चों को समाज में बुरी ताकतों से बचाया जाए।  इस अलग सामा