संदेश

शराब बंदी के कारण बिहार में बढ़ रहा अपराध : प्रशांत किशोर

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार -पचरुखी, सिवान-जन सुराज पदयात्रा के 136वें दिन सिवान के पूरब पट्टी, उखई क्रिकेट मैदान मे सर्वधर्म प्रार्थना से हुई उसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पूरब पट्टी से पदयात्रा के लिए निकले। जन सुराज पदयात्रा बिन्दुसार हमीद, ओरमा मुकुंद, बरहन, मीरपुर, नाथछाप, सरसर, सियाडी होते हुए सरसर के पचलखी हाई स्कूल मैदान मे जन सुराज पदयात्रा शिविर में पहुंची। प्रशांत किशोर की पदयात्रा सिवान जिले में 12 से 15 दिन और रुकेंगे और इस दौरान वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जायेंगे। उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आम सभाओं को संबोधित करेंगे। जन सुराज पदयात्रा शिविर में संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि अपराध के किसी भी आंकड़े को एक हफ्ते के नजरिए से देख कर कोई निर्णयात्मक बात नहीं की जा सकती। अगर आप बिहार के पिछले एक साल के अपराध के आंकड़े देखेंगे, चाहे वो दलित समाज के खिलाफ अपराध हो या महिलाओं के खिलाफ अपराध या फिर डकैती, अपहरण, लूट की घटन

डॉ बनारसी ठाकुर की पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार -पानापुर (सारण) | स्वर्गीय डॉ बनारसी ठाकुर की चतुर्थी पुण्यतिथि पर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मे स्थापित मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वही मौके पर बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों की निःशुल्क स्वास्थ जाँच कर उन्हें जरूरत की दवाइयां भी दी गई साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और इसीजी जैसे जरूरी जाँच को भी निःशुल्क किया गया कैंप का उद्घाटन पानापुर जिला परिषद रत्नेस कुमार भास्कर, डॉ.पंकज कुमार पांडेय, डॉ.अवनीनद्रा शरण, डॉ शोभा सिंह तथा विद्यालय के निदेशक डॉ अनिल कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के उपरांत उपस्थित सभी चिकित्क गण को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भास्कर ने स्वर्गीय बनारसी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा की वह हमेशा ही स्वास्थ्य और शिक्षा इन दोनों पहलुओं को सुदृढ़ करना चाहते थे। इसी क्रम में उन्होंने एक ट्रस्ट का गठन किया तथा साथ ह

Artist Dr Prithipal Singh Sethi Says सरस्वती जब तूलिका बन कोई चित्र उकेर...

चित्र

वनप्लस ने चार महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट्स किए लॉन्‍च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : मशहूर टेक्‍नोलॉजी ब्रैंड वनप्लस ने 2023 में अपने पहले चार फ्लैगशिप प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है। इसमें वनप्लस 11 5जी स्मार्टफोन, वनप्लस बस प्रो 2 ईयरबड्स, वनप्लस पैड और वनप्लस फीचरिंग 81 प्रो कीबोर्ड शामिल है। वनप्लस के “नेवर सेटल” के आदर्श वाक्य के साथ, उद्देश्यपूर्ण डिजाइन, इंडस्ट्री की अग्रणी टेक्नोलॉजी और ब्रैंड के इकोसिस्टम के साथ एडवांस्ड इंटरकनेक्टिविटी के साथ नए प्रॉडक्ट्स भीड़ से अलग नजर आते हैं। वनप्लस ने यह खुलासा भी किया कि इसका अगला कॉन्सेप्ट फोन जो इंडस्‍ट्री-फर्स्‍ट टेक्‍नोलॉजी से लैस है, का प्रदर्शन एमडब्ल्यूसी 2023 में किया जाएगा। वनप्लस के संस्थापक, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ओप्पो तथा वनप्लस में प्रॉडक्ट चीफ पेटे लाऊ ने कहा, “वनप्लस प्रॉडक्ट्स का लगातार बढ़ता पोर्टफोलियो कंपनी की अनोखी 1+4+X रणनीति की झलक देता है। “‘1’ फ्‍लैगशिप स्मार्टफोन का प्रतिनिधित्व करता है जबकि ‘4’ सपोर्टिंग इकोसिस्टम डिवाइसेस जैसे टीवी, ईयरबड्स, घड़ियों और टैबलेट का प्रतीक है। ‘X’ उन प्रॉडक्ट्स के समूचे संसार का प्रतिनिधित्व करता है, जो वनप्लस इकोसिस्टम से जुड़कर ब

आध्यात्मिकता को अपना कर पत्रकार अपनी कार्यक्षमता बढ़ा सकते हैं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश)  प्रो. द्विवेदी के अनुसार वर्तमान परिदृश्य में आध्यात्मिकता का ह्रास हुआ है। आज पत्रकार स्वयं में तनावग्रस्त हैं। आध्यात्मिकता के बिना हमारे जीवन से शांति, सहयोग, सुख, करुणा आदि मूल्य समाप्त हो रहे हैं। आध्यात्मिकता को अपना कर पत्रकार अपनी कार्य क्षमता बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में संवाद और शास्त्रार्थ की परंपरा रही है, क्योंकि संवाद कभी नकारात्मक नहीं होता। उसके माध्यम से मानवता के सामने उपस्थिति हर सवाल के उत्तर पाए जा सकते हैं। "तन, मन, धन का संतुलन आध्यात्मिक मानसिकता से ही संभव है। आध्यात्मिक ज्ञान हमें तनाव मुक्त एवं उत्साहित बनाता है। मर्यादित जीवन का आधार भी आध्यात्मिकता ही है।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्थान के मीडिया प्रभाग (इंदौर जोन) की जोनल कोआर्डिनेटर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विमला दीदी, ब्रह्माकुमारीज माउण्ट आबू के जनसंपर्क अधिकारी राजयोगी ब्र

बीसीएस ग्लोबल ने एनर्जी ड्रिंक का ब्रांड वॉक्स पेश कर भारतीय बाजार में रखा कदम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की फूड एंड बेवरेज कंपनी बीसीएस ग्लोबल ने अपने एनर्जी ड्रिंक का एक ब्रांड वॉक्स पेश करके भारतीय बाजार में कदम रखा है। इसके साथ ही कंपनी ने एनर्जी ड्रिंक्स के अन्य वेरिएंट्स को भी पेश करने की योजना बनाई है। वॉक्स एनर्जी ड्रिंक्स की चीफ मार्केट ऑफिसर शीबा चौधरी ने कहा कि भारत में तेजी से बढ़ रहे एनर्जी ड्रिंक की श्रेणी में कंपनी के लिए अच्छे अवसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कंपनी ने अपनी अनूठी उत्पाद श्रृखंला के साथ देश के कोने-कोने में एनर्जी ड्रिंक उत्पादों का विस्तार करेंगे।  चौधरी ने कहा कि कंपनी एक प्रभावी मूल्य निर्धारण रणनीति के साथ कंपनी जीएनजेड और मिलेनियल जैसे कॉलेज जाने वालों, गेमर्स, युवाओं को लक्षित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो इस सेगमेंट के प्रमुख उपभोक्ता होंगे। उन्होंने कहा कि फूड एंड बेवरेज मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी की गहरी समझ के साथ कंपनी अपने एनर्जी ड्रिंक्स की विश्व स्तरीय गुणवत्ता रेंज के साथ भारत में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है। एनर्जी ड्रिंक को मुख्यधारा का एफएमसीजी उत्पाद बनाने के उद्देश्य से

ताजे फलों और सब्जियों के निर्यात में एक बहुत ही आवश्यक मोड़ बिंदु था भारत से

चित्र
० योगेश भट्ट ०   महाराष्ट्र में आम के किसानों को बहुत खुशी हुई, क्योंकि उनकी उपज इस गर्मी में सफलतापूर्वक अमेरिकी तटों तक पहुंच गई। जिस खेप में महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड (MSAMB), कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) जैसे सरकारी निकायों की भागीदारी थी, ने अमेरिका में आमों की पहली सफल खेप को चिह्नित किया। समुद्र के द्वारा बहुत जल्दी खराब होने वाली वस्तु, भारत से आम छिटपुट रूप से केवल हवाई मार्ग से ही अमेरिका जाते हैं। यह लदान  जहां 16,560 किलोग्राम आम ने जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) को छोड़ दिया और उत्कृष्ट स्थिति में नेवार्क बंदरगाह तक पहुंचने के लिए 27 दिनों की सुरक्षित यात्रा की - न केवल ऐतिहासिक बल्कि ताजे फलों और सब्जियों के निर्यात में एक बहुत ही आवश्यक मोड़ बिंदु था भारत से। भारत के कृषि निर्यात की वास्तविक क्षमता का एहसास करने के लिए अंतराल को संबोधित करना कृषि और खाद्य उत्पादों के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक के रूप में, भारत समुद्री उत्पादों, बासमती चावल, भैंस के मांस, मसालों, गैर-बासम