संदेश

आईसीएआई के ईआईआरसी ने टैक्स क्लिनिक का आयोजन किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद (ईआईआरसी) ने आईसीएआई भवन, रसेल स्ट्रीट, कोलकाता में एक टैक्स क्लिनिक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, करदाताओं और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के व्यक्तियों सहित जनता को कर-संबंधी मामलों के बारे में सहायता, मार्गदर्शन और ज्ञान प्रदान करना है। टैक्स क्लिनिक का उद्घाटन प्रधान आयकर आयुक्त (पीसीआईटी)  लाल चंद ने आयकर विभाग के अपने वरिष्ठ अधिकारियों के समूह के साथ किया। प्रिंसिपल सीआईटी और उनकी टीम ने विभिन्न कर-संबंधी मामलों में सरकार की सहायता करने की क्षमता को पहचानते हुए आईसीएआई द्वारा की गई अनूठी पहल के लिए अपनी सराहना व्यक्त की। टैक्स क्लिनिक का आयोजन ईआईआरसी के चेयरमैन, सीए देबायन पात्रा ने अपनी क्षेत्रीय परिषद सदस्यों की टीम के साथ कुशलतापूर्वक किया। उनके उत्साही प्रयासों ने कार्यक्रम के सुचारू निष्पादन को सुनिश्चित किया। टैक्स क्लिनिक की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आयोजन टीम ने आईसीएआई की प्रत्यक्ष कर समिति (डीटीसी) के साथ मिलकर काम किया। आईसीएआई की

ट्रेवल मार्ट में खरीदारों और विक्रेताओं के मध्य हुई 7000 से अधिक बी 2 बी बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में चल रहे दो दिवसीय राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के तीसरे संस्करण का उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। मेगा ट्रैवल मार्ट में मिले रिस्पॉन्स से खरीदार (डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स) और विक्रेता (टूरिज्म प्रोडक्ट्स के ओनर) दोनों में ही उत्साह देखने को मिला।  इस मार्ट में राजस्थान के 200 से अधिक प्रदर्शकों और देश भर के 200 से अधिक डोमेस्टिक टूर ऑपरेटरों के मध्य 7000 से अधिक पूर्व-संरचित बी2बी बैठकें आयोजित हुईं। मार्ट में बैठकों के अतिरिक्त, ‘सस्टेनेबिलिटी इन टूरिज्म‘, ‘इनोवेटिव ऑफरिंग्स - न्यू प्रोडक्ट इन टूरिज्म‘, ‘सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट इन हॉस्पिटैलिटी सेक्टर‘, ‘रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म‘, ‘वाईल्डलाईफ टूरिज्म‘ आदि विषयों पर कई नॉलेज सेशंस भी आयोजित हुए। राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस वर्ष मार्ट की थीम सस्टेनेबल टूरिज्म रखी गई। मार्ट का उद्देश्य संसाधनों की रक्षा और पोषण करते हुए और उन्हें नकारात्मक प्रभावों से बचाते हुए राज्य

पुलिस पब्लिक मीटिंग से क्षेत्र में अमन चैन के साथ अवांछित तत्वों पर अंकुश लगेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - द्वारका सेक्टर तीन स्थित सोलंकी मार्केट में आयोजित पुलिस पब्लिक मीटिंग में उपस्थित लोगों के सम्मुख अपनी बातों को रखते हुए डाबड़ी थाने के एस एच ओ धनंजय प्रताप ने कहा कि 15 अगस्त एवम जी -20 के आयोजन को लेकर पुलिस पहले से सतर्क है। आरडब्ल्यूए मधु विहार द्वारा आयोजित पुलिस पब्लिक पब्लिक मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एस एच ओ डाबड़ी ने उपरोक्त बातें कही।  एस एच ओ बिंदापुर राजेश मलिक उपस्थित जनता एवम आस पास के कालोनियों के प्रधान एवम आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में लोगो ने अपनी समस्याओं को पुलिस अधिकारियों के सामने रखा। आरडब्ल्यूए मधु विहार के महा सचिव जगदीश नैनवाल ने किन्नरों का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि हमारे घर में जब खुशी का दिन आता है तब किन्नर बहुत परेशान करते हैं। वो एक लाख से लेकर 51,000 की मांग करते है। न दो तो उनका व्यवहार गलत होता है। कुछ लोग तो दे देते है लेकिन काफी लोग नहीं दे पाते है। इसके लिए सब मिलकर समाधान करने की कोशिश हो जिसमे पुलिस का हस्तक्षेप आवश्यक है।आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने आदर्श अपार्टमेंट

