राष्ट्रपति कोविन्द ने गिनी का नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट प्राप्त किया


राष्ट्रपति कोविन्द को राष्ट्रपति कुन्डे द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक प्रतिभोज में गिनी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट प्रदान किया गया। राष्ट्रपति ने इस सम्मान को भारत के लोगों, उनके सम्मान और गिनी के निवासियों के सम्मान और गिनी-भारत मित्रता को समर्पित किया।


गिनी -राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने गिनी के कोनेक्री में आईवरीकॉस्ट में भारत के राजदूत सैलाश थंगल द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय स्वागत समारोह में भाग लिया।


राष्ट्रपति ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और गिनी की पूरक ताकतों को देखते हुए व्यापार एवं निवेश में एवं दोनों देशों की द्विपक्षीय प्रगति के लिए व्यवसाय में अनगिनत अवसर हैं। स्वास्थ्य देखभाल से लेकर इबोला के विरूद्ध लड़ाई, कृषि, परिवहन से लेकर ऊर्जा सुरक्षा तक गिनी के साथ हमारे संबंधों में विकास सहयोग एक प्रमुख तत्व है। उन्होंने नोट किया कि गिनी में भारतीय समुदाय हालाकि संख्या में कम है पर वे गतिशील हैं और देश की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस देश में चाहे जिस क्षमता में हों, उनमें से प्रत्येक ने सम्मान अर्जित किया है तथा अपने लिए तथा भारत के लिए एक नाम प्राप्त किया है।


राष्ट्रपति ने कहा कि हम अपने प्रवासी भारतीयों को हमारी रूपान्तरकारी यात्रा के एक अंतरंग हिस्से के रूप में देखते हैं। गिनी में उनके विचारों, उद्यम एवं जमीनी उपस्थिति के जरिए वे भारत में प्रगति एवं विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि जब भी उन्हें हमारी आवश्यकता होगी हम उनके साथ दृढ़ता एवं मजबूती से खड़े रहेंगे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन