संदेश

चन्द्रयान 3 का सफल प्रक्षेपण,अंतरिक्ष में लहराएगा तिरंगा

चित्र
०  विनोद तकियावाला  ०  नयी दिल्ली - विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की चर्चा चारों दिशाओं हो रही है। चाहे वह हमारे पड़ोसी देश चीन पाकिस्तान हो,अमेरिका,जापान हो,सभी की निगाहे हमारे वैज्ञानिकों की उपलब्धियाँ पर है।वह दिन दूर नही जब भारत विकशित देशों के सर्वश्रेष्ट श्रेणी में होगा। आज हम आप के समक्ष ऐसी घटना की चर्चा करने जा रहे है ' जिस पर प्रत्येक भारत वासियों को गर्व है।  प्रत्येक भारतीयों के इस सपने को साकार करने के लिए हमारे वैजानिक दिन रात लगे रहते है।अब हम इरा पर में विस्तार से चर्चा करेंगें।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो )ने तीसरे चंद्रयान मिशन को लॉन्च कर दिया। इसरो ने शुक्रवार 14 जुलाई की दोपहर को 2 बजकर 35 मिनट पर तीसरे चंद्रयान मिशन को लॉन्च कर दिया इस पर इसरो चीफ प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि ‘चंद्रयान-3’एलवीएम-3एम4 रॉकेट ने चंद्रयान 3 को सटीक कक्षा में स्थापित किया है।चंद्रयान-3 अपनी 3.84 लाख किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकल चुका है।चंद्रयान-3 को एल वी एम3- एम4 रॉकेट 179 किलोमीटर ऊपर तक ले गया।उसके बाद उसने चंद्रयान-3 को आगे की यात्रा के लिए अंतरिक्ष में धकेल दिया।इ

चैनसिंह रावत "ग्रामीण पर्यटन" को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं काम

चित्र
०  प्रेम पंचोली ०   उत्तरकाशी जनपद पर प्राकृतिक सौंदर्य कि अमित छटा बिखरी हुई है। बशर्ते प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू करवाने के लिए स्थानीय युवाओं में जुनून का होना जरूरी है। इसी जनपद के जुनूनी चैनसिंह रावत ने अपने मूल गांव सौड़ सांकरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक पर्यटन, ट्रैकिंग आदि कार्य को आरंभ किया। यह कार्य ऐसे वक्त शुरू किया गया जब इंटरनेट का कोई खास विकास नहीं हुआ था। और ना ही उत्तरकाशी जनपद के सौड़ साकरी गांव तक मोटर मार्ग की कोई व्यवस्थित सुविधा थी। ऐसी विषम परिस्थिति में चैन सिंह रावत ने "ग्रामीण पर्यटन" को अपना स्वरोजगार का कार्य बना डाला वर्ष 1997 में सुदूर सौड़ संकरी गांव निवासी चैन सिंह रावत ने अपनी पढ़ाई के दौरान नेहरू पर्वतारोहण इंस्टिट्यूट में साहसिक पर्यटन और पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लिbया है। इसके बाद वे लगातार पहाड़ों में "ग्रामीण पर्यटन" को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहे है। युवा अवस्था में ही चैनसिंह रावत ने यह तय कर लिया था कि वह स्वाबलंबन की दिशा में एक आदर्श काम करके रहेंगे। हुआ ऐसा ही और आज सौड सांकरी गांव पर्यटन के क्षेत्र में दु

बुन्देलखण्ड के लोक गायक व अभिनेता संजू शबनम जन मानस के कल्याण के लिये करेगे पदयात्रा

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - बुन्देलखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायक व अभिनेता संजू शबनम जन मानस के कल्याण सुख सम्म्रद्धी खुशहाली व समस्त कलाकार समाज को ऐक जुट करने के लिये  करेगे पदयात्रा /  संजू शबनम ने बताया कि सभी जन मानस व कलाकार समाज की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिये 80km छतरपुर से पन्ना की यात्रा करेगे। बुन्देलखण्ड मे समस्त कलाकार जोडो यात्रा के माध्यम से कलाकारो को जोडने का प्रयास करेगे।  उन्होने बताया कि उन्हे पूरा विश्वास है, कि कलाकार एक साथ एक जुट होकर एक साथ आयेगे। उन्होंने चर्चा के दोरान कहा कि बुन्देलखण्ड मे बेहतरीन आर्टिस्ट तो है, ही और बॉलीवुड को बुन्देलखण्ड ने कई दिग्गज अभिनेता दिये है साथ बुन्देलखण्ड मे भव्य लोकेशन भी है। जहां बम्बई बॉलीवुड से बडे बडे प्रोडक्शन आकर फिल्में बना रहे। लेकिन बुन्देलखण्ड के कलाकारो को बहुत कम पैमाने पर काम मिलता है।  उन्होने बताया कि बुन्देली सिनेमा को ऐक बेहतरीन स्कोप मिले अच्छा बुन्देली सिनेमा बने।  इसकी पहल भी संजू शबनम ने की है अंत मे उन्होने कहा, कि बम्बई बॉलीवुड मे जो बडे बडे डायरेक्टरो व अभिनेताओ के साथ काम करके अनुभव मिला वो सदैव हम

