संदेश

व्यापार पर थाई स्माईल एयरलाइंस के साथ हुईं ज्वैलर एसोसिएशन की बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कोरोना के बाद व्यापार की अन्तर्राष्ट्रीय सुगमता को बढ़ाने पर जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन व थाई स्माईल एयरलाइंस के अधिकारियों की साझा बैठक जौहरी बाज़ार स्थित भवन पर हुई। जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि अध्यक्ष डी.पी.खंडेलवाल,राजू मंगोड़ीवाला व अजय गोधा ने व्यापारियों के हितार्थ सुझाव दिये तथा आर्थिक पैकेज,विशेष सुविधाएँ तथा खान पान सहित अन्य कनेक्टिंग फ़्लाइट हांगकांग,सिंगापुर,बाली आदि की उपलब्धता पर चर्चा की गई । व्यापारियों के लिये ट्रेवल पर संस्था के आग्रह पर अतिरिक्त पैकेज देने पर सार्थक चर्चा हुई।इस अवसर पर थाई स्माईल के इंडिया इंचार्ज सरवुथ वोंगसोम्नुक व इंडिया कॉर्डिनेटर सुश्री चड़ाथोर्न क्लांगमणी,महाप्रबंधक प्रदीप चौहान,सेल्स मैनेजर दिनेश पारीक ने जयपुर ज्वैलर्स को बढ़ावा देने हेतु सार्थक प्रयास करने का वादा किया।

कलानेरी में वैज्ञानिक डॉ. अल्पना गुप्ता की पेंटिग्स प्रदर्शनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कलानेरी आर्ट गैलरी 22 जनवरी तक के लिए अमेरिका स्थित वैज्ञानिक डॉ. अल्पना गुप्ता द्वारा एक कला प्रदर्शनी की शुरूआत मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा (राज लघु उद्योग निगम एवं अध्यक्ष राज निर्यात संवर्धन परिषद), सम्मानित अतिथि पद्मश्री एस. शाकिर अली (प्रसिद्ध लघु और फ़ारसी कलाकार), और विशिष्ट अतिथि जानेमाने डॉ. सुरेश गुप्ता, अध्यक्ष और प्रमुख, न्यूरो साइंसेस विभाग, इटरनल हॉस्पिटल एवं जयपुर में एक प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट हैं के सानिध्य में की गई। प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा ने कहा इंसान दुनिया में कहीं भी जाकर बस जाए लेकिन उसके ज़ेहन से मातृभूमि की कला नहीं मिट सकती। उन्होंने कहा डॉ. अल्पना ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से बता दिया कि हमारी सांस्कृतिक विरासत हमेशा साथ रहती है, बस हमें एक मौका मिलना चाहिए उसको धरातल पर उतारने का। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि पद से बोलते हुए पद्मश्री एस. शाकिर अली ने कहा कि मैं खुद एक प्रसिद्ध लघु और फ़ारसी कलाकार होने के कारण समझ सकता हूँ कि डॉ. अल्पना ने काफी मेहनत के साथ इन पेंटिंग्स को बड़ी शिद्दत के साथ बनाया है, जिनमें क

Delhi ख्वाजा मोहम्मद बाकी बिल्ला रहमतुल्लाह अलेह का 432वां सालाना उर्स {...

चित्र

परीक्षित सिंह ने डॉ. बगरहट्टा से की पुस्तक पर चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ राजीव बगरहट्टा द्वारा लिखित पुस्तक 'वेल प्लेड- फ्रॉम हियर टू एटरनिटी' का विमोचन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के फ्रंट लॉन में किया गया। पुस्तक में डॉ. राजीव ने अपने पिता जगदीश प्रसाद बगरहट्टा की अपरंपरागत यात्रा के बारे में बताया है, जिसमें उन्होंने उनके संघर्ष, 'कम्पेशन' और 'पैशन' के बारे में लिखा है। ओलंपिक गोल्ड पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और मेदांता के चेयरमैन व एमडी, डॉ. नरेश त्रेहान ने पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर एक्सेस हेल्थ केयर के सीईओ परीक्षित सिंह ने डॉ. बगरहट्टा से उनकी पुस्तक पर चर्चा की। डॉ. बगरहट्टा ने कहा कि यह एक मानवीय कहानी है, जिसका उदेश्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करना है। यह पुस्तक लिखने की यात्रा और चुनौतियों के बारे में डॉ. बगरहट्टा ने कहा कि मेरे पिता की जिंदगी बहुत असामन्य थी, जिसे मैं लोगों को बताना चाहता था। यह पुस्तक लिखने के लिए मैंने करीब 200 लोगों का इन्टरव्यू किया, उनके जन्म स्थान अलवर गया, उनकी पसंदीदा फिल्में दें

फिक्की फ्लो रजत बुक कार्नर के सहयोग से बच्चों से मिली इनफ़ोसिस फाउदेंशन की सुधामूर्ति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन ने रजत बुक कॉर्नर और पफिन के सहयोग से एक भव्य कार्यक्रम की मेजबानी की जिसमें विशेष रूप से भारतीय शिक्षिका, लेखिका, परोपकारी और इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सुधा मूर्ति को फ्लो जयपुर प्लेटफॉर्म पर आमंत्रित किया उनके सभी फ्लो सदस्यों, और बच्चो के लिए। सभी स्कूलों में उत्साह का माहौल था । शोभा बढ़ाने के लिए फिक्की महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष और डालमिया ब्रदर्स प्रा लि की सलाहकार - भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक, श्रीमती जयंती डालमिया मौजूद थीं।  फ्लो जयपुर चैप्टर प्रतिष्ठित फ्लो लीडर्स - रितु सिंह, चेयरपर्सन जम्मू कश्मीर और लद्दाख फ्लो चैप्टर, और तहमीना खंडवाला, मुंबई फ्लोचैप्टर की चेयरपर्सन की मेजबानी करके बहुत गौरवान्वित था। वे विशेष रूप से अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए जयपुर शहर पधारे थे। फिक्की फ्लो जयपुर की चेयरपर्सन  मुद्रिका ढोका अपने खास मेहमान - फिक्की महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति डालमिया और हर बच्चे की चहेती श्रीमति सुधा मूर्ति का स्वागत करने

अशोक के अंगों के दान से 4 लोगों को मिला जीवनदान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सीकर के राधाकिशनपुरा के 22 साल के अशोक सैनी के मरणोंपरांत उनके अंगों के दान से 4 लोगों को नया जीवन प्राप्त हुआ है। सड़क दुर्घटना में घायल हुए अशोक को चिकित्सकों द्वारा ब्रेनडेड घोषित किए जाने के बाद उसके परिवारजनों ने अंगदान करके दूसरों को जीवनदान देने का निर्णय लिया। चिकित्सक दल द्वारा अशोक के मरणोपरांत उसके हार्ट, लीवर एवं दोनों किडनीयों को अन्य लो अंगों में प्रत्यारोपित करने से 4 लोगों को नयी जिंदगी प्राप्त हुयी। इन चार लोंगों में से तीन लोगों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के माध्यम से निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि अशोक सैनी को 11 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर सीकर के श्री कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उसके बाद मणीपाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। चिकित्सक दल द्वारा अशोक सैनी को ब्रेन डेड घोषित किये जाने पर उनके परिवारजन भाई चन्द्रप्रकाश सैनी, बहिन संजू चरणप्यारी, पिंकी एवं उनकी माता बनारसी देवी ने अशोक सैनी के अंगदान का

हजरत ख्वाजा मोहम्मद बाकी बिल्ला रहमतुल्लाह अलेह का 432 वां सालाना उर्स मुबारक जोशो खरोश के साथ मनाया गया

चित्र
० एसएम इम्तियाज ० नई दिल्ली: हजरत ख्वाजा बाकी बिल्लाह का उर्स हर साल की तारा जमादीउसानी के महीने में 3 दिन मनाया जाता है इस बार जनवरी के महीने में 15, 16, 17, और 18 तारीख को मनाया गया। हर साल की तरह जमादिउस्सानी महीने में 3 दिन मनाया जाता है ठीक इस बार भी उर्स शरीफ के मौके पर दरगाह के मतवाली मोहम्मद नासिर उस्मान की देखरेख में किया गया  उर्स के दौरान सैकड़ों अकीदतमदों ने उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह शरीफ पर हाजिरी दी फूलों का नजराना पेश किया और चादर भी चढ़ाई गई कई उलमा और ख्वाजा को चाहने वालों ने भी शिरकत की इस ठंड के मौसम में भी दूरदराज से अकीदतमनदो ने नाते रसूल और मनकबत पेश किया..  उर्स के मौके पर दिल्ली के आसपास कि जायरीन इलाके के उलमाएदिन और सूफियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.. तिलावते कुरान शिजरा ख्वानी, जुलूस चादर शरीफ, गुलपोशी, कुल शरीफ और खत्म ख्वाजगन के साथ ,18 जनवरी को अमल में लाया गया - उर्स पाक में आए हजारों जायरीन को लंगर खानी तक्सीम किया गया...हजरत ख्वाजा बाकी बिल्लाह के उर्स में शिरकत करने वाले लोगों ने ख्वाजा की फैज से जायर खुद को पर सुकून महसूस किया ... मुतावल्ली मोहम्