जीवन पार्क उत्तम नगर, नई दिल्ली में लघुकथा-संगोष्ठी

चित्र
०  सीमा सिंह ०  नई दिल्ली -  शिक्षा, साहित्य एवं पारम्परिक भारतीय मूल्यों को समर्पित संस्था 'हिंदी लेखक संघ' के तत्त्वाधान में 'दिल्ली' के जीवन पार्क उत्तम नगर में ‘लघुकथा-संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ कथाकार एवं आलोचक संदीप तोमर थे।  यह साहित्य-संगोष्ठी हर्ष कान्वेंट स्कूल, जीवन पार्क, नई दिल्ली पर रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लघुकथा एवम् कहानीकार सुभाष नीरव ने की। मुख्य अतिथि अनिल शूर आज़ाद तथा विशिष्ट अतिथि किशोर श्रीवास्तव रहे। सुरेंद्र कुमार अरोड़ा (संपादक- मृग मरीचिका, साहिबाबाद) की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का कुशल मंच-संचालन सीमा सिंह ने किया। इस आयोजन में उपस्थित रचनाकारों द्वारा अपनी लघुकथाएं पढ़ी गईं। रचनाकारों में अंजू निगम, जानकी बिष्ट वाही, नीतीश कुमार, शालिनी कपूर, पूनम चौहान, नीलिमा शर्मा, नेहा नाहटा, सतीश खनगवाल, युवा कवि शिवा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को सार्थकता प्रदान की। इसी क्रम में सार्थक साहित्यिक-चर्चा हुई, जिसके माध्यम से वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा नवलेखकों को यथोचित मार्गदर्शन भी दिया ग

सिग्निफाई ने फिलिप्स सीनस्विच और मल्टी वॉटेज एलईडी लैंप लॉन्च किए

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली, लाइटिंग के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध , सिग्निफाई (यूरोनेक्स्ट: लाइट) ने आपकी रोज़मर्रा की लाइटिंग ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हाल ही में भारत में दो नए इनोवेटिव एलईडी लैंप - फिलिप्स सीनस्विच और मल्टी वॉटेज लॉन्च किए हैं। ये आधुनिक लैंप आपको एक ही लैंप में मल्टीप्ल लाइटिंग मोड्स की सुविधा प्रदान करते हैं। स्विच के केवल एक टॉगल से आप अलग-अलग रंग और वाटेज ऑप्शन को अपने मूड और माहौल के हिसाब से सेट कर सकते हैं । लाइटिंग ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस लैंप के साथ, आप आसानी से तीन अलग-अलग वाटेज लेवल्स के बीच स्विच कर सकते हैं: 15W, 8W, और 0.5W। इस फंक्शन से आपको अपनी अलग - अलग लाइटिंग ज़रूरतों के हिसाब से बल्ब की सेटिंग करने की ऑप्शन मिल जाती है । चाहे आप किताब पढ़ रहे हों, सोने की तैयारी में हों , या आपको अपनी रसोई में ज़्यादा लाइटिंग चाहिए हो , फिलिप्स मल्टी वॉटेज लैंप सही मात्रा में रोशनी देने के लिए बनाया गया है । फिलिप्स मल्टी वॉटेज लैंप के ऊर्जा की बचत तो करता है ही और और इसका डिज़ाइन भी ग्राहकों की पसंद के हिसाब से बनाया गया है

आर.आर. तिवाड़ी ने जयपुर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय रामचन्द्र जी का मंदिर, सिरह् ड्योढी बाजार में आयोजित पदभार कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आर.आर. तिवाडी को पदभार ग्रहण करवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआईसीसी की सचिव व राजस्थान सह-प्रभारी अमृता धवन ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया और आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ कार्य करते हुए कांग्रेस की सरकार पुन: प्रदेश में बनाने का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष आर.आर. तिवाडी ने पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता को जयपुर शहर में जिलाध्यक्ष का पद देकर स्पष्ट किया है कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि रखती है और पार्टी में रीढ़ की हड्डी की तरह काम करने वाले कार्यकर्ता का सम्मान करती

पुलिस की तत्परता से तीनों अपराधी मात्र 180 मिनट में पकड़े गए

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। पुलिस की तत्परता से तीनों अपराधी मात्र 180 मिनट में पकड़े गए किन्तु जोधपुर शहर में ऐसी वीभत्स घटना होने के बावजूद स्थानीय सांसद जो कि केन्द्रीय मंत्री भी है, ने घटना पर एक शब्द नहीं बोला क्योंकि उक्त घटना आरोपित छात्रसंघ चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के ही छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का प्रचार करने हेतु विभिन्न स्थानों से जोधपुर लाए गए है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जो कि हर गैर मुद्दे पर भी आक्रामक हो जाते है इतनी बड़ी घटना घटित होने के बावजूद चुप हैं  क्योंकि पकड़े गए आरोपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से सम्बद्ध है यह भाजपा नेताओं के दोहरे चरित्र का परिचायक है तथा भारतीय जनता पार्टी की महिला एवं दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में दलितों के उत्पीड़न एवं महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वीभत्स घटनाएं घटित हुई किन्तु अपराधियों को बचाने के प्रयास भाजपा सरकारों ने किए है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण राजस्थान में घटित डेल्टा मेघवाल प्रकरण है किन्तु कांग्रेस शासन में अपराध के घटित होते ही पुलि