साहित्य अकादेमी में डॉ. जगमोहन शर्मा की पुस्तकों का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -   विशिष्ट वक्ता सोमदत्त शर्मा ने कहा, "श्रीमद्भगवद्गीता के विशुद्ध ज्ञान को दोहे में उतार देना असाधारण साहस का काम है। यक्ष प्रिया की पाती में दोहाकार ने पूरी मौलिकता और तन्मयता के साथ इसमें डूब कर लिखा है। इतनी स्पष्टता और लावण्य विरल है। किसी कृति की सफलता इसमें है कि वह पाठक को अपनी कल्पना शक्ति के उपयोग के लिए मजबूर करे और यक्ष प्रिया की पाती में कवि इसमें पूरी तरह सफल हुए हैं।" उन्होंने कहा, “यक्ष प्रिया की पाती” में दोहों की तेरह और ग्यारह मात्राओं का शब्दश: पालन करते हुए भी डॉ. जगमोहन शर्मा ने कविता का आनंद और सौंदर्य अक्षुण्ण रखा है। यह दोहे की विधा पर उनकी असाधारण पकड़ और उनके रचनात्मक सामर्थ्य को रेखांकित करता है. साहित्य अकादेमी के सभागार में प्रख्यात दोहाकार डॉ. जगमोहन शर्मा की पुस्तकों "श्रीमद्भगवद्गीता-दोहा रूपांतरण" और महाकवि कालिदास के "मेघदूत" पर आधारित "यक्षप्रिया की पाती" का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभात प्रकाशन और हंसराज कॉलेज लिटरेरी सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने ईएसजी सम्मेलन में भाग लिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने ईएसजी सम्मेलन में भाग लिया  ईएसजी (एनवॉयरमेंट सोशल गर्वेनेंस ) रिसर्च फाउंडेशन ने ईएसजी दिशानिर्देशों को सफलतापूर्वक लागू करने वाले संगठनों को वैश्विक पृथ्वी ईएसजी पुरस्कारों के वितरण के लिए वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया। केंद्रीय कानून मंत्री और संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार, अर्जुन राम मेघवाल, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी  एम वी राव, भारतीय फिल्म अभिनेता  विवेक ओबेरॉय और अन्य कंपनियों/संस्थानों के साथ सम्मानित अतिथि में से एक थे। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक कंपनियों/संगठनों ने भाग लिया, जिनमें बड़े कॉर्पोरेट, नेता, बैंकर, निवेशक, जनहितैषी, पर्यावरणविद्, सरकारी संगठन और अन्य संस्थागत सदस्य शामिल थे। वैश्विक पृथ्वी पुरस्कार 2023 की मान्यता के लिए एम वी राव प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों में से एक थे बैंक के कर्मचारियों की क्षमता निर्माण को बढ़ाने के लिए ईएसजी और स्थिरता के बुनियादी सिद्धांतों पर ऑनला

भारत जोड़ो यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिला- तारिक़ अनवर

चित्र
० योगेश भट्ट।   नई दिल्ली :  दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरु की गई भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे देश से कांग्रेस कार्यकर्ता आये थे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट व साथ मिलकर देश को मज़बूत करना था। यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई, 12 राज्यों से होकर गुज़री और जम्मू-कश्मीर में समाप्त हुई थी। यात्रा 136 दिनों में लगभग 4 हजार से ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय करी थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के पूर्व सदस्य तारिक़ अनवर थे। इस के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा , कार्यक्रम के संयोजक बंटी खान सहित कई गणमान्य उपस्थित  थे। इस अवसर पर तारिक़ अनवर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को समाज के हर वर्ग का अभूतपूर्व प्यार और समर्थन मिला । आज हमारे देश को विभाजित करने वाले आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ लाखों लोग आंदोलन में शामिल हुए । यह यात्रा बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत, विभाजन की राजनीति और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के अति-केंद्रीकरण के ख़िलाफ जन-ज

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट- 2023 पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  प्रदेश में घरेलू पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार प्रदेश के घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की बड़ी मार झेलने के बाद - आरडीटीएम ने राजस्थान में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा दिया। राजस्थान पर्यटन अपने पर्यटन उत्पादों, पर्यटन अनुकूल नीतियों, योजनाओं और नवाचारों के कारण देश के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशंस में से एक है। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और नीतियों से राजस्थान पर्यटन देश-दुनिया में पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख हब बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास में पर्यटन के महत्व को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने और घरेलू पर्यटन के विकास की दिशा में अनेक कारगर कदम उठाये गए है। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं, निर्णय और प्रयास लगातार प्रदेश पर्यटन को मजबूती प्रदान कर रहे है। पर्यटन मंत्री सिंह ने प्रदेश में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के तीसरे संस्करण का जयपुर स्थित राजस्थान इं